उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल ने पहले दिन उपस्थित बाल मन के साथ बड़ों को भी को रोमांचित कर दिया

उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल ने पहले दिन उपस्थित बाल मन के साथ बड़ों को भी को रोमांचित कर दिया विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 12 जनवरी। उदयपुर टेल्स का बहुप्रतीक्षित 5वां संस्करण अंतर्राष्ट्रीय कहानी महोत्सव का बड़ी-शिल्पग्राम रोड़ स्थित पार्क एक्ज़ोटिका में शुक्रवार को अनेक प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुआ, जिसने मंच को मनोरम कहानियों से रोमांचित कर दिया। यह उत्सव, कहानी कहने की शाश्वत कला को पुनर्जीवित करते हुए, विविध कहानी शैलियों का जश्न मनाता हुआ दिखाई दिया। समारोह के प्रथम दिन शुक्रवार को ख्यातनाम रंगमंचीय कलाकार विलास जानवे ने मूक बधिर बच्चों के साथ उपस्थित हुए सैकड़ों बच्चों को मेवाड़ के इतिहास और विशेष रूप से महाराणा प्रताप की कहानी सुनायी तो बच्चें रोमांचित हो उठें। वयस्क कहानी कहने वाले खंड में निर्देशक और फिल्म अभिनेता गौतम अग्रवाल द्वारा असाधारण प्रदर्शन किया गया। प्रखर थिएटर कलाकार और फिल्म एवं टीवी अभिनेता मीता वशिष्ठ, राजस्थान के एक स्वतंत्र कलाकार जो अपने भावपूर्ण लोक संगीत के लिए पहचाने जाने ...