संदेश

अगस्त 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर भारत बंध के दौरान आज जयपुर शहर की एम आई रोड रोड रोड रोड पर एससी एसटी की रैली निकलते हुए

 जयपुर भारत बंध के दौरान आज जयपुर शहर की  एम आई रोड रोड रोड रोड पर एससी एसटी की रैली निकलते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए निकल गई तथा जयपुर शहर के चांदपोल बड़ी चौपड़ छोटी चौपड़ रामगंज बाजार मी रोड आदि क्षेत्रों में दुकान बंद रही

राजस्थान आवासन मंडल इंदिरा गाँधी नगर में गटर लाइन की गंदगी रोड पर ,फोगिंग लंबित

चित्र
 राजस्थान आवासन मंडल इंदिरा गाँधी नगर में गटर लाइन की गंदगी रोड पर ,फोगिंग लंबित -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान आवासंन मंडल की कॉलोनी इंदिरा गाँधी नगर, सेक्टर-3 में बिना किसी सुधार के अनवरत विगत 3 माह से रोड पर सुबह सुबह ही बहती हुई वायु मंडल दूषित कर देती है! सफाई कर्मचारियों के आने जाने से और जानबूझ कर लापरबाही से गटर के आधा खुले छोड़ कर, यह कर कि अभी तो हम काम कर रहे हैं, बाद में गटर ढक्कनों को सही लगा देंगे! दूषित सोच और कार्य में लापरवाही से घरों में बदबू फैल रही है इस से बीमारी का फैलाने का अंदेशा है! सभी कॉलोनी वासियों के साथ,स्वयं वरिष्ठ पत्रकार का मकान3/MA/473 भी बीमारी की चपेट में है!  अभी भी बरसाती कीड़े मकोड़े और मच्छर हो गए हैं! इसमें स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, आबासन मंडल द्वारा कॉलोनी में फोगिंग तक नहीं कराया है, इसमें विलंब क्यों?

जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार को रक्षाबंधन बांधने पहुंची समाज सेवी महिलाएं

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार को रक्षाबंधन बांधने पहुंची समाज सेवी महिलाएं  सांसद एसपी सिंह पटेल एसपी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देने पहुंचे  सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के बेटे पिंटू मौर्य पहुंचकर रक्षाबंधन की शुभकामना देते हुए  एसपी को रक्षाबंधन बांधने आई महिलाओं को पिंटू मौर्य ने उपहार देकर वादा  किया की बहन सदैव आपके दुख सुख में हाजिर रहूंगा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी एसपी को रक्षाबंधन की शुभकामना देते हुए नजर आए  प्रतापगढ़ के जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस से इतना प्रेम दुलार प्रकार बहुत ही  खुश एवं प्रसन्न नजर आए एसपी डॉ अनिल कुमार एसपी को रक्षाबंधन बांधने आई महिलाओं को एसपी ने  भरोसा दिलाया कि बहन आपकी सुरक्षा के लिए पूरा पुलिस महक में तैयार है 24 घंटा  महिलाएं भी भगवान से प्रार्थना करती हुए नजर आए कि एसपी साहब सदैव खुश रहें और उनकी लंबी उम्र हो सीओ सिटी शिवनारायण को।भी महिलाएं ने रक्षाबंधन बांधकर सुख शांति उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हुई नजर आई

दरोगा द्वारा आईजीआरएस पर गलत रिपोर्ट प्रेषित करने की शिकायत मुख्यमंत्री से

चित्र
 दरोगा द्वारा आईजीआरएस पर गलत रिपोर्ट प्रेषित करने की शिकायत मुख्यमंत्री से  पट्टी प्रतापगढ़। पूरे बेनीराम गांव निवासी प्रवीन कुमार मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्र ने आरोप लगाया है कि दिलीपपुर थाने के दरोगा द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर गलत रिपोर्ट प्रेषित किया गया है।पीड़ित का कहना है कि उसके मौसा की हत्या उड़ैयादीह बाजार चौराहे पर दिन दहाड़े की गई जिसमें वह मुख्य गवाह है।मुख्य गवाह होने के नाते अभियुक्तों के परिजनों द्वारा व उसके साथियों द्वारा धमकी दी जा रही है कि मामले से हट जाओ नहीं तो जो हश्र तुम्हारे मौसा का हुआ है वही हश्र तुम्हारा भी होगा। पीड़ित के साथ अभियुक्त के परिजनों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गली गलौज किया गया और घटना स्थल से घर जाते समय रास्ते में रोक कर पैसा व मोबाइल छीन लिया गया और फायर भी झोंक दिया गया।जिसकी शिकायत पीड़ित ने पट्टी कोतवाली में किया और मुकदमा भी पंजीकृत हुआ।ऐसे ही एक मामले में अभियुक्त के साथियों द्वारा पीड़ित को धमकी दी गई और उसे मारा पीटा गया।उसमे भी दिलीपपुर थाने में अभियोग पंजीकृत है।पीड़ित का कहना है कि विपक्षी दबंग व सरहंग किस्म के आदमी है वह स...

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*

चित्र
 *नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी* बीकानेर मण्डल के हनुमानगढ-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य मनकासर स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसवाएं प्रभावित रहेगीः- *रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 26.08.24 से 01.09.24 व 04.09.24 को तक रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 26.08.24 से 01.09.24 व 04.09.24 को रद्द रहेगी। 3. गाडी संख्या 04771, बठिण्डा-अनूपगढ रेलसेवा दिनांक 04.09.24 व 05.09.24 को रद्द रहेगी। 4. गाडी संख्या 04772, अनूपगढ- बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 04.09.24 व 05.09.24 को रद्द रहेगी। *आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24 से 31.08.24 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा...

तीन सर्विस प्रोजेक्ट तिरंगा हमारा मान,बहन का दुलार और प्रोजेक्ट रोशनी का शुभारंभ किया।

चित्र
 रोटरेक्ट क्लब एश्वर्या ने किया तीन सर्विस प्रोजेक्ट का शुभारम्भ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या ने आज तीन सर्विस प्रोजेक्ट तिरंगा हमारा मान,बहन का दुलार  और प्रोजेक्ट रोशनी का शुभारंभ किया। निवर्तमान अध्यक्ष एश्वर्यासिंह ने बताया कि इन प्रोजेक्ट के तहत 18 वर्ष तक आयु के युवाओं को तिरंगे को सम्मान रखनें पर उसे एक सरप्राइज गिफ्ट भी दिया जाएगा। ऐश्वर्या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज कि प्राचार्या डॉ ऋतु पालीवाल ने बताया कि बहन का दुलार प्रोजेक्ट के तहत सभी उदयपुर वासियों से अपील हैं की राखी त्योंहार को मनाने के बाद आप राखी को व्यर्थ ना करें और यदि सही अवस्था में हो तो वो रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या को दे दे। क्लब के सदस्य आवश्यकतानुसार उसको व्यवस्थित कर उसका पुनरुपयोग करेंगे। अध्यक्ष शमील शेख ने बताया कि तीसरे क्लब सर्विस प्रोजेक्ट रोशनी के तहत शहरवासियों से अपील करेगा कि आगामी दीपावली पर घर एवं कार्यालयों में जलाएं गए दीपक को व्यवस्थित अवस्था में रोट्रेक्ट क्लब को उपलब्ध कराएं जिसे रंगों से सजाकर जरूरतमन्दो तक पहुँचाया जाएगा। रोटरेक्ट सदस्य सनय उपाध्याय ने बताया ...

राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस नेता पंकज कुमार शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित की

चित्र
 राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस नेता पंकज कुमार शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित की उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। कार्याक्रम की शुरुआत में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने सोमवार को "रक्षाबंधन" धानमंडी कांग्रेस मीडिया सेंटर पर राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं शांति एवं विकास विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में राजीव गांधी जी के योगदान और उनके विचारों को याद करते हुए, पंकज कुमार शर्मा ने कहा, "राजीव गांधी जी ने आधुनिक भारत की नींव रखी और देश की एकता और अखंडता के लिए हमेशा समर्पित रहे। राजीव गांधी एक ऐसी महान शक्सीयत थे जिन्होंने देश एवं दुनिया में संचार एवं कम्प्यूटर क्रांति कि पहचान की। विज्ञान, जवान एवं किसान को साथ लेकर देश को उन्नति के पद पर आगे बढ़ाया। उनके आदर्श हमें आज भी प्रेरित करते हैं।" शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजीव...

अजमेर मंडल के 14 स्टेशनों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों के लिए 31 फैसिलिटेटर (सुविधाकर्ता) नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

चित्र
 अजमेर मंडल के 14 स्टेशनों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों के लिए 31 फैसिलिटेटर (सुविधाकर्ता) नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित उदयपुर/ जयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अजमेर रेल मंडल के 14 स्टेशनों पर स्थापित ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) पर 31 फैसिलिटेटर की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं । यह नियुक्ति 31 मार्च 2025 तक के लिए की जाएगी जिसे वार्षिक आधार पर रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार आगे बढ़ाया भी जा सकेगा । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अजमेर सुनील कुमार महला के आदेशों के अंतर्गत सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों व आमजन से अजमेर मंडल में अनारक्षित टिकट जारी करने के लिए स्थापित वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) के लिए सुविधाकर्ताओं (फैसिलिटेटर) की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है। जिसके अंतर्गत मण्डल के अजमेर, बिजयनगर, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना,पिंडवाड़ा, मदार, भीलवाड़ा, राणा प्रताप नगर, दौराई, नसीराबाद, मावली जँ, डूंगरपुर व उदयपुर सिटी सहित कुल 14 स्टेशन शामिल हैं। इसकी विस्तृत जानकारी www.nwr.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है। इस नियुक्ति हेतु जो प्रमुख नियम व ...

हत्या के मामले में गवाही देना पड़ रहा युवक को महंगा धमकी लूट जैसी घटनाएं होने के बाद युवक भयभीत अभियुक्तों के परिवारी जनों द्वारा समझौता करने का डाला जा रहा दबाव

चित्र
हत्या के मामले में गवाही देना पड़ रहा युवक को महंगा धमकी लूट जैसी घटनाएं होने के बाद युवक भयभीत अभियुक्तों के परिवारी जनों द्वारा समझौता करने का डाला जा रहा दबाव बीते 5 अगस्त को चौपाई गांव निमंत्रण खाने गए युवक के ऊपर झोंका गया फायर,अंधेरे के चलते युवक की बची जान  युवक द्वारा पट्टी थाने में आरोपियों के विरुद्ध दर्ज कराया गया मुकदमा पूर्व में भी आरोपी के एक साथी द्वारा हत्या के प्रयास का मुकदमा दिलीपपुर थाने में है दर्ज डर के साए में जी रहा पीड़ित का परिवार,स्कूल जा रहे बच्चों के साथ अनहोनी की जता रहा आशंका गवाही तारीख के दो चार दिन पूर्व ही होती है युवक के साथ ऐसी घटनाएं  22अगस्त को फिर है हत्या के मामले में पीड़ित युवक की गवाही कोर्ट न पहुंचने देने की दी जा रही अभियुक्त के साथियों व परिवारीजनों द्वारा धमकी उच्चाधिकारियों से गुहार लगाकर हैरान परेशान है पीड़ित युवक  दिलीपपुर थाने में दर्ज मुकदमे में कार्यवाही न होने से त्रस्त युवक उच्चाधिकारियों से लगाई गुहार,जिस पर पुलिस द्वारा आईजीआरएस पोर्टल में गलत जानकारी देने का आरोप क्या प्रशासन किसी बड़ी घटना का कर रहा इंतजार उड़ै...

भीम मे शिविरों के माध्यम से लोगों को लोक अदालत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना, स्थाई लोक अदालत, सामान्य कानूनों, वृद्धजनों के अधिकारों और जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पम्फलेट्स वितरित किए गए और विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

चित्र
 भीम , पुष्पा सोनी, पैरा-लीगल वॉलंटियर, ने आज दिनांक 20/08/2024 को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशानुसार उप कारागृह भीम, जिला राजसमंद में स्थापित विधिक सेवा क्लिनिक पर शिविर का आयोजन किया। इस शिविर के दौरान, मैंने प्रत्येक बंदी से बातचीत की और नए बंदियों का पूरा विवरण प्राप्त किया। कुल 7 बंदी थे और किसी को भी वकील की आवश्यकता नहीं थी। इसके अलावा, मैंने कारागृह की साफ-सफाई, रसोई, पानी की टंकी, मेडिकल किट और अन्य सामग्री का निरीक्षण भी किया और सभी व्यवस्थाएं अच्छी पाईं। इसके पश्चात, मैंने पंचायत सेवा समिति के बाहर और सुजाई चौक पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया, जहां 100 से अधिक लोगों को विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई। इन शिविरों के माध्यम से लोगों को लोक अदालत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना, स्थाई लोक अदालत, सामान्य कानूनों, वृद्धजनों के अधिकारों और जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पम्फलेट्स वितरित किए गए और विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।