संदेश

जनवरी 31, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला कलेक्टर ने किया पंचायत समिति गोगुंदा का निरीक्षण

चित्र
 जिला कलेक्टर ने किया पंचायत समिति गोगुंदा का निरीक्षण उदयपुर, 31 जनवरी। जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बुधवार को पंचायत समिति गोगुंदा के कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला परिषद के अतिरिक्त विकास अधिकारी ने राजेन्द्र शर्मा बताया कि जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और शाखा प्रभारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। कलक्टर ने सरकार की मंशा के अनुरूप हर योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वित के साथ आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने की बात कही। उन्होंने महानरेगा में श्रमिकों को समय पर भुगतान करने, औसत श्रमिक दर बढ़ाने, जार कार्यों को शीघ्र पूरा करने, कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखने, बकाया एबीपीएस का कार्य तत्काल कराने, ग्राम पंचायतों में समुचित सफाई व्यवस्था करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण को रोकने के लिए मुस्तैद खान विभाग

चित्र
 अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण को रोकने के लिए मुस्तैद खान विभाग उदयपुर 31 जनवरी। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। अतिरिक्त खान निदेशक महेश माथुर के पर्यवेक्षण व एसएमई एन.के.बैरवा के निर्देशन में एसआईटी टीम द्वारा बुधवार को अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए नियमानुसार जुर्माना लगाया गया। खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि टीम द्वारा तहसील बड़गांव के झिंडोली गांव में पहाड़ी कटिंग के अवैध खनन में लिप्त एक एक्सकेवेटर मशीन जब्त करते हुए 3 लाख 48 हजार 480 रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं दूसरी ओर खनन टीम उदयपुर द्वारा अवैध साधारण मिट्टी का एक डम्पर जब्त कर थाना प्रतापनगर को सुपुर्द किया गया और 1 लाख 01 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया।  413 एमटी खनिज गार्नेट जब्त खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि माइनिंग टीम द्वारा गिर्वा के कलडवास में ऑस्टिन इंडस्ट्री में खनिज गार्नेट का स्टॉक चेक किया गया और स्टॉक में अंतर पाया गया। मौक़े पर 413 एमटी खन...

श्रमिकों के लिए शिविर 2 को

चित्र
 श्रमिकों के लिए शिविर 2 को उदयपुर, 31 जनवरी। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना में नामांकन तथा ई-श्रम पोर्टल पर अंसगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन हेतु अतिरिक्त श्रम आयुक्त राजीव किशोर की उपस्थिति में कृषि उपज मंडी समिति (अनाज), सवीना में 2 फरवरी को प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकगण इन योजनाओं में पंजीयन/नामांकन हेतु अपने साथ अपना मोबाईल, आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक सहित शिविर में उपस्थित रहकर केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है।

सहायक प्रशासनिक अधिकारी बुनकर की सेवानिवृत्ति पर विदाई

चित्र
 सहायक प्रशासनिक अधिकारी बुनकर की सेवानिवृत्ति पर विदाई उदयपुर, 31 जनवरी। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय उदयपुर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी वीरालाल बुनकर बुधवार को सेवानिवृत्त हुए। सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित एक सादे समारोह विभाग के उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा बुनकर को पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया और पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ राजकीय सेवा पूर्ण करने पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपीआरओ विनय सोमपुरा व वरिष्ठ लेखाधिकारी दिनकर खमेसरा ने उनकी सेवाओं को सराहनीय बताया और उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम को विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक पन्नालाल मेघवाल व वरिष्ठ पत्रकार मुनेश अरोड़ा ने भी संबोधित किया। इस अवसर कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मण सिंह चौहान व वाचपति देराश्री, सहायक कर्मचारी राजसिंह सदाना, हीरालाल शर्मा, ओमप्रकाश खटीक सहित श्री बुनकर के परिजन, पत्रकार बंधु और अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील व्यास ने किया।

जैन श्रमणों के चातुर्मास के विहार के दौरान सुरक्षा व भूमि आवंटन के प्रस्ताव आमंत्रित

चित्र
 जैन श्रमणों के चातुर्मास के विहार के दौरान सुरक्षा व भूमि आवंटन के प्रस्ताव आमंत्रित उदयपुर 31 जनवरी। राजस्थान सरकार के संकल्प पत्र के अनुसार जैन संतो के चातुर्मास के लिए भूमि आवंटित करने एवं उन्हें पर्याप्त पुलिस प्रोटेक्शन प्रदान करने के संबंध में सरकार के स्तर पर कार्यवाही शुरू की दी गई है। इस निमित्त राजस्थान राज्य में जैन श्रमणों के विहार भ्रमण व चातुर्मास के दौरान विहार, ठहरने व प्रवचनों आदि के लिए संबंधित जिला कलेक्टर्स द्वारा जिलों में विभिन्न स्थानों पर भूमि आवंटित करवायी जानी हैं।   जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के दिशा-निर्देशानुसार इस संबंध में आवश्यक जानकारी के साथ भूमि आवंटन के प्रस्ताव चाहे गये है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से जैन साधु साध्वियों के द्वारा आमतौर पर प्रयुक्त किये जाने वाले रूट को सूचीबद्ध करने, चातुर्मास में प्रवचन व विहार हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले स्थानों के विवरण के साथ जैन श्रमणो के चातुर्मास हेतु उपयुक्त एवं सुरक्षित स्थान की अनुपलब्धता की स्थिति में सार्वजनिक भूमि भवन आवंटन के प्रस्ताव मांगे ह...

बीएन गर्ल्स दृश्यकला विभाग में तीन दिवसीय क्ले माॅडलिंग कार्यशाला का समापन

चित्र
 बीएन गर्ल्स दृश्यकला विभाग में तीन दिवसीय क्ले माॅडलिंग कार्यशाला का समापन  उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 31 जनवरी। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के दृश्य कला विभाग द्वारा त्रिदिवसीय क्ले माॅडलिंग कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने क्ले के माध्यम से अनेक कलाकृतियों को रूपायित किया। कार्यशाला में निर्मित कलाकृतियों का महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ प्रेमसिंह रावलोत एवं छात्रा कल्याण सह अधिष्ठाता डाॅ. माधवी राठौड, डाॅ भावना झाला सहित संकाय सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया। दृश्य कला विभाग की अध्यक्ष डाॅ. कंचन राठौड़ ने बताया कि त्रिदिवसीय क्ले माॅडलिंग कार्यशाला में डाॅ.मीनाक्षी कस्तूरी द्वारा विद्यार्थियों को क्ले माॅडलिंग की विभिन्न तकनिकियों एवं बारीकियों से अवगत कराया गया।

मोदी जी ने सहकारिता के माध्यम से करोड़ो लोगों को स्वरोजगार के साथ जोड़ने का एक मज़बूत तंत्र खड़ा किया: अमित शाह

चित्र
 मोदी जी ने सहकारिता के माध्यम से करोड़ो लोगों को स्वरोजगार के साथ जोड़ने का एक मज़बूत तंत्र खड़ा किया: अमित शाह अब पूरा सहकारिता क्षेत्र डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर अपने विस्तार के लिए तैयार है उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 31 जनवरी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों (ARDBs) और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार (RCSS) कार्यालयों की कंप्यूटरीकरण की योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर अमित शाह ने स्पष्ट किया कि, 'मोदी जी ने सहकारिता के माध्यम से करोड़ो लोगों को स्वरोजगार के साथ जोड़ने का एक मज़बूत तंत्र खड़ा किया है। इस योजना की शुरुआत से सहकारिता क्षेत्र में लोगों की कागजों पर निर्भरता कम होगी और गतिशीलता बढ़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में आज तकरीबन 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल चुके हैं। करोड़ों लोगों के घर में गैस, बिजली, 5 किलो मुफ्त राशन और अनेक प्रकार की सुविधाएँ देकर मोदी सरकार गरीबों के कल्याण का काम कर रही है। द...

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने किया प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान*

चित्र
 *लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने किया प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान* *छात्र-छात्राओं को किया स्वेटर, बाॅलपेन एवं बिस्किट का वितरण* *लछमनगढ़ :* लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नं. 9 के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से छात्र-छात्राओं को स्वेटर, बाॅलपेन एवं बिस्किट का वितरण किया गया ।             ट्रस्ट के संरक्षक श्री सुभाष जी जोशी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय स्टाफ का अभिवादन करते हुए समस्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं प्रेषित की ।  इस कार्यक्रम में शिव भगवान गोरा,  मांगीलाल गूरुजी, युसुफ अली, सूनीता सोनी, दीपक जाजोदिया, सुभाष जोशी, प्रकाश पासोरिया मंचासीन रहे           इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से ट्रस्ट को *भामाशाह सम्मान* से सम्मानित किया गया । विद्यालय के वार्षिकोत्सव में ट्रस्ट की ओर से संरक्षक श्री सुभाष जोशी, श्री प्रकाश पासोरिया, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, रमेश छिंछासव...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* ऊर्जा संरक्षण का दिया संदेश *सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्काउट गाइड्स ने किया जागरूक* गुलाब के फूल देकर समझाया

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* ऊर्जा संरक्षण का दिया संदेश  *सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्काउट गाइड्स ने किया जागरूक* गुलाब के फूल देकर समझाया झुंझुनू, 31, जनवरी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया । सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण रैली को सेवानिवृत प्राचार्य जयलाल सिंह एवं सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी संपत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। रैली जिला कलेक्ट्रेट परिसर से कोर्ट सर्किल, नगर परिषद, बस स्टैंड से होती हुई आमजन को ऊर्जा संरक्षण का सन्देश देती हुई स्काउट गाइड कार्यालय पहुंची।  कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सी. ओ. स्काउट महेश कालावत एवं सी.ओ. गाइड सुभिता महला ने आम जन अपील की कि प्रकृति के उपहार को सहजते हुए उनका सदुपयोग करें ,अनावश्यक दुरुपयोग नहीं करें, क्योंकि वर्तमान पर...

जनजाति मंत्री 1 व 2 फरवरी को विविध कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

चित्र
 जनजाति मंत्री 1 व 2 फरवरी को विविध कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत उदयपुर, 31 जनवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी 1 फरवरी को झाड़ोल के पानरवा में स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मंत्री खराड़ी 2 फरवरी को गिर्वा के पोपल्टी में पुलिया का उद्घाटन करेंगे और राउमावि पोपल्टी में आयोजित वार्षिक समारोह में भाग लेंगे।

अन्नू कपूर ने पुस्तक का किया विमोचन

चित्र
 अन्नू कपूर ने पुस्तक का किया विमोचन उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 31 जनवरी। इनरव्हील क्लब की पूर्वाध्यक्ष आशा कुणावत द्वारा लिखित पुस्तक खाना पकाने का जुनून का विमोचन जयपुर में आयोजित एक समारोह में बॉलीवुड कलाकार अन्नू कपूर ने किया। इस अवसर पर आशा कुणावत ने बताया कि इस पुसतक में एक सौ प्रकार की रेसिपी दी गई है जिसमेे नाश्ते, मिठिया, फ्रूट, पंच, गरेलू नूस्के दिए गए हैं। यह पुस्तक महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम से धोखाधडी कर पैसे ऐंठने वाले को किया गिरफतार।

चित्र
 वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम से धोखाधडी कर पैसे ऐंठने वाले को किया गिरफतार।  उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 31 जनवरी। 26.01.24 को प्रार्थी शिवराजसिंह पिता शम्भुसिंह जाति राव उम्र 24 साल निवासी खरदेवला पुलिस थाना बडी सादडी जिला चितोडगड हाल 17 राम विहार एकलिंग पुरा पावर हाउस के सामने, हर्ष वाटिका के पास उदयपुर ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि वन विभाग में नौकरी लगने हेतू 16/12/23 को शहर के एक प्रतिष्ठित अखबार में प्रकाशित एक ऐड आया था तथा उसके नीचे मोबाईल नम्बर दिये गये थे। जिस पर प्रार्थी ने सम्पर्क किया तो वन विभाग में नौकरी, ट्रेनिग बदूक लाईसेंस के नाम पर एक अन्य महिला के साथ मिलकर जरिये मोबाईल करिब 217000 / रूपया हडप लिये हैं। उक्त अज्ञात व्यक्ति व महिला के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की रिपोर्ट पेश है। प्रकरण संख्या-44/2024 दर्ज कर अनुसंधान रघुवीरसिंह सउनि द्वारा प्रारम्भ किया गया। उक्त घटना की गम्भीरता देखते हुए भुवण भुषण यादव जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर द्वारा इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही के निर्देष प्रदान किये गये। जिस पर लोकेन्द्र दादरवाल अत...

अंजुमन स्कूल में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित

चित्र
 अंजुमन स्कूल में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित           उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 31 जनवरी। अंजुमन सेकेंडरी स्कूल व ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंजुमन स्कूल परिसर में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया जिसमें सौ से अधिक विद्यार्थियों, सीनियर सिटीजन व शहरवासियों ने लाभ लिया।         अंजुमन मीडिया प्रभारी मोहसिन हैदर ने बताया कि शिविर में अंजुमन स्कूल स्टाफ व ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय स्टाफ ने अपना सहयोग प्रदान किया। साथ ही अंजुमन तालीमुल इस्लाम सदर मुजीब सिद्दीकी, एडवोकेट नवेदुज्जमा व अंजुमन पदाधिकारियों ने कैंप में सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही सदर मुजीब सिद्दीकी ने कहा कि भविष्य में आगे भी समय-समय पर इसी तरह से आमजन के लिए ऐसे ही शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा।

डॉ. संदीप पुरोहित को मिलेगा ‘‘ पं. मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय अलंकरण ’’ सम्मान

चित्र
 डॉ. संदीप पुरोहित को मिलेगा ‘‘ पं. मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय अलंकरण ’’ सम्मान उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 31 जनवरी। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में मैग्नेसे पुरस्कार से सम्मानित व जल पुरूष से ख्यातनाम डॉ. राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पत्राकारिता के क्षेत्र में उल्लेखीय कार्य करने, आमजन को अपने अधिकारों एवं पर्यावरण  के प्रति जागरूक करने के लिए डॉ. संदीप पुरोहित को इस वर्ष का ‘‘ पं. मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय अलंकरण ’’ सम्मान से नवाजे जाने का निर्णय किया गया। जिसके तहत पुरोहित को 25 हजार रूपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह् दिया जायेगा। कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बताया कि संस्थापक मनीषी पंडित जनार्दनराय नागर का मानना था कि शिक्षा, चिकित्सा, खेल,  स्वास्थ, संस्कृति, पर्यावरण, पत्रकारिता, महिला सशक्तिकरण व सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति का सम्मान करना हम सभी कर्तव्य है। पंडित नागर ने देश के ख्यातनाम व्यक्तियों को अनेकों पुरस्कार से सम्मानित किया है उसी ...

महात्मा गांधी दरबार स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया

चित्र
 महात्मा गांधी दरबार स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया आबूरोड। महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, उपाध्यक्ष रवि शर्मा, पार्षद दिलीप सोनी, पार्षद रमेश वैष्णव, पार्षद अर्जुन सिंह, समाजसेवी धर्मेश जैन, सागर भाई अग्रवाल, सेवानिवृत्त व्याख्याता गुलाब चंद शर्मा, पी.सी परमार, वीरेंद्र जी ने शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज़ माँ सरस्वती वंदना, दिप प्रज्वलन औऱ आतिथ्य स्वागत के साथ हुई। फिर एक के बाद एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने समां बांध दिया इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा हिंदी व अंग्रेजी स्किट, नृत्य, गायन, सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया बच्चों द्वारा क्रमशः स्वागत गीत नृत्य, अस्वच्छता के नकारात्मक प्रभाव पर स्किट, भारत दर्शन जिसमे, मराठी, राजस्थानी, गुजराती गरबा, पंजाबी आदि नृत्य, महिला सशक्तीकरण पर चलचित्र, सोशल मिडिया के नकारात्मक प्रभाव पर स्कि...

कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किए डोनेट फॉर न्याय अभियान में पूर्व सीएम ने किया डोनेट

चित्र
 कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किए डोनेट फॉर न्याय अभियान में पूर्व सीएम ने किया डोनेट  आबूरोड। राहुल गांधी ने 6700 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से देश के सभी नागरिकों के अधिकारों को सुनिश्चित करने हेतु आवाज उठा रहे हैं। ऐसे में यह हम सभी का कर्तव्य है कि इस यात्रा में आर्थिक सहयोग कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का कष्ट करें। कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किए डोनेट फॉर न्याय अभियान के तहत मैंने भी आज 6,70,000 रुपये की सहयोग राशि समर्पित की आप भी donateinc.net लिंक पर न्याय की इस लड़ाई में अपना सहयोग दें विस्तृत जानकारी इस लिंक पर दी गई है।

तिये की बैठक सूचना

चित्र
  तिये की बैठक सूचना अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे ससुर दिनेश कुमार मल्होत्रा का स्वर्गवास दिनांक 30 जनवरी 2024 को हो गया है जिसकी तिये की बैठक दिनांक 1 फरवरी 2024 कोसमय दोपहर 11 से 12:00 तक सीकर हाउस में रखी गई है   शोकाकुल,,जमाई हेमंत कपूर बेटी अर्पिता कपूर दतक पुत्र मोहित कपूर समस्त कपूर परिवार G M R रेजिडेंसी रॉयल सिटी कालवाड़ रोड जयपुर राजस्थान मोबाइल नंबर6397451618

अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगी*

चित्र
 *अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगी* उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 31 जनवरी। रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मावली-उदयपुर रेलखण्ड के मध्य देवारी-खेमली स्टेशनों के मध्य अनुरक्षण कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगी:-  *आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 01.02.24 से 15.02.24 तक मंदसौर से प्रस्थान करेगी वह मावली तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा मावली-उदयपुर सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 05836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा दिनांक 01.02.24 से 15.02.24 तक उदयपुर सिटी के स्थान पर मावली से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा उदयपुर सिटी-मावली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  3. गाडी संख्या 09612, बडी सादडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 05.02.24 व 06.02.24 को बडी...

राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर लगाए सवालिया निशान

चित्र
 राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर लगाए सवालिया निशान  पाटन। के के धांधेला पाटन।राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अवैध खनन, ओवरलोड ,के विरूद्ध चलाए गए अभियान को सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा भराला ने असफल बताते हुए उस पर सवालिया निशान लगाया है। मीणा ने बताया कि अवैध खनन एवं ओवरलोड के खिलाफ पिछली सरकार भी मजबूर थी और यह सरकार भी अवैध खनन और ओवर लोड के खिलाफ पूर्ण रूप से नाकाम रही है। क्षेत्र के लोगों का उड़ती धूल धुआं से जीना मुश्किल हो रहा है, स्थाई आजीविका के साधन तबाह हो रहे हैं,खेती ,पशुपालन, नदी नाले, तालाब खत्म होने के कगार पर है। बेरोजगार युवाओं को अपराधीकरण की ओर धकेला जा रहा हैं। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रदूषण नियम कानूनों का उल्लघंन कर चल रहे स्टोन क्रेशरो से इलाके की बड़ी आबादी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रही है। इलाके में फैल रही है सिलिकोशिस जैसी जान लेवा बीमारी, नोटीफाइड डार्क जोन होने के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे हैं बजरी वासिंग प्लांट, ओवर लोड परिवहन पत्थर रोड़ी से लदे डंफरो ने बहुत से घरों के चिरागों को बुझा दिया है ।खनन आवंटन के समय पेश किए गए गल...

पीएमश्री विद्यालय में राममय प्रस्तुतिओं से सराबोर बार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
 पीएमश्री विद्यालय में राममय प्रस्तुतिओं से सराबोर बार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह आयोजित -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आयोजित किया गया। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम राममय प्रस्तुतियों से सराबोर रहा।  प्रधानाचार्य व पीईईओ डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षक, विद्यार्थियों,भामाशाह, पूर्व छात्रों,स्काउट गाइड व यूथ एवं ईको क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया गया। वार्षिक उत्सव प्रभारी गौरीशंकर चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल अटल व कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच फूला देवी मीना रही। इसअवसर पर समाजसेवी प्रकाश आमेरा,सुमेर सिंह नरूका,चतरपाल सिंह राजावत, छोटूलाल सैनी,संदीप सिंह राजावत,पूर्व सीआर समताराम मीना,रामजीलाल चावला,जगदीश जाट,उपाचार्य मुकेश कुमार मीना,रामधन यादव,पिंकी मीना,प्रेमचन्द बैरवा आदि उपस्थित रहे।

"दो दिवसीय इंटर डिसीप्लिनरी एन ई पी के तहत कार्यशाला का समापन"

चित्र
 "दो दिवसीय इंटर डिसीप्लिनरी एन ई पी के तहत कार्यशाला का समापन"   उदयपुर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के कॉमर्स लैब में दो दिवसीय इंट्रर डिसीप्लिनरी कार्यशाला कॉन्करेंट इश्यूज एस पर नेप 2020 का समापन कॉमर्स लैब में हुआ। आयोजन सचिव डॉ स्नेहा बाबेल ने बताया कि कार्यशाला के द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता फैकल्टी ऑफ कॉमर्स पारुल यूनिवर्सिटी वडोदरा के सहायक आचार्य डॉ उदित वार्ष्णेय रहे। डॉ वाष्णेय ने चैट जीपीटी विषय पर छात्राओं को बताया कि ए आई के इस युग में चैट जीपीटी एक महत्वपूर्ण तकनीक है। यह छात्राओ को नवीन सोच,कल्पनाओं और सृजनात्मकता का सामर्थ्य प्रदान करती है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में लेखांकन मानक के संबंध में कला वाणिज्य और विज्ञान की छात्राओ को जानकारी दी गई। सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय व सहायक निदेशक प्रोफेसर श्याम कुमावत ने की । उन्होंने छात्राओं को बताया कि चैट जीपीटी आपके सुनहरे विचारों को वास्तविकता प्रदान करने में सहायक है और विद्यार्थी जीवन को रुचिकर बनाने में उपयोगी है। सत्र के अंत में आयोजन सचिव डॉ नम्रता खेमराज यादव के द्वारा ध...

निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम

 निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम उदयपुर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन उदयपुर का वार्षिक उत्सव,पुरस्कार वितरण,भामाशाह सम्मान,प्रतिभा प्रदर्शन एवम् निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन थे।   कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद एवम समिति अध्य्क्ष राकेश पोरवाल ने की। विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश भारद्वाज, पार्षद मोनिका गुर्जर, सुरेश वैष्णव थे। कार्यक्रम में संस्था प्रधान हीरालाल मोगरा द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। विधायक जैन ने विद्यालय के शिक्षकों से अपील की कि वे जितना श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देंगे,मेरे द्वारा उतना ही अधिक भौतिक विकास में योगदान दिया जाएगा।उन्होंने विद्यालय में नामांकन बढ़ाने पर भी जोर दिया और कहा कि अधिक से अधिक बालिकाओं को सरकारी विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया जाए। विधायक ने विद्यालय में मैदान के समतलीकरण, मरम्मत और रंग रोगन के लिए विद्यालक मद से राशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्र...