नीमकाथाना में अग्रवाल समाज कि पौधारोपण कर सराहनीय पहल***

 *नीमकाथाना में अग्रवाल समाज कि पौधारोपण कर सराहनीय पहल***


**

नीमकाथाना में अग्रवाल समाज की सराहनीय पहल के तहत मांगलिक अवसरों पर पौधरोपण मुहिम का किया आगाज। 

अग्रवाल समाज द्वारा सामाजिक सरोकारों में अग्रणी श्री अग्रवाल समाज नीमकाथाना द्वारा प्रकृति संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मांगलिक अवसरों पर पौधरोपण की विशेष मुहिम आरंभ की गई। 

इसी क्रम में आज सिरोही मावंडा बायपास रोड पर वन विभाग की भूमि पर आठ पौधे रोपण कर अभियान का शुभारंभ किया । इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया , और अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़ने की अपील की। 

गौरतलब है कि अग्रवाल समाज द्वारा *प्री वेडिंग शूट रोकथाम एवं पर्यावरण संरक्षण समिति* के तत्वावधान में प्री वेडिंग शूट के खिलाफ एक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है । जिसकी सर्विस समाज के द्वारा सराहना की जा रही है । सामाजिक प्रतिनिधियों का कहना है कि ऐसे सामाजिक कार्य और प्रयास ने न केवल सकारात्मक सामाजिक संदेश देते हैं , बल्कि भावी पीढ़ीयों के स्वस्थ और संपोषित विकास को बढ़ावा देते हैं। 

समिति द्वारा सिंगल यूजर प्लास्टिक के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है।  समिति के कार्यकर्ता सगाई समारोह के बाद संबंधित परिवार से मिलकर उन सभी अग्रवाल परिवारों का प्रबोधन करते हैं ।और मांगलिक कार्यक्रमों का स्वरूप भारतीय संस्कृति और प्रकृति के अनुरूप ही तक करने का आग्रह करते हैं । प्रकृति के लिए पौधा रोपण अभियान में अब प्रत्येक परिवार द्वारा एक पौधे के  सशुल्क सहयोग के रूप में एक निश्चित राशि लेकर 3 वर्ष की देखरेख का जिम्मा माइनिंग वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से किया जा रहा है। आने वाले समय में यह निश्चित रूप से बड़ा अभियान बनेगा और समाज का प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान से जुड़ेगा। और धरती भी हरी भरी रहेगी । जिससे कि वर्षा काल में वर्षा भी होगी। और खेत खलिहानों में उपज में भी बढ़ोतरी होगी , जिसका फायदा किसानों को भी होगा और व्यापारियों को और आमजन को भी होगा ।और हमारा पर्यावरण संतुलन भी नहीं बिगड़ेगा।वर्तमान स्थिति के मध्य नजर ऐसे सराहनीय कार्य अतुल्य है एवं प्रशंसनीय भी है। और अपने आप में अनूठे हैं ।

रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान 

पर्यावरण संरक्षक  , शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई