संदेश

फ़रवरी 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गाडी संख्या 79601, अजमेर-गंगापुर सिटी रेलसेवा निर्धारित समय सारणी के अनुसार संचालित होगी ।

चित्र
 रोड ओवर ब्रिज कार्य के कारण रीशड्यूल /आंशिक रद्द रेलसेवाएं रिस्टोर रहेगी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार  गंगापुर सिटी-मथुरा रेलखण्ड पर गंगापुर सिटी-छोटी उदई स्टेशनों के मध्य रोड ओवर ब्रिज गर्डर लोन्चिंग कार्य हेतु ब्लॉक लेने के कारण दिनांक  21.02.25 से 24.02.25 तक निम्नलिखित रेलसेवाओं को रीशड्यूल /आंशिक  रद्द किया गया था जिन्हें रिस्टोर कर दिया गया है ।  आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) 1. गाडी संख्या 79601, अजमेर-गंगापुर सिटी रेलसेवा निर्धारित समय सारणी के अनुसार संचालित होगी । 2. गाडी संख्या 79602, गंगापुर सिटी - अजमेर रेलसेवा निर्धारित समय सारणी के अनुसार संचालित होगी । *रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 79601, अजमेर-गंगापुर सिटी रेलसेवा निर्धारित समय सारणी के अनुसार संचालित होगी । 2. गाडी संख्या 19722, बयाना-जयपुर रेलसेवा निर्धारित समय सारणी के अनुसार संचालित होगी ।

गीतकार, प्रवासी उद्योगपति मनोज हिन्दुस्तानी का अभिनंदन समारोह

चित्र
 * गीतकार, प्रवासी उद्योगपति मनोज हिन्दुस्तानी का अभिनंदन समारोह बीकानेर/ शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान बीकानेर के तत्वावधान में प्रवासी गीतकार एवं उद्योगपति मनोज हिंदुस्तानी का अभिनंदन जयनारायण व्यास नगर स्थित मधुबन में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार कवि-कथाकार  राजेन्द्र जोशी थे। अध्यक्षता व्यंग्यकार-संपादक डॉ.अजय जोशी ने की।  अध्यक्षता करते हुए डॉ.अजय जोशी ने कहा कि मनोज हिंदुस्तानी की रचनाएं आम आदमी की रचनाएं हैं।   इस अवसर पर राजेन्द्र जोशी ने कहा कि मनोज हिंदुस्तानी प्रबुद्ध विचारक, शब्दशिल्पी एवं उद्योगपति है, वह गुजरात में रहते हुए सदैव अपनी माटी के प्रति स्नेह एवं सद्भाव रखते हुए बीकानेर आते रहे हैं।   प्रारंभ में कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने मनोज हिंदुस्तानी के व्यक्तित्व-कृतित्व पर बात रखते हुए कहा कि बीकानेर में जन्में हिंदुस्तानी चार वर्ष की उम्र में नागौर चले गए। पढ़ाई नागौर में करते हुए उन्होंने अपनी कर्मस्थली अहमदाबाद गुजरात को बनाई। प्रख्यात उद्योगपति बनने के बाद भी हिंदुस्तानी ने अपनी जम्मभूमि को नहीं भूले...

मधुबनी स्टेशन पर रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई*

चित्र
 *मधुबनी स्टेशन पर रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई* *अपराधियों की पहचान के लिए आरपीएफ की एक विशेष टीम गठित की गयी* *रेलवे यात्रियों से रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य से बचने की अपील करता है* नई दिल्ली,20.02.2025  10 फरवरी 2025 को, अनियंत्रित यात्रियों ने मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ( जयनगर-नई दिल्ली) के एसी कोचों की 73 खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और रेल यात्रियों के बीच दहशत और अराजकता पैदा कर दी। बर्बरता के इस कृत्य के जवाब में, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), पूर्व मध्य रेलवे ने अपराध संख्या 168/2025 के तहत रेलवे अधिनियम की धारा 145 (बी), 146, 153 और 174 (ए) के तहत मामला दर्ज करके त्वरित कार्रवाई की। अपराधियों की पहचान के लिए आरपीएफ की एक विशेष टीम का गठन किया गयाl विशेष टीम द्वारा पूछताछ के दौरान, सूत्रों से जानकारी एकत्र की गई और तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से एक किशोर की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया, जो घटना में शामिल पाया गया। उसने घटना में अपनी संलिप्तता कबूल क...

न्यायदूतों के कानून विरुद्ध काले कारनामे

चित्र
 न्यायदूतों के कानून विरुद्ध काले कारनामे -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। हाल ही कोई मामूली दुर्घटना हुई बताई जा रही है। ट्रैफिक कर्मी दोनों पक्षों में बीच बचाव करते नज़र आ रहे हैं।  राजस्थान हाईकोर्ट के बाहर वकीलों ने की राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के ड्राइवर के साथ मारपीट की गई जिसका वी.डी.ओ.वाइरल हुआ। इसमें वकील हाई कोर्ट की धमकी देते हुए ट्रैफिक पुलिस को भी धमकी देते हुए मारपीट बेरोकटोक नज़र आ रहे हैं। हालांकि वी.डी.ओ. की पुष्टि नहीं की जा सकती है ?  क्या इन वकीलों को कानून हाथ में लेने का हक है ? प्राय: यह पाया गया है,कभी भी फीस लेकर पुरा काम नहीं करते हैं। हालांकि सभी समाज के अंग हैं। समाज और युवा वाहिनी, बड़े क्या शिक्षा लेंगे ? जबकि आप, हम सभी को न्याय व्यबस्था पर अटुट विश्वास है।

डॉ. सचिन गुप्ता को उत्कृष्ट अनुसंधान सहयोग पुरस्कार से सम्मानित

चित्र
 डॉ. सचिन गुप्ता को उत्कृष्ट अनुसंधान सहयोग पुरस्कार से सम्मानित उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राजस्थान – मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. सचिन गुप्ता को शिनावात्रा विश्वविद्यालय, बैंकॉक द्वारा उत्कृष्ट अनुसंधान सहयोग पुरस्कार (Excellence in Research Collaboration Award) से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें अंतर्राष्ट्रीय उच्च शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 (International Higher Education Excellence Award 2024) के तहत प्रदान किया गया। डॉ. गुप्ता की अनुसंधान सहयोग और अकादमिक उत्कृष्टता में महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है। उनकी अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक साझेदारियों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रही है।

न्यायिक जागरूकता की पहल: पैरा लीगल वॉलंटियर पुष्पा सोनी द्वारा 500+ आमजन तक विधिक सेवाओं का संदेश

चित्र
 न्यायिक जागरूकता की पहल: पैरा लीगल वॉलंटियर पुष्पा सोनी द्वारा 500+ आमजन तक विधिक सेवाओं का संदेश *राजसमंद / पुष्पा सोनी*   न्याय और समानता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशन में तथा तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के तत्वावधान में पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती पुष्पा सोनी द्वारा 20 फरवरी 2025 को महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, भीम समेत विभिन्न स्थानों पर विधिक सेवा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।  इन शिविरों की शुरुआत महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई, जहाँ 150 से अधिक विद्यार्थियों को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के महत्व, विधिक अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं और समाज में न्याय की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर के दौरान पैंफलेट वितरित कर छात्रों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया।  इसके पश्चात, विजयदीप के पीछे, इंद्रा कॉलोनी, पेट्रोल पंप के पीछे, उदयपुर रोड, ब्यावर रोड और ट्रक चौराहा पर शिविर आयोजित किए गए, जहाँ कुल 500 से अधिक आमजन को विधिक सेवाओं के बारे में व...

ऑपरेशन काली घाटी के तहत एन,सी वी जोधपुर ने 2 किलो 820 ग्राम अफीम कीमत 14 लाख रुपए की जपती की और तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

चित्र
 ऑपरेशन काली घाटी के तहत एन,सी वी जोधपुर ने 2 किलो 820 ग्राम अफीम कीमत 14 लाख रुपए की जपती की और तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जोधपुर नॉर्थ कास्टिक कंट्रोल ब्यूरो एनसीवी जोधपुर मैं एक विशेष खुफिया ऑपरेशन काली घाटी के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त की है इस कार्रवाई में 2 किलो 820 किलोग्राम सुगंधित अफीम जप्त की गई है जिसकी अनुमानित की बाजार कीमत लगभग 14 लख रुपए है साथ ही तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है प्रेस नोट के अनुसार 19 फरवरी 2025 को एनसीवी जोधपुर टीम में कमली घाटी जिला पाली राजस्थान में एक बोलेरो वाहन पंजीकृत संख्या राज 22 उ 2662 को रोका पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली में वहां की वेन तलाशी के दौरान 2 किलो 820 किलोग्राम सुगंधित अफीम के दो पैकेट बरामद किए गए तथा इस कार्रवाई में निम्नलिखित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ऑपरेशन में जिला पुलिस पाली के पूर्व सहभागिता रही इनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 8 18 25 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया गिरफ्तार आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है आरोपियों से पूछताछ में सप्लायर ...

आबापुरा नवीन पंचायत समिति व राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग

चित्र
 आबापुरा नवीन पंचायत समिति व राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग की गई।   भारतीय जनता पार्टी बांसवाड़ा के कार्यकर्ताओ ने जयपुर आवास जाकर जनजाति केबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विकास विभाग राजस्थान सरकार जयपुर एवं जिला प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री बाबूलाल जी खराड़ी एवं गढ़ी विधानसभा विधायक आदरणीय श्री कैलाश जी मीणा दोनों को बांसवाड़ा जिले में प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री मती दीया कुमारी द्वारा जिले के लिए ऐतिहासिक बजट देने के लिए बधाई देकर धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य , जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय श्री हकरू भाई मईडा ने बताया कि बांसवाड़ा जिले को कई सारी सौगातें दी जिसमें जिले के चारों ओर रिंग रोड, तलवाडा हवाई पट्टी चौड़ाई ,एक लाख पच्चीस हजार बेरोजगारों को नौकरी देने एवं डेढ़ लाख प्राइवेट जॉब, नेशनल हाईवे ,बांसवाड़ा के चारों तरफ रिंग रोड की घोषणा ऐतिहासिक है,ट्राईबल ट्यूरिज्म को बढ़ावा के लिए 100करोड़ की घोषणा जिसमें मानगढ़ धाम ,त्रिपुरा सुंदरी , बेणेश्वर धाम,गौतमेश्वर महादेव मंदिर आदि आ...

दुबई में आकर्षण का केन्द्र रही उदयपुर के प्रसिद्ध चित्रकार डॉ. शर्मा के चित्रों की प्रदर्शनी

चित्र
 दुबई में आकर्षण का केन्द्र रही उदयपुर के प्रसिद्ध चित्रकार डॉ. शर्मा के चित्रों की प्रदर्शनी उदयपुर। शहर के प्रसिद्ध चित्रकार डॉ. शंकर शर्मा के चित्रों की प्रदर्शनी पिछले दिनों दुबई के बुर्ज खलीफा स्ट्रीट वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में स्थित ताज होटल मैं आयोजित ’द आर्ट फेस्ट’ में आयोजित हुई। प्रदर्शनी का शुभारंभ 14 फरवरी को दुबई के हिज हाईनेस अहमद अल अवदी ने किया। इस प्रदर्शनी में शर्मा ने अपने 15 चित्र प्रदर्शित किए जिसे कलाप्रेमियों व दर्शकों द्वारा सराहा गया। यह चित्र भारतीय कला एवं संस्कृति की झांकी प्रस्तुत करते हैं। इन चित्रों में परंपरागत भारतीय चित्रण शैली को रचनात्मक परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत किया गया है। मूल रूप से नाथद्वारा से संबंधित शंकर शर्मा के चित्रों में गाय, कमल एवं कृष्ण अभिप्राय के रूप में प्रयुक्त हुए हैं, जिन्हें सृजनात्मक सतह विभक्तिकरण एवं धरातलीय-वयन के साथ के साथ आधुनिक चित्र रूप में प्रदर्शित किया गया।

जय राजस्थान के प्रधान संपादक एवं पत्रकार शैलेश व्यास को दी श्रद्धांजलि

चित्र
 जय राजस्थान के प्रधान संपादक एवं पत्रकार शैलेश व्यास को दी श्रद्धांजलि उदयपुर। सोमवार को लेक सिटी प्रेस क्लब की ओर से जय राजस्थान के प्रकाशक संपादक श्री शैलेश जी व्यास के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभा में प्रेस क्लब के साथियों ने शैलेश व्यास की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि गत 12 फरवरी को श्री शैलेश जी का 70 वर्ष की आयु मे निधन हो गया था।  सभा के प्रारंभ में लेक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष कुलदीप सिंह गहलोत ने शैलेश जी का जीवन परिचय देते हुए उन्हें एक जिंदा दिल व्यक्तित्व का धनी बताया। सभी से हमेशा स्नेह और अपनत्व से मिलने वाले शैलीजी का यूं अचानक चले जाना पत्रकार जगत के लिए बड़ी क्षति है। पत्रकारिता में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रेस क्लब उन्हें हमेशा याद रखेगा।  वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उदयपुर में हुए राज्य स्तरीय समारोह की पूर्व संध्या पर सहेलियों की बड़ी में हुए एट होम कार्यक्रम में शैलेश जी से मुलाकात हुई ...