राजस्थान आवासन मंडल की कुशल इंजीनीयरों का मकानों और रोडों में घोटाला

राजस्थान आवासन मंडल की कुशल इंजीनीयरों का मकानों और रोडों में घोटाला-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! इंद्रा गाँधी नगर, सेक्टर- 3/473 में वरिष्ठ पत्रकार खुद कैलाश कौशिक मकान की छत के हिस्से गिरने से बाल- बाल बचे, मकानों में ना कोई ड्रैनेज सिस्टम सही है और ना ही प्रकाश की व्यवस्था की गई! छत बार बार गिर रही है , सरिया बेकार, रोडी- सीमेंट, घटिया निर्माण किया गया, वास्तु दोष भी बेहद शर्मनाक हरकत करता हुआ है! अभी भी पानी छत से टपक रहा है! जबकि आवसन मंडल ने कांग्रेस शासन में मौका परस्त दोगले सेक्युलर विधायकों को लगभग ₹ 30 लाख रुपये तक में करोड़ों के मकान दिये गये! सामान्य व्यक्तिओं को मारने का पुख्ता इंतजाम कर दिया, छतें तो पानी फिल्टर हैं, कोई कैसे अपनी दिनचर्या पूरी करे! पत्रकार स्वयं पीड़ित है! पानी,उच्च जलाशय के अंतिम चरण के मकानों तक आता नहीं, गटर लाइन ब्लॉक रहती हैं! अभी अभी रोड , पानी की लाइन डालने को खोद कर डाल दिया है! जँहा आवागमन बाधा के कारण 2-2 गाड़ियां फंसी हैं! सामान्य व्यक्ति भी नहीं निकल सकता है! क्या कुंदनपुरा पर लिंक रोड भी दुर्घटना का कारण बना है! शासन, प्रशासन ...