सीकर का नीम का थाना बना खड्डों का शहर*
*सीकर का नीम का थाना बना खड्डों का शहर****
नीमकाथाना शहर में संपूर्ण हाईवे डामर हो या सीसी सड़क लगभग 1 महीने पूर्व ही सड़कों पर जो खड्डे आधा फिट के थे । वो अब 3 फीट गहरी और 5 फीट चौड़ाई का आकार ले चुके ।। ऊपर से वर्षा का मौसम यह है ,जैसा कि आप फोटो में व वीडियो में देख रहे हैं कि, यह है यहां की सड़के जहां से विधायक, पूर्व विधायक मंत्री ,नीम का थाना एडीएम ,अध्यक्ष ,जिला अधिकारी ,बड़े नेता, छुट भैया नेता आदि आदि गुजरते हैं।
साथ में आम राहगीरों का मुख्य मार्ग भी है, लेकिन पिछले कई सालों से इसका हल दयालु हो रखा है लेकिन फिर भी कोई जान नहीं है और उन्हें जाने कितने लोगों को गंभीर आ चुकी और इसका खामियाजा भी भुगत रहे हैं ।
लेकिन फिर भी कोई नीमकाथाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं ।अब तो ऐसा लगता है, कि जैसे किसी ऐसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं ❓जिसमें किसी की जान चली जाए ,तभी कुछ करेंगे।
दो विभागों के विवाद में यह मुख्य सड़क गेंद बनकर रह गई । जो कभी इस वाले विभाग में तो कभी उसे वाले विभाग में,,,, इन विभागों में नीमकाथाना की हालत बद से बदत्तर बना डाली है । ऊपर से आग में घी का काम कर दिया इस वर्षा के मौसम ने। लेकिन बरसात तो खैर होनी ही चाहिए ,बरसात तो हमारे जीवन का अंग है और प्रकृति के बने हुए मौसम के अनुसार ही है।
विडंबना यह है कि जयपुर में बैठी सरकार जिसने नगर परिषद दर्जा भी छीन लीया, वैसे तो नगर परिषद होती तो भी क्या यह खडड़े भर जाते हैं ,इसकी तो कोई गारंटी नहीं है ☑️क्योंकि श्रीमान माननीय जिलाधीश नीम का थाना के आदेश ही इसी नगर परिषद ऑफिस में हवा हवाई कर रखे हैं ,और कर रखे थे ⁉️ तो यह तो अभी दो-चार रोज पहले नगर पालिका के रूप में परिवर्तित हुई है।
इसलिए नीमकाथाना के उच्च राज्य उच्च प्रशासनिक अधिकारी महोदय यह जो जानलेवा गड्ढे हैं इनको भरने के लिए संबंधित जिम्मेदार अधिकारी पीडी एक्शन ऑफिस के द्वारा इन इन भयानक जानलेवा गडढ़ों को अ विलंब सही तरीके से निराकरण करवाया जाए ,जिससे कि कोई अनहोनी ना हो।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें