अंतराष्ट्रीय लिट्टी-चोखा दिवस* "" *पंचकोशी मेला की शुभारंभ*

"" *अंतराष्ट्रीय लिट्टी-चोखा दिवस* "" *पंचकोशी मेला की शुभारंभ* जयपुर 22 नवम्बर | बिहार के बक्सर का सुप्रशिद्ध पंचकोशी मेला की शुरुआत हो चुकी है | जी हां सुनने में अजीब लग रहा होगा, पर यह हकीकत है। आपको बताते चले कि कल से बिहार के "बक्सर" में नवम्बर माह के माघ कृष्ण पक्ष पंचमी से "पंचकोशी परिक्रमा" यानी "पंचकोशी मेला" की शुरुआत हो चुकी है | ऐसी मान्यता है कि "मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम तथा उनके भ्राता लखन लाल अपने गुरु महर्षि विश्वामित्र" के साथ बक्सर में विद्याध्ययन के दौरान पंचकोशी परिक्रमा की थी, परिक्रमा के दौरान अलग-अलग जगह विभिन्न पकवान बना कर खाएं थे, और परिक्रमा के अंतिम दिन यानी पांचवे दिन बक्सर चरित्रवन में "लिट्टी-चोखा" खाए थे"।बस फिर क्या था, हजारो वर्षों से "प्रभु श्री राम" की याद में बक्सर जिले तथा आस-पास के कुछ जिलों की जनता पांचों जगह घूम-घूम कर अलग-अलग पकवान बनाकर उक्त जगह पर खाने की परंपरा की शुरुआत हुई। बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने...