संदेश

नवंबर 24, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधानसभा चुनाव 2023 मतदान का चरण आज सवेरे 7 बजे से शुरू हुआ।

चित्र
 विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 नवंबर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 मतदान का चरण आज सवेरे 7 बजे से शुरू हुआ। इसके लिए उदयपुर शहर में जगह-जगह एक दिन पूर्व ही सभी तैयारियां कर ली गई। प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने बहुत ही मान मनुहार की और अपने-अपने पक्ष में मत एवं समर्थन की अपील की। शनिवार सुबह शहर के विभिन्न स्थानों पर सभी अपना अपना कर्तव्य निभाने के लिए समय पर पहुंचे। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी जिन्हें स्काउट गाइड की ड्यूटी का निर्वहन करना था यथा स्थान अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचर उपस्थिति दी। मतदान स्थलों के बाहर विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाए गए। सभी जगह सुरक्षा कर्मी तैनात थे और वह पूरी निगरानी के साथ सुरक्षित मतदान की प्रक्रिया को निभा रहे थे। मतदाता एक-एक कर के प्रातः काल ही घर से निकलना आरंभ हो गए और अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान किया। इस अवसर पर शहर भर के निवासियों ने एक दूसरे को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रचार प्रसार किया। शहर के लोग अपने अपने-अपने योग्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करत...

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए मुस्तैद प्रशासन जिला कलक्टर ने देर रात तक किया मतदान केन्द्रों का दौरा, देखी व्यवस्थाएं

चित्र
 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए मुस्तैद प्रशासन जिला कलक्टर ने देर रात तक किया मतदान केन्द्रों का दौरा, देखी व्यवस्था  उदयपुर, 24 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत उदयपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल देर रात तक उदयपुर शहर एवं उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के दौरे पर रहे। उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए वहां मतदान दल के कार्मिकों से चर्चा की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलक्टर ने उदयपुर शहर के सेंट्रल एकेडमी, सेंट पॉल, बालिका माध्यमिक स्कूल भूपालपुरा मतदान केन्द्र पर मतदान दलों के ठहराव, खाने और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और शांतिपूर्ण मतदान करवाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने मतदान दलों के बिस्तर, भोजन, पानी आदि की व्यवस्था के लिए बीएलओ को निर्देशित किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की पोजिशन को लेकर भी निर्देश दिए। इस दौरान शहर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एडीएम राजीव द्विवेदी भी उनके साथ रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल ने आयड बालिका स्कूल में सखी ब...

8 विधानसभा सीटों के लिए 73 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उदयपुर शहर में सर्वाधिक 11 प्रत्याशी

चित्र
 8 विधानसभा सीटों के लिए 73 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उदयपुर शहर में सर्वाधिक 11 प्रत्याशी उदयपुर, 24 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों के लिए कुल 73 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा में बहुजन समाज पार्टी से दलपतराम पुत्र धनाराम, भारतीय जनता पार्टी से प्रतापलाल पुत्र स्व भूरालाल भील, इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ मांगीलाल गरासिया पुत्र सोमाराम गरासिया, आम आदमी पार्टी से हेमाराम पुत्र चौखा, भारत आदिवासी पार्टी से उदयलाल पुत्र रूपा, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से लहरा पु़त्र सवा, निर्दलीय प्रेमचंद गमेती पुत्र अंबालाल गमेती तथा बत्तीलाल पुत्र हजारीलाल मीणा चुनाव मैदान में है। विधानसभा क्षेत्र झाडोल में बहुजन समाज पार्टी से निमालाल पुत्र जगमाल, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्ससिस्ट से प्रेमचंद पारगी पुत्र नानाजी, भारतीय जनता पार्टी से बाबूलाल पुत्र फागणा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से हीरालाल दरांगी पुत्र हकरादास, भारत आदिवासी पार्टी से दिनेश पांडोर पुत्र बसंतीलाल, भारतीय ट्राइबल पार्टी...

मतदान के प्रति जागरूकता दिखाकर बढ़ाएं मेवाड़ का मान जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील

चित्र
 मतदान के प्रति जागरूकता दिखाकर बढ़ाएं मेवाड़ का मान जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील उदयपुर, 24 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने उदयपुर जिले के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। पोसवाल ने कहा कि आन-बान और शान की धरा मेवाड़ की ख्याति विश्वव्यापी है। यहां के हर रहवासी को अपने गौरवशाली इतिहास, ऐतिहासिक धरोहरों और प्राकृतिक सौगातों पर गर्व है। समय-समय पर यहां के लोगों ने उच्च मुकाम हासिल कर मेवाड़ का मान बढ़ाया है। एक बार फिर यह अवसर है कि लोकतंत्र के उत्सव में अधिक से अधिक सहभागिता निभाकर मेवाड़ की ख्याति को अक्षुण्य बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में उदयपुर जिले का मतदान प्रतिशत राज्य औसत से कम रहा था। इसमें भी उदयपुर शहर में जिले के अन्य 7 विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में कम मतदान हुआ था। इस बार राज्य निर्वाचन विभाग ने उदयपुर जिले में 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम लंबे समय से जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जन-ज...

लोकतंत्र का आया त्यौहार, सजे मतदान केंद्रों के द्वार - सखी, ग्रीन और थीम बूथों पर विशेष सजावट - विशिष्ठ बूथ रहेंगे आकर्षण का केंद्र

चित्र
 लोकतंत्र का आया त्यौहार, सजे मतदान केंद्रों के द्वार - सखी, ग्रीन और थीम बूथों पर विशेष सजावट - विशिष्ठ बूथ रहेंगे आकर्षण का केंद्र उदयपुर, 24 नवंबर। प्रदेश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव शनिवार को मनाया जाएगा। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विधानसभा आम चुनाव-2023 को उत्सवी रंगत देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर इस बार सखी, यूथ, दिव्यांगजन, ग्रीन और थीम बेस मतदान केंद्रों की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया गया है, ताकि हर श्रेणी का मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हुए मतदान में सहभागिता निभाए। उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 8-8 सखी बूथ, 8-8 युवा बूथ तथा एक-एक दिव्यांग, ग्रीन और थीम बेस बूथ तैयार किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी महत्वपूर्ण है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर विधानसभा क्षेत्र में 8-8 सखी बूथ स्थापित किए गए हैं। इन बूथों पर नियोजित मतदान दलों में महिलाएं शामिल हैं। सखी बूथों को पिंक थीम से सजा गया हैं। जिले में कई स्थ...

विधानसभा आम चुनाव- 2023 मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण, बूथों के लिए रवाना एमएलएसयू परिसर में रहा मेले सा माहौल

चित्र
 विधानसभा आम चुनाव- 2023 मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण, बूथों के लिए रवाना एमएलएसयू परिसर में रहा मेले सा माहौल उदयपुर, 24 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने कहा कि भारत की निर्वाचन प्रक्रिया पूरे विश्व के लिए आश्चर्य का और हमारे लिए गर्व का विषय है। मतदान कर्मियों को चाहिए कि वह पूर्ण आत्मविश्वास के साथ काम करें, लेकिन अति विश्वास में नहीं रहें। निर्वाचन से जुड़े दायित्वों का निष्ठा और सतर्कता से निर्वहन कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने की परंपरा को कायम रखें। जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की चुनाव प्रक्रिया विश्व की सबसे बड़ी सरकारी गतिविधि है। भारत के साथ विश्व के कई देश आजाद हुए थे। उनमें से कई देशों में लोकतंत्र अपनाया गया था, लेकिन वहां लोकतंत्र अधिक समय तक नहीं चल पाया, जबकि भारत में आज भी लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था है। यह इसलिए है, क्योंकि यहां की निर्वाचन प्रक्रिया पर लोगों को भरोसा है। उन्होंने कहा कि आमजन के भरोसे को कायम...

विशाल नगर भण्डारे में दिगम्बर खुशाल भारती ने न्यौता मेवाड़ को

चित्र
 विशाल नगर भण्डारे में दिगम्बर खुशाल भारती ने न्यौता मेवाड़ को सनातनी चातुर्मास: विसर्जन की पूर्व संध्या सजेगी भक्तिगीतों से उदयपुर, 24 नवम्बर। उदयपुर के बलीचा स्थित राजराजेश्वर बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चल रहे दिगम्बर खुशाल भारती महाराज के सनातनी चातुर्मास का विसर्जन 27 नवम्बर को होगा। लोकतंत्र के महापर्व के कारण जो विसर्जन 25 नवम्बर को होने वाला था, उसे दो दिन आगे बढ़ाया गया है। विशेष अनुष्ठान होंगे, साथ ही पूर्व संध्या भक्तिगीतों से सजेगी। सर्व समाज सनातनी चातुर्मास सेवा समिति के मीडिया संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि पंचायती निरंजनी अखाड़ा मढ़ी मनमुकुंद के दिगम्बर खुशाल भारती महाराज के सान्निध्य में चल रहे इस चातुर्मास के विसर्जन की पूर्व संध्या पर 26 नवम्बर को भजन गायक नरेश प्रजापत, सुरेश गहलोत, अनंत लोहार, पिंकी गहलोत व त्रिशा सुथार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। मंच संचालन विनायक जोशी करेंगे। चातुर्मास महाकाल सर्व समाज सेवा समिति राजस्थान एवं सनातनी हिन्दू संगठन उदयपुर के संयोजन में होने वाली यह भजन संध्या शाम 7 बजे से शुरू होगी। जोशी ने बताया कि 26 व 27 नवम्बर को यहां मिनी कु...

मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 दस्तावेज दिखाकर भी कर सकेंगे मतदान

चित्र
 मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 दस्तावेज दिखाकर भी कर सकेंगे मतदान उदयपुर  24 अक्टूबर। आगामी विधानसभा आम चुनाव- 2023 में मतदाता निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र जारी किए गए हैं। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि मतदाता अपना मत देने से पहले पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी मतदाता पहचान पत्र दिखाएंगे। इसके बावजूद यदि कोई मतदाता मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक अथवा डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज...

87674 युवा मतदाता पहली बार करेंगे मतदान - जिले में कुल 21.85 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

चित्र
 87674 युवा मतदाता पहली बार करेंगे मतदान - जिले में कुल 21.85 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला उदयपुर, 24 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 में उदयपुर जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 21 लाख 85 हजार 264 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य विधाता होंगे। इसमें से 87674 युवा मतदाता पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के उत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा ने बताया कि खेरवाड़ा में सर्वाधिक 297606 मतदाता तथा सबसे कम उदयपुर शहर में 246369 मतदाता हैं। वहीं जिले में कुल मतदाताओं में से 1074130 महिला मतदाता हैं। पुरूषों की संख्या 1111110 है। जिले में 24 ट्रांसजेण्डर वोटर भी हैं। गोगुन्दा विधानसभा में 264791 मतदाता है। इसमें 135554 पुरूष, 129236 महिलाएं तथा एक ट्रांसजेण्डर मतदाता है। झाडोल में कुल 273484 में से 140571 पुरूष, 132909 महिलाएं व चार ट्रांसजेण्डर वोटर हैं। खेरवाड़ा में कुल 297606 में से 151711 पुरूष, 145894 महिलाएं एवं एक ट्रांसजेण्डर, उदयपुर ग्रामीण में कुल 285172 मतदाताओं में से 144055 पुरूष, 141108 महिलाएं व 9 ट्रांस...

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए डोर स्टेप काउंसलिंग

चित्र
 राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए डोर स्टेप काउंसलिंग उदयपुर, 24 नवंबर। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में एडीजे कुलदीप शर्मा व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार ने सुरजपोल क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत डोर स्टेप काउंसलिंग की। पक्षकारो को राजीनामा योग्य प्रकरणों को निस्तारित करने के संबंध में समझाइश भी की। इस अवसर न्यायिक अधिकारी पीयूष जेलिया, अंकुश भदौरिया, सुश्री निष्ठा पांडे, सुश्री साक्षी शर्मा, दीपेंद्र शेखावत व श्रीमती अंजली सिंह ने राजीनामा योग्य प्रकरणो में पक्षकारों की डोर स्टेप काउंसलिंग करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण के लिए समझाइश की। एडीजे शर्मा ने परिवादियों से आह्वान किया है कि वे लोक अदालत में अपने राजीनामा योग्य प्रकरण रखवाते हुए निस्तारित करवा सकते है, इस हेतु जिस न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है उसमे पीठासीन अधिकारी से निवेदन करे।

सज्जनगढ़ अभयारण्य, जैविक उद्यान सज्जनगढ़, बर्ड पार्क गुलाबबाग में आज आमजन एवं पर्यटकों का प्रवेश बन्द

चित्र
 सज्जनगढ़ अभयारण्य, जैविक उद्यान सज्जनगढ़, बर्ड पार्क गुलाबबाग में आज आमजन एवं पर्यटकों का प्रवेश बन्द उदयपुर, 24 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत शनिवार को मतदान दिवस के उपलक्ष्य में वन विभाग के अधीन सज्जनगढ़ अभयारण्य, जैविक उद्यान सज्जनगढ़ एवं बर्ड पार्क गुलाब बाग उदयपुर में आमजन एवं पर्यटकों के लिए प्रवेश बन्द रहेगा। यह जानकारी उप वन संरक्षक (वन्यजीव) ने दी।

सामुदायिक विकास में दें अपना योगदान* - *कालावत*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* सामुदायिक विकास सेमिनार का आयोजन  *सामुदायिक विकास में दें अपना योगदान* - *कालावत*  सुगम मतदान में स्काउट गाइड देंगे सहयोग झुंझुनू, 24 नवंबर ,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देश के अनुपालना में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू द्वारा सामुदायिक विकास सेमिनार का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में किया गया।  सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि सेमिनार में 13 महाविद्यालयों के 62 रोवर रेंजर एवं 6 लीडर्स सहभागीता कर रहे हैं। सेमिनार में उपराष्ट्रपति अवार्ड शील्ड के बारे में सी. ओ. गाइड सुभिता महला ने विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि सामुदायिक सेवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सामुदायिक सेवा जैसे स्वच्छता चेतना, स्वच्छता अभियान, पार्क सफाई, नशा उन्मूलन पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, बाल विवाह रोकथाम, कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम जैसे कार्य करते हुए लॉग बुक का निर्माण किया जाता है।जो राज्य मुख्यालय प्रेषित की जाती उसके बाद मूल्यांकन के आधार पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है। स...

सामान्य चिकित्सालय बूंदी के ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर के जन्मदिन पर पौधे वितरण शिविर में 227 पौधे बांटे गये*

चित्र
 *सामान्य चिकित्सालय बूंदी के ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर के जन्मदिन पर पौधे वितरण शिविर में 227 पौधे बांटे गये* =========================== छाया सबको चाहिए, ऑक्सीजन भी सबको चाहिए,लेकिन पौधे लगाना कोई नही चाहता है इसको मन में विचार करके सामान्य चिकित्सालय बूंदी के कार्यरत ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर ने अपने जन्मदिन पर सरकारी नर्सरी गायत्री नगर बूंदी में पौधा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि उपवन संरक्षक बूंदी श्रीमान ओमप्रकाश जांगिड़ व पीएमओ साहब डॉ. प्रभाकर विजय रहे। इस शिविर में वन अधिकारी ताराचंद जी, ज्योति मीणा,महावीर रेगर,कविता गुर्जर, निहाल सिंह चालक उपस्थित रहे। इस जन्मदिन के अवसर में जनता को फलदार , छायादार, सजावटी 227 पौधे वितरण किये गये ताकि ये लोग इन पौधों को अपने घर, खेत, खलिहान में लगा सके जिससे जनता को छाया,फल,ऑक्सीजन, सूखी लकड़ी आदि मिल सके। *इन्होंने लिए पेड़ पौधे लगाने के लिए* °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° रामप्रकाश मीणा पांच पौधे,रामनिवास मीणा पांच पौधे, रामलक्ष्मण मीणा पांच पौधे, ज्योति मीणा चार पौधे, रामचंद्र जी पांच...

18वीं इंडो-जापान इंटरनेशनल कांफ्रेंस का होगा शुभारम्भ

चित्र
18वीं इंडो-जापान इंटरनेशनल कांफ्रेंस का होगा शुभारम्भ                                  जयपुर, 24 नवम्बर। विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में 4 दिवसीय इंडो-जापान इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन 26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किया जाएगा। बाईकॉन-2023 का विषय "नरचरींग एकेडमिक एंटरप्रेन्योरस विद इंडस्ट्रियल पार्टनरशिप" रहेगा। जिसमें अपने अपने क्षेत्र के एक्सपर्टस अपने अनुभव के आधार पर अपने विचार रखेंगे। यह कांफ्रेंस बियानी कॉलेज एंव जापान यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में पिछले 17 वर्षो में लगातार आयोजित की जा रही है और हर वर्ष की भांति इस बार भी सभी विभागों के सहयोग से यह प्रारम्भ होने जा रही है आयोजन अध्यक्ष एंव कॉलेज निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) प्रोफेसर डॉ. मनीष बियानी की अध्यक्षता में जापान यूनिवर्सिटी के 20 से ज्यादा प्रोफेसर और डेलीगेट्स हिस्सा लेंगें। तथा मुम्बई , पुणे, सिंगापुर , दिल्ली से 50 से ज्यादा स्पीकर्स जुडेंगे। कांफ्रेंस के माध्यम से इंडिया जापान के सांस्कृतिक आदान प्रदान तथा सौहार्द को ब...