संदेश

मई 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्टेशन पर जल सेवा निरंतर चल रही है

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना के तत्वावधान में निरंतर 24 में वर्ष में रेलवे स्टेशन पर जल सेवा निरंतर चल रही है जल सेवा शिविर के प्रभारी राधेश्याम शर्मा व सह प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा व लालचंद सोनी दामोदर प्रसाद ट्रेलर विक्रम सिंह शंभू दयाल सैनी शीशराम यादव विजय कुमार टेलर वह 25 स्काउट और 10 रोवर्स नियमित सेवाएं दे रहे हैं ठंडा पानी करने के लिए श्री महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा प्रतिदिन चार बर्फ की सिली सिली निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है ठंडा जल पीकर यात्री सेवाओं की प्रशंसाएं कर रहे हैं

इस बार 25 मई रविवार को प्रारम्भ हो रहा है नवतपा।

चित्र
 .            नौतपा - नवतपा सूर्य जिस दिन रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है उस दिन से प्रारम्भ होता है नवतपा। सूर्य वृष राशि के दस अंश पर जिस दिन सङ्क्रमण करता है उस दिन से प्रारम्भ होता है नवतपा। इस बार 25 मई रविवार को प्रारम्भ हो रहा है नवतपा। सूर्य रोहिणी नक्षत्र के नौ अंशों को भोगेगा दस दिन तक इसलिए दस दिन तक प्रभावी रहेगा नवतपा। वर्ष प्रतिपदा का आरम्भ भी रविवार को, मेष सङ्क्रमण भी रविवार को, रोहिणी नक्षत्र प्रवेश भी रविवार को और रोहिणी नक्षत्र पारगमन भी रविवार को भीषण गर्मी और न्यायप्रिय निरंकुश प्रशासन के संकेत दे रहा है यह वर्ष। नवतपा का ज्योतिषीय पक्ष-   आकाश मण्डल के भचक्र में अश्विनी आदि सत्ताइस नक्षत्र मेषादि राशियों के रूप में परिभ्रमण करते रहते हैं। सूर्य सहित सभी ग्रह अपनी अपनी गति के अनुसार नक्षत्र और राशियों का पारगमन करते हुए चराचर जगत को प्रभावित करते रहते हैं।  एक नक्षत्र में चार चरण होते हैं।एक राशि में 03.20 - 03.20 अंश के नौ चरण होते हैं जो सवा दो - सवा दो नक्षत्र समूहों से राशि निर्माण करते हैं। एक राशि में तीस अंश...

आरटीयू ने बी.टेक. अंतिम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम पाँच दिवस में घोषित कर तोडा अपना ही रिकॉर्ड*

चित्र
*आरटीयू ने बी.टेक. अंतिम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम पाँच दिवस में घोषित कर तोडा अपना ही रिकॉर्ड* *प्रभावी परीक्षा प्रणाली के संचालन के साथ आरटीयू छात्रों को प्रदान कर रहा है समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण करने के न्यायसंगत अवसर : प्रो.एसके सिंह, कुलगुरु* कोटा, 20 मई, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा (आरटीयू) के इतिहास में सबसे कम समय केवल पाँच दिवस में बी.टेक.अन्तिम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आरटीयू ने सम्भवतः राजस्थान राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में सबसे कम समय में अन्तिम सेमेस्टर का परीक्षापरिणाम घोषित करने का नया रिकार्ड बनाया है। कुलपति प्रो० एस० के० सिंह ने इस उपलब्धि के लिए परीक्षा नियंत्रक प्रो० विवेक पाण्डेय एवं परीक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों एवंकर्मचारियों तथा एजेन्सी की सराहना की एवं उन्हें बधाई दी है। साथ ही बताया कि बी.टेक. अन्तिम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम अल्प समय एवं मई माह में ही जारी होने से छात्रों को उच्च अध्ययन एवं जॉब्स प्राप्ति के अधिक अवसर उपलब्ध होगें। परीक्षा नियंत्रक प्रो० विवेक पाण्डेय ने बताया कि बी.टेक. अन्तिम सेमेस्टर ...