संदेश

जनवरी 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल ने पहले दिन उपस्थित बाल मन के साथ बड़ों को भी को रोमांचित कर दिया

चित्र
 उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल ने पहले दिन उपस्थित बाल मन के साथ बड़ों को भी को रोमांचित कर दिया  विवेक अग्रवाल  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 12 जनवरी। उदयपुर टेल्स का बहुप्रतीक्षित 5वां संस्करण अंतर्राष्ट्रीय कहानी महोत्सव का बड़ी-शिल्पग्राम रोड़ स्थित पार्क एक्ज़ोटिका में शुक्रवार को अनेक  प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुआ, जिसने मंच को मनोरम कहानियों से रोमांचित कर  दिया। यह उत्सव, कहानी कहने की शाश्वत कला को पुनर्जीवित करते हुए, विविध कहानी शैलियों का जश्न मनाता हुआ दिखाई दिया। समारोह के प्रथम दिन शुक्रवार को ख्यातनाम रंगमंचीय कलाकार विलास जानवे ने मूक बधिर बच्चों के साथ उपस्थित हुए सैकड़ों बच्चों को मेवाड़ के इतिहास और विशेष रूप से महाराणा प्रताप की कहानी सुनायी तो बच्चें रोमांचित हो उठें। वयस्क कहानी कहने वाले खंड में निर्देशक और फिल्म अभिनेता गौतम अग्रवाल द्वारा असाधारण प्रदर्शन किया गया।  प्रखर थिएटर कलाकार और फिल्म एवं टीवी अभिनेता मीता वशिष्ठ, राजस्थान के एक स्वतंत्र कलाकार जो अपने भावपूर्ण लोक संगीत के लिए पहचाने जाने ...

अब यूडीए देखगा अपने क्षेत्र का सफाई प्रबंधन संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने सफाई का ठेका निरस्त कर यूडीए द्वारा स्वयं लेने के दिए निर्देश स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समन्वयक केके गुप्ता की उपस्थिति में हुई बैठक दो पार्क व दो कॉलोनियों को मॉडल रूप में विकसित किया जाएगा

चित्र
 अब यूडीए देखगा अपने क्षेत्र का सफाई प्रबंधन संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने सफाई का ठेका निरस्त कर यूडीए द्वारा स्वयं लेने के दिए निर्देश स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समन्वयक केके गुप्ता की उपस्थिति में हुई बैठक दो पार्क व दो कॉलोनियों को मॉडल रूप में विकसित किया जाएगा उदयपुर, 12 जनवरी। पर्यटन नगरी उदयपुर अपनी सुंदरता के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है। अब इसे स्वच्छता में भी प्रसिद्धि दिलाने की कवायद की जाएगी। इसी कड़ी में यूडीए अध्यक्ष संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के तहत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए नियुक्त समन्वयक केके गुप्ता ने शुक्रवार को यूआईटी में तकनीकी अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। भट्ट ने हाल ही में स्वच्छता रैंकिंग में उदयपुर का 206 वां स्थान आने पर निराशा जाहिर करते हुए इसे सुधारने की दिशा में जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता जताई। बैठक में गुप्ता ने यूडीए अधिकार क्षेत्र में आने वाली कॉलोनियों की खराब सफाई व्यवस्था की जानकारी देते हुए कचरे के ढेर के फोटोग्राफ्स सबके समक्ष रखे। इस पर यूडीए अध्यक्ष ने संबंधित ठेकेदार को बुलाकर तुर...

विधानसभा नियंत्रण कक्ष स्थापित

चित्र
 विधानसभा नियंत्रण कक्ष स्थापित उदयपुर, 12 जनवरी। सोलहवीं विधानसभा का प्रथम सत्र 19 जनवरी से पुनः प्रारंभ हो रहा है। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिला स्तर पर विधानसभा प्रश्नोत्तर के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कैंटीन कक्ष में 15 जनवरी से विधानसभा सत्रांत तक के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष राजकीय अवकाश दिवसों में भी सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी राजकीय संस्कृत कॉलेज उदयपुर के व्याख्याता महामाया प्रसाद चौबीसा (9829430220) होंगे।

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज

चित्र
 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज उदयपुर, 12 जनवरी। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के तत्वावधान में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री चंचल मिश्रा के करकमलों द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 13 जनवरी को सुबह 9 बजे गांधी ग्राउण्ड में होगा। प्राधिकरण सचिव एढडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि उदयपुर जिले के न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण के मध्य दौड़, साईक्लिंग, बैडमिण्टन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, शतरंज, कैरम प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 व 14 जनवरी को एवं इसका फाइनल 21 जनवरी को होगा।

करणी माता रोप-वे दूध तलाई पर रोप-वे रेस्क्यू मॉक ड्रिल

चित्र
 करणी माता रोप-वे दूध तलाई पर रोप-वे रेस्क्यू मॉक ड्रिल उदयपुर, 12 जनवरी। एनडीआरएफ की 06 बटालियन वडोदरा, गुजरात की टीम द्वारा शुक्रवार को करणी माता रोप-वे दूध तलाई पर रोप-वे रेस्क्यू मॉक ड्रिल असिस्टेन्ट कमांडर राकेश सिंह के नेतृत्व में किया गया। इसका निरीक्षण अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन), शैलेश सुराणा ने किया। इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों की टेबल टॉक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें रोप-वे रेस्क्यू के संबंध में चर्चा की गई। मीटिंग में एडीएम सुराणा, सीएमएचओ डॉ. एस.एल. बामनिया, अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी, एसडीआरएफ टीम से भगवान लाल, नागरिक सुरक्षा विभाग से जगदीश एव करणी माता रोप-वे संचालक राजेश पाण्डे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। असिस्टेन्ट कमांडर राकेश सिंह मॉक ड्रिक के तकनीकी पहलुओं के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

स्मार्ट सिटी अधिकारियों और वार्ड पार्षदों की हुई बैठक। महापौर, आयुक्त, उपमहापौर रहे मौजूद। जल्द दूर हो सभी समस्या। शहरवासी देते है उलाहना।

चित्र
 स्मार्ट सिटी अधिकारियों और वार्ड पार्षदों की हुई बैठक। महापौर, आयुक्त, उपमहापौर रहे मौजूद। जल्द दूर हो सभी समस्या। शहरवासी देते है उलाहना। उदयपुर नगर निगम उदयपुर में शुक्रवार को स्मार्ट सिटी अधिकारियों एवं नगर निगम वार्ड पार्षदों की बैठक आयोजित की गई जिसमें कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा कर समस्या के समाधान हेतु विचार विमर्श किया गया।  नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि 4 जनवरी को आयोजित हुई बोर्ड बैठक में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे कार्यों में देरी एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर महापौर गोविंद सिंह टांक ने जल्द ही शहर कोट अंदर पार्षदों और स्मार्ट सिटी अधिकारियों की साझा बैठक आयोजित करने का तय किया जिससे समस्या का उचित समाधान एवं निराकरण निकाला जा सके। निर्देश की पालना में शुक्रवार को नगर निगम मिनी मीटिंग हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टॉक, निगम आयुक्त राम प्रकाश, स्मार्ट सिटी ए सीईओ छोगा राम देवासी, उप महापौर पारस सिंघवी, स्मार्ट सिटी अधिकारी मुकेश पुजारी, अधिशासी अभियं...

अभिनेता संगम कुमार यादव का बॉलीवुड में इंट्री होगा*

चित्र
 *अभिनेता संगम कुमार यादव का बॉलीवुड में इंट्री होगा* संवाददाता मुंबई सुनिल ज्ञानदेव भोसले  आभिनेता   संगम कुमार यादव को बॉलीवुड में जाने का सपना था  बिहार के बक्सर जिला के एक छोटा सा गांव बरुना का रहने वाला हैं,  बचपन से ही एक्टिंग कर रहा था एक्टिंग में बहुत  रुझान था पर उनके घर वाले  सपोर्ट नहीं करते थे फिर जब  बड़ा हुआ तो एक्टिंग करने का मन बनाया और 2 साल से एक्टिंग लाइन में  है  भोजपुरी हिंदी और टीवी सीरियल वगैरह में काम किए हैं और अच्छा काम किया  वेब सीरीज भी किया  और अभी बहुत से डायरेक्टर के साथ मीटिंग हुई है आभिनेता संगमकुमार ने कहा अभी मेरी शूटिंग चल भी रही है अभी प्रॉपर में मुंबई में रहकर आगे मेहनत कर रहा हुंआगे  बढ़ाने का कोशिश कर रहा हूं   पञकार स्नेहा उत्तम मडावी ने मुंबई अंधेरि में मुलाखत लिया फिल्म.चांदनी बार,सनम तेरी कसम, रक्तांजलि,इंतजार,खोज वेब सीरीज, रॉन्ग नंबर वेब सीरीज , ऐसे बहोत फिल्म काम किया आभिनेता संगम कुमार  यादव को बहुत बहोत बधाई

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को कैरियर डे के रूप में मनाया

चित्र
 स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को कैरियर डे के रूप में मनाया पाटन। कस्बे में स्थित श्रीमती जमुना देवी राजकीय बालिका सीनियर सेकेंड्री स्कूल व श्री जगन्नाथ दीवान इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंड्री स्कूल में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को कैरियर डे की रूप में मनाया। बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी व मुख्य अतिथि सरपंच मनोज चौधरी रहे।सर्व प्रथम मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।मनोज चौधरी ने छात्रों के कैरियर संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स बताएं तथा कहा कि स्वामी जी ने जो नारा दिया था वह नारा शिक्षा के प्रति समर्पित था।संस्था के प्राचार्य महावीर प्रसाद मीणा ने भी छात्रों के करियर पर बोलते हुए कहा कि हमें निर्णय करना चाहिए कि हमे आगे बनना क्या है , जब हमारा निर्णय सही हो उसके बाद ही उस पर पूरा फोकस किया जाना चाहिए। स्वामी विवेकानंद का नारा उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो। कार्यक्रम में एडवोकेट नीरसिंह मीना, एड नरेंद्र कुमार, नर्सिंग ऑफिसर संजीव सैनी ने भी संबोधित किया। केरियर डे पर मेहंदी प्रतियोगिता व कला का प्रदर्शन  क...

विवेकानंद जयंती के सुअवसर पर युवाओ को सकारात्मक ऊर्जा के लिए किया प्रेरित

चित्र
 विवेकानंद जयंती के सुअवसर पर युवाओ को सकारात्मक ऊर्जा के लिए किया प्रेरित पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।राजकीय महाविद्यालय पाटन में युवा दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार के निर्देशन में विवेकानंद जयंती का सफल आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ मदन लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में आज की युवा पीढ़ी को अपनी उर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र संदीप गुर्जर पूजा सैनी नचिता गुर्जर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने के लिए सभी से आग्रह किया। प्रोफेसर किरण यादव ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारित करने के लिए एक निश्चित योजना पर कार्य करने के लिए सलाह दी। डॉ सीता मीणा ने महाविद्यालय के छात्र छात्रों को स्वयं का करियर समाज के बिना दबाव में चुनने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की युवा एवं ऊर्जावान प्रोफेसर ज्योति शर्मा ने अपना लक्ष्य समर्पण भाव तथा ध्येय पूरा करने के लिए आह्वान किया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा स्वामी विवेकान...

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद स्मृति मंदिर खेतड़ी में आयोजित हुआ राष्ट्रीय युवा महोत्सव

चित्र
 रामकृष्ण मिशन विवेकानंद स्मृति मंदिर खेतड़ी में आयोजित हुआ राष्ट्रीय युवा महोत्सव पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। खेतड़ी कस्बे के रामकृष्ण मिशन परिसर में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, केसीसी महाप्रबंधक जीडी गुप्ता थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन सचिव स्वामी आत्मनिष्ठानंद महाराज ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिकागो के धर्म सम्मेलन में भाषण देकर खेतड़ी व देश को पूरे विश्व में अलग पहचान दी थी। स्वामी विवेकानंद का खेतड़ी से गहरा नाता रहा है, यहां के राजा अजीत सिंह के सहयोग से ही स्वामी विवेकानंद विश्व के पटल पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने देश को गौरवान्वित करने का कार्य किया था। खेतड़ी में बना अजीत विवेक संग्रहालय आज देश के लोगों को मित्रता एवं देश की प्रगति को लेकर आगे बढ़ाने...

युवा दिवस समारोहपूर्वक मनाया युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानंद - रमन *पतंगोत्सव मनाकर किए पतंग वितरित*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* युवा दिवस समारोहपूर्वक मनाया युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानंद - रमन  *पतंगोत्सव मनाकर किए पतंग वितरित* झुंझुनू ,12 जनवरी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू कार्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला अधिकारिता एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया।  सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश अंकित कुमार रमन तथा अध्यक्षता उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के विजेंद्र सिंह राठौड़ ने की।  इस अवसर पर अतिथियों द्वारा  कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया तथा संगठन की परंपरा के अनुसार गार्ड ऑफ ऑनर एवं कब विभाग के शिक्षकों द्वारा बड़ी सलामी दी गई।  कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए अपर जिला न्यायाधीश अंकित कुमार रमन ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में व्यक्ति को स्वामी विवेकानन्द जी...

ऋषिकुल विद्यापीठ में स्वामी विवेकानंद जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस मनाया गया एक छोटी सी आशा कार्यक्रम की हुई शुरुआत

चित्र
 ऋषिकुल विद्यापीठ में स्वामी विवेकानंद जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस मनाया गया एक छोटी सी आशा कार्यक्रम की हुई शुरुआत ऋषिकुल विद्यापीठ के पुरातन छात्र रामचंद्र नारनोलिया की पुत्री युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट निधि नारनोलिया एवं पुरातन छात्र विजय शर्मा के पुत्र चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षा में प्रवेश करने वाले रजत शर्मा का किया गया स्वागत लक्ष्मणगढ़ श्री ऋषिकुल विद्यापीठ में आज स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में युवा दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट निधि नारनोलिया, कवि एवं शिक्षक रामचंद्र नारनोलिया,चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की और अग्रसर रजत शर्मा, ऋषिकुल के पुरातन छात्र विजय शर्मा, गुरु जी गिरधारी लाल शर्मा, प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा मंचासीन रहे इस कार्यक्रम में ऋषि कुल विद्यापीठ परिवार की ओर से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए एक छोटी सी आशा कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम के तहत ऋषि कुल विद्यापीठ में पढ़ने वाले तीनों संकाय के कक्षा 12 के सभी विद्यार्थियों को पांच ₹5000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी एवं विद्यापीठ परिवार के द्वारा ऋषि कुल विद्यापीठ के...

स्काउट गाइड ने मनाया युवा दिवस

चित्र
स्काउट गाइड ने मनाया युवा दिवस राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज पूरे जिले भर में स्काउट गाइड रोवर रेंजर ग्रुपों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई । जिसके तहत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब शिकार पर विवेकानंद जी की तस्वीर पर पुष्प धूप दीप अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं के द्वारा विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला वह उनसे शिक्षा लेकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया । बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने इस अवसर पर रोवर्स एवं स्काउट को कहा कि  विवेकानंद जी की जीवन से प्रेरणा ले और उनके बताएं कि मार्ग पर चल जब तक सफलता नहीं मिले तब तक रुके नहीं , इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोवर लीडर इमरान स्काउट मास्टर इरशाद  रोवर संदीप सैनी, आदिल, रोवर सागर शर्मा, श्याम रथ,विजय ककड़वाल, एस स्कूल के स्काउट गौरव शर्मा, नवीन सेन, सहित स्काउट गाइड सदस्य उपस्थित थे।  आज  स्थानीय संघ खाटू श्याम जी में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती धूमधाम स...

*प्री-प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने 'वेजी डे' मनाने के लिए फलों और सब्जियों की पोशाक पहनी*

चित्र
 *प्री-प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने 'वेजी डे' मनाने के लिए फलों और सब्जियों की पोशाक पहनी*                                      आबूरोड। साईं बाबा पब्लिक स्कूल आबुरोड के लिए यह एक रंगीन दिन था। प्री-प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने 'वेजी डे' मनाने के लिए फलों और सब्जियों की पोशाक पहनी। कुछ लोग खुशी-खुशी मिर्च, गाजर, चुकंदर, आलू, बैंगन और अन्य सब्जियों की माला पहने हुए थे। कुछ अन्य लोगों ने स्ट्रॉबेरी, अंगूर, सेब और अन्य फलों के कपड़े पहने हुए थे। छात्रों ने कक्षा को गुब्बारों और चार्टों के अलावा विभिन्न सब्जियों और फलों के पोस्टरों से सजाया। यह कार्यक्रम सब्जियों और फलों के महत्व के बारे में शिक्षित करने और जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित किया गया था बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को शाकाहारी भोजन अपनाने और अपने दैनिक आहार में ढेर सारी सब्जियाँ शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बच्चों को स्वस्थ भोजन करने और जंक फूड खाने से बचने की भी शिक्षा दी गई। उन्होंने दिन भर की गतिविधियों में भ...

उदयपुर बर्ड फेस्टिवल फोटो और डाक टिकट प्रदर्शनी देख अभिभूत हुए सांसद व कलक्टर सूचना केंद्र कला दीर्घा में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

चित्र
 उदयपुर बर्ड फेस्टिवल फोटो और डाक टिकट प्रदर्शनी देख अभिभूत हुए सांसद व कलक्टर सूचना केंद्र कला दीर्घा में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर, 12 जनवरी। 10वें उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के तहत शुक्रवार को सूचना केंद्र परिसर में वन विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय फोटो एवं डाक टिकट प्रदर्शनी का शुभारंभ सांसद अर्जुन मीणा और जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के आतिथ्य में हुआ। प्रदर्शनी देखकर अतिथि अभिभूत हो उठे तथा जैव विविधता को मेवाड़ की धरोहर करार देते हुए उसके संरक्षण की आवश्यकता जताई। प्रारंभ में मुख्य वन संरक्षक आर के जैन, सेवानिवृत्त सीसीएफ राहुल भटनागर सहित अन्य ने सांसद मीणा और जिला कलक्टर पोसवाल का स्वागत किया। दोनों अतिथियों ने फीता काट कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सीसीएफ श्री जैन ने बताया कि प्रदर्शनी में वाइड लाइफ और नेचर फोटोग्राफर की ओर से उदयपुर जिले के जलाशयों से किए गए पक्षियों के विविध फोटो प्रदर्शित किए गए हैं। साथ ही जानी मानी डाक टिकट संग्रहण कर्ता डॉ पुष्पा खमेसरा के संग्रह से पक्षियों पर जारी कुछ दुर्लभ डाक टिकट भी प्रदर्शित की गई हैं। यह...

उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2024 का हुआ शुभारंभ उदयपुर का प्राकृतिक परिवेश बहुत खुबसूरत है, इसे सहेजना जरूरी-विधायक जैन

चित्र
 उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2024 का हुआ शुभारंभ उदयपुर का प्राकृतिक परिवेश बहुत खुबसूरत है, इसे सहेजना जरूरी-विधायक जैन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर, 12 जनवरी । उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2024 के 10वें संस्करण का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को लेक पिछोला के किनारे स्थित कालका माता नर्सरी के समीप व गोल्डन पार्क में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन व विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, मुख्य वन संरक्षक आर.के.सिंह व आर.के.जैन, समाजसेवी रवीन्द्र श्रीमाली आदि रहे। अतिथियों ने पक्षियों को छोड़कर एवं तिरंगी आभा के गुब्बारे उड़ाकर फेस्टिवल का शुभारंभ किया। विधायक जैन ने कहा कि उदयपुर पर प्रकृति की विशेष कृपा है। यह झीलों के साथ यहां के प्राकृतिक व नैसर्गिक सौंदर्य के लिए भी विश्व विख्यात है। यहां का प्राकृतिक परिवेश बहुत खुबसूरत है और हम सभी का दायित्व है कि इसे सहेज कर रखें और इसके संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करें। यहां आस-पास काफी तालाब है जहां देश-विदेश से विभिन्न प्रजातियों के पक्षी आते हैं उनके बारे में यहां की युवा पीढी को प्रेरित करना होगा। संभागी...

केरियर डे का आयोजन

चित्र
  केरियर डे का आयोजन  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)। स्वामी विवेकानंद जयंती पर केरियर डे का आयोजन राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, प्रधानाचार्य चेतन पानेरी, विद्यालय प्रबंधन समिति सचिव गोपाल सिंह आसोलिया, राकेश पोरवाल, मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज, स्वीप देवीलाल गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, बीएन फार्मेसी डॉ प्रियदर्शनी एवं दीपक और अर्हम अकादमी से राजेंद्र कुमार सिंघवी एवं डॉ सोनल पेसिफिक यूनिवर्सिटी से लक्ष्मी नारायण चौबीसा, कृषि पर्यवेक्षक, अंकित दाधीच अंतरंग फाऊंडेशन से देवांश एवं सीमांत एवियशन अकैडमी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे करियर मेले में चार्ट प्रदर्शनी एवं रोजगार परख मुख्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया आयोजना अधिकारी ने वोटर हेल्पलाइन की जानकारी दी मुख्य अतिथि ताराचंद जैन ने विद्यालय की आवश्यकताओं एवं उनका आकलन कर यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया कार्यक्रम में खेल प्रभारी धर्मेंद्र सिंह शक्तावत कार्यालय प्रभारी अ...

विवेकानंद युवाओं के पे्ररणास्रोत शिक्षा ही राष्ट्रनिर्माण का मुख्य आधार

चित्र
 विवेकानंद युवाओं के पे्ररणास्रोत शिक्षा ही राष्ट्रनिर्माण का मुख्य आधार उदयपुर, 12 जनवरी। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के भूपाल नोबल्स कन्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन एस एस इकाई, एन सी सी और हार्टफुलनेस स्वयंसेवी संस्था के साझे में विवेकानंद जन्म दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया गया। एन एस एस के एक दिवसीय शिविर में विवेकानंद के व्यक्ति एवं कृतित्व पर एन एस एस की स्वयंसेविकाओं एवं एन सी सी की कैडेट्स ने विचार व्यक्त किये।

कृष्णा कँवर ने ऑल इंडिया आइस स्केटिंग चैपियनशिप 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता

चित्र
 कृष्णा कँवर ने ऑल इंडिया आइस स्केटिंग चैपियनशिप 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता उदयपुर, 12 जनवरी, । भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के भूपाल नोबल्स कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा कृष्णा कँवर ने आल इंडिया आइस स्केटिंग चैपियनशिप जीतने वाली उदयपुर की पहली आइस स्केटर बनी! कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. प्रेम सिंह रावलोत ने कृष्णा का स्वागत करते हुए बधाई देते हुए बताया कि आइस स्केटिंग एसोशिएशन ऑफ इंडिया द्वारा ऑल इंडिया ओपन चेम्पियनशिप नोविस 2024 का आयोजन दिल्ली गुरुग्राम में एमिएयन्स मॉल स्थित आइस स्केटिंग रिंक पर किया गया था, जिसमें कृष्णा कंवर ने स्पीड स्केटिंग के 500 मीटर में स्वर्ण और फिगर स्केटिंग में रजत पदक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान एवं उदयपुर के लिए गौरव का विषय है। उदयपुर की पहली आइस स्केटिंग विजेता बनकर कृष्णा ने उदयपुर का नाम रोशन किया। कृष्णा की इस अद्वितीय उपलब्धि पर भूपाल नोबल्स संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष, कर्नल एस एस सारंगदेवोत, सचिव डाॅ. महेन्द्र सिंह राठौड़, प्रबन्धक निदेशक मोह्ब्बत सिंह राठौड़, वित्तमंत्री शक्ति सिंह राणावत ने ...

राजस्थान सरकार के मंत्रियों का नारायण सेवा ने किया सम्मान

चित्र
 राजस्थान सरकार के मंत्रियों का नारायण सेवा ने किया सम्मान विवेक अग्रवाल उदयपुर, 12 जनवरी।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा कैबिनेट में विभाग वितरण के बाद उदयपुर दौरे पर आए मंत्रियों का नारायण सेवा संस्थान ने अभिनंदन किया गया। झाड़ोल उदयपुर से कैबिनेट मंत्री जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी और पीडब्ल्यूडी व महिला विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार का पगड़ी, दुपट्टा, शॉल और गुलदस्ता भेंटकर मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा हितैषी और जनसंपर्क प्रमुख भगवान प्रसाद गौड़ ने स्वागत-सम्मान किया। साथ ही उन्हें संस्थान अवलोकन और मकर संक्रांति पर आयोजित शिविर का निमंत्रण दिया गया।

स्वामी विवेकानंद पुस्तक का प्रकाशन

चित्र
 स्वामी विवेकानंद पुस्तक का प्रकाशन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 12 जनवरी। भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर द्वारा स्वामी विवेकानन्द पर आधारित नाट्य संग्रहों की पुस्तक ‘‘स्वामी विवेकान्नद’’ का प्रकाशन कार्य कराया गया। भारतीय  लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘स्वामी विवेकानन्द’’ में  स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित तीन नाटकों का समावेश है। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द पर नाटक लिखना उनके लिए काफी चुनौती भरा था। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर रामकृष्ण मिशन, नई दिल्ली के द्वारा ‘‘स्वामी विवेकानन्द’’’ जी की जीवनी पर आधारित एक कठपुतली नाटिका लिखने का अवसर जब मुझे रामकृष्ण मिशन, नई दिल्ली के श्रद्धेय स्वामी शान्तातमानन्द जी से प्राप्त हुआ तो एक बारगी तो मैं विचलित हुआ। परन्तु उनके द्वारा जब मुझे स्वामी विवेकानन्द जी पर आधारित साहित्य उपलब्ध कराएँ गए और कहाँ कि यह साहित्य नाट्य लेखन में आपकी मदद करेंगे और एक बार जब मैंने स्वामी जी के बारे में पढ़ना प्...

विवेकानंद जयंती पर कविता पाठ प्रतियोगिता*

चित्र
 *विवेकानंद जयंती पर कविता पाठ प्रतियोगिता*  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 12 जनवरी। गुरुनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विवेकानंद जयंती *राष्ट्रीय युवा दिवस* के अवसर पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा दिवस के अवसर पर हिंदी एवं अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता का शुभारंभ विवेकानंद जी के चित्र पर मुख्य अतिथि डॉ आशीष सिसोदिया सह आचार्य हिंदी विभाग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा माल्यार्पण से किया गया। प्राचार्य प्रो एनएस राठौड ने स्वागत उद्बोधन दिया । हिंदी विभागाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी प्रतियोगिता से संबंधित नियमों की जानकारी दी। उपाचार्य डॉ अनुज्ञा पोरवाल ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ आशीष सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि विवेकानंद जी के अनुसार उम्र लंबी नहीं बड़ी होना चाहिए का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक डॉ सिम्मी सिंह ने अपनी कविता *अलविदा* के माध्यम से जीवन के शाश्वत सत्य को उद्घाटित किया। धन्यवाद ज्ञापित अंग्र...

विवेकानंद जयंती पर किया नमन

चित्र
 विवेकानंद जयंती पर किया नमन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 12 जनवरी। वात्सल्य सेवा समिति प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर फतेहसागर स्थित विवेकानंद जी की मूर्ति के समक्ष माल्यार्पण कर नमन किया गया। अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया स्वामी विवेकानंद जी ने संपूर्ण विश्व में भारत का नाम किया । युवाओं को बहुत अधिक प्रेरणा मिलती है आज का दिन युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है हम अपने जीवन में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए चलें यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर समिति   अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, संरक्षक मदन लाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सी पी बंसल, धारेंद्र सालगिया, विक्रम अग्रवाल, किरण नागौरी, गोपाल कनेरिया, रविंद्र अग्रवाल, अंजू सोनी, राकेश मूंदड़ा,पूनम गारू,पंडित दिलीप जोशी सहित विशाल संख्या में समिति के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

आदित्यार्क महोत्सव के कार्ड बांटे

चित्र
 आदित्यार्क महोत्सव के कार्ड बांटे  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 12 जनवरी। सनातन मित्र मंडल के तत्वावधान मैं आयोजित आदित्यार्क महोत्सव के कार्यक्रम सयोंजक प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि आदित्यार्क महोत्सव 14 जनवरी को होने वाले इस आयोजन के निमित्त आज सयोजक निर्मल मट्ठा के तत्वावधान में युवा टीम द्वारा कार्ड वितरण के साथ किये गये निर्मल मट्ठा ने युवाओं से कहा कि व्यायाम से जुड़े ओर नशे से दूर रहै जिससे कि भावी पीढ़ी नई दिशा को ओर बढ़ेगी :मैरै भी घर आये राम , पर 22 जनवरी को एक दीप जालाये का आह्वान किया गया जिम कोच सुमित पानेरी , संदीप सोनी , विपिन कुमार , प्रणव शर्मा , भव्य प्रताप सिंह , समीर सिंह चौहान , पल्लव राजोरिया, ऋद्धिराज सिंह चुंदवात , दीपक लोढ़ा , धँसिंह राजपूत , दीपक साल्वी , राकेश भोई , गजेंद्र , अर्जुन सिंह , निधि ईयर , सोनिका , अभिषेक सोनी बलवंत सालवी सहित अनेक युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।।