संदेश

अगस्त 11, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान आवासन मंडल की कुशल इंजीनीयरों का मकानों और रोडों में घोटाला

चित्र
 राजस्थान आवासन मंडल की कुशल इंजीनीयरों का मकानों और रोडों में घोटाला-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! इंद्रा गाँधी नगर, सेक्टर- 3/473 में वरिष्ठ पत्रकार खुद कैलाश कौशिक मकान की छत के हिस्से गिरने से बाल- बाल बचे, मकानों में ना कोई ड्रैनेज सिस्टम सही है और ना ही प्रकाश की व्यवस्था की गई! छत बार बार गिर रही है , सरिया बेकार, रोडी- सीमेंट, घटिया निर्माण किया गया, वास्तु दोष भी बेहद शर्मनाक हरकत करता हुआ है!  अभी भी पानी छत से टपक रहा है! जबकि आवसन मंडल ने कांग्रेस शासन में मौका परस्त दोगले सेक्युलर विधायकों को लगभग ₹ 30 लाख रुपये तक में करोड़ों के मकान दिये गये! सामान्य व्यक्तिओं को मारने का पुख्ता इंतजाम कर दिया, छतें तो पानी फिल्टर हैं, कोई कैसे अपनी दिनचर्या पूरी करे! पत्रकार स्वयं पीड़ित है!  पानी,उच्च जलाशय के अंतिम चरण के मकानों तक आता नहीं, गटर लाइन ब्लॉक रहती हैं! अभी अभी रोड , पानी की लाइन डालने को खोद कर डाल दिया है! जँहा आवागमन बाधा के कारण 2-2 गाड़ियां फंसी हैं! सामान्य व्यक्ति भी नहीं निकल सकता है! क्या कुंदनपुरा पर लिंक रोड भी दुर्घटना का कारण बना है! शासन, प्रशासन ...

बारिश के बीच काटा गया विशाल केक, पुलिस अधिकारी रहें मौजूद

चित्र
 बारिश के बीच काटा गया विशाल केक, पुलिस अधिकारी रहें मौजूद जयपुर। राजधानी जयपुर आज जमकर बारिश हो रही है। प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इस बीच लोग खुशियां भी मना रहें है। करधनी में बारिश के बीच आज केक कंट्री में दो सौ पौंड से ज्यादा का विशाल केक काटा गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी व अन्य मौजूद रहे। मालिक राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि आज खुशी का दिन है। हम हर बड़े त्यौंहार को केक काटकर सेलिब्रेट करते है। ऐसे में आज बारिश के बीच केक कंट्री ने सेलिब्रेट किया है। शेखावत ने कहा कि हमारी एक शाखा मुरलीपुरा में है तो दूसरी करधनी में है। हमारा काम पैसा कमाना नहीं है। हम सेहत को ध्यान में रखकर सेवा देते है। हम शूगर के मरीजों के लिए बाजरे कुकिज, रागी आटा कुकिज व सिंगाड़ा कुकिज तक बनाते है। इसके अलावा वनिला, ब्लुबैरी व अन्य कई फ्लेवर में केक बनाते है।  इस दौरान आईजी अनिल टांक, आईजी अशोक गुप्ता, पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईड़वा और सुरेन्द्र सिह नरूका सहित अन्य मौजूद रहें।

लेकसिटी में पहली बार आयोजित हुई 19 वीं रियल गोल्ड रोलर स्केटिंग चेम्पियनशिप

चित्र
 लेकसिटी में पहली बार आयोजित हुई 19 वीं रियल गोल्ड रोलर स्केटिंग चेम्पियनशिप   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। लेकसिटी में 19 वीं आमंत्रित रियल गोल्ड रोलर स्केटिंग चैम्पिनशिप सेन्ट्रल अकेडमी सरदारपुरा में आयोजित हुई । जिसमें राजस्थान के विभन्न जिलों से 168 बच्चो ने भाग लिया । इस चैम्पिनशिप मे प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को रियल गोल्ड और द्वितीय स्थान पर रहने वाले को रियल सिल्वर मोमेंटो दिया जाता है ।इस प्रतियोगिता में श्री राम रोलर स्पोर्ट्स क्लब ओर सेन्ट्रल अकेडमी से 5 क्लब के बच्चो के रियल गोल्ड रियल सिल्वर जीत कर आने पर सेन्ट्रल अकेडमी सेक्टर 5 स्केटिंग रिंक के कोच जगत प्रताप ने बताया कि निम्न छात्र छात्राओं को मिले देवप्रिया , सानिध्य , गर्वित जैन , रिधान पुरोहित , अनिरुद्ध प्रताप सिंह , देवयानी , जाग्रव टेलर , अमातुल्ला ,लियांन कुमावत , आलिया , रूद्र निमावत , मोनीष सुथार , नक्षराज सिंह , तन्वी मेनारिया , मंथन शर्मा , ह्र्दनी पंवार , काव्यांश पुरबिया, चेतन प्रकाश , चित्रांगना सिंह , , तितिक्षा शर्मा , छवि सेन , सिद्धि अरोड़ा , मयंकराज गुर्जर, अर्णव ...

कुछ आंखों से रिश्ता मन का कुछ भाया, कुछ बिखर गया जब से उन्हें तराशा मन से उनका हुनर निखर गया

चित्र
 कुछ आंखों से रिश्ता मन का कुछ भाया, कुछ बिखर गया जब से उन्हें तराशा मन से उनका हुनर निखर गया       पट्टी नगर में स्थित राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन अपने आप में तकनीकी शिक्षा का बेजोड़ संस्थान है । युवाओं को हुनरमंद बनाने और रोजगार से जोड़ने की आपकी यह मुहिम राष्ट्रनिर्माण को और भी सशक्त करती है। हर घर ई साक्षरता मिशन के अंतर्गत युवाओं को डेस्कटॉप कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत हमें विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित करके आपने हमारा गौरव बढ़ाया। युवा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अग्रज दीपक जी का कोटिशः धन्यवाद और हृदय तल से आभार।

हरियाली फाउंडेशन ने किया पौधारोपण कार्यक्रम

चित्र
 हरियाली फाउंडेशन ने किया पौधारोपण कार्यक्रम उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हरियाली फाउंडेशन की ओर से आज सौ फीट रोड़ मींरा नगर में भव्य पौधारोपण महा अभियान का आगाज हुआ। विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीजे कुलदीप शर्मा ने पौधा रोपण कर इस अभियान की शुरुआत की। इस आयोजन के दौरान हुए समारोह में फाउंडेशन को सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान और अभिनंदन किया गया। वैष्णव ने बताया कि यह उनका पांचवा भामाशाह सम्मान समारोह है जिसमें सभी सहयोगियों का सम्मान किया गया। उधर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ एडीजे कुलदीप शर्मा ने और अतिथियों ने पौधारोपण करके किया। इस दौरान सीआई हनुमंतराज सिंह पुरोहित ने भी पौधारोपण किया।

मारवलस मिसेज इंडिया के सीजन-2 का फिनाले 13 अक्टूबर को उदयपुर में

चित्र
 मारवलस मिसेज इंडिया के सीजन-2 का फिनाले 13 अक्टूबर को उदयपुर में उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मारवलस मिसेज इंडिया के सीजन-2 का फिनाले उदयपुर में आगामी 13 अक्टूबर को होगा। इस संबंध में उदयपुर के जूत्सा राजपूताना रिसोर्ट में ऑडिशन चल रहे हैं। यहां पर एक माह की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस आशय की जानकारी देते हुए डॉ.अदिति ने बताया कि सीजन एक की भव्य सफलता के बाद सीजन 2 के ऑडिशन उदयपुर में हो रहे हैं। उदयपुर में करने का कारण यह है कि यह पर्यटन नगरी है। यहां पर देश-विदेश के लोग आते रहते हैं। हमारा मकसद हमारी सभ्यता और संस्कृति को आगे बढ़ने का है। उदयपुर दुनिया के खूबसूरत शहरों में शुमार है और हर तरह की कनेक्टिविटी से भी जुड़ा हुआ है।

सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का समापन।

चित्र
 सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का समापन। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित राज्य पुरस्कार रेंजर स्काउट व गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ देव विद्यालय सीकर में हुआ। राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड रेंजर आगामी जांच शिविर में शामिल होकर के राज्य पुरस्कार प्राप्त करेंगे। सचिव स्थानीय संघ सीकर महेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि शिविर के दौरान शिविर कला पायनियरिंग ,नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना ,झंडा गीत ,प्राथमिक सहायता ,अनुमान लगाना, सिगनेलिंग, शिविर ज्वाल का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सर्व धर्म प्रार्थना सभा में प्रातः स्मरणीय के साथ सभी धर्मो की प्रार्थनाओं का वाचन करते हुए सर्व धर्म समभाव की भावना प्रकट की गई समापन पर देव विद्यालय प्रधानाचार्य मोनिका सिंह ने प्रशिक्षण दल एवं समस्त स्काउट गाइड रेंजर को शुभकामनाएं प्रदान की । शिविर संचालक किशन लाल सियाक ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।अतिथियों का स्वागत शिविर संचालिका परमेश्वरी चारण एवं नंदिरा परवीन के द्वारा क...

भारत माता के नक्शे को स्काउट गाइड तिरंगे से सजा कर देश भक्ति के नारों का किया जय घोष हर घर तिरंगा- घर-घर तिरंगा

चित्र
 भारत माता के नक्शे को स्काउट गाइड तिरंगे से सजा कर देश भक्ति के नारों का किया जय घोष हर घर तिरंगा- घर-घर तिरंगा माननीय प्रधानमंत्री व जिला कलेक्टर सीकर के निर्देशानुसार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सीकर के मार्गदर्शन में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में देव विद्यालय सीकर के खेल मैदान पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सीकर, शिवसिंहपुरा, धोद ,रीगस, लक्ष्मणगढ़ नीमकाथाना के स्काउट गाइड रोवर, रेंजर्स व स्काउट गाइड पदाधिकारियो ने बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, किशन लाल सियाक, महेंद्र कुमार पारीक , मुकेश भूकर के नेतृत्व में 200 से अधिक स्काउट गाइड सदस्यों ने भारत के नक्शे की आकृति बनाकर उसकी सभी सदस्यों ने तिरंगे से सजाया । गगन चुम्बी तिरंगे की शान में देशभक्ति के गगनचुंबी जय घोष के साथ नारे लगाए। झुंझुनू बायपास के कॉलोनी में हर घर तिरंगा का संदेश दिया।संजय सहगल, कब मास्टर केशर सिंह, स्काउट मास्टर रोशन लाल, परमेश्वरी चारण सहायक लीडर ट्रेनर गाइड, प्रेम पावरिया गाइड कैप्टन,अलिताब धोबी स्काउट मास्टर, नन्दि...

आयड़ जैन तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवचन की धूम जारी

चित्र
 - आयड़ जैन तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवचन की धूम जारी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा का चातुर्मास की धूम जारी है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि रविवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। वहीं सभी श्रावक-श्राविकाओं ने जैन महाभारत ग्रंथ की पूजा-अर्चना की।  महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि आयोजित धर्मसभा में आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर ने जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन मे कहा कि मरीयदा मे रहे तो उपकरकारी है और मर्यादा छोड़े तो अफ़तकारी बन जाता है। तीन एस की माया निराली है पहला एस समुद्र है, दूसरे नम्बर पर सम्पति है एवं तीसरे नम्बर स्त्री है। दुर्योधन माँ के पेट मे 30 महीने तक रहे। युधिष्टर गर्भ में बाद में आये पर जन्म दुर्योधन से पहले हुआ। भीम दुरियोधन के बाद गर्भ मे आये ...

जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी आख्या लगाने का आरोप

चित्र
 जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी आख्या लगाने का आरोप प्रतापगढ़।जिलाधिकारी महोदय प्रतापगढ़ को जनसुनवाई पोर्टल पर दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के क्रम में अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ संजय कुमार गुप्ता एवं विद्युत वितरण खण्ड सदर प्रतापगढ़ आशुतोष कुमार द्वारा विपक्षी से नफा नाजायज लाभ लेकर फर्जी आख्या लगाकर जनसुनवाई पोर्टल में छेड़छाड़ करते हुए मेरे शिकायत की श्रेणी की जगह मांग की श्रेणी करते हुए शिकायत श्रेणी को किया गया है स्पेशल क्लोज जिससे मेरे द्वारा दुबारा फीडबैक न दिया जा सके जबकि उपरोक्त प्रकरण में ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री ए0 के0 शर्मा , पूर्वाचल के एम0 डी0 सहित कई अधिकारियों का आदेश प्रकरण के निस्तारण हेतु दिया गया है | इससे स्पष्ट है अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड रानीगंज संजय कुमार गुप्ता एवं उप खंड अधिकारी विद्युत सदर आशुतोष कुमार द्वारा अपने उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करते हैं | इनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु शिकायत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री जी , ऊर्जा मंत्री...

छह वारंटी हिरासत में लेकर भेजे गए जेल

चित्र
 छह वारंटी हिरासत में लेकर भे जे गए जेल  पट्टी प्रतापगढ़ ।विभिन्न मुकदमे में वांछित चल रहे पट्टी थाना क्षेत्र के 6 अभियुक्तों को पट्टी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जिसमे मेवालाल पुत्र राजाराम निवासी ग्राम नोही थाना कोतवाली पट्टी, रविंद्र पुत्र राधे जायसवाल निवासी पट्टी कस्बा सिविल लाइन मोहल्ला थाना कोतवाली पट्टी, जियालाल चौरसिया पुत्र राम जी चौरसिया निवासी गांव कुंदनपुर थाना कोतवाली पट्टी, रामानंद वर्मा पुत्र गुरुदीन वर्मा निवासी गांव गडौरी खुर्द थाना कोतवाली पट्टी, बृजमोहन पटेल पुत्र स्वर्गीय जंग बहादुर निवासी ग्राम बरहुपुर थाना कोतवाली पट्टी व भानु प्रकाश गौतम पुत्र रामबली निवासी ग्राम दशरथपुर थाना कोतवाली पट्टी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए।

इंटर कॉलेज में रहे आर्ट मास्टर का हुआ निधन

चित्र
 इंटर कॉलेज में रहे आर्ट मास्टर का हुआ निधन पट्टी प्रतापगढ़।स्थानीय रामराज इंटर कॉलेज के पूर्व कलाध्यापक राजाराम शर्मा (आर्ट मास्टर) का शनिवार की रात प्रयागराज में निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे।  उनके निधन का समाचार सुनकर पट्टी क्षेत्र के शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। नगर के तमाम शिक्षक उनके अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए प्रयागराज गए।  रामराज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र, पूर्व प्रवक्ता राजेश्वरी प्रसाद खरे, पूर्व प्रधानाचार्य भगवान दास मिश्रा, संगम लाल शुक्ला, दो राम किशोर मिश्र, राजेश दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल सहित अन्य नगर निवासियो ने शोक जताया।

गोस्वामी तुलसीदास जयंती धूमधाम से मनाई गई सहसपुर गांव में

चित्र
 गोस्वामी तुलसीदास जयंती धूमधाम से मनाई गई सहसपुर गांव में सुभाष तिवारी प्रतापगढ़ गोस्वामी तुलसीदास जी हिन्दी साहित्य के महान सन्त कवि थे, जिन्हें आदि काव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का अवतार भी माना जाता है। इनका जन्म स्थान विवादित है। वहीं हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अधिकतर लोग तुलसीदास जी का जन्म उत्सव मनाते हैं। ऐसे में इस वर्ष भी तुलसीदास जयंती रविवार, 11 अगस्त 2024 को सहसपुर गांव में मनाई गई तुलसीदासजी का जन्म संवत 1554 को उत्तर प्रदेश (वर्तमान बाँदा ज़िला) के राजापुर नामक ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम आत्माराम दुबे तथा माता का नाम हुलसी था। इनका विवाह दीनबंधु पाठक की पुत्री रत्नावली से हुआ था। अपनी पत्नी रत्नावली से अत्याधिक प्रेम के कारण तुलसी को रत्नावली की फटकार "लाज न आई आपको दौरे आएहु नाथ" सुननी पड़ी जिससे इनका जीवन ही परिवर्तित हो गया। पत्नी के उपदेश से तुलसी के मन में वैराग्य उत्पन्न हो गया। इनके गुरु बाबा नरहरिदास थे, जिन्होंने इन्हें दीक्षा दी। इनका अधिकाँश जीवन चित्रकूट, काशी तथा अयोध्या में बीता। तुलसीदास जी...

मीरा कन्या महाविद्यालय में रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम

चित्र
 मीरा कन्या महाविद्यालय में रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के कैम्पस प्लेसमेंट एवं कैरियर काउंसलिंग सैल द्वारा महिंद्रा समूह के सहयोग से 18 दिवसीय निशुल्क रोजगार योग्यता कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का प्रारम्भ कल से हो रहा है। उक्त प्रशिक्षण में महाविद्यालय की स्नातक अन्तिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की चयनित 180 छात्राओं को साक्षात्कार, समूह चर्चा, समय प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास आदि विषयों पर योग्य प्रशिकक्षक द्वारा सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाली छात्राओं को महिन्द्रा समूह की रोजगार सूची में सम्मिलित कर उपयुक्त रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जायेगे। सोमवार दि 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे इसके उदघाट्न कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कीर्ति राठौड़,मुख्य कार्यकारी अधिकारी , जिला परिषद उदयपुर एवं विशिष्ट अतिथि प्रो सतीश आचार्य, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी करेंगे। यह जानकारी कैम्पस प्लेसमेंट एवं कैरियर काउंसलिग सैल...

उत्साहहीनता और निराशा जीवन के लिए अंधकार है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *उत्साहहीनता और निराशा जीवन के लिए अंधकार है-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 11 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ उमरणा के स्थानक भवन में जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि प्रत्येक जीवन अपरिमित क्षमता का भंडार है ।जीवन की महत्त्व पूर्ण व्यक्ति अपने जीवन में ही निहित है। वे उजागर भी हो सकती है। किन्तु आवश्यकता है उत्साह और आशा पूर्ण बन कर जीने की।उत्साहहीनता और निराशा जीवन के लिये अन्धकार है ।आज इस अन्धकार में लाखों मानव भटक रहे हैं। संत ने कहा दूर दूर से लोगो का आवागमन हुआ है।भीलवाड़ा से आई श्राविक का संघ की तरफ से बहुमान किया गया ।मुनि ने प्रवचन श्रृंखला को चालू रखते हुए कहा कि भटकाव जहां पैदा होता है वहां व्यक्ति किधर चला कोई कुछ कह नहीं सकता। आज जितने पाप पैदा हो रहे हैं,एक मात्र कारण है भटकाव । भटकाव का कारण निराशा है। महाश्रमण ने कहा कि व्यक्ति जीवन के क्षेत्र में ज्यों ही आगे बढ़ता हैं बहुत अधिक महत्वाकांक्षाएं पाल लेता है। जब महत्वाकांक्षाएं पूर्ण नहीं होती है तो निराशा पाले समुद्र में डूबने लगता है । धर्म मानव को निराशा के दलदल से बाहर निकालने का महत्व पूर्णकार्य करता ह...

मानिकपुर से लेकर बाबा घुईसरनाथ धाम कावड़ यात्रा मार्ग का जायजा लिया

 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ चौथे सोमवारी मानिकपुर से लेकर बाबा घुईसरनाथ धाम कावड़ यात्रा मार्ग का जायजा लिया रास्ते में शिव भक्तों के लिए कई स्थानों पर भंडारा का आयोजन किया गया है चंदन नमकीन परिवार की तरफ से रामपुर चौराहे से पहले भंडारी का आयोजन किया गया है  आई आपको रास्ते की एक झलकियां दिखाई हैं  एक तरफ जहां पर शिव भक्तों के लिए तरह-तरह के संस्थान एवं समाजसेवी भंडारा करके  भक्तों की राह आसान कर रहे हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर  पीडब्ल्यूडी विभाग शिव भक्तों के आस्था और भक्ति के साथ खिलवाड़ करता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री ने  कहा था कावड़ यात्रा मार्ग गड्ढा मुक्त होगा लेकिन सावन का चौथा सोमवारी आज है  फिर भी गड्ढा मुक्त सड़क नहीं हो पाई हैं गड्ढे में होकर कांवरिया रास्ता तय कर रहे हैं जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही है

5 पोधे लगाये

चित्र
 समर प्रताप चौधरी पुत्र राहुल टोड़ावता निवासी वार्ड न 19 कचौलिया चौमूँ ने अपने दादा जी भगवान सहाय टोडावता की प्रेनणा से 5 पोधे लगाये जिनकी देखभाल उनकी माता सायर जाट करती है

तीरंगा रैली निकालकर दिया संदेश। जं

चित्र
 तीरंगा रैली निकालकर दिया संदेश। पापड़ा गांव के शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादू राम रा ऊ मा विद्यालय पापडा में आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रवण कुमार जी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया और रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया। समस्त स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने गांव के प्रमुख चौराहों से होते हुए तिरंगा रैली को नारों से गुंजायमान करते हुए सफल बनाया। सभी ग्रामवासियों से अपील की गई की स्वतंत्रता दिवस पर अपने अपने घरों,कार्यालय,संस्थाओं पर तिरंगा फहराया जाए। इस रैली में स्टाफ सदस्यों में श्री सुमेर सिंह,मुकेश कुमार, अनीता जी,दशरथ सिंह,पप्पू मल जांगिड,विद्याधर सिंह,पंकज कुमार,राजेश कुमार,देशराज,राकेश कुमार, कमलेश कुमार सभी स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।

अजमेर मे स्थित माकंडवाली निवासी एक एसी शख्सियत से हमारी टिम की मुलाकात

चित्र
 अजमेर  संवाददाता दशरथ सिंह  अजमेर मे स्थित माकंडवाली निवासी एक एसी शख्सियत से हमारी टिम की मुलाकात समाजसेवी भामासाह श्रीमान बंशीलाल जी सुपुत्र स्व श्री गंगाराम जी भुतपुर्व सरपंच से आकस्मिक मुलाकात हुई जो पर सेवा परमो धर्म वाली कहावत को चरितार्थ करने वाली हे हमने ग्रामीणो व उनसे जाना कि यह सेवा भाव करने का भाव व प्रेरणा कहा से मिली तो उनहोने बताया की उनके पिताजी गंगाराम जी गांव मे से पुस्कर जाने वाले पैदल यात्रियो के लिए घर पर रहने खाने की व्यवस्था करते देखा तो मे उनसे पुछता था की आप य सब क्यो करते हो तब उनहोने बताया की हम दुनिया मे क्या लेकर आये थे और क्या लेकर जायेगे पर सेवा ही परमो धर्म हे तब मे बहुत छोटा था लेकिन पिताजी के स्वर्गवास होने के बाद उनकी कही हुई बाते याद थी और मेने भी सेवा करने का ठान लिया और आने जाने वाले राहगिरो कि सैवा करने लगा और इक 50 कमरो का गेस्ट हाउस मेन रोड पर बना दिया जिसमे निर्धन व असाहय जो आर्थीक रुप से कमजोर लोगो के लिए रहना खाना निशुल्क कर दिया और मेरे गूर्जर समुदाय से भारत के सभी प्रांतो से ही नही अपितु देश विदेशो से भी अ...

भारी बारिश के कारण रेल यात्रा प्रभावित*

चित्र
 *भारी बारिश के कारण रेल यात्रा प्रभावित*  उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर नांगल डेम-ऊना हिमाचल रेल खंड के मध्य भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं आंशिक रद्द रहेगी-  1. गाड़ी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेल सेवा दिनांक 10.08.2024 को साबरमती से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा नांगल डेम तक संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा नांगल डेम -दौलतपुर चौक के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती रेल सेवा दिनांक 11.08.2024 को दौलतपुर चौक से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा नांगल डेम से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा दौलतपुर चौक-नांगल डेम के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।