जोधपुर मण्डल के मेडता रोड-फुलेरा रेलखण्ड के मध्य मालगाडी के अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित 07 रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी

 जोधपुर मण्डल के मेडता रोड-फुलेरा रेलखण्ड के मध्य मालगाडी के अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित

07 रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी



उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के मेडता रोड-फुलेरा रेलखण्ड के मध्य गच्छीपुरा स्टेशन पर मालगाडी के अवपथन के कारण रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी।


उपरोक्त कारण से निम्न रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी:-


1. गाडी संख्या 19720,  सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को सूरतगढ से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-रतनगढ- चूरू-सीकर-रींगस होकर जायेगी।


2. गाडी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को दिल्ली से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-डेगाना होकर जायेगी।


3. गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-बीकानेर होकर जायेगी।


4. गाडी संख्या 18573, विशाखपट्टणम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक *17.07.25* को विशाखपट्टणम से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर जायेगी।


5. गाडी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को इंदौर से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर जायेगी।


6. गाडी संख्या *14662*, जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.07.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया *रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-डेगाना* होकर जायेगी।


7. गाडी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड जं.- अजमेर -फुलेरा होकर जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*