गणेश महोत्सव में हुआ विशाल भजन संध्या का आयोजन
गणेश महोत्सव में हुआ विशाल भजन संध्या का आयोजन
रामगोपाल गोपी
सीकर, अष्टविनायक मित्र मंडल द्वारा डोलियों के बास में चल रहे गणेश महोत्सव में शनिवार की शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया टाइगर फोर्स के अध्यक्ष पवन कासल्या बताया कि स्थानीय भजन गायक श्याम भक्त रामगोपाल गोपी, प्रदीप जांगिड़, प्रमोद कुमावत, विश्वास तिवाड़ी, आसाराम जलधारी, प्रदीप खंडेलवाल, संत पाराशर नाथ, ध्याननाथ नागवा, अमर दास महाराज पिपराली, अवधेशाचार्य महाराज सूर्य मंदिर लोहागर्ल, क्रांति गिरी जी नाथा वतपुरा की ढाणी, गायक कलाकारों ने वंदना करके एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये श्रोता भजन सुनकर मंत्र मुक्त होकर नाचने लगे टाइगर फोर्स के अध्यक्ष पवन कासल्या ने बताया कि रविवार सुबह 11:15 बजे हवन किया जाएगा उसके उसके बाद समस्त मोहल्ले वासियों का महाप्रसाद का आयोजन किया गया है दो पर 2:30 बजे गाजे बाजे साथ मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है इस अवसर पर विश्वनाथ शुक्ला, मदन सोनी, मनोज छिपा, दीनदयाल पीपलवा, पप्पू महंत, कमल महेश्वरी, कमल सेन, छितर पारीक, मनोज पारीक, रामू छिपा, राजाराम छिपा, विजय छिपा, अमित खंडेलवाल, चंडी प्रसाद हलवाई, प्रवीन शास्त्री, सोनू व्यास, रमेश व्यास, ओमप्रकाश डोलिया, रमेश डोलिया, मदन शर्मा, रतन शर्मा, योगेश चितलांगिया, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें