संदेश

जून 23, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रदर्शनी लगाई

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर द्वारा 17 मई से 25 जून तक आयोजित जिला स्तरीय कौशल विकास अभिरुचि हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर मैं स्काउट गाइड बालक बालिकाओं अनेक अनेक प्रकार की वस्तुएं बनाना सीखा तैयार सामग्री जिसमें सिलाई बुनाई कढ़ाई साज सज्जा पेंटिंग इंटीरियर डेकोरेशन मेहंदी मॉडल विद्युत कार्य सहित अनेक हुनर की प्रदर्शनी लगाई गई जिसको लगभग 1000 से अधिक स्काउट गाइड रोवर रेंजर, बालक बालिकाओं अभिभावकों गणमान्य नागरिकों ने देखा बालक बालिकाओं के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की  पूर्व राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती शकुंतला वैष्णव ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया

गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया

चित्र
 गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश अनुसार बाड़मेर जिले के जसोल पुलिस थाने में प्रशिक्षण देने पहुंचे तो वहां की थानेदार डिंपल कवर ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया करंट से बचने का प्रशिक्षण दिया

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा बांसवाड़ा के आनंदपुरी के चौथमाल गांव के एमबीबीएस विद्यार्थी हनीमेश खांट के हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करवाने को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्य मंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा बांसवाड़ा के आनंदपुरी के चौथमाल गांव के एमबीबीएस विद्यार्थी हनीमेश खांट के हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करवाने को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्य मंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जिला सह संयोजक कान्तिलाल गरासिया ने बताया है कि सीकर के कल्याण मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत मेडिकल विद्यार्थी हनीमेश खाट की हत्या कर संदिग्ध अवस्था में डाल दिया गया साथ ही विद्यार्थियों के कमरों में सीसीटीवी कैमरे बंद होना और जनजाति क्षेत्र से होने के कारण भी सहपाठियों में ऊंच नीच के भाव होने के कारण संदेह व्यक्त किया जा सकता है जनजाति क्षेत्र से होनहार विद्यार्थी हनीमेश की इस प्रकार से हत्या से विद्यार्थियों में भारी आक्रोश एवम् भविष्य को लेकर सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं साथ ही क्षेत्र के आमजन समाज में भी काफी आक्रोश है समय रहते सरकार आरोपियों को गिरफ्तार न कर कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रदर्शन करेगी उक्त घटना की राज्य सरकार उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध सख्त...

एक्ट्रेस वीना वर्मा रिंकी के सफलता की ओर बढ़ते कदम

चित्र
 एक्ट्रेस वीना वर्मा रिंकी के सफलता की ओर बढ़ते कदम वीना ने सुरुवत मै म्यूजिक एल्बम सर्ट मूवी की ब्लेक जाकेट के बाद मै की नो सॉरी मूवी वीना वर्मा की ये दो मूवी रिलीज हो चुकी है मुन्ना विधायक फ्लोर पे है दंगा, अनहोनी एक प्यार की, सटोरिया, प्यार फिर प्यार है,वीना वर्मा एक्टिंग के साथ साथ हिंदी भोजपुरी अवधी भाषा की प्रोडूसर भी है वो दिन दूर नहीं की वीना वर्मा रिंकी का फ़िल्म इंडस्ट्री एक बड़ा नाम होगा वीना वर्मा की एक खास बात है की किसी ना किसी बात को लेके चर्चा मै बनी रहती है इस समय एक साथ कई फ़िल्में कर रही है इस लिए चर्चा मै बनी हुईं है

सीनियर स्कूल पाटन मे योग कराते हुए

चित्र
 स्काउट मास्टर रामनिवास यादव व पाटन तहसील के योग प्रभारी ने 21 जून 2023 को दीवान सीनियर स्कूल पाटन मे योग कराते हुए एवम योग के 51 लाभ बताते हुए व एक एक पौधा लगाएं। प्रधान जी विकास अधिकारी जी सचिव जी सरपंच जी डॉक्टर जी प्रिंसीपल जी योग प्रभारी को साफ पहनाकर सम्मानित करते हुए पाटन सीकर।