नवल योग सेवा संस्थान की निदेशक डॉ. मीना बाबेल को “नारी शक्ति सम्मान”
नवल योग सेवा संस्थान की निदेशक डॉ. मीना बाबेल को “नारी शक्ति सम्मान” उदयपुर। नवल योग सेवा संस्थान की निदेशक डॉ. मीना बाबेल को “नारी शक्ति सम्मान” प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहते हुए—जैसे लियो सलाहकार, शी शक्ति चेयरपर्सन, तथा इण्डियन योगा एसोसिएशन (उदयपुर चैप्टर) की सचिव के रूप में—समाज को निरंतर सेवाएँ देने, योग के प्रचार-प्रसार तथा महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि कैट अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी गलुंडिया, व दीपमाला मेवाड़ा (गीतांजलि मेडिकल कॉलेज), डॉ. बलदीप कौर, डॉ. ज्योत्सना तथा श्रीमती मयूरा मेहता ने संयुक्त रूप से डॉ. मीना बाबेल को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।