ब्राह्मण समाज को सर्वाधिक टिकट देने वाली पार्टी को ही वोट देगा --

ब्राह्मण समाज सर्वाधिक टिकट देने वाली पार्टी को ही वोट देगा -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! विद्याधर नगर, गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान, जयपुर के युवा अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने बताया ब्राह्मण समाज किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा पार्टी की सदस्यता लेने से समाज का वोट उस पार्टी को नहीं मिलेंगे! पंकज पचलंगिया ने कहा ब्राह्मण समाज ने इस बार मानस बना लिया है कि समाज उस पार्टी को वोट देगा जो सबसे ज्यादा ब्राह्मण समाज को टिकट देगी कांग्रेस सरकार में सर्वाधिक ब्राह्मणो को मंत्रिमंडल में जगह दी गई राज्य मंत्री एवं उच्च पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी ब्राह्मण समाज से रहे सरकार ने विप्र कल्याण बोर्ड,आर्थिक पिछड़ा आयोग का गठन किया ब्राह्मण समाज किसी भी व्यक्ति विशेष से बंधा हुआ नहीं है कि उसके कहने पर पार्टी को वोट दिया जाएगा ब्राह्मण समाज जो भी पार्टी सर्वाधिक रूप से ब्राह्मणों का भला करेगी उसे सार्वजनिक रूप से खुले में वोट देगा! भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार ने सबसे ज्यादा किसी समाज का तिरस्कार किया था तो वह ब्राह्मण समाज था समाज के वरिष्ठ नेताओं का अपमान हो राजस्थान ब्राह्मण महासभा के...