रजत रथ में रामलला करेंगे उप नगरी क्षेत्र में भ्रमण जगह-जगह पर विभिन्न समाज संगठनों द्वारा किया जाएगा स्वागत 21 फीट की अगरबत्ती बनेगी मुख्य आकर्षण

 रजत रथ में रामलला करेंगे उप नगरी क्षेत्र में भ्रमण

जगह-जगह पर विभिन्न समाज संगठनों द्वारा किया जाएगा स्वागत


21 फीट की अगरबत्ती बनेगी मुख्य आकर्षण


विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)17 जनवरी। श्री राम मंदिर आलोक हिरण मंगरी सेक्टर 11 में सर्व समाज और धार्मिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में 21 और 22 जनवरी को आयोजित होने वाले श्री राम महोत्सव कार्यक्रम में सर्व समाज द्वारा अलग-अलग स्थान पर राम लला का भव्य स्वागत किया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य संयोजक डॉक्टर प्रदीप कुमावत ने बताया कि राम रथयात्रा गुजराती समाज भवन से शुरू होकर पारस चौराहा होते हुए अग्रवाल धर्मशाला , इण्डियन आॅयल वाले रास्ते से कम्यूनिटी हाॅल सेक्टर-11 फिर नीचे उतर कर राम सिंह जी बाड़ी वाला तिराहा वहा से गवरी चौराहा, विश्व नाथ शिव मन्दिर सेक्टर 11 मैन रोड होते हुए बेकरी के पास होते हुए, पेंसिल गेट होते हुए अरविंद मेडिकल स्टोर से श्रीमाली जी की गली होते हुए श्री राम मन्दिर आलोक सेक्टर 11 पहुंचेगी।

इस अवसर पर अर्चना अगरबत्ती की तरफ से जानकारी देते हुए संयोजक डॉ प्रदीप कुमावत ने बताया कि एक 21 फिट की अगरबत्ती सौरभ पालीवाल द्वारा बनाई जा रही है जिसकी स्थापना 21 तारीख को होगी और उसको राम लला के अभिषेक के साथ प्रज्वलित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ कुमावत ने बताया कि विभिन्न समाज संगठनों से सहयोग करने में बजरंग सेवा के कमलेंद्र सिंह पवार, सहसंयोजक शिव सिंह सोलंकी, मनीष तिवारी , निष्चय कुमावत, डाॅ. जयराज आचार्य, कृष्ण कांत कुमावत, शशांक टांक, राजेश भाई मेहता, प्रतीक कुमावत, हरिशकर तिवारी, दिनेश भाई पटेल, प्रशांतव्यास, पवन सुखवाल, शभू, नरेश, रमेश सोनी, सुरेश पालीवाल संपर्क करने में लगे हुए हैं । सहित सभी कार्यकत्र्ताओं द्वारा व्यापक जन सम्पर्क किया जा रहा है।

इस अवसर पर *अग्रवाल समाज, पालीवाल समाज, उत्तराखंड समाज, खानपुर पंचायत, फल एवं सब्जी मंडी विक्रेता समाज, जैन समाज, बंगाली समाज, नागर समाज और भट्ट मेवाड़ा समाज के प्रतिनिधियों ने आज बैठक कर इस समारोह को भव्यता प्रदान करने की तैयारी शुरू कर दी है और अन्य कई समाजों ने भी दूरभाष से सूचना देकर शीघ्र ही इस भव्य आयोजन में अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प लिया है। यह जानकारी प्रवक्ता मनमोहन भटनागर ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई