संदेश

नवंबर 22, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अंतराष्ट्रीय लिट्टी-चोखा दिवस* "" *पंचकोशी मेला की शुभारंभ*

चित्र
 "" *अंतराष्ट्रीय लिट्टी-चोखा दिवस* ""           *पंचकोशी मेला की शुभारंभ*  जयपुर 22 नवम्बर | बिहार के बक्सर का सुप्रशिद्ध पंचकोशी मेला की शुरुआत हो चुकी है | जी हां सुनने में अजीब लग रहा होगा, पर यह हकीकत है। आपको बताते चले कि कल से बिहार के "बक्सर" में नवम्बर माह के माघ कृष्ण पक्ष पंचमी से "पंचकोशी परिक्रमा" यानी "पंचकोशी मेला" की शुरुआत हो चुकी है | ऐसी मान्यता है कि "मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम तथा उनके भ्राता लखन लाल अपने गुरु महर्षि विश्वामित्र" के साथ बक्सर में विद्याध्ययन के दौरान पंचकोशी परिक्रमा की थी, परिक्रमा के दौरान अलग-अलग जगह विभिन्न पकवान बना कर खाएं थे, और परिक्रमा के अंतिम दिन यानी पांचवे दिन बक्सर चरित्रवन में "लिट्टी-चोखा" खाए थे"।बस फिर क्या था, हजारो वर्षों से "प्रभु श्री राम" की याद में बक्सर जिले तथा आस-पास के कुछ जिलों की जनता पांचों जगह घूम-घूम कर अलग-अलग पकवान बनाकर उक्त जगह पर खाने की परंपरा की शुरुआत हुई। बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने...

48 स्पेशल रेलसेवाएं अब नियमित गाडी संख्या से संचालित होगी* *दिनांक 01.01.2025 से होगा परिवर्तन*

चित्र
 *48 स्पेशल रेलसेवाएं अब नियमित गाडी संख्या से संचालित होगी* *दिनांक 01.01.2025 से होगा परिवर्तन* रेलवे द्वारा दिनांक 01.01.2025 से 48 स्पेशल रेलसेवाओं को अब नियमित गाडी संख्या से संचालित किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिनांक 01.01.2025 से निम्नानुसार 48 स्पेशल रेलसेवाएं अब नियमित गाडी संख्या से संचालित होगी:-  1. गाडी संख्या 04969, दिल्ली-भिवानी स्पेशल रेलसेवा नियमित गाडी संख्या 54005, दिल्ली-भिवानी रेलसेवा से संचालित होगी 2. गाडी संख्या 04489, रोहतक-हांसी स्पेशल रेलसेवा नियमित गाडी संख्या 54011 रोहतक-हांसी रेलसेवा से संचालित होगी। 3. गाडी संख्या 04490, हांसी-रोहतक स्पेशल रेलसेवा नियमित गाडी संख्या 54012, हांसी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी। 4. गाडी संख्या 04975, रोहतक-भिवानी स्पेशल रेलसेवा नियमित गाडी संख्या 54013, रोहतक-भिवानी रेलसेवा से संचालित होगी। 5. गाडी संख्या 04978, भिवानी-रोहतक स्पेशल रेलसेवा नियमित गाडी संख्या 54014, भिवानी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी। 6. गाडी संख्या 04977, रोहतक-भिवानी स्पेशल रेलसेवा...

निर्धारित समय में परिवेश पोर्टल पर फ़ॉर्म अपलोड नहीं होने पर खनन पट्टाधारक पर होगी कार्यवाही* *अधीक्षण खनिज अभियंता ने खनन पट्टाधारियों की बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश*

चित्र
 *निर्धारित समय में परिवेश पोर्टल पर फ़ॉर्म अपलोड नहीं होने पर खनन पट्टाधारक पर होगी कार्यवाही*   *अधीक्षण खनिज अभियंता ने खनन पट्टाधारियों की बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश*  *राजसमंद/ जनतंत्र की आवाज/ पुष्पा देवी*    *राजसमंद, 22 नवम्बर।*  माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश के तहत वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 14 अक्टूबर 2024 को ओएम जारी किया गया था, जिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि 15 जनवरी 2016 से 11 दिसंबर 2018 के बीच डीईआईएए द्वारा जारी सभी पर्यावरणीय मंजूरी (ईसी) का एसईआईएए द्वारा 7 नवम्बर 2024 तक री-अप्रैजल किया जाना अनिवार्य था।      यदि कोई खनन पट्टाधारक इस तारीख तक एसईआईएए से ईसी का री-अप्रैज़ल प्राप्त नहीं करता, तो 7 नवम्बर 2024 के बाद वे खनन कार्य करने के लिए अनुमत नहीं होंगे और उनकी ईसी अवैध मानी जाएगी। इस मामले में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एनजीटी में पुनः परीक्षण के लिए समय बढ़ाने की प्रार्थना की थी, जिसे माननीय एनजीटी ने अस्वीकार कर दिया था। बाद में, खनिज विभाग ने सर्वोच्च न्यायालय से समय सीमा बढ़...

करंट से बचने के तरीके बताए

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताए श्रीमान संभागीय आयुक्त, बीकानेर के निर्देशानुसार श्री विनोद शर्मा, सेवानिवृत्त विद्युत अभियंता चोमू जिला चूरु हमारे महाविद्यालय में उपस्थित हुए, सभी प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने वबिजली उपकरणों के रखरखाव तथा ऊर्जा की बचत करने की जानकारी निशुल्क प्रदान की | प्रोफेसर अंकिता, प्रोफेसर निलेश कुमार मेहरा,छात्रा उषा प्रजापत ने डेमो दिया,अंत में प्राचार्य श्री हंसराज परिहार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

करंट से बचने के तरीके बताए गए

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताए गए     श्रीमान् संभागीय आयुक्त, बीकानेर के निर्देशानुसार विनोदजी शर्मा सेवानिवृत्त विद्युत अभियंता, चोमू ,जयपुर ने हमारे विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अध्यापक - अध्यापिकाओं व छात्रों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व उनके उपकरणों के रखरखाव तथा ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी। इस दौरान सुमेर जी सियाग व पूनम आर्य व छात्रा सिमरन ने डेमो दिया। अंत में प्रधानाचार्य कमलेश जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए       पीएम श्री इंद्रमणि शारदा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय , तारानगर के प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश जी के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापिकाओं श्रीमती रक्षा सारस्वत, पूनम आर्य, स्नेह लता ,विमला भाकर, शीला कुमारी सैनी, सुमेर जी सियाग मनीष कुमार, ओंकारमल सारण ,रामकुमार कड़वासरा एवं पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा जी ने भाग लिया। इन पेड़ों की देखभाल का कार्य कक्षा 11 की छात्राएं रुखसार और कोमल करेगी

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, राजस्थान का कल दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह* --

चित्र
 *अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, राजस्थान का कल दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह* -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। रविवार,दिनांक 24 नवंबर, 2024 को सायं काल 5:00 बजे से दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह खंडेलवाल वैश्य महा सभा भवन, पानी पेच में मनाया जाएगा।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री केशव गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में वैश्य समाज के राष्ट्रीय स्तरीय समाज सेवी एवं वैश्य समाज की ऐसी हस्तियों का जो नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर नाम रोशन कर रही है उनका सम्मान किया जाएगा तत्पश्चात अंन्नकूट प्रसादी का भी आयोजन किया जाएगा।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 42 प्रकरणों की सुनवाई, विजिलेंस के 12 मामलों पर चर्चा*

चित्र
 *जिला स्तरीय जनसुनवाई में 42 प्रकरणों की सुनवाई, विजिलेंस के 12 मामलों पर चर्चा* *राजसमंद/ जनतंत्र की आवाज/ पुष्पा देवी/ ब्यूरो चीफ़* जिला कलेक्ट्रेट के डीओआईटी वीसी कक्ष में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला परिषद के सीईओ बृजमोहन बैरवा ने आमजन की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, और जनता ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया। जनसुनवाई में उपस्थित जिला परिषद के सीईओ बृजमोहन बैरवा ने प्रस्तुत समस्याओं का तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। विभिन्न विभागों ने समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया को तेज गति से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में कुल 42 प्रकरण सामने आए, जिनमें से 12 प्रकरण जिला सतर्कता समिति के थे। इस दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल और अन्य माध्यमों से प्राप्त लंबित परिवादों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। संभावित प्रकरणों को पहले से चिन्हित कर शिविर में बुलाए गए संबंधित परिवादियों के मामलों पर विशेष...

प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं की उत्पादन इकाइयों की जानकारी दें, मिलेगा दस हजार का इनाम, पहचान भी रहेगी गुप्त*

चित्र
 *प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं की उत्पादन इकाइयों की जानकारी दें, मिलेगा दस हजार का इनाम, पहचान भी रहेगी गुप्त* *राजसमंद / जनतंत्र की आवाज / पुष्पा देवी* राजसमंद। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी 12 अगस्त, 2021 की अधिसूचना के अनुसार, 1 जुलाई, 2022 से कई प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें प्लास्टिक की डंडियां, झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम की डंडियां, पॉलिस्टायरीन, थर्माकॉल के सजावटी सामान, प्लेट, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बों व इनविटेशन कार्ड को पैक करने वाली फिल्में, और 100 माइक्रोन से कम मोटाई के पीवीसी बैनर शामिल हैं। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 2 जून, 2023 के अनुसार, प्लास्टिक कोटेड पेपर कप को भी इस प्रतिबंधित सूची में जोड़ा गया है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने इस प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए एक नई पुरस्कार योजना की शुरुआत की है। योजना के अंतर्गत, जो भी नागरिक प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं की उत्पादन इकाइयों की जानकारी राज्य मण्डल को उपलब्ध कराएगा, उसे 10,000 रुपये की राशि बतौर इनाम दी ज...

*मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डिजिटलाइजेशन को दिया जा रहा बढ़ावा, ताकि आसान हो सरकारी सेवाओं तक पहुँच

चित्र
 *मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डिजिटलाइजेशन को दिया जा रहा बढ़ावा, ताकि आसान हो सरकारी सेवाओं तक पहुँच * *जयपुर/ जनतंत्र की आवाज / पुष्पा देवी*  जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार डिजिटलाइजेशन के माध्यम से जन उपयोगी सेवाओं को सरल और सुगम बना रही है। डिजिटल माध्यम से योजनाओं को बढ़ावा देने से सेवाओं की पहुंच त्वरित, पारदर्शी, और आसान हो रही है। इस प्रयास से नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से सुलभ हो रहा है, जिससे भ्रष्टाचार में कमी, पारदर्शिता में वृद्धि, और प्रक्रियाओं में सरलता आ रही है। इससे न केवल समय और धन की बचत हो रही है, बल्कि योजनाओं का प्रभाव भी व्यापक और समान रूप से सभी तक पहुँच रहा है। पशुपालन विभाग के सचिव, डॉ समित शर्मा ने कहा कि अब पशुओं का चिन्हीकरण, टीकाकरण, प्रजनन, पोषण, और उपचार को एकीकृत प्लेटफार्म पर संपादित किया जाएगा। इसके लिए, उन्होंने भारत सरकार के नेशनल डिजिटल लाइव स्टॉक मिशन के प्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारियों की एक बैठक सचिवालय में आयोजित की। इस बैठक में बीआईएफएल, जो मोबाइल वेटरनरी यू...

अनेकों पॉलिथीन, प्रेरणा पाकर अब जिलेभर में जुटे लोग, प्लास्टिक से मुक्ति की ओर राजसमंद*

चित्र
 *विशेष: जिला परिषद के सीईओ बृजमोहन बैरवा ने सुझाया तरीका: एक बोतल में बंद होती है अनेकों पॉलिथीन, प्रेरणा पाकर अब जिलेभर में जुटे लोग, प्लास्टिक से मुक्ति की ओर राजसमंद* *राजसमंद / जनतंत्र की आवाज/ पुष्पा देवी / ब्यूरो चीफ़* *राजसमंद।* गौमाता को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक से मुक्ति के लिए एक मिशन मोड अभियान शुरू किया गया है। जिला परिषद के सीईओ बृजमोहन बैरवा ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक की बोतलों में अपशिष्ट पॉलिथीन भरने का तरीका सुझाया था। इस प्रयास से पॉलिथीन के दुष्प्रभाव से गौमाता की रक्षा की जा रही है। बृजमोहन बैरवा ने सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाते हुए बताया कि एक प्लास्टिक की बोतल में कई पॉलिथीन थैलियां भरी जा सकती हैं। यह तरीका न केवल पॉलिथीन के कचरे का समुचित निपटान सुनिश्चित करता है, बल्कि यह गौमाता को भी सुरक्षित रखने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उनकी प्रेरणा से पूरे जिले में लोगों ने इस विधि को अपनाते हुए लाखों पॉलिथीन को प्लास्टिक की बोतलों में बंद कर दिया है। एसबीएम (ग्रामीण) के समन्वयक ...

जयपुर! नई दिल्ली हाल ही हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्व विद्यालय की पूर्व छात्रा हरिनी अमर सूर्या श्री लंका की प्रधान मंत्री बनी। इन्होंने हिंदू कॉलेज शिक्षा का नाम रोशन किया!

चित्र
 जयपुर! नई दिल्ली हाल ही हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्व विद्यालय की पूर्व छात्रा हरिनी अमर सूर्या श्री लंका की प्रधान मंत्री बनी। इन्होंने हिंदू कॉलेज शिक्षा का नाम रोशन किया!

सरस स्वरोजगार योजना 2024 हेल्प लाइन फ़ैल

चित्र
 सरस स्वरोजगार योजना 2024 हेल्प लाइन फ़ैल-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राइजिंग राजस्थान, शाइनिंग सरस से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सरस बूथ, शॉप एजेंसी, कैफ़े, पार्लर हेतु आन लाइन ई- मित्र से आवेदन दि.15 से 30/11/24 तक करना है! मगर हेल्प लाइन नंबर हमेशा बंद पाया गया है! ऐसा कैसा नंबर दिया गया है! कोई समय पर गाईड लाइन नहीं है??