वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम से धोखाधडी कर पैसे ऐंठने वाले को किया गिरफतार।

 वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम से धोखाधडी कर पैसे ऐंठने वाले को किया गिरफतार।



 उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 31 जनवरी। 26.01.24 को प्रार्थी शिवराजसिंह पिता शम्भुसिंह जाति राव उम्र 24 साल निवासी खरदेवला पुलिस थाना बडी सादडी जिला चितोडगड हाल 17 राम विहार एकलिंग पुरा पावर हाउस के सामने, हर्ष वाटिका के पास उदयपुर ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि वन विभाग में नौकरी लगने हेतू 16/12/23 को शहर के एक प्रतिष्ठित अखबार में प्रकाशित एक ऐड आया था तथा उसके नीचे मोबाईल नम्बर दिये गये थे। जिस पर प्रार्थी ने सम्पर्क किया तो वन विभाग में नौकरी, ट्रेनिग बदूक लाईसेंस के नाम पर एक अन्य महिला के साथ मिलकर जरिये मोबाईल करिब 217000 / रूपया हडप लिये हैं। उक्त अज्ञात व्यक्ति व महिला के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की रिपोर्ट पेश है। प्रकरण संख्या-44/2024 दर्ज कर अनुसंधान रघुवीरसिंह सउनि द्वारा प्रारम्भ किया गया। उक्त घटना की गम्भीरता देखते हुए भुवण भुषण यादव जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर द्वारा इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही के निर्देष प्रदान किये गये। जिस पर लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर तथा श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन में फूलचन्द टेलर थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना द्वारा टीम गठित की जाकर अभियुक्त की तलाश करने के निर्देष प्राप्त हुए।

जिस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में थाने की टीम फूलचन्द टेलर थानाधिकारी सविना द्वारा टीम का गठन किया गया जिस पर टीम के अथक प्रयासो से गहनता से अभियुक्तगणों की तलाश शुरू की गई। टीम द्व ारा मुखबिर तन्त्रों व तकनीकी संसाधनों, सीसीटीवी फूटेज, मोबाईल आईएमईआई सर्चिग की मदद से अभियुक्त की तलाश की जिस पर मोबाईल आईएमईआई सर्चिग के आधार पर अभियुक्त भगवानदास साहु पिता श्री नौरतमल साहु जाति तेली उम्र 48 साल निवासी प्रेमनगर मामा की दूकान फायसागर रोड पुलिस थाना गंज जिला अजमेर हाल मकान नम्बर-806 हनुमान विहार बीके कॉल नगर पुलिस थाना किशनगंज जिला अजमेर को डिटेन कर अनुसंधान किया गया तथा बाद अनुसंधान उपरोक्त अभियुक्त को गिरफतार किया गया। अभियुक्त से फर्जी वन विभाग का फॉर्म, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाईल्स जब्त किये गये तथा प्रार्थी द्वारा हडपी गई राशि को अभियुक्त के बैंक खाते में पड़ी होने से अभियुक्त का बैंक खाता फिज कराया गया। कार्यवाही करने वाली टीम मे फूलचन्द टेलर थानाधिकारी सविना, रघुवीरसिंह सउनि. थाना सविना,रामस्वरूप हैडकानि थाना सवीना, खरताराम थाना सविना,मनोज, रामानन्द पुलिस थाना साईबर,कुलदीपसिंह पुलिस थाना साईबर शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई