म्यूजियम ऑन व्हील्स बस' को देख बच्चें हुए अभिभूत

 म्यूजियम ऑन व्हील्स बस' को देख बच्चें हुए अभिभूत


विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)17 जनवरी । छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय, मुम्बई की ओर से चल संग्रहालय 'म्यूजियम ऑन व्हील्स बस' को राजस्थान टूर- 2024 के तहत उदयपुर के सिटी पैलेस में बच्चों के लिये लाई गई। म्यूजियम ऑन व्हील्स बस में प्रदर्शित प्राचीन मूर्तियां आदि भारत मिस्र असीरिया ग्रीस रोम नामक प्रदर्शनी आयोजित है। स्कूल के बच्चों ने मूर्तियों के बारे जाना और समझा। छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय अनुकूल शिक्षा कार्यक्रमों और शैक्षणिक गतिविधियों की एक श्रृंखला के माध्यम से अपने समृद्ध संग्रह के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करना है। यह पहला ऐसा संग्रहालय है जो बस में अपनी विरासत के साथ प्रदर्शित है।

इस प्रदर्शनी को देखने शहर भर से कई विद्यार्थियों आदि को महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के सहयोग से आमन्त्रित किया गया, जहां बच्चों ने इस विरासत को देखा जाना और इस नई पहल से बच्चें अभिभूत हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई