संदेश

अक्टूबर 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किंग्स युनाइटेड ग्रुप की लचकदार प्रस्तुति थिरक उठा शहर स्वस्तिक डांस ग्रुप के साथ हुई जबरदस्त जुगलबंदी

चित्र
 किंग्स युनाइटेड ग्रुप की लचकदार प्रस्तुति थिरक उठा शहर स्वस्तिक डांस ग्रुप के साथ हुई जबरदस्त जुगलबंदी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दीपावली मेला में गुरुवार को आयोजित डांस नाइट में शहरवासियों ने जमकर ठुमके लगाए। मेले में यह रात सभी के लिए यादगार रही। कार्यक्रम में किंग्स युनाइटेड ग्रुप ने अपने साथ साथ उपस्थित दर्शकों को भी डांस करने पर मजबूर किया। किंग्स युनाइटेड ग्रुप कलाकारों द्वारा प्रस्तुत डांस पर खासकर युवा कार्यक्रम के अंतिम समय तक मस्ती में झूम और नाच कर इस मेले की शाम को रंगीन बना दिया। डांस की प्रस्तुतियो ने दीपावली मेले को कभी न भूलने वाली पहचान बना दी। किंग्स युनाइटेड ग्रुप के कोरियोग्राफर सुरेश मुकुंद हिंदी सहित कई मराठी व दक्षिण भारत फिल्मों में कोरियोग्राफी कर रहे है। मुकुंद कई डांस रियलिटी शो में अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। नगर निगम सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षता चंद्रकला बोल्या ने बताया कि गुरुवार को मेले का शुभारंभ शहर विधायक ताराचंद जैन, समाजसेवी गोपाल कृष्ण शर्मा, गजपाल सिंह राठौड़, नरेंद्र पालीवाल, सुंदर कटारिया, तुलसीराम माली, गीता पटेल, कारण सि...

राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय लाम्बा मेवाल ने छात्रा वर्ग क्रीडा प्रतियोगिता में फिर परचम लहराया ओर अनेक विजेता पुरस्कार प्राप्त कर विधालय एवं गांव का नाम रोशन किया

चित्र
 राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय लाम्बा मेवाल ने छात्रा वर्ग क्रीडा प्रतियोगिता में फिर परचम लहराया ओर अनेक विजेता पुरस्कार प्राप्त कर विधालय एवं गांव का नाम रोशन किया संस्था प्रधान श्री मती बबीता यादव एवं ग्रामीणो ने विजेता टीम व टीम प्रभारी रेखा जी सुरेशजी सराधना का माला पहनाकर स्वागत किया श्री रामबाबू सोनी एवं मदनलाल शर्मा ने बताया कि आगामी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेकर फिर से विधालय का नाम रोशन किया जा सकता है

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने मनाया दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव

चित्र
 लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने मनाया दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव  लायन सीए सचिन कुमार जैन ने बताया की लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने दुर्गा पूजा, सिंदूर खेला और गरबा नाइट का शानदार आयोजन किया गया | बंगाल की माँ दुर्गा की शक्ति और गुजरात के गरबा की मस्ती, दोनों ही हमारी इस सांस्कृतिक यात्रा का हिस्सा हैं | सांस्कृतिक महत्ता और जीवंत उत्सवों से भरे इस कार्यक्रम का आयोजन एमआई रोड स्थित वी सरोवर पोर्टिको होटल में हुआ । यह भव्य समारोह दुर्गा पूजा की आध्यात्मिक ऊर्जा, सिंदूर खेला की रंगीन परंपरा और गरबा की ऊर्जा से भरी रात को एक साथ लेकर आया । मेहमानों को पारंपरिक बंगाली शैली की वेशभूषा में आने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे पूरे कार्यक्रम में एक जीवंत माहौल बना, जहाँ भक्ति, सामुदायिक जुड़ाव और हर्षोल्लास का मिश्रण देखने को मिला । सचिव सीए रजत चेतानी ने बताया की क्लब ने इस कार्यक्रम में एक अनूठा आयाम जोड़ते हुए बंगाल और गुजरात के पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया । सबसे सुंदर ढंग से सजे डांडिया, सर्वश्रेष्ठ डांसर, सर्वश्रेष्ठ परिधान और सबसे ऊर्जावान लॉयन्स क्...

बोनस संदाय एक्ट अंतर्गत संस्थानों को कार्मिकों को देना होगा बोनस

चित्र
बोनस संदाय एक्ट अंतर्गत संस्थानों को कार्मिकों को देना होगा बोनस राजसमन्द 24, अक्टूबर। बोनस संदाय अधिनियम, 1965 की परिधि में आने वाले संस्थानों को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के 8 माह के भीतर कार्मिकों को देय बोनस का भुगतान किया जाना अनिवार्य है। श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राइका ने बताया कि राजसमन्द जिले के समस्त संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्मिकों को देय बोनस का भुगतान दीपावली से पूर्व किया जाना सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं करने कि स्थिति में कोई शिकायत कार्यालय को प्राप्त होता है तो संबंधित संस्थान के विरूद्ध उक्त अधिनियम के प्रावधानों के तहत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जावेगी। इस संबंध में जानकारी हेतु कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी, राजसमन्द, कमरा नं 302 जिला कलेक्ट्रेट परिसर राजसमन्द में कार्यदिवस को कार्यालय समय व फोन नम्बर 02952-222522 पर सम्पर्क किया जा सकता है। - विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी   राजसमन्द 24, अक्टूबर। एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता के.सी. खटीक ने बताया की 25 अक्टूबर 2024 को 33 के.वी. जी.एस.एस. पीपरड़ा पर आवश्यक रखरखाव होने के कारण इस जी.एस.एस. जुड़े ग्रा...

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

चित्र
 शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश राजसमन्द, 24 अक्टूबर। गुरुवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने राजसमन्द जिले के प्रवास के दौरान देवगढ़ में पंचायत समिति कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान भी विधायक हरिसिंह रावत, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, समाजसेवी माधव जाट, मानसिंह बारहठ सहित अन्य उपस्थित रहे। मंत्री दिलावर ने इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इसमें सभी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। मंत्री श्री दिलावर ने इस अवसर पर प्रदेश में चल रहे वृक्षारोपण अभियानों की प्रगति पर भी संतोष व्यक्त किया। राजसमन्द जिले ने 7 अगस्त 2024 को आयोजित प्रदेश स्तरीय वृक्षारोपण अभियान में तय लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इस उपलब्धि के लिए जिले के सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और अभियान में योगदान देने वाले नागरिकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावर...

मंत्रिमंडल ने 6,798 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की दो परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिन्हें 5 वर्षों में पूरा किया जाएगा*

चित्र
 *मंत्रिमंडल ने 6,798 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की दो परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिन्हें 5 वर्षों में पूरा किया जाएगा* *परियोजनाएं परिवहन-संपर्क सुविधा प्रदान करेंगी, यात्रा को आसान बनाएंगी, लॉजिस्टिक्स लागत को कम करेंगी, तेल आयात को कम करेंगी और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी लायेंगी* *परियोजनाओं के तहत परिवहन-संपर्क सुविधा की कमी वाले क्षेत्रों को जोड़ने से लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार होगा, मौजूदा लाइन क्षमता में वृद्धि होगी और परिवहन नेटवर्क बढ़ेगा, जिनके परिणामस्वरूप आपूर्ति श्रृंखलाएं सुव्यवस्थित होंगी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी* *परियोजनाओं से लगभग 106 लाख मानव-दिवसों का प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होगा* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने रेल मंत्रालय की 6,798 करोड़ रुपये (लगभग) की कुल अनुमानित लागत वाली दो परियोजनाओं को मंजूरी दी है। मंजूर की गयी दो परियोजनाएं हैं - (क) नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर खंड का दोहरीकरण, जो 256 किलोमीटर लंबा है और (ख) अमरावती होकर एर्रुपलेम और नम्बुरु के...

दीपावली 31 अक्टूबर गुरुवार को ही शास्त्रीय एवं श्रेयस्कर है।

चित्र
 दीपावली 31 अक्टूबर गुरुवार को ही शास्त्रीय एवं श्रेयस्कर है। कुछ लोग आज मेरे नाम से 01 नवम्बर के लिए मेरे समर्थन की पोस्ट डाल रहे हैं जो 100% झूठ है, गलत है।  मैं अखिल भारतीय विद्वत् परिषद् काशी - जयपुर के तत्वावधान में आयोजित "विद्वत् सभा" के दीपावली निर्णय के साथ हूं।  शास्त्रों के साथ हूं।  सत्य के साथ हूं। हमारे त्यौहार - धन तेरस 29 अक्टूबर मंगलवार  छोटी दीपावली 30 अक्टूबर बुधवार  बड़ी दीपावली 31 अक्टूबर गुरुवार  पितृ अमावस्या 01 नवम्बर शुक्रवार  गोवर्धन पूजा 02 नवम्बर शनिवार  भैया दोज 03 नवम्बर रविवार पं. कौशल दत्त शर्मा  नीमकाथाना राजस्थान  9414467988

संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार विनोद शर्मा जे ई नअभियंता चोमू जिला जयपुर हमारे विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को करंट से बचने के तरीके बताएं उपकरणों के प्रकार का ऊर्जा की बचत करने का तरीका बताएं

चित्र
 संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार विनोद शर्मा जे ई नअभियंता चोमू जिला जयपुर हमारे विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को करंट से बचने के तरीके बताएं उपकरणों के प्रकार का ऊर्जा की बचत करने का तरीका बताएं इस दौरान डेमो अध्यापिका पूजा कुमारी व छात्रा पायल ने डेमो दिया और अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती हंसा चौधरी ने धन्यवाद दिया ।