बीकानेर नगर निगम एवं नगर सुधार न्यास एवं बीकानेर विकास प्राधिकरण इत्यादि विभागों उपरांत नाकामी और जुगलबंदी और भ्रष्टाचार****
*बीकानेर नगर निगम एवं नगर सुधार न्यास एवं बीकानेर विकास प्राधिकरण इत्यादि विभागों उपरांत नाकामी और जुगलबंदी और भ्रष्टाचार****
कहने , सुनने को भले ही राजस्थान में सता/शासन का परिवर्तन हो गया और नई सरकार भजनलाल सरकार है । लेकिन नौकरशाही बेलगाम है, और मनमाना रवैया अपनाती है इसका मुख्य और ताजा उदाहरण बीकानेर नगर निगम के अंतर्गत सर्किट हाउस कार्यालय के सामने देखा गया,, जहां वीवीआईपी महानुभावों का आगमन यह समय-समय पर होता रहता है।
बीकानेर संभाग स्तर भी है और यहां संभागीय आयुक्त कार्यालय भी स्थित है ,लेकिन कोई अंकुश नहीं है । नौकरशाही पर यदि अंकुश होता तो यूं सर्किट हाउस के सामने बिजली के ट्रांसफार्मर के चारों ओर मात्र एक घंटा बरसात से सर्किट हाउस के सामने एक डेढ़ फुट बरसात का पानी और कीचड़ जमा है। ऐसा क्यों हुआ ? क्या जिम्मेवार इंजीनियर लेवलिंग के समय सही और उचित मापदंडों के अनुसार यहां ,, सर्किट हाउस वह मुख्य सड़क की सही ऊंचाई का माप अनुसार सिविल लाइन और नालों की नियमित सफाई और वर्षा के मौसम के मध्य नजर लाखों, करोड़ों रुपए का सफाई के नाम पर बजट को जो की जनता की मेहनत की कमाई होती है उसे स्वाहा/महज खानापूर्ति, कागजी कार्रवाई द्वारा किया जाता है ।
और जुगलबंदी के द्वारा आपस में सुविधा शुल्क के नाम पर स्वनिर्मित सिस्टम के द्वारा *घर-घर के लो, भर भर के लो* एक नई प्रणाली द्वारा ,, मन चेहते संवेदक, ठेकेदार, कंपनीयों का भुगतान जुगलबंदी से हो जाता है। और संपूर्ण शहर में अव्यवस्थाओं का आलम यूं ही रहता है ❓ दूसरी वीडियो में आप देखेंगे, की बीकानेर के कलेक्टर कार्यालय, आईपीएस अधिकारी कार्यालय और यहां कोर्ट कचहरी परिसर जहां पर भी नगर निगम आज मौके पर फेल नजर आया। अर्थात उनकी व्यवस्थाएं ना काम रही। यह व्यवस्थाएं उनकी सफल जब रहती ,,,तब नियमित नालों की साफ सफाई और संपूर्ण शहर में विशेष तौर से जहां आमजन को किसी ना किसी कारण वश जाना ही होता है। यदि यह सड़क निर्माण के समय सही लेवलिंग के अनुसार यदि कार्य होता और नियमित नालों की सफाई होती तो ,नगर निगम की व्यवस्थाएं सफल रहती । लेकिन ऐसा नहीं हो पाता,कयोंकि जुगलबंदी जो ठहरी । सुव्यवस्थित तरीके से निर्माण किया जाता तो यह स्थिति नहीं आती ? इसलिए इसके लिए स्पष्टता है , बीकानेर नगर निगम की नौकरशाही पूर्ण तरीके से मनमानापन और मिली भगत से ग्रसित है ।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू
सिंह शेखावत,बीकानेर राजस्थान ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें