संदेश

जनवरी 17, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जल जीवन घोटाले का पैसा मीडिया हाउस में भी निवेशित ईडी की छापेमारी में 11.42 करोड़ की नकदी बरामद

चित्र
 जल जीवन घोटाले का पैसा मीडिया हाउस में भी निवेशित ईडी की छापेमारी में 11.42 करोड़ की नकदी बरामद जल जीवन मिशन घोटाले में पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी के अलावा मीडिया ग्रुप के एक संचालक की भूमिका को भी प्रवर्तन निदेशालय खंगाल रहा है । ईडी सूत्रों ने बताया कि जल जीवन मिशन में करीब 17 ठेकेदार, दो आईएएस तथा सात निजी करोबररियो की लिप्तता का पता लगा है ।  ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल यानी 16 जनवरी को तड़के प्रारम्भ हुई छापेमारी लगभग समाप्त होगई है । ईडी ने कल महेश जोशी के सेन कॉलोनी स्थित मकान तथा बांसवाड़ा व जयपुर में जलदाय विभाग के कुछ अफसर और ठेकेदारों के यहां प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के अंतर्गत छापेमारी की गई थी ।  सूत्रों ने बताया कि अब तक छापेमारी में 11.42 लाख नकदी तथा 6.50 के जवाहरात, कई प्लॉट, मकान, फ्लैट आदि के दस्तावेज, मोबाइल और लैपटॉप आदि बरामद किए गए है । छापे की टीम 15 जनवरी की रात को ही गन्तव्य स्थल पहुंच गई थी । सभी टीमो को प्रातः 5 बजे एक साथ छापा मारना था । उसी के हिसाब से छापेमारी की गई । पता लगा है कि ईडी की टीम 4 जनवरी को अंतिम फिजिकल...

केंद्र सरकार की योजना मनरेगा में ग्राम प्रधान रामप्यारे हिस्ट्रीशीटर प्रभाकर पटेल ने संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों से मिली भगत करके बिना कार्य किए करोड़ों रुपए का घोटाला करने का लगा आरोप*

चित्र
 , *जिला प्रतापगढ़ ब्लॉक कालाकांकर ग्राम कडरो से बड़ी खबर* सुभाष तिवारी लखनऊ *केंद्र सरकार की योजना मनरेगा में ग्राम प्रधान रामप्यारे हिस्ट्रीशीटर प्रभाकर पटेल ने संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों से मिली भगत करके बिना कार्य किए करोड़ों रुपए का घोटाला करने का लगा आरोप* *जनता दल सेक्युलर पार्टी के प्रदेश महासचिव साबिर हुसैन ने मीडिया कर्मियों को दस्तावेज दिखाते हुए करोड़ों के घोटाले का खुलासा करने की मांग केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधिकारियों से की है कार्रवाई न होने पर उच्च न्यायालय में  याचिका दाखिल करने की बात कही है* *आपको बता दे जनता दल सेक्युलर पार्टी के प्रदेश महासचिव साबिर हुसैन का मूल निवास ग्राम कडरो तहसील कुंडा ब्लॉक कालाकांकर के रहने वाले हैं* *शिकायतकर्ता का कहना है कि गांव का प्रधान रामप्यारे हिस्ट्रीशीटर प्रभाकर पटेल अपने परिवार व साथियों का जॉब कार्ड बनवाकर मनरेगा में बिना कार्य कराए करोड़ों रुपए का घोटाला करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया है इतना ही नहीं दस्तावेजों को दिखाते हुए कहा कि गांव का प्रधान हिस्ट्री सीटर अपराधी प्रभाकर पटेल इन सभी के परिवार वाले अपने म...

*6 जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, योगी सरकार ने तय किया किराया*

चित्र
 *रामोत्सव-2024* *6 जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, योगी सरकार ने तय किया किराया* *- लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा और मथुरा से मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा* *- साढ़े तीन हजार रुपये में अयोध्या नगरी और राम मंदिर के हवाई दर्शन भी कराएगी योगी सरकार* *- एक बार में 5 श्रद्धालु उठा सकेंगे हवाई सफर का लुत्फ, एक श्रद्धालु अधिकतम 5 किग्रा. ले जा सकेगा सामान* सुभाष तिवारी लखनऊ *अयोध्या, 17 जनवरी* योगी सरकार राम भक्तों और पयर्टकों को हेलिकॉप्टर से अयोध्या धाम के दर्शन कराएगी। सरकार प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से करेंगे। सरकार की ओर से प्रदेश के 6 जिलों से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता आपरेटर का चयन किया गया है, जो आॅपरेशनल माॅडल पर हेली सर्विसेस की सेवायें प्रदान करेगा। राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी। वहीं आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं, यो...

दिलीपपुर थाना अंतर्गत कोठियाही गांव की एक बाग में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

चित्र
.प्रतापगढ़...* दिलीपपुर थाना अंतर्गत कोठियाही गांव की एक बाग में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव । सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह युवक सौरभ पटेल पुत्र गंगाराम पटेल निवासी कोठियाही ने घर से कुछ दूर बाग में फांसी लगाकर दी जान। सुबह शौच के लिए गए लोगो ने देखा तो  परिजनों को दी जानकारी घर वालो को सूचना मिलते ही रो रोकर हुआ बुरा हाल ! घटना की वजह अभी संदिग्ध  हत्या या आत्महत्या में उलझी  दिलीपपुर पुलिस और परिजन । घटना की जानकारी मिलने पर दिलीपपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम मय फोर्स  पहुँचकर जांच पड़ताल में जुटे मामला दिलीपपुर थाना अंतर्गत कोठियाही गांव का। इस वारदात से इलाके में मचा कोहराम

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई

चित्र
 गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 जनवरी। सिक्खों के दसवें गुरुदेव राष्ट्रभक्ति एवं शौर्य के प्रतीक खालसा पंथ के संस्थापक  गोविंद सिंह जी की जयंती प्रकाश पर्व कुमारो का भट्टा स्थित सचखंड दरबार में हर्षोल्लाह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में दीवान सजाए गए। इस मौके पर भाई महेंद्र सिंह भाई सहज दीप सिंह और भाई अजीत सिंह ने ने शबद कीर्तन किया। अरदास की गई। इसके बाद गुरुद्वारे में अटूट लंगर का भव्य आयोजन किया गया। भक्तों ने उत्साह के साथ लंगर ग्रहण किया।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह एक दिवसीय प्रवास पर आज उदयपुर होकर डूंगरपुर जायेंगे

चित्र
 भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री  अरुण सिंह एक दिवसीय प्रवास पर  आज उदयपुर होकर डूंगरपुर जायेंगे विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह गुरुवार को  दोपहर 12:15 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात सड़क मार्ग से वह डूंगरपुर प्रस्थान कर जाएंगे जहां पर विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिसके अंतर्गत 1:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे 2:15 बजे ग्राम पंचायत मांडा पहुंच विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे तत्पश्चात 4:15 बजे डूंगरपुर में नए महादेव मंदिर पर पहुंचे स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देंगे तत्पश्चात 5:30 बजे पुनाली में पहुंच वहां पर आयोजित कार्यक्रम में रहेंगे और उसके बाद उदयपुर प्रस्थान कर रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे। अगले दिन शुक्रवार 19 जनवरी  प्रातः 8:50 पर हवाई अड्डे से दिल्ली की ओर प्रस्थान कर जाएंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी  संभाग मीडिय...

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष - अग्रवालों की प्राचीन वंशवालिओं की पुस्तक का विमोचन

चित्र
 भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष - अग्रवालों की प्राचीन वंशवालिओं की पुस्तक का विमोचन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 जनवरी। जिस पावन दिवस की करोडों देशवासियों को वर्षो से प्रतीक्षा थी वह दिवस अब अति निकट आ गया है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पौष, शुक्ल पक्ष द्वादसी सोमवार विक्रमी सम्वत २०८०  22 जनवरी 2024 को की जाएगी।  पवित्र नगरी अयोध्या में में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश विदेश में तैयारी जोरशोर से हो रही हैं, ऐसे में अग्रवाल समाज ने एक प्राचीन वंशवालिओं का विस्तृत संग्रह किया है उसे एक पुस्तक का रूप देकर 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर विमोचन का आयोजन है।भारत और विश्व में फैले सभी अग्रवाल  सूर्यवंशी महाराज अग्रसेन के वंशज है और प्रभु श्री राम मंदिर के उद्घाटन के विशेष उत्सव पर अग्रवालों की इस वृहद् वंशावली एक विस्तृत कोष  वार्षिक अंक 2023 के रूप में प्रकाशित  की जायेगी यह प्राचीन वंशावली कोष हमारी पीढ़ियों को हमारे इतिहास की जानक...

कवि राव अजातशत्रु दुबई में 20 को करेंगे काव्यपाठ

चित्र
 कवि राव अजातशत्रु दुबई में 20  को करेंगे काव्यपाठ  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 जनवरी। झीलों की नगरी उदयपुर की काव्य गाथा देश दुनिया तक पहुँचाने वाले कवि राव अजातशत्रु लम्बे समय बाद अब पुनः दुबई में काव्य पाठ करने वाले हैं. दुबई के सबसे बड़े सभागार शेख रशीद ऑडिटोरियम में वो अपनी चर्चित कविता गोरा बादल राजस्थान और कविता जिंदाबाद के लिये आमंत्रित किये गए हैं। राजस्थान बिजनेस प्रोफेशन ग्रुप द्वारा 20 जनवरी को आयोजित इस कवि सम्मेलन में अजातशत्रु के संग देश के अन्य चर्चित कवि भी हिस्सा लेंगे.

दो दिवसीय रामोत्सव 21 से विशाल धनुष बाण रहेगा आकर्षण का केंद्र

चित्र
 दो दिवसीय रामोत्सव 21 से विशाल धनुष बाण रहेगा आकर्षण का केंद्र विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 जनवरी।  ऑल्ड सिटी वेलफेयर कमेटी की ओर से दो दिवसीय रामोत्सव का आगाज 21 जनवरी से होने जा रहा है। रामोत्सव की शुरूआत श्रीराम मंदिर मित्र मण्डल की ओर से पिछोला के रामघाट पर 9 फीट लम्बे और 21 फीट चौड़े धनुष बाण की यात्रा से होगी। यह यात्रा सुखेर से शुरू होगी जो गणगौर घाट तक पंहुचेगी। यात्रा का जगह - जगह रामभक्त स्वागत करेंगे। वहीं जगदीश चौक पर धनुष बाण यात्रा के भव्य स्वागत के साथ पुष्प वर्षा भी की जाएगी। 22 जनवरी को श्री राम के अयोध्या में मंदिर प्रवेश की पूर्व संध्या पर जगदीश चौक पर भव्य भजनों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें धर्मनगरी अयोध्या से छह भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। जो अयोध्या के राजा भगवान हनुमान की हनुमान गढ़ी के पुजारी भी है। आयेजन को सफल बनाने के लिए ऑल्ड सिटी वेलफेयर कमेटी की ओर से  बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कमिटी के अक्षय सिंह राव और प्रदीप सेन ने बताया कि शाम छह बजे से भजन संध्या शुरू हो जाएगी, जिसमे पहले स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति दें...

तीन दिवसीय 49वीं राज्य स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का हुआ आगाज पूरे राजस्थान से 55 टीमों के 380 खिलाड़ी आजमाएगे अपना भाग्य परम्परागत खेल हमारी पहचान - ताराचंद जैन

चित्र
 तीन दिवसीय 49वीं राज्य स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का हुआ आगाज पूरे राजस्थान से 55 टीमों के 380 खिलाड़ी आजमाएगे अपना भाग्य परम्परागत खेल  हमारी पहचान - ताराचंद जैन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 जनवरी।  जिला कबड्डी संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय 49वीं राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का  आगाज बुधवार को शहर विधायक ताराचंद जैन, दिनेश भटट्, अध्यक्ष नाना लाल वया, सचिव जालमचंद जैन, बलवीर दिगपाल, श्यामसुंदर शर्मा, कुंदन पण्ड्या, समाजसेवी छोगालाल भोई , भेरूलाल मीणा, महेन्द्र चैधरी, सीपी जोशी, विनोद साहू, सचिव नरेन्द्र, शिवशंकर नागदा ने खिलाड़ियोें का परिचय प्राप्त कर किया। अध्यक्षता करते हुए ताराचंद जैन ने कहा कि परम्परागत खेल हमारी पहचान है जिसे बचाये रखने की जिम्मेदारी युवाओं की है। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया वे इन खेलों में अधिक से अधिक भाग ले। जीत हार कोई मायने नहीं रखती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन्हें बढ़ाना देेने के लिए युवाओं को प्रोत्साहन किया है। हमारी संस्कृति, सभ्यता, विरासत हमारी पहचान ...

सुंदरकांड का आयोजन 20 को

चित्र
 सुंदरकांड का आयोजन 20 को विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 जनवरी।  अयोध्या में प्रभु श्री राम लला मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में श्री लश्करी अग्रवाल पंचायत समाज द्वारा 20 जनवरी शनिवार को  5:15 बजे श्री लश्करी अग्रवाल पंचायत समाज के भवन सेक्टर 5 पर  सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। समाज अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल एवं सचिव गजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पंडित दिलीप जोशी  एवं टीम द्वारा सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर सभी समाज जनों से परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भाग लेने की अपील की है । पाठ के पश्चात श्री राम लला के चित्र पर भव्य आरती समाज जनों द्वारा की जाएगी।। नवयुवक मंडल अध्यक्ष नलिन गुप्ता मंत्री शोभित मित्तल वरिष्ठ सदस्य नंदलाल अग्रवाल उपाध्यक्ष नागरमल अग्रवाल इत्यादि समाज जन कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री लश्करी अग्रवाल पंचायत समाज मीडिया संयोजक राजेश अग्रवाल ने यह जानकारी दी।

रजत रथ में रामलला करेंगे उप नगरी क्षेत्र में भ्रमण जगह-जगह पर विभिन्न समाज संगठनों द्वारा किया जाएगा स्वागत 21 फीट की अगरबत्ती बनेगी मुख्य आकर्षण

चित्र
 रजत रथ में रामलला करेंगे उप नगरी क्षेत्र में भ्रमण जगह-जगह पर विभिन्न समाज संगठनों द्वारा किया जाएगा स्वागत 21 फीट की अगरबत्ती बनेगी मुख्य आकर्षण विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)17 जनवरी। श्री राम मंदिर आलोक हिरण मंगरी सेक्टर 11 में सर्व समाज और धार्मिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में 21 और 22 जनवरी को आयोजित होने वाले श्री राम महोत्सव कार्यक्रम में सर्व समाज द्वारा अलग-अलग स्थान पर राम लला का भव्य स्वागत किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य संयोजक डॉक्टर प्रदीप कुमावत ने बताया कि राम रथयात्रा गुजराती समाज भवन से शुरू होकर पारस चौराहा होते हुए अग्रवाल धर्मशाला , इण्डियन आॅयल वाले रास्ते से कम्यूनिटी हाॅल सेक्टर-11 फिर नीचे उतर कर राम सिंह जी बाड़ी वाला तिराहा वहा से गवरी चौराहा, विश्व नाथ शिव मन्दिर सेक्टर 11 मैन रोड होते हुए बेकरी के पास होते हुए, पेंसिल गेट होते हुए अरविंद मेडिकल स्टोर से श्रीमाली जी की गली होते हुए श्री राम मन्दिर आलोक सेक्टर 11 पहुंचेगी। इस अवसर पर अर्चना अगरबत्ती की तरफ से जानकारी देते हुए संयोजक डॉ प्रदी...

म्यूजियम ऑन व्हील्स बस' को देख बच्चें हुए अभिभूत

चित्र
 म्यूजियम ऑन व्हील्स बस' को देख बच्चें हुए अभिभूत विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)17 जनवरी । छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय, मुम्बई की ओर से चल संग्रहालय 'म्यूजियम ऑन व्हील्स बस' को राजस्थान टूर- 2024 के तहत उदयपुर के सिटी पैलेस में बच्चों के लिये लाई गई। म्यूजियम ऑन व्हील्स बस में प्रदर्शित प्राचीन मूर्तियां आदि भारत मिस्र असीरिया ग्रीस रोम नामक प्रदर्शनी आयोजित है। स्कूल के बच्चों ने मूर्तियों के बारे जाना और समझा। छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय अनुकूल शिक्षा कार्यक्रमों और शैक्षणिक गतिविधियों की एक श्रृंखला के माध्यम से अपने समृद्ध संग्रह के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करना है। यह पहला ऐसा संग्रहालय है जो बस में अपनी विरासत के साथ प्रदर्शित है। इस प्रदर्शनी को देखने शहर भर से कई विद्यार्थियों आदि को महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के सहयोग से आमन्त्रित किया गया, जहां बच्चों ने इस विरासत को देखा जाना और इस नई पहल से बच्चें अभिभूत हुए।

अतिक्रमण कार्यवाही के दूसरे दिन महापौर, उपमहापौर ने किया गणपति पूजन।

चित्र
 अतिक्रमण कार्यवाही के दूसरे दिन महापौर, उपमहापौर ने किया गणपति पूजन। मंदिर को शुद्ध कर धराई आंगी। महापौर ने सुनाया अपना वृतांत। उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी। नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टॉक एवं उप महापौर पारस सिंघवी ने बुधवार को देहली गेट चौराहे पर अतिक्रमण कार्यवाही पश्चात वर्षो बाद दर्शनार्थ गणपति जी मंदिर के शुद्धिकरण बाद विधिवत पूजा अर्चना कर शहर वासियों के लिए खुशहाली की कामना की। नगर निगम उपमहापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि मंगलवार को देहली गेट पर निगम द्वारा की गई ऐतिहासिक कार्रवाई के बाद कई मंदिर दर्शनार्थ प्रकट हुए। इसी में मुख्य मार्ग पर गणपति जी का मंदिर स्तिथ है। मंगलवार को कार्यवाही के बाद बुधवार को पूरी तरह शुद्धिकरण किया गया। पुजारी द्वारा पूरे विधि विधान से गणपति जी को माली पन्ना और सिंदूर की आगी धराई गई। महापौर गोविंद सिंह टाक स्वयं ने प्रथम पूज्य गणपति जी की पूजा अर्चना कर आरती की। इस दौरान वहा क्षेत्र वासियों और राहगीरों का मजमा लग गया। महापौर ने सभी दर्शनार्थियों को प्रसाद के रूप में लड्डू बांटे।  महापौर ने सुनाया वृ...

शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार गुजरात, राजस्थान, एम०पी० मे करते है ठगी

चित्र
 शादी का झां सा देकर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार   गुजरात, राजस्थान, एम०पी० मे करते है ठगी उदयपुर/ खेरवाड़ा  (जनतंत्र की आवाज) 17 जनवरी। जिला पुलिस अधीक्षक  भुवन भुषण यादव के निर्देशानुसार  अति० पुलिस अधी० खेरवाडा  पर्वत सिंह एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव हेरम्ब जोशी जिला उदयपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी पुलिस थाना खेरवाडा के नेत्तृव में गठित टीम ने मोबाइल मे लडकियों की फोटो दिखा कर अन्य राज्य एवं जिलो के कुंवारे लडको को शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के का सरगने  को गिरफ्तार किया, उक्त मास्टर मांइड अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी शादी की ठगी के संबंध मे प्रकरण दर्ज हुए है। खेरवाड़ा थाना अधिकारी दिलीप सिंह झाला ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि  प्रार्थी  निकुल भाई पिता अमृत भाई जाति चौधरी पटेल उम्र 29 साल निवासी औतमपुरा पोस्ट वासणा तालुका देहगांव जिला गांधीनगर गुजरात ने थाने पर उपस्थित हो एक लिखित रिपोर्ट दी कि करीब एक महिना पहले मेरी गोविन्द डामोर निवासी रोबिया से खैरवाडा मे मुलाकात ह...

मंजू कोली बनी बीएसएनल के टीएसी सदस्य

चित्र
 मंजू कोली बनी बीएसएनल के टीएसी सदस्य आबूरोड। दूर संचार मंत्रालय भारत सरकार ने सिरोही चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला सह संयोजक मंजू कोली को संचार मंत्रालय भारत सरकार ने एक वर्ष तक सदस्य दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) बीएसएनएल नामित किया है उल्लेखनीय है कि मंजू कोली लगातार 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं कोली ने बताया कि मुझे टीएसी सदस्य बनने पर आबूरोड सहित गावो की नेटवर्किंग सुविधाओं को लागू कराने में प्रयास करूंगी, फलस्वरूप हाई स्पीड डेटा सेवा गांव-गांव तक पहुंच सके साथ ही मौजूदा मोबाइल, लैंडलाइन सेवा को और बेहतर बनाने के लिए पूरा प्रयास रहेगा वही सांसद देवजी पटेल व जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी का आभार प्रकट किया है।

ठाकुर जी मथुरा से इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे--

चित्र
 ठाकुर जी मथुरा से इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! मथुरा से पहुँचे लीला धारी श्री कृष्ण इलाहाबाद हाईकोर्ट और गेट पास बनबा कर हाई कोर्ट में प्रवेश करने का वाक्या आया है क्योंकि मथुरा कृष्ण जन्म भूमि और शाही ईदगाह के बीच विवाद में सोमबार को फैसला आने वाला है!

राजस्थान में राम जी की सेवा में मूक बधिर कलाकारों का योगदान

चित्र
 राजस्थान में राम जी की सेवा में मूक बधिर कलाकारों का योगदान -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! स्थानीय डेफ आर्ट मूवमेंट फाउंडेशन के बधिर कलाकारों ने बनाई श्रीराम मंदिर की पेन्टिंग डेफ आर्ट मूवमेंट फाउंडेशन के बधिर कलाकारों ने श्रीराम मंदिर व श्रीराम से जुड़े प्रसंगों पर पेन्टिंग बनाई।  डेफ आर्ट मूवमेंट फाउंडेशन के फाउंडर डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि बधिर कलाकार सुनील लोदवाल,दीपा जाँगिड़, प्रह्लाद कुमार सिंह व आरती मीना ने श्रीराम मंदिर व श्रीराम से जुड़े प्रसंगों पर पेन्टिंग बनाई। इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार विनय त्रिवेदी व अनिल वर्मा ने बधिर कलाकारों के राममय चित्रण की भूरि भूरि प्रशंसा की। राम जी की सेवामें आज भी गिलहरी पीछे नहीं है!

निर्विरोध अध्यक्ष बागरेचा, सचिव पारंगी, कोषाध्यक्ष राठौड़ श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी का द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न..

चित्र
 निर्विरोध अध्यक्ष बागरेचा, सचिव पारंगी, कोषाध्यक्ष राठौड़  श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी का द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न.. रानी (पाली)। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी के चुनाव बुधवार को रानी नाडोल रोड़ स्थित संस्थान परिसर वरकाणा में हर्षोल्लास के साथ द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए। रानी शाखा के प्रवक्ता अशोक कड़ेला ने बताया की चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु चुनाव पर्यवेक्षक नेनाराम भांवरी, चुनाव अधिकारी शशि कुमार डांगी शेखावास, सहायक चुनाव अधिकारी ललितेश मोबारसा नारलाई के सानिध्य में संपन्न हुए संस्थान परिसर में चुनाव कों लेकर बैठक आयोजित में चुनाव व समाज सुधार कों लेकर चर्चा की गई तत्पश्चात् शाखा का परम्परागत तरीके से सर्वसम्मति से निर्विरोध कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें नव निर्वाचित एवम नव गठित निर्विरोध अध्यक्ष दीपाराम बागरेचा वरकाणा, सचिव वालाराम पारंगी बीजोवा व कोषाध्यक्ष मांगीलाल राठौड़ खारडा को पद पर नियुक्त किया गया। इस दौरान सभी नव निर्वाचित पदाधिकारिओं कों चुनाव निर्वाचन अधिकारीयों द्वारा शपथ दिलाई गई इस मौके पर मगाराम सोनल, पुखाराम वागोणा, ढलाराम चौ...

रामलला प्राण प्रतिष्ठा: प्रताप गौरव केन्द्र में होगा अखण्ड राम चरित मानस पाठ

चित्र
 रामलला प्राण प्रतिष्ठा: प्रताप गौरव केन्द्र में होगा अखण्ड राम चरित मानस पाठ  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में राम चरित मानस का अखण्ड पाठ होगा। इसके साथ ही गौरव केन्द्र परिसर को सजाया जाएगा तथा 5100 दीयों की दीपमालिका सजाकर आतिशबाजी भी की जाएगी। दो दिन तक होने वाले इस आयोजन में आकर्षण का केन्द्र दीयों से बना राम मंदिर का प्रतिरूप होगा।  प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन का आरम्भ 21 जनवरी को केन्द्र परिसर में स्थित भक्तिधाम में होगा। 21 जनवरी को सुबह 9 बजे राम चरित मानस का अखण्ड पाठ शुरू होगा। प्रताप गौरव केन्द्र से जुड़े सदस्यों सहित समीपवर्ती क्षेत्रवासियों की टोली अखण्ड राम चरित मानस पाठ करेगी।  यह अखण्ड पाठ 22 जनवरी सुबह 9 बजे तक चलेगा। अखण्ड पाठ की पूर्णाहुति के साथ भजन-कीर्तन शुरू होंगे जो 11 बजे तक चलेंगे। इसके बाद 11 से एक बजे तक अयोध्या में होने ...

चलो कुछ अच्छा करते हैं प्रोजेक्ट के तहत स्वेटर वितरीत

चित्र
 चलो कुछ अच्छा करते हैं प्रोजेक्ट के तहत स्वेटर वितरीत उदयपुर। मकर संक्रांति के उपलक्ष में और उदयपुर की कड़ाके की सर्दी में ’इनरव्हील क्लब ऑफ़ उदयपुर दिवास और’ ’इनरव्हील क्लब उदयपुर’ दोनों एक साथ मिलकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बरोडिया गांव में स्कूल के बच्चों को स्वेटर  वितरित किया एवम बच्चो को तिल्ली के लड्डू वितरीत किए गए। क्लब अध्यक्ष नयना जैन ने बच्चों को बताया कि मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी को मनाई जाती हैं एवं 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बच्चांे को जानकारी दी,राम आयेंगे तो दिवाली मनायेंगे इस पर बच्चों ने नृत्य एवम गीत की प्रस्तुति दी। बच्चों को स्वास्थ के बारंे में जानकारी दी गई। क्लब सदस्यों ने बच्चों के साथ गेम खेला ओर बच्चो का बहुत मनोरंजन करवाया। बच्चों ने  देश भक्ति के गीत गाए। कार्यक्रम में क्लब की फाउंडर अध्यक्ष रेखा भाणावत, क्लब अध्यक्ष नयना जैन,  प्रीति सिरोया,ममता रांका, आशा श्रीमाली, शशि मेहता, आशा नावेदिया, ललिता बापना, रानू भाणावत,स्नेहा सिसोदिया, वंदना बाबेल, समीक्षा खंडेलवाल,मीना पगारिया,डॉ. दीपिका जैन आदि...

मातृश्री महिला क्लब ने जरूरतमंदों को सामग्री भेंट की

चित्र
 मातृश्री महिला क्लब  ने जरूरतमंदों को सामग्री भेंट की विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनसंख्या की आवाज) 17 जनवरी । मातृश्री महिला क्लब द्वारा आज गांवो में जा कर जरूरतमंदो को वस्त्र एवं फल वितरीत किये एवं उन्हें विभिन्न प्रकार के खेल खेलायें। क्लब की आशा कोठारी ने बताया कि कौशल्या गट्टानी के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मारूवास,राजकीय उच्च माध्यिमक विद्यालय छोटी उन्दरी आदि स्थानों पर जा कर 500 बच्चों को स्वेटर, मोजे,खाद्य सामग्री वितरीत की। क्लब अध्यक्ष आभा झवंर ने बच्चों को पार्सल सहित विभिन्न प्रकार के गेम्स खेला कर विेजता बच्चों को पुरूस्कृत किया। इस मौके वर क्लब की सुनीता शर्मा,सपना वर्मा,कमलेश गर्ग,हरप्रित मक्कड़,निशा जैन,आशा रानी कोठारी सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।

रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर अशोका ने इंडियन बैंक उदयपुर जोन को हराया

चित्र
 रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर अशोका ने इंडियन बैंक उदयपुर जोन को हराया उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 जनवरी। रोटरी क्लब अशोका ने आज क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंडियन बैंक उदयपुर जोन को हराया। क्लब के चार्टर अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि 20 ओवरके मैच में अशोका टीम ने कप्तान ने मोहम्मद अकबर ने टॉस जीतकर बैटिंग का निर्णय लिया। रोटरी अशोका ने 6 विकेट पर 139 रन बनाए। ओपनर मनोज धाबाई और दीपक गुप्ता ने अच्छी शुरुआत के साथ इनिंग्स शुरू की और 21 और 29 रन बनाए। टीम के कप्तान मोहम्मद अकबर ने 17 महत्वपूर्ण रन बनाए, योगेश 2 रन, रजनीश कुमावत 3 रन, राकेश शाह 12 रन, अयान खान 3 रन और सचिन गोपाल ने 5 रन बनायें। इंडियन बैंक से चिराग ने 2 विकेट लिए, और कृष्ण और कटारिया ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में 140 रनों की जीत के लिये उतरी इंडियन बैंक की टीम के ओपनर अच्छा खेल नहीं पाए और पहले ही कुछ विकेट जल्द ही गिर गए। ओपनर दीपक शर्मा ने 4 रन बनाए, कृष्ण कुमार ने 19 रन बनाए, उनके डिफेंडर मनराज मीणा ने केवल 2 रन बनाए और मनराज का विकेट अयान खान ने लिया। सुमन कुमार ने 1 रन बनाया, कमलेश बोल...

इनरव्हील क्लब के 100 वें स्थापना दिवस पर 5 प्रकार के 100-100 आइटम वितरीत

चित्र
 इनरव्हील क्लब के 100 वें स्थापना दिवस पर 5 प्रकार के 100-100 आइटम वितरीत विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज 17 जनवरी ।  इनरव्हील क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज स्थानीय इनरव्हील क्लब उदयपुर ने जरूरतमंदो को 5 प्रकार के 100-100 आइटम वितरीत किये। क्लब अध्यक्ष डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि क्लब ने मंजू चौधरी के सहयोग से लवल छाबड़ा व प्रिया छाबड़ा के संयोजन में विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदो को 100 पानी के जग, 100 प्लेटें, 100 पर्दे, 100 कम्बल एंव 100 किलो कोयला वितरीत किये। इन सामग्रियों के वितरण में हर जरूरतमंद का ध्यान रखा गया। इस अवसर पर डॉ.स्वीटी छाबड़ा, सचिव डॉ.अंजू गिरी सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।

राजपूत चेतना मंच राजसमंद द्वारा आयोजित 8वी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गाँव बंशावलियों का गुड़ा में हुआ

चित्र
 राजपूत चेतना मंच राजसमंद द्वारा आयोजित 8वी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गाँव बंशावलियों का गुड़ा में हुआ । विवेक अग्रवाल  उदयपुर/राजसमंद संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 जनवरी।राजपूत चेतना मंच राजसमंद द्वारा आयोजित 8वी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गाँव बंशावलियों का गुड़ा में हुआ ।  प्रतियोगिता के शुभारंभ में कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी सिंह खरवड़ (मंच के अध्यक्ष), मुख्य अतिथि गोपाल सिंह चदाणा (मेवाड़ राजपूत महासभा ट्रस्ट राजसमंद उपाध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष राजपूत चेतना मंच राजसमंद व वर्तमान संरक्षक पंकज सिंह कड़ेचा , पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान संरक्षक शंकर सिंह खरवड़ , बंशी सिंह चदाणा, महासचिव लाल सिंह कड़ेचा की उपस्तिथि में हुआ इस अवसर पर शिशोदा सरपंच भगवान सिंह चदाणा , बाबू सिंह खरवड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष डुंगर सिंह परमार , कोषाध्यक्ष अभय सिंह चदाणा , चुन सिंह सायों का खेड़ा, मीडिया प्रभारी  बसंत सिंह ऊठड़ , प्रवासी मंत्री राजू सिंह खरवड़ , खेलमंत्री गणपत सिंह चदाणा व अन्य कई समाजजन मौजूद रहें ! वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सांगठ कलां विजेता रही तथा पुरड़ा (पुनावली) उ...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वर्ष 806 किलोमीटर ट्रैक का किया विद्युतीकरण* *अब तक 4772 रूट किलोमीटर ट्रैक का किया विद्युतीकरण, 138 जोड़ी ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर हो रहा

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वर्ष 806 किलोमीटर ट्रैक का किया विद्युतीकरण* *अब तक 4772 रूट किलोमीटर ट्रैक का किया विद्युतीकरण,  138 जोड़ी ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर हो रहा विवेक अग्रवाल उदयपुर /जयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 17 जनवरी। उत्तर पश्चिम  रेलवे पर पर्यावरण अनूकुल रेल संचालन के लिए ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य तीव्र गति के साथ किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 में अब तक 806 किलोमीटर ब्राडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक कुल 4772 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक  अमिताभ के कुशल दिशा-निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे है। इस रेलवे पर विद्युतीकरण के कार्य को विगत वर्षों के बजट में प्राथमिकता प्रदान की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 4772 रूट किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ...

पशुधन सांख्यिकी में सुधार के लिए तकनीकी समिति की वार्षिक बैठक शुरू केन्द्र से मिलने वाले पशुपालन बजट का समुचित उपयोग करें : डॉ. अभिजीत मित्रा

चित्र
 पशुधन सांख्यिकी में सुधार के लिए तकनीकी समिति की वार्षिक बैठक शुरू केन्द्र से मिलने वाले पशुपालन बजट का समुचित उपयोग करें : डॉ. अभिजीत मित्रा उदयपुर 16 जनवरी। केन्द्र सरकार द्वारा पशुधन विकास एवं पशुरोग नियंत्रण के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले बजट का शत्-प्रतिशत उपयोग करने से ही राज्य में पशुपालन का सर्वागीण विकास संभव है। यह बात पशुधन सांख्यिकी में सुधार के लिए तकनीकी समिति की वार्षिक बैठक के उद्घाटन सत्र में मुख्य आतिथ्य के रूप में भारत सरकार के पशुपालन कमिश्नर एवं टीसीडी कमेटी के चेयरमैन डॉ.अभिजीत मित्रा ने दिए। डॉ.मित्रा ने कहा कि वर्तमान में भारत वर्ष में स्ट्रीट पशुओं की भयंकर समस्या है। आंकड़ों के आधार पर इससे निजात पाने के लिए हमें विशेष कार्यक्रमों का निर्माण कर क्रियान्वयन करना होगा। पशुरोग नियंत्रण के लिए समय-समय पर केन्द्र सरकार द्वारा दिये जाने वाले दिशा-निर्देशो की समस्त राज्यों द्वारा पालना सुनिश्चित हो। विशिष्ट अतिथि पशुपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव विकास सीताराम भाले ने समस्त राज्यों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कि राजस्थान में पशुपालन आर्थिक रूप से रीढ़ की हड...