जोधपुर मण्डल के मेडता रोड-फुलेरा रेलखण्ड के मध्य मालगाडी के अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित 07 रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी
जोधपुर मण्डल के मेडता रोड-फुलेरा रेलखण्ड के मध्य मालगाडी के अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित
07 रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के मेडता रोड-फुलेरा रेलखण्ड के मध्य गच्छीपुरा स्टेशन पर मालगाडी के अवपथन के कारण रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी।
उपरोक्त कारण से निम्न रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी:-
1. गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को सूरतगढ से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-रतनगढ- चूरू-सीकर-रींगस होकर जायेगी।
2. गाडी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को दिल्ली से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-डेगाना होकर जायेगी।
3. गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-बीकानेर होकर जायेगी।
4. गाडी संख्या 18573, विशाखपट्टणम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक *17.07.25* को विशाखपट्टणम से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर जायेगी।
5. गाडी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को इंदौर से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर जायेगी।
6. गाडी संख्या *14662*, जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.07.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया *रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-डेगाना* होकर जायेगी।
7. गाडी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड जं.- अजमेर -फुलेरा होकर जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें