संदेश

सितंबर 27, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चोमू राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रुडला की ढाणी जाटा वाली गोविंदगढ़ मे प्रधानाध्यापिका श्रीमति ममता कुमावत के निर्देशन में विद्यालय परिसर में 130 पेड़ -पौधों लगाए

चित्र
चोमू  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रुडला की ढाणी जाटा वाली गोविंदगढ़ मे प्रधानाध्यापिका श्रीमति ममता कुमावत के निर्देशन में विद्यालय परिसर में 130 पेड़ -पौधों लगाए ।इनकी देखभाल मनीषा यादव के सानिध्य मे विधार्थियो के द्वारा की जाती हैं।

राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल रवि गौतम ने जीता कांस्य पदक

चित्र
 राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल रवि गौतम ने जीता कांस्यसिननेक जयपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से आयोजित पहली अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर ( वेटलिफ्टिंग योगा और पावरलिफ्टिंग ) चैंपियनशिप 2024 25 में लालसोट के श्रीमा निवासी कांस्टेबल रवि कुमार गौतम पुत्र प्रेम प्रकाश शर्मा ने पावरलिफ्टिंग 120 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है जयपुर कमिश्नरेट में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत रवि गौतम में बताया कि पावर लिफ्टिंग की वह 2 साल से कोचिंग ले रहे हैं पहली प्रतियोगिता में ही उसने मेडल जीता है उसने 120 किलोग्राम वर्ग में स्क्वाट्स 262.5 किलोग्राम बेंचप्रेस 160 किलोग्राम डेड लिफ्ट 282.5 किलोग्राम कुल 705 किलोग्राम का भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में 25 से ज्यादा राज्यों की टीमों ने भाग लिया उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप केंद्रीय और राज्यों के विभिन्न पुलिस बलों के बीच खेली जाती है जिसमें वेट लिफ्टिंग योग और पावरलिफ्टिंग जैसे खेल शामिल है कांस्टेबल रवि गौतम के पिता प्रेम प्रकाश शर्मा ने ...

बरेली-भुज-बरेली रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी*

चित्र
 *इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *बरेली-भुज-बरेली रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी* पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम-भुज रेलखण्ड के मध्य स्थित भुज स्टेषन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगीः- 1. गाडी संख्या 14311, बरेली-भुज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.09.24 को बरेली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा गांधीधाम स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा गांधीधाम-भुज स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 14322, भुज- बरेली एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.09.24 को भुज के स्थान पर गांधीधाम स्टेशन से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा भुज- गांधीधाम स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

57 वां अंतर रेलवे शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न* *पश्चिम रेलवे ने जीती ओवरऑल चौंपियनशिप* *मध्य रेलवे के साहू माने वेस्ट प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट चुने गये*

चित्र
 *57 वां अंतर रेलवे शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न* *पश्चिम रेलवे ने जीती ओवरऑल चौंपियनशिप* *मध्य रेलवे के साहू माने वेस्ट प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट चुने गये* उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ के तत्वाधान में जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार 5 दिन तक चले इस प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार दिनांक 27.09.2024 को आयोजित किया गया। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ सम्मिलित हुए।  दिनांक 26.08.2024 को 25 मीटर पिस्टल की स्पर्धा आयोजित की गई जिसमें पुरुष वर्ग में सौरभ चौधरी उत्तर रेलवे ने प्रथम स्थान, हेमेंद्र सिंह कुशवाहा उत्तर पश्चिम रेलवे ने द्वितीय स्थान एवं विपिन राणा उत्तर रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।महिला वर्ग में रुचिता विनेरकर पश्चिम रेलवे ने प्रथम स्थान, दीपिका पटेल बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने द्वितीय स्थान एवं साक्षी सूर्यवंशी पश्चिम रेलवे ने तृतीय स्थान प...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी* *56 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 115 डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी* *56 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 115 डिब्बे* रेलवे द्वारा आगमी त्यौहारों को देखते हुए अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 56 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 115 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.10.24 से 02.11.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.10.24 से 01.11.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक एवं द...

फ़िरोज़ाबाद *पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़*

चित्र
 फ़िरोज़ाबाद   *पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़*  सुभाष तिवारी लखनऊ फिरोजाबाद थाना जसराना पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर लुटेरे किये पटीकरा नहर के पास से गिरफ्तार घेराबंदी के दौरान पुलिस पार्टी पर बदमाशो ने की फायरिंग के दौरान जबावी फायरिंग में हुये तीनो बदमाश घायल आनन फानन में घायल बदमाशो लाया गया जिला अस्पताल सरकारी ट्रॉमा सेंटर में कराया जा रहा इलाज एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने दी मामले की जानकारी

तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजयवीर सिंह का मनाया जन्मदिवस*

चित्र
 *तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजयवीर सिंह का मनाया जन्मदिवस*  अरण्य भवन में तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री अजयवीर सिंह का जन्मदिवस अरण्य भवन में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर अजयवीर सिंह द्वारा अरण्य भवन परिसर में पौधरोपण किया गया और अधिकारियों और कर्मचारियों ने माल्यार्पण एवम साफा पहनाकर अजयवीर सिंह को सम्मानित कर बधाई और शुभकामनाएं दी। विभागीय समिति वन विभाग के महामंत्री चेतन नूनिवाल ने बताया की इस मौके पर सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवी सिंह, विभागीय समिति वन विभाग के अध्यक्ष प्रकाश चंद यादव, फतेह बहादुर, कमलेश पारीक, अशोक शर्मा, पृथ्वी सिंह, मेहराज खान कुरेशी, हरी सिंह, बजरंग सिंह,महेंद्र सिंह गुर्जर एवम अनेकों पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने उपस्थित होकर शुभकामना दी।

डॉक्टर मिस्बा को पियरे फौचर्ड अकादमी अवार्ड

चित्र
 डॉक्टर मिस्बा को पियरे फौचर्ड अकादमी अवार्ड उदयपुर जनतंत्र की आवाज। डॉ. मिस्बा कादरी को पियरे फौचर्ड अकादमी (यूएसए) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार पीएफए, यूएसए का टीआरएफ दीक्षांत समारोह मैं दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार मुफ्त दंत चिकित्सा जांच शिविर और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए सामुदायिक सेवा पुरस्कार मिला।  ये कार्यक्रम साइनोडेंट के द्वारा करवाया गया थाव इसके आयोजक साइनोडेंट इंटरनेशनल है।  इसे पहले भी मिस्बा को काफी सारे अवार्ड्स डेंटल फील्ड में अच्छे काम करने के लिए पीआर मिले हैं।  डॉ. मिस्बा ने अब तक 100 से ज्यादा फ्री डेंटल चेक अप कैंप अयोजित किये है। यह सम्मान समारोह लखनऊ में आयोजित हुआ था। डॉ मिस्बा दंत चिकित्सक होने के साथ-साथ भारतीय शास्त्रीय नृत्य कत्थक एवं संगीत के क्षेत्र में भी रुचि रखती है। इवेंट मैनेजमेंट और मॉडलिंग भी उनको खूब आकर्षित करते हैं।

उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल (07 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन* *मार्ग में पठानकोट कैंट व शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी*

चित्र
 *उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल (07 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन* *मार्ग में पठानकोट कैंट व शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी* रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी- श्रीमातावैष्णादेवीकटरा- उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.10.24 से 13.11.24 तक (07 ट्रिप) उदयपुर सिटी से बुधवार को 01.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को 05.50 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा - उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.10.24 से 14.11.24 तक (07 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से गुरूवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.55 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किषनगढ, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनू, चिडाव...

तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेलसेवा रद्द रहेगी*

चित्र
 *तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेलसेवा रद्द रहेगी* दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मण्डल पर शाहडोल-न्यू कटनी जं. रेलखण्डों के मध्य स्थित बीरसिंहपुर स्टेशन पर तीसरी लाईन डालने हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी:-  1. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.10.24 को रद्द रहेगी।   2. गाडी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 07.10.24 को रद्द रहेगी।

अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी*

चित्र
 *अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी* दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा हुबली मण्डल पर अनुरक्षण कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा हैं। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगीः- *मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं* 1. गाडी संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 27.09.24 व 29.09.24 को यशवन्तपुर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-बेलगावि-मिरज-पुणे होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह रेलसेवा गडग, बदामी, बागलकोट, अलमट्टि, विजयपुर, तडवाल, सोलापुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी। 2. गाडी संख्या 14806, बाडमेर-पुणे एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 26.09.24 को बाडमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-मिरज-बेलगावि-हुबली होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह रेलसेवा सोलापुर, तडवाल, विजयपुर, अलमट्टि, बागलकोट, बदामी, गडग स्टेशनों पर ठहराव नहीं कर...

जयपुर से प्रकाशित समाचार पत्र जनतंत्र की आवाज के संपादक गोपाल गुप्ता कोप्प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा जबलपुर मध्य प्रदेश के संस्थापक कभी संगम त्रिपाठी द्वारा हिंदी सेबी सम्मान प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया सम्मानित पत्र दिया गया

चित्र
जयपुर से प्रकाशित समाचार पत्र जनतंत्र की आवाज के संपादक गोपाल गुप्ता कोप्प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा जबलपुर मध्य प्रदेश के संस्थापक कभी संगम त्रिपाठी द्वारा हिंदी सेबी सम्मान प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया सम्मानित पत्र दिया गया     प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा 14 सितंबर 2024 को दिल्ली जंतर मंतर में सभा व प्रदर्शन, राष्ट्रीय सम्मेलन व अंतरराष्ट्रीय कवि गोष्ठी आयोजित किया जिसमें श्री गोपाल गुप्ता जयपुर जनतंत्र की आवाज समाचार पत्र ने हिंदी के प्रचार-प्रसार में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा को रचनात्मक सहयोग प्रदान किया। उनके रचनात्मक सहयोग का हम सदैव ऋणी रहेंगे। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा आपको हिंदी सेवी सम्मान प्रदान करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा है। धन्यवाद आभार अभिनंदन साधुवाद! कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा जबलपुर मध्यप्रदेश  जय भारत जय हिंदी

सूचना एवं राज्य प्रसारण मंत्री एल.मुरूगन आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे

चित्र
 जयपुर  मानआवू मे मिडिया 2024 कायकम मे सूचना एवं राज्य प्रसारण मंत्री एल.मुरूगन आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे इसके अलावा प्रोफेसर संजय द्विवेदी जी बीके शर्मा जी सिस्टर सुषमा जी प्रकाश त्रिपाठी जी स्टूडेंट पूरे भारतवर्ष से आए हुए मीडिया करने वाले कार्यक्रम की आज की सत्र को अटेंड किया

जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा करेगी* *भोडवाल माजरी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव*

चित्र
 *जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा करेगी* *भोडवाल माजरी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव*  रेलवे प्रशासन द्वारा 77 वें अंतराष्ट्रीय निरंकारी सन्त समागम के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा का भोडवाल माजरी स्टेशन पर दिनांक 22.10.24 से 22.11.24 तक 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 22.10.24 से 22.11.24 तक भोडवाल माजरी स्टेषन पर 02.23 बजे आगमन एवं 02.25 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिनांक 22.10.24 से 22.11.24 तक भोडवाल माजरी स्टेषन पर 22.59 बजे आगमन एवं 23.01 बजे प्रस्थान करेगी।

ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रद्द रेलसेवाओं की दिनांक में परिवर्तन*

 *ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रद्द रेलसेवाओं की दिनांक में परिवर्तन* रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल के कनकपुरा-धानक्या-बोबास रेलखण्डों के मध्य ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। पूर्व में रद्द रेलसेवाओं के दिनांक में परिवर्तन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः- *रद्द रेलसेवाएं की दिनांक में परिवर्तन (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 28.09.24 के स्थान पर 27.09.24 को रद्द रहेगी। 2. गाडी संख्या 14814, भोपाल- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 29.09.24 के स्थान पर 28.09.24 को रद्द रहेगी। नोटः- पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल दिनांक 28.09.24 को एवं गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर दिनांक 29.09.24 को रद्द की गई थी, परन्तु अब यह रेलसेवा उपरोक्तानुसार रद्द रहेगी।