RGHS कर्मचारी *३६* राजस्थान BJP सरकार --
RGHS कर्मचारी *३६* राजस्थान BJP सरकार --
कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर! सभी अपने आपके दाव पेचों, पेचीदा खेल-खेल में बंद करने में भजन लाल सरकार चल रही है?
पहले फोटो, फिर पर्ची निकली तो भी भृष्टाचारियों को कोई नहीं रोक सका??
परेशानी बुजर्गों, बीमारों और उनके निर्धारित सीमा से बहार होते बच्चों को है जो समय पर इलाज से वंचित हैं ?
गंभीर बीमारियों के इलाज को भी स्पेशलिस्ट की रिकमंडेशन पर राशि लिमिट बढाई नहीं जाकर, सीधे सीधे रेजेक्ट रिकबेस्ट केंसिल् कर दी जाती हैं?? कई कईयो को अनेक प्रकार की बीमारी होतीं हैं.. किडनी फैल ब्लड 🩸 की कमी, डाबेटिक्स, ❤हार्ट अटैक और अनेकों पेचीदा संकट होते हैं??
हाँ, दवाइयाँ इतनी होतीं हैं, खाना खाने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि चिकित्सकों का कहना है कि जीने के लिए खाएं... खाने के लिए नहीं जियें🌚 इस दुविधा में कौन क्या कर रहा है, साफ सुथरा काम होना चाहिए, यह कार्य सरकार का है? इसमें किसी को असुविधा पैदा करना राज्य/केंद्र सरकार का नहीं है?? आप खुद और अपने सरकारी तंत्र को दुरस्त कर निरंतर विश्वास और सेवा दें, यही श्रेयस्कर है!अब सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सालय, खाली पड़े हैं, कोई काम नहीं हो रहा है और कोई फोगिंग नहीं हो रहा है??
वैसे ही खाली गड्डा सिटी में दौड़ती भागती जिंदगी जी रहे हैं?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें