नीमकाथाना के सबसे बड़े चिकित्सालय का निर्माण कार्य धीमी गति से ,, कारण चिकित्सालय परिसर निर्माणाधीन की चार दिवारी न होना

 *नीमकाथाना के सबसे बड़े चिकित्सालय का निर्माण कार्य धीमी गति से ,, कारण  चिकित्सालय परिसर निर्माणाधीन  की चार दिवारी न होना


*****

नीमकाथाना के संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र तथा पड़ोसी राज्य हरियाणा तक के मरीजों का इलाज और बेहतर बनाने के लिए ( एन आर एच एम) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से बड़े चिकित्सालय की आधारशिला स्थानीय विधायक सुरेश मोदी के द्वारा रखी गई। नीम का थाना में जनाना अस्पताल का कार्य  जोरों से हो रहा है। लेकिन स्टेट हाईवे सिंघाना से जयपुर रोड़ पर निर्माणाधीन  अर्थात रेंग रेंग कर चल रहा है । कारण जैसा कि वहां ठेकेदार के इंजीनियरों ने बताया , कि इस अस्पताल के निर्माण कार्य में सबसे बड़ी बाधा इसके पीछे व दोनों और की चार दिवारी नहीं होना है। 

इंजीनियर इंजीनियरों ने बताया कि अधिकारी तो अनेक आते हैं , लेकिन बाउंड्री वॉल बनाने के लिए जाते हैं तो पीछे के खेत वाले लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं ⁉️ उस समय नीम का थाना के कोई उच्च प्रशासनिक अधिकारी नहीं आते। जिसके कारण सेटरिंग में लोहे के समान ,सीमेंट इत्यादि निर्माण सामग्री की कोई सुरक्षा नहीं है। इंजीनियरों ने बताया कि यदि बाउंड्री वॉल बन जाए। तो निराश्रित गोवंश भी आसपास के खेतों वालों द्वारा इस परिसर में रात्रि के समय घुसा देते हैं जिससे भी कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। और बैल निर्माण कार्य को नुकसान भी करते हैं।और कई बार गोवंश स्वयं  गडढ़ों में गिर जाते हैं,फिर उसे मजदूरों द्वारा काफी मशक्कत से बाहर निकाला जाता है। 

इसलिए नीमकाथाना के जनप्रतिनिधि एवं उच्च अधिकारी इसे संज्ञान में लेवें ,तो कार्य भी निर्बाध गति से होगा एवं चिकित्सालय का भी आमजन को अति शीघ्र लाभ होने लगेगा।

रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला