संदेश

नवंबर 17, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना जिला हटाए जाने के विरोध में नीम का थाना बार एसोसिएशन का एक व 16 तारीख को पेन डाउन हड़ताल जारी

चित्र
 *नीमकाथाना जिला हटाए जाने के विरोध में नीम का थाना बार एसोसिएशन का एक व 16 तारीख को पेन डाउन हड़ताल जारी ****** सीकर संभाग और नीम का थाना जिला हटाए जाने के विरोध में नीम का थाना के बाहर संगठन द्वारा प्रत्येक महीने की 1 तारीख और 16 तारीख को पेन डाउन हड़ताल रखी जा रही है।  यही एकमात्र संगठन है ,जो की अभी तक संघर्षरत है। और जयपुर में बैठी गूंगी बेहरी सरकार को जागने का प्रयास कर रही है।  लेकिन नीमकाथाना के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और राज्य सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। उन्हें कोई परवाह नहीं है।लेकिन नीम का थाना के बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री सत्यनारायण यादव ने बताया कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा । जब तक सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला मुख्यालय नहीं बनेगा। रिपोर्टर ::वॉइस ऑफ़ मीडिया::सीकर राजस्थान शिंभूसिंह  शेखावत

प्रधानमंत्री जन धन योजना का प्रभाव विषय पर किरण शर्मा को मिली पी.एच.डी. की उपाधि

चित्र
 प्रधानमंत्री जन धन योजना का प्रभाव विषय पर किरण शर्मा को मिली पी.एच.डी. की उपाधि उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), उदयपुर के वाणिज्य संकाय में किरण शर्मा को पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। 21वें दीक्षांत समारोह में यह उपाधि एनसीटीई अध्यक्ष द्वारा प्रदान की गई। डॉ. किरण शर्मा ने “वित्तीय समावेशन पर प्रधानमंत्री जन धन योजना का प्रभाव: दक्षिणी राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र का एक अध्ययन” विषय पर अपना शोध कार्य पूरा किया, जो डॉ. पायल खंडेलवाल के निर्देशन में संपन्न हुआ। डॉ. किरण शर्मा का यह शोध ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन पर प्रधानमंत्री जन धन योजना के वास्तविक प्रभाव और उसके सामाजिक-आर्थिक परिणामों को उजागर करता है, जो नीति-निर्माताओं, वित्तीय संस्थानों और अकादमिक जगत के लिए उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

एकलिंग नाथ सेवा संगठन शिशवी शाखा का शुभारंभ, सर्व समाज सामूहिक विवाह की भी तैयारिया -विवाह समारोह के लिए बोहरा गणेशजी को दिया प्रथम न्यौता

चित्र
 एकलिंग नाथ सेवा संगठन शिशवी शाखा का शुभारंभ, सर्व समाज सामूहिक विवाह की भी तैयारिया -विवाह समारोह के लिए बोहरा गणेशजी को दिया प्रथम न्यौता उदयपुर। श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन उदयपुर की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कुराबड तहसील के गांव शिशवी में भी सेंटर का शुभारंभ किया गया है। इसी के साथ संगठन द्वारा 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के मौके पर होने वाले सर्वसमाज निशुल्क सामूहिक विवाह तथा तुलसी विवाह की तैयारियां भी शुरु कर दी गई है। संगठन के सदस्यों ने मंदिर जाकर बोहरा गणेशजी को प्रथम न्यौता दिया। श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि संगठन द्वारा चलाए जा रहे नारी वैभव मुहिम के तहत महिलाओं को सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण देने के लिए कुराबड तहसील के शिशवी गांव में नए सेंटर का शुभारंभ किया गया है, जहां बडी संख्या में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर अध्यापक बंशीलाल रेबारी अध्यापक, सचिव राजेंद्र पुरोहित, सरपंच किशन लाल, पूर्व सरंपच कैलाशमल, जोधा सिंह, अमर सिंह, दीपक प्रजापत, विशाल प्रजापत आदि उपस्थित थे। इस ...

आचार्य महाश्रमण का मेवाड़ स्तरीय स्वागत समारोह 20 नवम्बर को केसरियाजी में

चित्र
 आचार्य महाश्रमण का मेवाड़ स्तरीय स्वागत समारोह 20 नवम्बर को केसरियाजी में उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण ने अपनी धवल वाहिनी के साथ त्याग और बलिदान की धरा मेवाड़ की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए है।   श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि आचार्य महाश्रमण 17 नवम्बर को प्रात:  खजुरी से विहार कर बिछीवाड़ा पधारे। आचार्य महाश्रमण का आज का प्रात:कालीन प्रवास बिछीवाड़ा में हुआ। सांयकाल को आचार्य महाश्रमण पुन: विहार कर बिरोठी पधारे। आचार्य महाश्रमण का अपनी धवल वाहिनी के साथ अगला पड़ाव 18 नवम्बर को शिशोद में होगा। जैसे जैसे आचार्य महाश्रमण मेवाड़ की और पधार रहे हैं वैसे वैसे मेवाड़ के विभिन्न क्षेत्रों के श्रावक श्राविकाओं का दर्शन हेतु आना लगा हुआ है। मेवाड़ कांफ्रेंस की और से आचार्य महाश्रमण का संपूर्ण मेवाड़ स्तरीय स्वागत समारोह आगामी 20 नवंबर को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की पुण्य धरा केसरियाजी में आयोजित किया जाएगा। आचार्य महाश्रमण ने विहार के बाद उपस...

इस्काॅन जगन्नाथ मन्दिर के दीक्षा समारोह मे 75 भक्तो की दीक्षा होगी चार संकल्प के साथ नये नाम से जाने जायेगें भक्त

चित्र
 इस्काॅन जगन्नाथ मन्दिर के दीक्षा समारोह मे 75 भक्तो की दीक्षा होगी चार संकल्प के साथ नये नाम से जाने जायेगें भक्त  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन जगन्नाथ मन्दिर प्रांगण मे मंगलवार 18 नवम्बर को भव्य दीक्षा समारोह होगा। मन्दिर अध्यक्ष मायापुर वासी ने बताया कि उदयपुर मे इस तरल की इस्काॅन दीक्षा प्रथम बार आयोजित हो रही है। वृन्दावन के गुरु भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज मंगलवार को प्रात: 9:30 बजे भक्तो को विशेष दीक्षा प्रदान करेगें। इससे पूर्व 8 बजे से गुरुपूजा एंव दीक्षा सत्र होगा। आश्चर्य की बात यह है कि 75 युवा व वृद्ध नियमित भक्त एकसाथ दीक्षा लेवेगें। इनमे 25 पुरुष तथा 50 से अधिक महिलाऐ होगी। जो अपने दीक्षा के नये नाम से जाने जायेगें। सात्विक जीवनयापन के साथ चार संकल्प नियमो का पालन करते हुए भारतीय सनातन वैदिक संस्कृति का प्रचार प्रसार प्रसार करेगें। मायापुर वासी के अनुसार सर्व प्रथम संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद ने 1966 मे अमेरिका वासी नशेड़ीयों का नशा छुडा संयमित भक्त बनाकर उनके आग्रह पर दीक्षा दी थी।विश्वभर मे लाखो दीक्षित वैष्णव...

उदयपुर को मिला जल सरंक्षण में राष्ट्रीय सम्मान जल शक्ति जनभागीदारी 1.0 में तीसरा सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन राजस्थान भी देश भर में तीसरा सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित

चित्र
 उदयपुर को मिला जल सरंक्षण में राष्ट्रीय सम्मान जल शक्ति जनभागीदारी 1.0 में तीसरा सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन राजस्थान भी देश भर में तीसरा सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए लागू ‘जल शक्ति जनभागीदारी (जेएसजेबी) 1.0’ के तहत किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उदयपुर जिला राष्ट्रीयस्तर पर सम्मानित होने जा रहा है। उदयपुर को वेस्टर्न ज़ोन में कैटेगरी-2 में तीसरा स्थान मिला है। यह सम्मान 18 नवंबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा। अभियान में राजस्थान को भी देश भर में तीसरा सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि जेएसजेबी 1.0 अभियान जल संरक्षण, संरक्षित जल निकायों के पुनर्जीवन, एवं जनभागीदारी पर आधारित देशव्यापी कार्यक्रम है। अभियान के तहत उदयपुर जिले ने जिला कलक्टर नमित मेहता के कुशल निर्देशन में 32,700 कार्यों को पूरा कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। उदयपुर को इसके लिए 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।...

विशेष निरोधात्मक अभियान प्रदेश में 98 लाख रूपए से अधिक की विदेशी मदिरा जब्त प्रदेश में 4 लाख लीटर से अधिक वॉश नष्ट 1678 केस दर्ज - 639 गिरफ्तार

चित्र
 विशेष निरोधात्मक अभियान प्रदेश में 98 लाख रूपए से अधिक की विदेशी मदिरा जब्त प्रदेश में 4 लाख लीटर से अधिक वॉश नष्ट 1678 केस दर्ज - 639 गिरफ्तार उदयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए 16 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रदेश में 98 लाख 19 हजार 854 रूपए मूल्य की भारत निर्मित विदेशी मदिरा जब्त की गई। इसी क्रम में 10 लाख 64 हजार 117 रूपए की देशी मदिरा एवं 5 लाख 55 हजार 486 रूपए मूल्य की बीयर जब्त की गई। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के अनुसार प्रदेश में जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की गई है। प्रदेश में 16 अक्टूबर से जारी अभियान की अवधि में आबकारी निरोधक दलों द्वारा 4 लाख 3 हजार 243 लीटर वॉश नष्ट किया गया। इसी क्रम में देशी मदिरा की 5807 बोतल जब्त की गई जिसका मूल्य 10 लाख 64 हजार 117 रूपए है। भारत निर्मित विदेशी मदिरा की 1़644...

श्रीनिधि ने स्केटिंग में जीता गोल्ड व सिल्वर पदक

चित्र
 श्रीनिधि ने स्केटिंग में जीता गोल्ड व सिल्वर पदक उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की छात्रा एम. डी. श्रीनिधि ने राष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक अर्जित किया है। यह प्रतियोगिता आइ एस एस ओ-इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स आर्गनाइजेशन द्वारा अहमदाबाद में भव्य रूप से आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एम.डी.श्रीनिधि ने अंडर 11, 500 मीटर श्रेणी में (इनसाइड स्केटिंग रिंग) रजत पदक तथा अंडर 11, रोड रेस 1500 मीटर श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय प्रबंधन के प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया तथा उपप्राचार्य राजेश धाभाई ने एम. डी. श्रीनिधि के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए उनकी मेहनत, अनुशासन एवं उत्कृष्ट प्रतिभा की सराहना की।

नीमकाथाना में अग्रवाल समाज कि पौधारोपण कर सराहनीय पहल***

चित्र
 *नीमकाथाना में अग्रवाल समाज कि पौधारोपण कर सराहनीय पहल*** ** नीमकाथाना में अग्रवाल समाज की सराहनीय पहल के तहत मांगलिक अवसरों पर पौधरोपण मुहिम का किया आगाज।  अग्रवाल समाज द्वारा सामाजिक सरोकारों में अग्रणी श्री अग्रवाल समाज नीमकाथाना द्वारा प्रकृति संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मांगलिक अवसरों पर पौधरोपण की विशेष मुहिम आरंभ की गई।  इसी क्रम में आज सिरोही मावंडा बायपास रोड पर वन विभाग की भूमि पर आठ पौधे रोपण कर अभियान का शुभारंभ किया । इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया , और अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़ने की अपील की।  गौरतलब है कि अग्रवाल समाज द्वारा *प्री वेडिंग शूट रोकथाम एवं पर्यावरण संरक्षण समिति* के तत्वावधान में प्री वेडिंग शूट के खिलाफ एक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है । जिसकी सर्विस समाज के द्वारा सराहना की जा रही है । सामाजिक प्रतिनिधियों का कहना है कि ऐसे सामाजिक कार्य और प्रयास ने न केवल सकारात्मक सामाजिक संदेश देते हैं , बल्कि भावी पीढ़ीयों के स्वस्थ और संपोषित विकास को बढ़ावा देते...

पृथ्वी पर सनातन धर्म ही है जो हिन्दू को एकता सूत्र में बांधता है : सत्येन्द्र तिवारी

चित्र
 ब्रह्मदेव जागरण मंच निःशुल्क श्रीमद् भागवत कथा का मनाया गया वार्षिकोत्सव  पृथ्वी पर सनातन धर्म ही है जो हिन्दू को एकता सूत्र में बांधता है : सत्येन्द्र तिवारी  सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़। आज मां बेल्हा देवी धाम के प्रांगण में दोपहर 12 बजे से ब्रह्मदेव जागरण मंच द्वारा गत वर्ष कराए गए 54 निःशुल्क गया तीर्थ धाम संग जगन्नाथ तीर्थ धाम के यात्रियों को निःशुल्क श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने के उपरांत मनाए जाने वाले वार्षिकोत्सव गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में श्री सत्य नारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया जिसमें हवन के पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया गया।             इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र नारायण तिवारी ने कहा कि प्रभु का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे की संगठन को समाज के गरीब असहाय की सेवा का अवसर मिलता रहे । पृथ्वी पर सनातन धर्म ही है जो हिन्दू को एकता के सूत्र में बांधता है । इस अवसर पर रमा पति मिश्र, श्री प्रकाश दूबे, कृष्ण कुमार पाण्डेय विमलेंद्र ओझा, प्रभाकर पाण्डेय, राज़ कुमार मिश्र, राम कुमार पाण्डेय अनीता पाण्डेय मंजू...

सर्दियों तथा कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे रेलवे पूर्ण मुस्तैद* *रेल संचालन में संरक्षा हेतु फॉग सेफ्टी डिवाइस सहित किये विशेष प्रबन्ध*

 *सर्दियों तथा कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे रेलवे पूर्ण मुस्तैद* *रेल संचालन में संरक्षा हेतु फॉग सेफ्टी डिवाइस सहित किये विशेष प्रबन्ध* उत्तर भारत में सर्दियों के मौसम में कोहरे की अधिकता के कारण मुख्यतः रेल यातायात भी प्रभावित होता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर एवं बीकानेर मण्डल के रेलखण्ड प्रमुखतः कोहरे की अधिकता से प्रभावित रहते है। कोहरे की अधिकता वाले रेलखण्डो में रेलसेवाओं के सुरक्षित संचालन के लिये रेलवे ने विशेष अतिरिक्त प्रबन्ध किये है। जिसमें सम्बंधित विभाग इंजीनियरिंग, सिगनल एंव दूरसंचार, विद्युत, यांत्रिक, परिचालन व संरक्षा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की परिस्थिति में संरक्षित रेल संचालन हेतु दिशानिर्देश जारी किये गए है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार सर्दियों के मौसम में कोहरे की अधिकता के दौरान गाडी संचालन में संरक्षा एवं सुरक्षा को देखते उत्तर पश्चिम रेलवे पर विशेष प्रंबध किये गए है। संरक्षित रेल संचालन को सुनिश्चित करने के लिये श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी विभागाध...

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के सुअवसर पर आईएफडब्ल्यूजे नागौर इकाई द्वारा बैठक आयोजित की गई*****

चित्र
 *दिनांक 16 नवंबर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के सुअवसर पर आईएफडब्ल्यूजे नागौर इकाई द्वारा बैठक आयोजित की गई***** राष्ट्रीय प्रेस दिवस के शुभ अवसर पर आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन की नागौर जिला इकाई की एक बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्षता में उपेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  इस बैठक में नागौर जिला इकाई के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा के स्वागत के साथ संगठन की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी के नाम की घोषणा की गई । जिला इकाई के वरिष्ठ सदस्यों के सुझाव पक्ष निर्णय लिया गया, कि डीडवाना , कुचामन ,मकराना ,लाडनूं , नांवा को भी नागौर जिला इकाई के साथ रखते हुए एकीकृत इकाई का गठन किया जाए ।जिसके लिए प्रदेश इकाई ने अपनी सहमति प्रदान की।  साथ ही जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा के द्वारा जिला इकाई के पत्रकारों हेतु नवाचारों की घोषणा भी की गई । जिसमें पत्रकारों की संयुक्त बीमा पॉलिसी पत्रकारों के बच्चों के लिए प्राथमिक व उच्च शिक्षा में 50% राशि का योगदान चार निजी अस्पतालों में निःशुल्क  चिकित्सा सुविधा पत्रकारों के बच्चों हेतु निजी रिसोर्ट में मात्र मेंटेनेंस चा...