माननीय प्रधानमंत्री जी के बगल में बैठे पुणे निवासी योगेश सिद्धार्थ और उनकी पत्नी सुमिता सिद्धार्थ*

 *माननीय प्रधानमंत्री जी के बगल में बैठे पुणे निवासी योगेश सिद्धार्थ और उनकी पत्नी सुमिता सिद्धार्थ*


***

माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी की बगल में बैठे महाराष्ट्र के पुणे निवासी योगेश सिद्धार्थ और उनकी धर्मपत्नी सुमिता सिद्धार्थ प्रधानमंत्री जी मोदी ने उन्हें अपने घर पर आमंत्रित किया था ,इससे वह उन्हें बधाई दे सके।। आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया है, जो उन्हें प्रधानमंत्री जी ने घर बुलाया है। 

योगेश सिद्धार्थ भारतीय वायु सेवा के सेवानिवृत अधिकारी हैं। सियाचिन ग्लेशियर में तैनात हमारे सैनिकों को समय-समय पर ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ता था। 

इस समस्या का समाधान खोजने के लिए योगेश सिद्धार्थ ने अपने सारे बचत और घर के सारे गहने बेच दिए । और कुल रुपए 1.25 करोड़ की लागत से निर्मित इन्होंने  एक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र इस सियाचिन ग्लेशियर  पर स्थापित कर दिया। दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र कहलाता है, सियाचिन ग्लेशियर। 

इसका परिणाम यह हुआ कि , वहां की ऑक्सीजन की कमी जो हमारे जवानों को  जूझती थी। वह अब समाप्त हो गई। और अब हमारे 20,000 सैनिकों को आवश्यक ऑक्सीजन मिल रही है। यह अपने आप में एक अनूठा और अनुपम कार्य इस दंपति के द्वारा किया गया है। 

इससे यह निष्कर्ष निकलता है, की *समस्याओं की चर्चा करने वाले बहुत होते हैं ,लेकिन समस्याओं का समाधान करने वाले बहुत कम होते हैं*

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत राजस्थान।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*