बीकानेर के निकट सियाणा भैरव बाबा से 3 किलोमीटर पहले अनोखा सेवा भावी कार्य*

 *बीकानेर के निकट सियाणा भैरव बाबा से 3 किलोमीटर पहले अनोखा सेवा भावी कार्य*


***

बीकानेर के निकट अति प्राचीन सियाणा भैरवनाथ बाबा का मंदिर है। जहां हर वर्ष भाद्रपद में मास में मेला लगता है । इस मेले में हजारों की संख्या में भक्त और श्रद्धालु आते हैं। 

जैसा कि आपको वीडियो में सेवा भावी युवक बता रहे हैं, कि 2009 में यहां *एका एक मंडल का एक छोटा सा यात्रियों के लिए अल्पाहार का स्थान था, 2010 में इन्होंने :: देखा देखी मंडल::: नाम देकर अब 2025 अर्थात 15 वर्षों से *देखा देखी मंडल सियाणा भैरवनाथ, बीकानेर* की ओर से हर वर्ष यात्रियों के लिए अल्पाहार की बहुत ही अच्छी व्यवस्था की जा रही है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भैरव बाबा के यात्रियों की सेवा हेतु बहुत ही अच्छा अल्पाहार की सेवाएं दे रहे हैं। जो कि अपने आप में अनूठी और अनुपम भी है। जय श्री भैरवनाथ बाबा।।।।

रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान

शिंभू सिंह शेखावत ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला