संदेश

सितंबर 17, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेल मंत्रालय महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवा और पोषण को मज़बूत करने हेतु "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" में भागीदार बना रहा है*

चित्र
 *रेल मंत्रालय महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवा और पोषण को मज़बूत करने हेतु "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" में भागीदार बना रहा है* *श्री अश्विनी वैष्णव ने सेवा पर्व के तहत आयोजित विशाल रक्तदान अभियान में रक्तदान किया* *भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 2025 तक 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान शुरू किया* माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" का शुभारंभ किया, जो पूरे भारत में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवा और पोषण सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। रेल मंत्रालय, एक सहयोगी मंत्रालय के रूप में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त नेतृत्व में इस पहल में योगदान दे रहा है। इस पहल के तहत, उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल ने आज "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान में अपनी भागीदारी की घोषणा की। उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल में आयोजित इस शुभारंभ समारोह में केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद...

शहरी सेवा शिविर 2025* *हेरिटेज निगम के छह वार्डो में 807 लोगों ने कैंप में बताई समस्या, 687 जन समस्या का मौके पर हुआ निस्तारण*

चित्र
*शहरी सेवा शिविर 2025* *हेरिटेज निगम के छह वार्डो में 807 लोगों ने कैंप में बताई समस्या, 687 जन समस्या का मौके पर हुआ निस्तारण* *निगम अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं को मौके पर सुना,  75 प्रतिशत से ज्यादा समस्याओं का किया मौके पर ही निस्तारण* *महापौर कुसुम यादव और आयुक्त डॉ निधि पटेल ने भी सुनी आमजन की समस्या* जयपुर। नगर निगम हेरिटेज की ओर से शहरी सेवा शिविर 2025  का शुभारंभ बुधवार को किशनपोल जोन के मंडी खटीकन सामुदायिक केंद्र में हुआ। इस अवसर पर सामुदायिक केंद्र पर वार्ड 60, 61, 62, 64, 65 और 66 के 807 स्थानीय निवासियों की समस्याओं को कैंप में सुना गया, जिसमें 687 जनसमस्याओं का  निस्तारण मौके पर ही किया गया। कैंप सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक चला, इस दौरान सुबह से ही भीड़भाड़ का दौर रहा। कैंप में हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव और आयुक्त डॉ निधि पटेयत ने भी आमजन की समस्याओं को सुन मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।  *इन शाखाओं की आई सबसे ज्यादा शिकायत, जन्म मृत्यु शाखा ने सभी आवेदनों का किया तुरंत निस्तारण* सफाई 130,  कच्ची बस्ती योजना 41 पीएम -सीए...

नीमकाथाना में दिनांक 16 9 2025 को बार एसोसिएशन द्वारा पैन डाउन हड़ताल रही**

चित्र
 *नीमकाथाना में दिनांक 16 9 2025 को बार एसोसिएशन द्वारा पैन डाउन हड़ताल रही** *** नीमकाथाना में आज दिनांक 16 9 2025 मंगलवार को कोर्ट परिसर सुना सुना नजर आया, इसका मुख्य कारण यह रहा कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार नीमकाथाना जिला मुख्यालय और सीकर संभाग मुख्यालय हटा दिए गए।। उसके विरोध स्वरूप नीम का थाना के बार एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक माह की 1 तारीख में 16 तारीख को पेन डाउन हड़ताल रखते हैं।। नीमकाथाना बार एसोसिएशन अध्यक्ष, सत्यनारायण यादव ने बताया कि हम नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग को हटाए जाने का पूरजोर  विरोध कर रहे हैं। तथा करते आ रहे हैं ! अन्य सभी संगठन और राजनीतिक प्रतिनिधि सभी पीछे हट गए।।। लेकिन हमारा संघर्ष आज भी जारी है।।। यादव ने कहा कि मेरी आमजन से अपील यह रहेगी कि वह भी इस जन आंदोलन में हमारा साथ देवें । जिससे कि हमारी सभी की एकजुट  आवाज राज्य सरकार तक पहुंच सके।। जय हिंद ,जय भारत रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

नीमकाथाना में मास्टर प्लान 2047 के विरोध में हीरानगर और गुमान सिंह की ढाणी के लोगों द्वारा कड़ा विरोध प्रदर्शन**

चित्र
 *नीमकाथाना में मास्टर प्लान 2047 के विरोध में हीरानगर और गुमान सिंह की ढाणी के लोगों द्वारा कड़ा विरोध प्रदर्शन** **** नीमकाथाना में दिनांक 16 9.2025 को मास्टर प्लान 2047 के विरोध में नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव हीरानगर और नीमकाथाना में ही स्थित गुमान सिंह की ढाणी के सैकड़ो की संख्या में पुरुष व महिला तथा प्रबुद्ध जनों द्वारा प्रथम तो नगर पालिका के कार्यालय में विरोध और  नारेबाजी की ।। उसके बाद अतिरिक्त जिला  कलेक्टर ,नीम का थाना कार्यालय पहुंचकर प्रथम गेट से ही  नारेबाजी विरोध स्वरूप जारी हुई ,उस भीड़ जो कि नारे लगाती हुई, एडीएम नीमकाथाना कार्यालय से कुछ दूरी पर एडीएम कार्यालय के  कार्मिकों द्वारा रोका गया,, तो रुकी।। और सभी को समझाइश के दौरान आक्रोषित  भीड़ मान गई। कार्यालय के कार्मिकों ने कहा की एडीएम महोदय दौरा करने गए हैं। यूं कह कर उनके निजी सचिव ने ज्ञापन लेकर,, सैकड़ो की संख्या में उपस्थित भीड़ और प्रबुद्ध नेताओं को रिसीव कॉपी देकर ,उन्हें अपने कार्यालय द्वारा होने वाली कार्यवाही का भरोसा दिलाया।  नगर परिषद नीमकाथाना (भूतपूर्व) ने मास्टर प्लान...

भारतीय दूरसंचार मंत्रालय के अधीन संचार मंत्रालय द्वारा एक आदेश पारित किया गया है। इसमें समझौता ,एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

चित्र
 भारतीय दूरसंचार मंत्रालय के अधीन संचार मंत्रालय द्वारा एक आदेश पारित किया गया है। इसमें समझौता ,एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।  वह समझौता ज्ञापन यह है कि डाक विभाग और बी एस एन एल ने सिम बिक्री और मोबाइल रिचार्ज की सेवाओं के लिए रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर आज दिनांक 17 9..2025 को किया। अब से उपभोक्ताओं के इन्हीं आदेशों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के दोनों विभागों से संबंधित कार्य होंगे । और जिसका सार्वजनिक आदेश पारित किया गया।। रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर राजस्थान ,शिंभू सिंह शेखावत

भरतपुर पुलिस ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी उम्मीदवार को दबोचा*

चित्र
 *भरतपुर पुलिस ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी उम्मीदवार को दबोचा* ***** भरतपुर पुलिस में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी उम्मीदवार बनकर पेपर देने के अलावा समय-समय पर अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी डमी उम्मीदवार बनकर पेपर देने के आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि 14 सितंबर को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में रोल नंबर 21004 3897 से भीलवाड़ा के एस एम एम राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर परीक्षा देते समय आरोपी का डाटा संदिग्ध पाया जाने पर 26 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र देशराज निवासी बागधर पुलिस थाना बसेड़ी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपी सुनील कुमार ने 1 जून 2025 को भरतपुर के अनिरुद्ध नगर स्थित सरस्वती प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में दीपक कुमार पुत्र शंकर सिंह निवासी तरसुमा थाना गढी बाजना के स्थान पर प्री डी एल एड परीक्षा देने की बात स्वीकार की।  भीलवाड़ा कोतवाली पुलिस द्वारा जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर भरतपुर थाना मथुरा गेट पर भेजे जाने पर अनुसंधान के बाद भरतपुर की एस आई यू - सी ए डब्ल्यू  टीम ने उ...

जयपुर: बारां ये सरकारी शिक्षक दंपति 25 साल से नहीं गए स्कूल में पढ़ाने लेकिन हर महीने लेते थे सैलरी, लगा इतने करोड़ का जुर्माना*

चित्र
 *जयपुर: बारां ये सरकारी शिक्षक दंपति 25 साल से नहीं गए स्कूल में पढ़ाने लेकिन हर महीने लेते थे सैलरी, लगा इतने करोड़ का जुर्माना* *जयपुर:* बारां जिले के राजपुरा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सामने आया फर्जी स्टेपनी शिक्षक घोटाला अब बड़े स्तर पर कार्रवाई की ओर बढ़ रहा है। शिक्षा विभाग ने सरकारी राशि के गबन पर सख्ती दिखाते हुए आरोपी शिक्षक दंपती विष्णु गर्ग व मंजू गर्ग पर करीब 9 करोड़ रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया है। साथ ही विष्णु गर्ग का सेवानिवृत्ति आदेश भी निरस्त कर दिया गया है। *ये था मामला:* दरअसल 21 दिसंबर 2023 को स्कूल में छापेमारी के दौरान तीन स्टेपनी शिक्षकों को पढ़ाते हुए पकड़ा गया जबकि मूल रूप से नियुक्त शिक्षक दंपती कई वर्षों से स्कूल नहीं आ रहे थे और अपने स्थान पर प्राइवेट लोगों से पढ़ाई करवा रहे थे। *इतने करोड़ रुपए की वसूली का मिला नोटिस:* जांच में सामने आया कि विष्णु गर्ग ने वर्ष 1997-98 से 2023-24 तक कुल 84 लाख रुपए का वेतन प्राप्त किया, जिस पर 18 प्रतिशत ब्याज जोड़कर वसूली योग्य राशि 4.92 करोड़ रुपए तय की गई। वहीं, मंजू गर्ग को 1999-2000 से 2023-24 तक वे...

ग्रामीण सेवा शिविर: किसी को मिला आवासीय पट्टा तो किसी को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, हर पात्र हुआ लाभान्वित

चित्र
 ग्रामीण सेवा शिविर: किसी को मिला आवासीय पट्टा तो किसी को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, हर पात्र हुआ लाभान्वित मोही में आयोजित शिविर में प्रभारी सचिव और कलक्टर ने मौके पर ही ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से किया लाभान्वित कोई पात्र वंचित न रहे, हर ग्रामीण को उसका हक मिले, यही सरकार का लक्ष्य :डॉ. सुरपुर राजसमंद / पुष्पा सोनी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राज्य सरकार द्वारा बुधवार से शुरू हुए 'ग्रामीण सेवा शिविर' के तहत जिले की कई ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन हुआ। राजसमंद पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत मोही में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में जिला प्रभारी सचिव एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, एसडीएम बृजेश गुप्ता, जिला परिषद एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा, विकास अधिकारी महेश गर्ग, प्रशासक रतन भील, प्रशासकीय समिति सदस्य दिग्विजय सिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य बसंत कंवर, पूर्व सरपंच जगदीश तेली, रमेश टाँक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कार्यक्रम में पहुंचे। शिविर में मौके पर ही 4 लाभार्थियों को आवासीय पट्टे, 5 लाभार्थियों ...

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान का आर.के. जिला चिकित्सालय से हुआ भव्य आगाज

चित्र
 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान का आर.के. जिला चिकित्सालय से हुआ भव्य आगाज जिला प्रमुख, प्रभारी सचिव, कलक्टर, जिलाध्यक्ष, प्रधान सहित कई पदाधिकारी आदि रहे मौजूद  राजसमंद / पुष्पा सोनी जिले में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ का जिला स्तरीय शुभारम्भ आर.के. राजकीय जिला चिकित्सालय, राजसमंद में किया गया।  सीएमएचओ ने बताया कि शुभारम्भ कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जाट, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, पंचायत समिति प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, समाजसेवी माधवलाल चौधरी, दिनेश कुमावत, महेन्द्र टेलर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक पहुंचे।  सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल और पीएमओ डॉ रमेश रजक ने बताया कि जिले में 366 स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए गए, जो आगामी 2 अक्टूबर तक संचालित होंगे। आर.के. जिला चिकित्सालय में शिविर के दौरान गैर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रकार की जांचें, महिला स्वास्थ्य जांच, प्रसव पूर्व एवं पश्चात देखभ...

नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर वड़नगर स्टेशन परिसर में लगाये गये 75 पेड़ 75 दिव्यांगजनों ने मिलकर काटा 75 किलो का केक खेल महाकुंभ और सेवा कार्यों के साथ मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

चित्र
 नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर वड़नगर स्टेशन परिसर में लगाये गये 75 पेड़ 75 दिव्यांगजनों ने मिलकर काटा 75 किलो का केक  खेल महाकुंभ और सेवा कार्यों के साथ मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन वड़नगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके पैतृक गाँव वड़नगर में एक भव्य और प्रेरक आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम को “75 थीम” के तहत आयोजित किया गया, जो पीएम मोदी के जीवन के 75 वर्ष पूर्ण होने का प्रतीक बना। इस आयोजन का उद्देश्य खेल, सेवा, पर्यावरण संरक्षण और समाज के हर वर्ग को एक साथ जोड़ना था। खेलों के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, सहयोग, नेतृत्व और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घकालीन सोच का हिस्सा है। उन्होंने हमेशा कहा है कि खेल शरीर को ही नहीं, मन और चरित्र को भी मजबूत बनाते हैं। वड़नगर, उनकी जन्मभूमि होने के कारण, इस दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुँचाने का केंद्र बना। समारोह में देशभर से आए 1000 से अधिक प्रतिभागियों को पीएम मोदी पर आधारित प्रेरक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। समारोह का मुख्य आकर्षण रहा 75 किलो का केक, जिसे 75 दिव्यांगजन ने म...

श्री भगवानदास तोदी महाविधालय में एन एस एस के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की हुई शुरुआत, स्वयंसेवकों ने लिया स्वच्छता का संकल्प

चित्र
 श्री भगवानदास तोदी महाविधालय में एन एस एस के अन्तर्गत स्वच्छता  ही सेवा पखवाड़े की हुई शुरुआत, स्वयंसेवकों ने लिया स्वच्छता का संकल्प  में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से शुरूआत हुई । प्रथम दिन की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में श्रमदान से हुई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एन एस नाथावत  एन एस एस के कार्यक्रम  अधिकारी डॉ. आनन्द शर्मा और श्री घनश्याम वर्मा की उपस्थिति में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया, जो 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। प्राचार्य डॉ. एन एस नाथावत ने इस अवसर पर कहा कि “स्वच्छता केवल परिसर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। यदि हर विद्यार्थी अपने आस-पास को स्वच्छ रखने का संकल्प ले तो समाज में बड़ा बदलाव संभव है।” द्वितीय सत्र में  डॉ.आनन्द शर्मा ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को केवल नौकरी पाने तक सीमित नहीं रखेगी, बल्कि उन्हें शोध, नवाचार और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करेगी।” तृतीय सत्र में श्री घनश्याम वर्मा ने नशे से होने वाले दुष्प्...

रैली के माध्यम से दिया ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संदेश

चित्र
 रैली के माध्यम से दिया ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संदेश राजसमंद / पुष्पा सोनी बुधवार को ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का शुभारंभ हुआ। नगर परिषद से स्वच्छता रैली को जिला प्रमुख रतनी देवी जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, सभापति अशोक टाँक, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, जिला परिषद एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, समाजसेवी माधव जाट सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विद्यालयी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।  रैली में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाया। रैली के दौरान बच्चों ने स्वच्छता के महत्व पर नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। उपस्थित अतिथियों ने इस अवसर पर सभी से अपील की कि स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर समाज में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण करें।

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में विश्वकर्मा जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई*

चित्र
 *राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में विश्वकर्मा जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई*  *भगवान विश्वकर्मा का जीवन हमें परिश्रम, नवाचार और राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित करता है : प्रो. बी. पी.  सारस्वत, कुलगुरु*  कोटा, 17 सितम्बर 2025 राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में आज विश्वकर्मा जयंती बड़े उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाई गई। भगवान विश्वकर्मा, जिन्हें वास्तुकला, निर्माण एवं तकनीकी सृजन का देवता माना जाता है, की स्मृति में विश्वविद्यालय परिसर में विशेष पूजा-अर्चना और सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूरे परिसर में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलगुरु माननीय प्रो. बी. पी. सारस्वत रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा का जीवन हमें परिश्रम, नवाचार और समाज कल्याण हेतु तकनीकी ज्ञान के उपयोग की प्रेरणा देता है। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालयों का दायित्व है कि वे विद्यार्थियों में सृजनशीलता और कौशल का विकास कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए तैयार करें। इस अवसर पर कुलसचिव श्री दि...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का आयोजन* *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने स्वच्छता शपथ दिलवाकर किया अभियान का शुभारंभ*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर  "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का आयोजन* *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने स्वच्छता शपथ दिलवाकर किया अभियान का शुभारंभ*  उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक  "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का आयोजन किया जा रहा है।  अभियान का शुभारंभ महाप्रबंधक श्री अमिताभ द्वारा रेलकर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलवाकर किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक "स्वच्छता ही सेवा" अभियान 2025 का आयोजन किया जा रहा है।  इस वर्ष यह अभियान  "स्वच्छोत्सव" थीम पर मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वच्छता ही सेवा अभियान  का शुभारंभ बुधवार दिनांक 17.09.2025 को महाप्रबंधक श्री अमिताभ द्वारा प्रधान कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाकर किया गया। महाप्रबंधक ने सभी  को हर वर्ष 100 घंटे यानी  सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने तथा स्वच्छता की श...

एआई सर्वर, ड्रोन और मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले सबसे उन्नत चिप्स, 2 नैनोमीटर चिप्स यहीं डिज़ाइन किए जाएँगे: श्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में एआरएम के नए कार्यालय के उद्घाटन पर कहा*

चित्र
 *एआई सर्वर, ड्रोन और मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले सबसे उन्नत चिप्स, 2 नैनोमीटर चिप्स यहीं डिज़ाइन किए जाएँगे: श्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में एआरएम के नए कार्यालय के उद्घाटन पर कहा* *वर्तमान भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग ₹11.5 लाख करोड़ का है: केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव* माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने आज बेंगलुरु में सेमीकंडक्टर डिज़ाइन से जुड़ी कंपनी, एआरएम के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। मंत्री महोदय ने कहा कि "एआई सर्वर, ड्रोन और मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले 2 नैनोमीटर के सबसे उन्नत चिप्स यहीं डिज़ाइन किए जाएँगे।" उद्घाटन के बाद बोलते हुए, श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एआरएम की नई बेंगलुरु इकाई मोबाइल फोन सहित विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए 2 एनएम चिप्स सहित चिप्स डिज़ाइन करेगी। उन्होंने इसे भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। मंत्री ने कहा, "हमारा उद्देश्य सेमीकंडक्टर के साथ-साथ उनके लिए आवश्यक उपकरणों और सामग्रियों का डिज़ाइन और निर्माण क...

एयरटेल की धोखाधड़ी विरोधी मुहिम से ग्राहकों को होनेवाले वित्तीय नुकसान में आई लगभग 70 फीसदी की कमी

चित्र
 एयरटेल की धोखाधड़ी विरोधी मुहिम से ग्राहकों को होनेवाले वित्तीय नुकसान में आई लगभग 70 फीसदी की कमी उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भारती एयरटेल ने आज घोषणा की है कि उसके द्वारा शुरू की गई एंटी-फ्रॉड पहलों के चलते साइबर अपराध की शिकायतों में उल्लेखनीय गिरावट आई है। इस प्रभाव की पुष्टि हाल ही में गृह मंत्रालय (एमएचए) के भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई 4 सी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से भी हुई है। गृह मंत्रालय-आई 4 सी के अनुसारए एयरटेल नेटवर्क पर वित्तीय नुकसान के मूल्य में 68.7 प्रतिशत की भारी गिरावट और कुल साइबर अपराध मामलों में 14.3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि साइबर अपराधों पर रोक लगाने और ग्राहकों के लिए सुरक्षित नेटवर्क उपलब्ध कराने में एयरटेल का फ्रॉड डिटेक्शन समाधान बेहद असरदार साबित हुआ है। इस पहल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन व प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा- हमारा मिशन अपने ग्राहकों को स्पैम और वित्तीय धोखाधड़ी से पूरी तरह मुक्त करना है। पिछले एक वर्ष में, हमारे एआई-आधारित नेटवर्क सॉल्यूशंस ने 48.3 बिलियन से अधि...

राजस्थान राज्य के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर को एनसीसी के आपका केडेट्स सम्मान स्वरूप शिक्षा मंत्री के आगे-आगे गाॅड आफ ऑनर दिया गया

चित्र
 *राजस्थान राज्य के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर को एनसीसी के आपका केडेट्स  सम्मान स्वरूप शिक्षा मंत्री के आगे-आगे गाॅड आफ ऑनर  दिया गया ***** राजस्थान राज्य के राज्य स्तरीय एनसीसी के केडैटों का सम्मान और प्रशिक्षण, संवाद एवं सम्मेलन जिसमें विशिष्ट अतिथि एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। एनसीसी के ऑफिसर, रमेश चंद्र शर्मा, नेवी के ऑफिसर सेकंड ऑफिसर, ज्योति बाला जैन और सार्जेंट, विजय राज सिंह शेखावत, कॉरपोरल नेहा रज वानिया ,पीओ कैडेट कैडेट प्रियांश सैनी ने बताया एनसीसी का महत्व क्या होता है। इस बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।। मेजर रमेश चंद्र शर्मा व सेकंड ऑफिसर ज्योति वाला जैन ने एनसीसी का महत्व  व इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी । उसी समय शिक्षा संकुल में राजस्थान राज्य के माननीय शिक्षा मंत्री ,मदन दिलावर और शिक्षा सचिव को सम्मान स्वरूप  पधारें । तो एनसीसी के क्रेडेटस  द्वारा उन्हें गाॅड आफ ऑनर दिया गया । रिपोर्टर :::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

राजस्थान वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण प्रकाश चतुर्वेदी का बीकानेर में भव्य स्वागत

चित्र
 *राजस्थान वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण प्रकाश चतुर्वेदी का बीकानेर में भव्य स्वागत ***** बीकानेर में स्वावलंबी भारत अभियान के अवसर पर बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर - तीन स्थित सूरज पैलेस में राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण प्रकाश चतुर्वेदी का भाजपा शहर महामंत्री, कौशल शर्मा के नेतृत्व में अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम आगमन पर गर्म जोशी से स्वागत किया गया।  इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के पूर्ण कालिक कार्यकर्ता रघुवीर शर्मा ने बीकानेर में चल रहे स्वदेशी सुरक्षा, स्वावलम्बन, स्वरोजगार व प्रशिक्षण से जुड़े कार्यों से की जानकारी दी। साथ ही जानकारी का संकलन पत्र अरुण प्रकाश चतुर्वेदी को भेंट किया। अरुण प्रकाश चतुर्वेदी ने बीकानेर स्वावलंबी अभियान के कार्यों की सराहना करते हुए , अत्यंत उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बताया।  कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने इसे स्वावलंबन की दिशा में बड़ा कदम बताया। और विश्वास जताया ,,कि आने वाले समय में बीकानेर स्वदेशी व रोजगार का मजबूत केंद्र बनेगा ।। रिपोर्टर :::: वॉइस ऑफ़ मीडिया:::: राजस्थान, शिंभू सिंह शेखावत

जयपुर नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ निधि पटेल को रमेश नर्नोली एवं अमोल पाठक से क्या लगता है डर

चित्र
 जयपुर नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ निधि पटेल को रमेश नर्नोली एवं अमोल पाठक से क्या लगता है डर  जयपुर नगर निगम हेरिटेज किशनपोल जॉन क्षेत्राधिकार के मकान नंबर 1812 पगड़ी बंद हाउस वह उसके पिछले हिस्से को तोड़कर अवैध निर्माण कार्य किया गया है इसके संबंध में कई बार नोटिस दिए गए लेकिन नोटिस ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि 6 मंजिला निर्माण कार्य खड़ा करवा दिया गया है और आम जनता की शिकायतों को फाइलों में दफन कर दिया गया है जबकि छोटे-मोटे अवैध निर्माणों को निगम आयुक्त के इशारों पर सीजर की कार्रवाई की जा रही है यहां तक की थड़ी ठेले वालों को भी नहीं बख्शा जा रहा है लेकिन जिस तरह से रमेश नारनौली वह अमोल पाठक अपने अवैध निर्माण को मंजिल्दार मंजिल कर रहे हैं और उस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही उससे ऐसा लगता है डॉक्टर निधि पटेल दोनों ही रसूखदारके अवैध निर्माण कर्ताओं से डरती है जबकि आम जनता कीचड़ का दो के रास्तों से आ जा रही है लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता वहीं गोरतलब रहेगी अवैध निर्माण करने वाला अमोल पाठक द्वारा सारी कार्रवाई अपने निर्माण के संबंध में स्वयं द्वारा किशनपोल ज...

बीकानेर की साहित्यिक परम्परा के संवाहक हैं स्वर्णकार

चित्र
 *बीकानेर की साहित्यिक परम्परा के संवाहक हैं स्वर्णकार * *शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान ने गीतकार राजाराम स्वर्णकार का किया नागरिक अभिनंदन* बीकानेर, 17 सितंबर। शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान द्वारा सुदीर्घ साहित्यिक सेवाओं के लिए गीतकार राजाराम स्वर्णकार का नागरिक अभिनंदन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि कथाकार राजेंद्र जोशी थे। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार, साहित्य फलक के दैदीप्यमान नक्षत्र हैं। जिन्होंने अपने गीतों के माध्यम से नई पहचान बनाई है। इनके गीतों में भक्ति, श्रृंगार और वीर रस की त्रिवेणी प्रवाहमान होती है। उन्होंने कहा कि राजाराम  स्वर्णकार ने साहित्य की अन्य विधाओं में भी अपनी कलम चलाई है।  डॉ. अजय जोशी ने कहा कि बीकानेर की साहित्यिक परम्परा के संवाहक के रूप में स्वर्णकार ने साहित्य का सतत सृजन किया है। इन्होंने सामाजिक विद्रूपताओं के खिलाफ कलम चलाई है, तो समाज के उजले पक्ष को बेहतरीन तरीके से समाज के समक्ष रखा है।  सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा ने कहा कि राजाराम स्वर्णकार के गीत सहज, सरल लेकिन गूढ़ अर्थ लिए होते हैं। यह पाठक को आसानी से समझ ...

बिजली से होने वाली दुर्घटना के बचाव, उपकरण का रखरखाव एवम ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 संभाग आयुक्त अजमेर के दिशा निर्देश अनुसार श्री मान विनोद शर्मा सेवा निवृत विद्युत अभियंता चोमू जिला जयपुर के द्वारा  राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय पुलिस लाईन अजमेर में बिजली से होने वाली दुर्घटना के बचाव, उपकरण का रखरखाव एवम ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण दिया  इसमें श्रीमान राहुल सिंह (व्याख्याता) एवम नूतन मैम (व्याख्याता ) ने डेमो दिया अंत में श्रीमान मुकेश शर्मा,, प्रधानाचार्य जी उन्हें धन्यवाद दिया