ज्योतिषी विद्ववानो का महाकुंभ 27 जुलाई 2025 को जयपुर में

 ज्योतिषी विद्ववानो का महाकुंभ 27 जुलाई 2025 को जयपुर में



जयपुर रघुनाथ धाम ज्योतिषी एवं अध्ययन शोध संस्था कि आज एक प्रेस वार्ता रजवाड़ा रिजॉर्ट वैशाली नगर जयपुर में आयोजित की गई रघुनाथ धाम ज्योतिषी एवं अध्ययन शोध संस्थान के अध्यक्ष सौरभ राघवेंद्रचार्य ने बताया कि 27 जुलाई 2025 को 11 00 अधिक ज्योतिष विद्वान का महाकुंभ जयपुर में रजवाड़ा रिजॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है सौरभ राघवेंद्र महाराज आचार्य ने बताया कि इतिहास में पहली बार ज्योतिषी अखाड़ा परिषद एवं ज्योतिषी समाज की प्रमुख पीठ की स्थापना जयपुर में 27 जुलाई को होने जा रही है जिसकी घोषणा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है 





27 जुलाई 2025 को होने जा रहा ज्योतिषी महाकुंभ में त्रिवेणी धाम के जगतगुरु संत स्वामी रामवृक्ष पाल दास देवाचार्य महाराज और मां कामाख्या के उपासक अघोरी बाबा शैलेंद्र नाथ जी महाराज पांडेश्वर सरकार के  पंडित गुरु शरण जी निवाई किन्नर समाज पीठाधीश  संदीप शाह सनातनी जी आदित्य संतों के संदित में 27 जुलाई 2025 को कार्यक्रम आयोजित होगा

सौरभ रावेन्द्र दास जी महाराज आचार्य ज्योतिषी ने बताया कि देशभर से करीब 1100सो ज्योतिषी आचार्य  जोताचार्य सहित कई विद्वान कार्यक्रम में सीकरत करेंगे तथा संस्थान के द्वारा समस्त विद्वानों को संस्था का प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया जावेगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*