संदेश

अगस्त 30, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना के सबसे बड़े चिकित्सालय का निर्माण कार्य धीमी गति से ,, कारण चिकित्सालय परिसर निर्माणाधीन की चार दिवारी न होना

 *नीमकाथाना के सबसे बड़े चिकित्सालय का निर्माण कार्य धीमी गति से ,, कारण  चिकित्सालय परिसर निर्माणाधीन  की चार दिवारी न होना ***** नीमकाथाना के संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र तथा पड़ोसी राज्य हरियाणा तक के मरीजों का इलाज और बेहतर बनाने के लिए ( एन आर एच एम) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से बड़े चिकित्सालय की आधारशिला स्थानीय विधायक सुरेश मोदी के द्वारा रखी गई। नीम का थाना में जनाना अस्पताल का कार्य  जोरों से हो रहा है। लेकिन स्टेट हाईवे सिंघाना से जयपुर रोड़ पर निर्माणाधीन  अर्थात रेंग रेंग कर चल रहा है । कारण जैसा कि वहां ठेकेदार के इंजीनियरों ने बताया , कि इस अस्पताल के निर्माण कार्य में सबसे बड़ी बाधा इसके पीछे व दोनों और की चार दिवारी नहीं होना है।  इंजीनियर इंजीनियरों ने बताया कि अधिकारी तो अनेक आते हैं , लेकिन बाउंड्री वॉल बनाने के लिए जाते हैं तो पीछे के खेत वाले लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं ⁉️ उस समय नीम का थाना के कोई उच्च प्रशासनिक अधिकारी नहीं आते। जिसके कारण सेटरिंग में लोहे के समान ,सीमेंट इत्यादि निर्माण सामग्र...

पाटन बस स्टैंड पर प्रतिदिन डाबला रोड की ओर जाम, जिम्मेवार मौन

 *पाटन बस स्टैंड पर प्रतिदिन डाबला रोड की ओर जाम, जिम्मेवार मौन * *** नीमकाथाना के निकट पाटन कस्बा है जो की पंचायत समिति भी , तहसील हेडक्वार्टर भी है, महाविद्यालय भी स्थित है। जवाहर नवोदय विद्यालय भी जैसी महत्वपूर्ण कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को देने वाला पाटन कस्बा मूलभूत सुविधाओं की बांट जोंहता रहता है।  पाटन कस्बा क्रेशर जॉन के अंतर्गत एक हब बना हुआ है उसमें अभी विगत दिनों रक्षाबंधन के दिन एक महिला पाटन के कोटपूतली की ओर जाने वाले बस स्टैंड पर एक पेड़ के नीचे बस का इंतजार कर रही थी। अचानक एक भारी वाहन यमदूत बनकर आया कि महिला को रोंदते हुए और पेड़ से टकरा गया और महिला के वहीं प्राण प्रखेंरू उड़ गए। एवं ट्रक चालक को मौके पर उपस्थित भीड़ ने दबोच लिया एवं पुलिस थाना पाटन को सूचित कर ड्राइवर को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया । चालक को शराब के नशे में पाया गया।  पाटन कस्बे में बस स्टैंड पर एकमात्र तिराहा है । जिसमें भी प्रतिदिन जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हो,जाम लगा रहता है। जिससे छोटे वाहन, दोपहिया वाहन तथा राहगीरों के लिए तो बिल्कुल भी रास्ता नहीं बचता है । ऐसे में पाट...

गणेश महोत्सव में हुआ विशाल भजन संध्या का आयोजन

चित्र
 गणेश महोत्सव में हुआ विशाल भजन संध्या का आयोजन रामगोपाल गोपी सीकर, अष्टविनायक मित्र मंडल द्वारा डोलियों के बास में चल रहे गणेश महोत्सव में शनिवार की शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया टाइगर फोर्स के अध्यक्ष पवन कासल्या बताया कि स्थानीय भजन गायक श्याम भक्त रामगोपाल गोपी, प्रदीप जांगिड़, प्रमोद कुमावत, विश्वास तिवाड़ी, आसाराम जलधारी, प्रदीप खंडेलवाल, संत पाराशर नाथ, ध्याननाथ नागवा, अमर दास महाराज पिपराली, अवधेशाचार्य महाराज सूर्य मंदिर लोहागर्ल, क्रांति गिरी जी नाथा वतपुरा की ढाणी, गायक कलाकारों ने वंदना करके  एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये श्रोता भजन सुनकर मंत्र मुक्त होकर नाचने लगे टाइगर फोर्स के अध्यक्ष पवन कासल्या ने बताया कि  रविवार सुबह 11:15 बजे हवन किया जाएगा उसके उसके बाद समस्त मोहल्ले वासियों का महाप्रसाद का आयोजन किया गया है दो पर 2:30 बजे गाजे बाजे साथ मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है इस अवसर पर विश्वनाथ शुक्ला, मदन सोनी, मनोज छिपा, दीनदयाल पीपलवा, पप्पू महंत, कमल महेश्वरी, कमल सेन, छितर पारीक, मनोज पारीक, रामू छिपा, राजाराम छिपा, विजय छिपा, अमित ...

दुर्घटना में घायल लोगों के उपचार के बारे में स्काउट गाइड को जानकारी दी

चित्र
 दुर्घटना में घायल लोगों के उपचार के बारे में स्काउट गाइड को जानकारी दी  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई में संचालित शिविर में आज झंडारोहण के बाद विभिन्न गतिविधियां  की गई इसमें खोज के चिन्ह, के दुर्घटना में घायल लोगों के लिए प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिसमें विशेष रूप से पट्टियां,झोल, हाइक रिपोर्ट,खोज के चिह्न , द्वितीय सोपान , ट्रेसेल शेल्टर ,तृतीय सोपान के दक्षता बैजों के बारे में जानकारी दी सचिव सुवालाल कुमावत सहायक सचिव घासीराम वर्मा ,गिरधारी लाल सैनी ,रामकुमार यादव , सूणाराम ,कालूराम बुनकर ,नरेंद्र कुमार ,बजरंग लाल जाट ,नरेंद्र कुमार ,मनीष कुमावत, कैलाश चंद सोनी ने सहयोग प्रदान कियास्थानीय संघ के प्रधान  झाबरमल बींवाल ने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने के लिए कहां वह पूर्ण विश्वास दिलाया कि जहां मेरी जरूरत होगी मैं वहां सहयोग करने के लिए तैयार हूं संगठन को मजबूती प्रदान की जाए वह बच्चों में गुणात्मक वह मात्रात्मक अभिवृद्धि की जाए ,मदनलाल बींवाल ने स्काउट गाइड के लिए  अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज में सेवा ...

RGHS कर्मचारी *३६* राजस्थान BJP सरकार --

चित्र
 RGHS कर्मचारी *३६* राजस्थान BJP सरकार -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! सभी अपने आपके दाव पेचों, पेचीदा खेल-खेल में बंद करने में भजन लाल सरकार चल रही है?  पहले फोटो, फिर पर्ची निकली तो भी भृष्टाचारियों को कोई नहीं रोक सका??  परेशानी बुजर्गों, बीमारों और उनके निर्धारित सीमा से बहार होते बच्चों को है जो समय पर इलाज से वंचित हैं ?  गंभीर बीमारियों के इलाज को भी स्पेशलिस्ट की रिकमंडेशन पर राशि लिमिट बढाई नहीं जाकर, सीधे सीधे रेजेक्ट रिकबेस्ट केंसिल् कर दी जाती हैं?? कई कईयो को अनेक प्रकार की बीमारी होतीं हैं.. किडनी फैल ब्लड 🩸 की कमी, डाबेटिक्स, ❤हार्ट अटैक और अनेकों पेचीदा संकट होते हैं??  हाँ, दवाइयाँ इतनी होतीं हैं, खाना खाने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि चिकित्सकों का कहना है कि जीने के लिए खाएं... खाने के लिए नहीं जियें🌚 इस दुविधा में कौन क्या कर रहा है, साफ सुथरा काम होना चाहिए, यह कार्य सरकार का है? इसमें किसी को असुविधा पैदा करना राज्य/केंद्र सरकार का नहीं है?? आप खुद और अपने सरकारी तंत्र को दुरस्त कर निरंतर विश्वास और सेवा दें, यही श्रेयस्कर है!अब सरकारी और ग...

नर्सिंग अधीक्षक एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह

चित्र
 नर्सिंग अधीक्षक एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह जमीन से जुड़ा है नर्सिंग प्रोफेशन, नर्सेज रोगियों की पीड़ा हरने का कार्य करते हैं - राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर नर्सिंग अधीक्षक द्रौपदा मेघवाल व हरि लता गंधर्व, तरुण लता वैष्णव सुशीला गरासिया का सम्मान उदयपुर। नर्सिंग  नोबल प्रोफेशन है। नर्सिंग  जमीन से जुड़ा हुआ प्रोफेशन है, जिसके बदौलत अस्पताल में आने वाला रोगी स्वस्थ होकर जाता है। नर्सेज का रोगियों के साथ आत्मीय जुड़ाव हो जाता है। नर्सेज की सहानुभूति पूर्ण व्यवहार से रोगी की पीड़ा कम करने में सहायक है ये बात  राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, उदयपुर द्वारा नर्सेज  सम्मान समारोह  उदयपुर में कहीं । मुख्य अतिथि चुन्नीलाल गरासिया ने नर्सेज की ज्वलंत समास्याओं जैसे समय बद्ध डीपीसी करवाने व पदोन्नति को राजस्थान सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।  संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि जिला अध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष एवं प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व ...

हुनर से आत्मनिर्भर एवं रोज़गार संकल्प कार्यक्रम हुआ संपन्न ।

चित्र
 हुनर से आत्मनिर्भर एवं रोज़गार संकल्प कार्यक्रम हुआ संपन्न । राजाखेड़ा धौलपुर । हुनर शक्ति फाउंडेशन संस्था अकुशल श्रमिक को कुशल बना कर छोटे छोटे उद्योग से रोज़गार के नये अवसर सृजित कर ग्रामीणों की आजीविका बढ़ाने के लिये संकल्प कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसका उद्देश्य है हुनर से रोज़गार तक आत्मनिर्भर भारत संकल्प भारत में लघु उद्योग केवल उत्पादन की इकाइयाँ नहीं हैं बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। संस्था प्रमुख प्रशांत शर्मा ने बताया हर वर्ष 30 अगस्त को लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य छोटे उद्योगों कुटीर उद्योगों और स्व-रोज़गार को बढ़ावा देना तथा इनके महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है। लघु उद्योगों का महत्व बहुत व्यापक है। छोटे उद्योग मोमबत्ती बनाना दियाबत्ती अगरबत्ती ग्रामीण शुद्ध अचार बनाना मिट्टी के बर्तन चौक बनाना यह उद्योग बड़े पूँजी निवेश की अपेक्षा नहीं करते, फिर भी रोजगार सृजन में इनकी भूमिका सबसे अधिक होती है। संस्था सचिव नीरज झा ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योगों के माध्यम से लोगों को आजीविका मिलती है और पलायन की समस्या कम होती ...

माता बहनो का अपमान नही सहेगी भाजपा - राजवीर सिंह राजावत।

चित्र
 माता बहनो का अपमान नही सहेगी भाजपा - राजवीर सिंह राजावत। युवा मोर्चा ने किया कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन। धौलपुर । युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन किया गया,  प्रदेश युवा मोर्चा के आह्वान  पर धौलपुर युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन किया गया,  जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गांधी पार्क में एकत्रित हुए वहां से जुलूस के रूप में हाथों में तख्तियां लेकर एवं कांग्रेस विरोधी नारे लगाते हुए सब्जी मंडी एवं लाल बाजार होते हुए डाकखाना चौराहे पर पहुंचे वहां पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया, राजवीर सिंह राजावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि कांग्रेस नेताओं द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी माताजी पर अशोभनीय टिप्पणी की है यह कांग्रेस की ओछी मानसिकता को बताता है, राजावत ने कहा कि जिस पार्टी में माता बहनों का सम्मान नहीं है, उनके लिए खुले मंच पर अशोभनीय टिप्पणी की जाती है, वह पार्टी महिलाओं का सम्मान कैसे करेगी हमारे देश...

बीकानेर के निकट सियाणा भैरव बाबा से 3 किलोमीटर पहले अनोखा सेवा भावी कार्य*

 *बीकानेर के निकट सियाणा भैरव बाबा से 3 किलोमीटर पहले अनोखा सेवा भावी कार्य* *** बीकानेर के निकट अति प्राचीन सियाणा भैरवनाथ बाबा का मंदिर है। जहां हर वर्ष भाद्रपद में मास में मेला लगता है । इस मेले में हजारों की संख्या में भक्त और श्रद्धालु आते हैं।  जैसा कि आपको वीडियो में सेवा भावी युवक बता रहे हैं, कि 2009 में यहां *एका एक मंडल का एक छोटा सा यात्रियों के लिए अल्पाहार का स्थान था, 2010 में इन्होंने :: देखा देखी मंडल::: नाम देकर अब 2025 अर्थात 15 वर्षों से *देखा देखी मंडल सियाणा भैरवनाथ, बीकानेर* की ओर से हर वर्ष यात्रियों के लिए अल्पाहार की बहुत ही अच्छी व्यवस्था की जा रही है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भैरव बाबा के यात्रियों की सेवा हेतु बहुत ही अच्छा अल्पाहार की सेवाएं दे रहे हैं। जो कि अपने आप में अनूठी और अनुपम भी है। जय श्री भैरवनाथ बाबा।।।। रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत ।

राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क दुर्घटना में घायल

 राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क दुर्घटना में घायल  राजसमन्द। राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई है । जिनका उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। हादसे में उनके कार ड्राइवर और निजी सहायक को भी चोट लगी है। जानकारी के अनुसार विधायक दीप्ति शुक्रवार देर रात राजसमन्द से उदयपुर जा रही थी, इसी बीच अंबेरी के पास उनकी कार की अन्य दूसरी से टक्कर होने से अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में विधायक दीप्ति के फ़सली में गंभीर चोट आई है, इसके अलावा उनके पैर और हाथ में भी चोट लगी है। हादसे के दौरान उनके निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर बबलू भी साथ थे, जिनके सिर पर चोट आई। सभी को निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।   वहीं विधायक की कार को टक्कर मारने वाला चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।  इधर, विधायक के घायल होने की सूचना पर बड़ी संख्या में परिजन और उनके परिचित अस्पताल पहुंच गए। वहीं  सुखेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना को लेकर जानकारी जुटाई।