मंदिर माफी भूमि पर अवैध निर्माण न्यायालय के स्थगन आदेश हुआ वेअसर वना लिए पक्के मकान लिखित शिकायत दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं भुमाफियो से मिलकर प्रशासन ने करवा दिया मंदिर माफी भूमि पर कब्जा


लिखित शिकायतों की कॉपी
न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश

प्रशासन ने करवा दिया कब्जादेखे वीडियो में


 जयपुर जिले की तहसील माधोराजपुरा के गांव डाबला खुर्द रघुनाथ जी महाराज मंदिर के जमीन पर दीवार निर्माण अतिक्रमण जमीन मंदिर माफी को हड़पने का मामला प्रकाश में आया है 

जानकारी के अनुसार ग्राम डाबला खुर्द पटवार हल्का मोहब्बतपुरा तहसील माधो राजपुरा के खसरा नंबर 39/698 क्षेत्रफल 01391 हेक्टर में मंदिर रघुनाथ जी महाराज के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है उक्त भूमि  रघुनाथ जी महाराज के मंदिर सेवा भोग के काम में आती रही है उक्त भूमि पर अजय पुत्र पुरुषोत्तम दास बंसल मोना बंसल पत्नी अजय बंसल मोनिका बंसल पत्नी अजय निवासी किशोरीया फॉर्म लाल फॉर्म डिग्गी रोड डाबला खुर्द तहसील माधो राजपुरा तथा उनके सहयोगी मिलकर जबरन अवैध रूप से मंदिर माफी भूमि पर दीवार निर्माण करवाकर  टंकी का निर्माण करने में  जमीन मंदिर माफी को हड़प करने पर आमादा है 

इसी तरह डाबला खुर्द हल्का पटवार मोहब्बतपुर तहसील माधोराजपुरा के खसरा नंबर 147 क्षेत्रफल 01265 हेक्टर तथा खसरा नंबर 65  क्षेत्रफल 06196 दोनों खसरा की जमीन श्री कल्याण जी महाराज मंदिर के नाम से रिकॉर्ड में दर्ज है उक्त भूमि पर मुकेश चौधरी कंचन चौधरी नरेंद्र सिंह शीशपाल सिंह मोतीलाल मीणा ख्याली राम मीणा हरि नारायण मीणा राजेंद्र मीणा गुला राम मीणा निवासी पारीक मोहल्ला सिरसी जयपुर ने अवैध रूप से ट्यूबवेल कर मंदिर की जमीन हड़प ली है इस भूमि पर श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय माधो राजपुरा मुकदमा नंबर 132/2025 की पालना में दिनांक 2/6/25 उप तहसीलदार महोदय रेनवाल माजी के आदेश क्रमांक 25/897 दिनांक 12/6/25 की पालना में कोई भी नव निर्माण नहीं करने में मौका की थथा स्थिति बनाए रखने का स्थगन से पाबंद कर रखा है इसके बावजूद उक्त लोग लाठी के जोर पर निर्माण कर मंदिर माफी की जमीन को हड़प ली है तथा यहां पर पक्के मकान निर्माण स्थगनआदेश होने के बावजूद बना लिए गए हैं तथा इस संबंध में कैलाश शर्मा पुत्र रामेश्वर प्रसाद शर्मा मंदिर मुख्य सेवक द्वारा जिला कलेक्टर जयपुर उप तहसीलदार रेनवाल माजी हल्का पटवारी मोहब्बतपुरा व तहसीलदार माधोराजपुरा को लिखित में शिकायत देने के बावजूद अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है जिसके कारण उपरोक्त जमीन पर भूमाफियाओं का आतंक जारी है तथा निर्माण चल रहा है प्रशासन आंखें मूंदकर 

मंदिर माफी भूमि पर अवैध निर्माण में मकान बनवाने का भूमाफियाओं को खुली छूट दे रखी है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई