एक पेड़ मां के नाम

 एक पेड़ मां के नाम 


एक पेड़ मां के नाम अभियान में पीएमश्री श्री प्यारेलाल गुप्ता  रा०उ०मा०वि०राजगढ अलवर में श्रीमान प्रधानाचार्य श्री यादराम मीना एवं श्री विनोद शर्मा चौमूं(जयपुर)रिटा०XENबिजली विभाग (पत्राकार)की उपस्थिति में विद्यालय प्रांगण में 120पेड लगायें गये सभी पेड़ -पौधो की देखरेख की जिम्मेदारी की विधार्थीयो ने शपथ ली की जो भी वृक्ष लगाए गए उनकी हम सब मिलकर सुरक्षा करेंगे।

इस अवसर पर श्री विनोद शर्मा (चौमूं))ने सभी विधार्थीयो को वार्ता के माध्यम यह जानकारी दी कि बिजली के करंट से हम कैसे बच सकते अथवा अन्य को कैसे बचाया जा सकता है क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इस अवसर पर श्रीमती सुनीता मीना (व्याख्याता),श्री सोनू मीना व्याख्याता,श्री चुन्नीलाल मीना व्याख्याता शा०शि०,श्री उदित प्रभा शर्मा व्याख्याता,श्रीशिवराम मीना व्याख्याता, श्रीरघुवीर सिंह व्याख्याता,श्रीकनवर पाल मीना व्याख्याता, श्री रामफूल मीना व०अ०, श्री विष्णु देव मीना व्याख्याता, श्रीमती पूनम शर्मा व०अ०, श्रीमती अंजुरानी व०अ०, श्रीमती सुमन तिवाड़ी अ०, श्रीमती कविता शर्मा अ०, श्रीमती बबीता मीना अ०, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*