नीमकाथाना में मास्टर प्लान 2047 के विरोध में हीरानगर और गुमान सिंह की ढाणी के लोगों द्वारा कड़ा विरोध प्रदर्शन**
*नीमकाथाना में मास्टर प्लान 2047 के विरोध में हीरानगर और गुमान सिंह की ढाणी के लोगों द्वारा कड़ा विरोध प्रदर्शन**
****
नीमकाथाना में दिनांक 16 9.2025 को मास्टर प्लान 2047 के विरोध में नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव हीरानगर और नीमकाथाना में ही स्थित गुमान सिंह की ढाणी के सैकड़ो की संख्या में पुरुष व महिला तथा प्रबुद्ध जनों द्वारा प्रथम तो नगर पालिका के कार्यालय में विरोध और नारेबाजी की ।। उसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ,नीम का थाना कार्यालय पहुंचकर प्रथम गेट से ही नारेबाजी विरोध स्वरूप जारी हुई ,उस भीड़ जो कि नारे लगाती हुई, एडीएम नीमकाथाना कार्यालय से कुछ दूरी पर एडीएम कार्यालय के कार्मिकों द्वारा रोका गया,, तो रुकी।। और सभी को समझाइश के दौरान आक्रोषित भीड़ मान गई। कार्यालय के कार्मिकों ने कहा की एडीएम महोदय दौरा करने गए हैं। यूं कह कर उनके निजी सचिव ने ज्ञापन लेकर,, सैकड़ो की संख्या में उपस्थित भीड़ और प्रबुद्ध नेताओं को रिसीव कॉपी देकर ,उन्हें अपने कार्यालय द्वारा होने वाली कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
नगर परिषद नीमकाथाना (भूतपूर्व) ने मास्टर प्लान कमेटी के द्वारा गंभीर खामियां हुई है। जो अब उभर कर सामने आ रही है।आमजन आंदोलन करने को तैयार है!!!! और जैसा की वीडियो में माताएं और आमजन नारे भी लगा रहे हैं की *जान दे देंगे जमीन नहीं देंगे** यह दर्द शाश्वत सही है।। क्योंकि मास्टर प्लान 2047 एक गोलमेज पर बंद कमरे में अपने निराले अंदाज में तैयार किया गया है ⁉️ जो कि आमजन को सड़कों पर उतरने को मजबूर करता है ।अतः मास्टर प्लान 2047 की राज्य सरकार जयपुर निष्पक्ष समीक्षा स्वयं के निर्देशन में करें।। तो सत्य उभर कर सामने आएगा ।।और नीमकाथाना के आमजन को इससे राहत मिलेगी।।
रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़ मीडिया::::सीकर नीम का थाना राजस्थान, शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें