सीकर से 150 स्काउट गाइड सदस्यों का राष्ट्रीय जंबूरी तैयारी शुरू के लिए रवाना

 सीकर से 150 स्काउट गाइड सदस्यों का राष्ट्रीय जंबूरी तैयारी शुरू के लिए रवाना 



राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में सीकर जिले का 150 सदस्य जल जंबूरी के लिए आज रवाना हुआ जिसमें।

राजस्थान राज्य भारत स्काऊट गाइड स्थानीय संघ  शिवसिंह पुरा के  राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलत पूरा के 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में जाने वाले दल को गाइड कैप्टन प्रेम पावड़िया के सान्निध्य में गाइड जोया रिया गुंजन रहीम कृष्णा रेखा शर्मा मानवी व सोनू कुमार को प्रधानाचार्य श ओप्रकाश, वरिष्ठ अध्यापक नरेन्द्र जांगिड़ व मंडल दल नेत्री सुमन चौधरी व अभिभावक गणों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान शिवसिंह पुरा सीकर के 19 वी राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में जाने वाले को गाइड केप्टन कमला के सानिध्य में गाइड गरिमा पूजा राधिका मनीषा ख़ुशी निर्मा साक्षी कुमावत को प्रधानाचार्या  सुशीला पूनिया व दल नेत्री सुमन चौधरी व अभिभावकों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीड़ा के 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में जाने वाले दल को स्काउट मास्टर अलिताब धोबी   के सानिध्य में स्काउट आकाश कुमार शर्मा, निकित कुमार, विष्णु ,आशीष कुमार कुमावत, प्रतीक, दीपक कुमार  मोहम्मद फरहान,विनित आदि को प्रधानाचार्य  सुल्तान सिंह मील मनफूल  सिंह, वसंत कुमार शर्मा दीपक कुमार मील ,संदीप कुमार मील श्रीमती सीता देवी मील गाइडर, अंशु देवी आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राजस्थान स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सीकर रा उ मा वि समर्थपुरा को 19वी राष्ट्रीय जम्बुरी लखनऊ में जाने वाले दल की गाइड कैप्टेन पुष्पा भाकर के नेतृत्व मे विद्यालय की प्राचार्या इन्दिरा चौधरी.कमला गढ़वाल. मंजु .इंदिराकुमारी. मुकेश  आरती .पुष्पा  .पानाजी.

अरविन्द मदनी  नीरज  करुणा आदि शहर वासियों ने हरी झण्डा दिखा कर रवाना किया।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय से प्रकाश चंद्र गुर्जर के नेतृत्व में 8 स्काउट टैगोर पब्लिक स्कूल थोई के मनीष कुमार कुमावत के नेतृत्व में 8 स्काउट , गणेश प्रसाद गुर्जर राजस्थान स्काउट आवासीय विद्यालय खुडी के नेतृत्व में 72 स्काउट ,देवी लाल जाट, इरशाद आदिल सचिन शर्मा लखन बावरिया ,रवाना हुए। यह दल 18 से 21 नवंबर तक जयपुर में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र पर राज्य स्तरीय तैयारी शिविर एवं स्पेशल ट्रेन से 21 तारीख को राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने के लिए रवाना होगा। जहां पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई