संदेश

नवंबर 18, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नवल योग सेवा संस्थान की निदेशक डॉ. मीना बाबेल को “नारी शक्ति सम्मान”

चित्र
 नवल योग सेवा संस्थान की निदेशक डॉ. मीना बाबेल को “नारी शक्ति सम्मान” उदयपुर। नवल योग सेवा संस्थान की निदेशक डॉ. मीना बाबेल को “नारी शक्ति सम्मान” प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहते हुए—जैसे  लियो सलाहकार, शी शक्ति  चेयरपर्सन, तथा इण्डियन योगा एसोसिएशन (उदयपुर चैप्टर) की सचिव के रूप में—समाज को निरंतर सेवाएँ देने, योग के प्रचार-प्रसार तथा महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि कैट अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी गलुंडिया, व दीपमाला मेवाड़ा (गीतांजलि मेडिकल कॉलेज), डॉ. बलदीप कौर, डॉ. ज्योत्सना तथा श्रीमती मयूरा मेहता ने संयुक्त रूप से डॉ. मीना बाबेल को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

राजस्थान की नन्हीं बालिका चेस की शातिर खिलाड़ी कियाना परिहार ने विश्व में चमकाया भारत का नाम,कुआलालाम्पुर में शतरंज में गोल्ड मेडल सहित अब तक 10 अन्तर्राष्ट्रीय मेडल जीते

चित्र
 राजस्थान की नन्हीं बालिका चेस की शातिर खिलाड़ी कियाना परिहार ने विश्व में चमकाया भारत का नाम,कुआलालाम्पुर में शतरंज में गोल्ड मेडल सहित अब तक 10 अन्तर्राष्ट्रीय मेडल जीते उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । राष्ट्रीय अन्डर-9 गल्र्स शतरंज चेम्पियन उदयपुर की नन्हीं बालिका कियाना परिहार ने छोटी सी उम्र में शतरंज में वैश्विक स्तर पर शतरंज खिलाड़ियों को मात दे कर इस क्षेत्र में भारत का नाम रोशन किया है। रविवार को मलेशिया के कुआलालम्पुर में सम्पन्न हुई कोमनवेल्थ शतरंज चेम्पिनशीप  2025 में गोल्ड मेडल जीत कर देश के लिये बहुत बड़ा खिताब अपने नाम किया। कियाना ने कुआलालम्पुर में अन्डर-10 गल्र्स ब्लिट्ज़ वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उक्त चेम्पियनशीप में खिताब हासिल किया। कुआलालम्पुर में 8-17 नवम्बर तक आयोजित इस 10  दिवसीय टुर्नामेन्ट में 30 देशों के 900 शतेंरज खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गो की प्रतिस्प्र्धा में भाग लिया। कियाना के पिता जितेन्द्र परिहार ने आज अशोका पैलेस के मधुश्री बेक्वेंट हाॅल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कियाना ने ब्लिट्ज़ खिताब के साथ ही क्...

मंदिर माफी भूमि पर अवैध निर्माण न्यायालय के स्थगन आदेश हुआ वेअसर वना लिए पक्के मकान लिखित शिकायत दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं भुमाफियो से मिलकर प्रशासन ने करवा दिया मंदिर माफी भूमि पर कब्जा

चित्र
लिखित शिकायतों की कॉपी न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश प्रशासन ने करवा दिया कब्जादेखे वीडियो में  जयपुर जिले की तहसील माधोराजपुरा के गांव डाबला खुर्द रघुनाथ जी महाराज मंदिर के जमीन पर दीवार निर्माण अतिक्रमण जमीन मंदिर माफी को हड़पने का मामला प्रकाश में आया है  जानकारी के अनुसार ग्राम डाबला खुर्द पटवार हल्का मोहब्बतपुरा तहसील माधो राजपुरा के खसरा नंबर 39/698 क्षेत्रफल 01391 हेक्टर में मंदिर रघुनाथ जी महाराज के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है उक्त भूमि  रघुनाथ जी महाराज के मंदिर सेवा भोग के काम में आती रही है उक्त भूमि पर अजय पुत्र पुरुषोत्तम दास बंसल मोना बंसल पत्नी अजय बंसल मोनिका बंसल पत्नी अजय निवासी किशोरीया फॉर्म लाल फॉर्म डिग्गी रोड डाबला खुर्द तहसील माधो राजपुरा तथा उनके सहयोगी मिलकर जबरन अवैध रूप से मंदिर माफी भूमि पर दीवार निर्माण करवाकर  टंकी का निर्माण करने में  जमीन मंदिर माफी को हड़प करने पर आमादा है  इसी तरह डाबला खुर्द हल्का पटवार मोहब्बतपुर तहसील माधोराजपुरा के खसरा नंबर 147 क्षेत्रफल 01265 हेक्टर तथा खसरा नंबर 65  क्षेत्रफल 06196 दोनों खसर...

गीतांजली डेंटल कॉलेज में आयोजित ‘सृजन 2025’ बीडीएस ओरिएंटेशन डे पर गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल का प्रेरणादायी संबोधन*

चित्र
 *गीतांजली डेंटल कॉलेज में आयोजित ‘सृजन 2025’ बीडीएस ओरिएंटेशन डे पर गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल का प्रेरणादायी संबोधन* उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गीतांजली डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में बीडीएस की 12वीं बैच के लिए ‘सृजन 2025’ ओरिएंटेशन डे का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और इनवोकेशन सेरेमनी से हुई, जिसने पूरे माहौल में सकारात्मक ऊर्जा और शुभारंभ की पवित्रता भर दी।  कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रिंसिपल डॉ. बालाजी मनोहर ने विद्यार्थियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए कॉलेज के नियम-विनियम, शैक्षणिक अनुशासन, एंटी-रैगिंग पॉलिसी और संस्थान की उच्च शैक्षणिक परंपराओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज का उद्देश्य सिर्फ कुशल डॉक्टर तैयार करना ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण ज़िम्मेदार नागरिक बनाना भी है। इस अवसर पर श्री अंकित अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2014 से गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने बताया कि— • जीडीआरआई से अब तक 500+...

रेलवे ने थोक सीमेंट के भाड़े में कटौती की, गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराने में मदद की*

चित्र
 *रेलवे ने थोक सीमेंट के भाड़े में कटौती की, गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराने में मदद की* *नई नीति के तहत घर-घर तक निर्बाध रसद समाधान के लिए अनुकूलित कंटेनर और नए थोक सीमेंट टर्मिनल* केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने आज कंटेनरों में थोक सीमेंट की दरों के युक्तिकरण और थोक सीमेंट टर्मिनलों के लिए नीति का अनावरण किया। यह नीति सीमेंट परिवहन के लिए रेलवे सुधारों का हिस्सा है। नई दिल्ली स्थित रेल भवन में नीति का अनावरण करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने इस क्षण को एक क्रांतिकारी बदलाव बताया। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से मध्यम और गरीब परिवारों के लिए अपने सपनों का घर बनाते समय सीमेंट की लागत कम होगी। नई नीति के अनुसार, दूरी और भार के स्लैब हटा दिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नई दर को समतल सकल टन किलोमीटर पर ₹0.90 प्रति टन प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टैंक कंटेनर थोक सीमेंट परिवहन के लिए एक संपूर्ण प्रदूषण मुक्त लॉजिस्टिक्स समाधान साबित होंगे। केंद्रीय मं...

सीकर से 150 स्काउट गाइड सदस्यों का राष्ट्रीय जंबूरी तैयारी शुरू के लिए रवाना

चित्र
 सीकर से 150 स्काउट गाइड सदस्यों का राष्ट्रीय जंबूरी तैयारी शुरू के लिए रवाना  राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में सीकर जिले का 150 सदस्य जल जंबूरी के लिए आज रवाना हुआ जिसमें। राजस्थान राज्य भारत स्काऊट गाइड स्थानीय संघ  शिवसिंह पुरा के  राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलत पूरा के 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में जाने वाले दल को गाइड कैप्टन प्रेम पावड़िया के सान्निध्य में गाइड जोया रिया गुंजन रहीम कृष्णा रेखा शर्मा मानवी व सोनू कुमार को प्रधानाचार्य श ओप्रकाश, वरिष्ठ अध्यापक नरेन्द्र जांगिड़ व मंडल दल नेत्री सुमन चौधरी व अभिभावक गणों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान शिवसिंह पुरा सीकर के 19 वी राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में जाने वाले को गाइड केप्टन कमला के सानिध्य में गाइड गरिमा पूजा राधिका मनीषा ख़ुशी निर्मा साक्षी कुमावत को प्रधानाचार्या  सुशीला पूनिया व दल नेत्री सुमन चौधरी व अभिभावकों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीड़ा के 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में ...

एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ओआईसी और बीएलओ के नाम जारी

चित्र
 एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ओआईसी और बीएलओ के नाम जारी जिला निर्वाचन अधिकारी हसीजा ने की प्रशंसा, कहा : सभी कार्मिक जल्द से जल्द डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण करें राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद। जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार हसीजा जहाँ एक तरफ़ एसआईआर में लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में ला रहे हैं तो वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के नाम जारी किए गए हैं। अभी तक की प्रगति अनुसार एसआईआर में बेस्ट ओआईसी के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति देलवाड़ा, श्री कमलेंद्र सिंह राणावत का नाम घोषित किया गया है। उन्होंने उल्लेखनीय नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। उनके कुशल मार्गदर्शन में कार्यरत सुपरवाइजरों और बूथ लेवल अधिकारियों ने उच्च गुणवत्ता और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य को संपादित किया, जिसके परिणामस्वरूप उनका क्षेत्र पूरे ब्लॉक में श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले क्षेत्रों में शामिल हुआ। श्...

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में राज्य महिला नीति के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन

चित्र
 राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में राज्य महिला नीति के अंतर्गत  व्याख्यान का आयोजन   महाविद्यालय में  राज्य महिला नीति की व्याख्यान श्रृखंला मे स्किल डेवलपमेंट  और  किसी भी क्षेत्र मे स्टार्ट अप के लिए आवश्यक  सभी आधारो पर  व्याख्यान आयोजित  हुए ।कार्यक्रम के प्रारंभ मे प्राचार्य डॉ  अलका त्रिपाठी ने कार्यक्रम मे पधारे पीयूष चतुर्वेदी  और अंकित  शर्मा का स्वागत किया और स्किल  के ज़रिए  विभिन्न क्षेत्रो मे रोजगार  के अवसर  एंव वर्तमान मे स्टार्ट अप के लिए उपलब्ध वित्तीय सहयोग पर प्रकाश  डाला। इसके बाद  पीयूष जी ने स्किल  को  बढाकर  कैसे  रोजगार और बाजार मे अपनी पहचान स्थापित करने के साथ अपना व्यवसाय कर सकते है पर विचार  रखे। साथ ही किन-किन क्षेत्रो मे स्टार्ट अप के लिए  कैसे और  कहाँ  से वित्तीय  सहायता प्राप्त  कर सकते पर  भीविचार साझा किए। वेबसाइट बनाने  और उसके द्वारा वित्तीय लाभ प्राप्त करने के संबंध मे भी विस्तार से छात्रा...

सशक्त भागीदारी के साथ विश्वविद्यालय की रैंकिंग की प्राथमिकता हो निर्धारित, गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा का हो व्यापक प्रसार : प्रो.निमित चौधरी, कुलगुरु*

चित्र
 *कुलगुरु प्रो. चौधरी ने किया विभिन्न विभागों का निरीक्षण, समीक्षा बैठक के साथ संवाद कर प्रदान किए निर्देश*   *सशक्त भागीदारी के साथ विश्वविद्यालय की रैंकिंग की प्राथमिकता हो निर्धारित, गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा का हो व्यापक प्रसार : प्रो.निमित चौधरी, कुलगुरु*  कोटा, 17 नवंबर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में कुलगुरु प्रो. निमित चौधरी ने विश्वविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति-शैक्षणिक उन्नयन, गुणवत्ता सुधार एवं नैक, एनआईआरएफ, एनबीए रैंकिंग के निर्धारण को लेकर विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं प्रशासनिक विभागों सहित मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन व कंट्रोल, रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर उनसे संवाद किया। आरटीयू के सह जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड ने बताया कि कुलगुरु प्रो. चौधरी ने निरीक्षण के दौरान संचालित विभागीय गतिविधियों, संसाधनों की उपलब्धता, प्रयोगशालाओं की कार्यशीलता और शैक्षणिक वातावरण ...

इस्काॅन जगन्नाथ मन्दिर मे दीक्षा समारोह सम्पन्न भक्तो को दीक्षा मे चार संकल्प के साथ गुरु ने नये प्रदान किये

चित्र
 इस्काॅन जगन्नाथ मन्दिर मे दीक्षा समारोह सम्पन्न  भक्तो को दीक्षा मे  चार संकल्प के साथ गुरु ने नये प्रदान किये उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन जगन्नाथ मन्दिर प्रांगण मे मंगलवार को भव्य दीक्षा समारोह बडी धूमधाम से सम्पन्न हो गया। मन्दिर अध्यक्ष मायापुर वासी ने बताया कि उदयपुर मे इस तरल की इस्काॅन दीक्षा प्रथम बार आयोजित हुई है। वृन्दावन के गुरु भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज प्रात: 9:30 बजे भक्तो को विशेष दीक्षा  प्रदान करनेसे पूर्व चार संकल्प दिलाये, जिनमे चाय काफी ड्रग्स मद्यपान लशुन प्याज मांसाहार आदि तामसिक आहार का त्याग, बडे बुजुर्ग गुरु श्रीलप्रभुपाद भगवान की कभी निन्दा नही करने के साथ हरेकृष्ण मन्त्र की 16 माला का नियमित जाप करना आवश्यक बताया।इससे पूर्व 8 बजे से गुरुपूजा एंव दीक्षा सत्र  हुआ। आश्चर्य की बात यह है कि अनेक युवा व वृद्धो ने एकसाथ दीक्षा ग्रहण की। इनमे 21 पुरुष तथा 50 महिलाऐ रही, जिन्होने हरिनामत तथा ब्राह्मण दीक्षा ली। जो अब गुरु के प्रदान किये अपने दीक्षा के नये नाम से जाने जायेगें। पश्चात सभी ने गु...