संदेश

जून 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दो दिवसीय 2 2वीं नेशनल कराटे र्चेिम्पयनशीप आज से

चित्र
 दो दिवसीय 2 2वीं नेशनल कराटे र्चेिम्पयनशीप आज से उदयपुर। चावत स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से न्यू नवरतन कॉम्पलेक्स स्थित चावत स्पोटर््स एकेडमी परिसर में 8 व 9 जून को 22 वीं नेशनल कराटे प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। नेशनल कराटे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेंसई हसरत खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 राज्यों के 400 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें 5 साल से 56 साल तक के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उदयपुर में इस तरह की नेशनल प्रतियोगिता पहली बार आयोजित होने से सारे शहर के कराटे खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि जिन 10 राज्यों से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीमे में पहुंच रही है उनमें हरियाणा गुजरात महाराष्ट्र यूपी उत्तराखंड छत्तीसगढ़ झारखंड आंध्र प्रदेश केरल वेस्ट बंगाल एमपी बिहार पंजाब तमिलनाडु के खिलाड़ी शामिल होंगे। ये वे खिलाड़ी है जो पूर्व में स्टेट प्रतियोगिता जीत चुके हैं और वहां से वह मेडल हासिल कर चुके हैं।

स्टेशन पुनर्विकास कार्य के स्थगित हो जाने के कारण रेल यातायात सुचारू*

चित्र
 *स्टेशन पुनर्विकास कार्य के स्थगित हो जाने के कारण रेल यातायात सुचारू* उदयपुर जनतंत्र की आवाज। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल के जालन्धर कैंट स्टेषन पर लाइन 1 व 2 में कोनकोर्स निर्माण कार्य के स्थगित हो जाने के कारण रेल यातायात सुचारू रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के स्थगित हो जाने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 04655, उदयपुर-जम्मूतवी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.06.24, 14.06.24 व 21.06.24 को उदयपुर से अपने समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।  उपरोक्त रेलसेवा रीशड्यूल/रेगुलेट की गई थी, परन्तु उपरोक्त कार्य के स्थगित हो जाने के कारण अब यह रेलसेवा अपने निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।*

पारस हैल्थ उदयपुर ने ASCO 2024 में कैंसर के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में केंद्र स्तर पर लिया हिस्सा

चित्र
 पारस हैल्थ उदयपुर ने ASCO 2024 में कैंसर के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में केंद्र स्तर पर लिया हिस्सा उदयपुर।पारस हेल्थ उदयपुर ने हाल ही में शिकागो, इलिनोइस में आयोजित अमेरिकन सोसायटी ऑफ क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी (ASCO) की वार्षिक बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मई 31 से जून 4 तक चली इस बैठक में 40,000 से अधिक डॉक्टरों ने कैंसर अनुसंधान और उपचार पर चर्चा की। कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. मनोज महाजन ने संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अत्याधुनिक कैंसर उपचारों, लेटेस्ट टेक्नॉलिजी और मरीजों के लिए व्यक्तिगत रूप से बनाए गए इलाज को लेकर चर्चा की। पारस हेल्थ उदयपुर के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मनोज महाजन ने ASCO जैसे सम्मेलनों में भाग लेने के महत्व पर बल दिया ताकि कैंसर की देखभाल के बदलते परिदृश्य से अवगत रहा जा सके। उन्होंने कहा कि इन सम्मेलनों में नई दवाओं, इलाज के नतीजों और हर तरह के कैंसर के इलाज के बेहतरीन तरीकों के बारे में ढेर सारी जानकारी मिलती है। उन्होंने आगे कहा, "भारत में कैंसर एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बना हुआ है, खासकर राजस्थान इससे काफी प्रभावित है। राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम (...

शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती है- विधायक फूल सिंह मीणा 130 विधार्थियों को दि जा रही हैं निःशुल्क कोचिंग

चित्र
 शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती है- विधायक फूल सिंह मीणा 130 विधार्थियों को दि जा रही हैं निःशुल्क कोचिंग   उदयपुर । जीवन में शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती हैं। व्यक्ति हर उम्र के पड़ाव में शिक्षा प्राप्त कर सकता है और अपना उज्जवल भविष्य बना सकता है ।शिक्षा प्राप्त करने के लिए इच्छा शक्ति, लगन और मेहनत की जरूरत होती है। यह बात उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने निःशुल्क गुरुकुल कोचिंग संस्थान बुडल में कोचिंग कर रहे हैं विद्यार्थियों से कहीं। विधायक ने कहा कि मैं 55 वर्ष की आयु में आठवीं पास होते हुए शिक्षा प्राप्त करना प्रारंभ किया आज मै एम ए कर रहा हूं।  उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया अपने माता-पिता ,गुरुजनों का आदर करते हुए, कड़ी मेहनत और लगन से लक्ष्य पाने के लिए प्रयास करना चाहिए ।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी तखत सिंह ने बच्चों को संस्कारवान,  कड़ी मेहनत और लगन से इस कोचिंग संस्थान का मार्ग दर्शन प्राप्त कर अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्त करें। संस्थान के निदेशक दिनेश माली ने बताया इस निशुल्क कोचिंग से 130 विद्यार्थी  बीएसटीसी, प...

रेलवे स्टेशन सीकर पर भारत स्काउट गाइड की ओर से जल सेवा जारी ठंडी ठंडी रसना पिलाकर यात्रियों की प्यास बुझा रहे हैं

चित्र
रेलवे स्टेशन सीकर पर भारत स्काउट गाइड की ओर से जल सेवा जारी ठंडी ठंडी रसना पिलाकर यात्रियों की प्यास बुझा रहे हैं राजस्थान राज्य भारत सरकार का जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन सीकर पर ग्रीष्मकालीन निशुल्क जल सेवा का आयोजन हरिराम बेहड सेवा संस्थान वह अन्य भामाशाहों के सहयोग से किया जा रहा है । 28 में से संचालित जल सेवा में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, हंसराज लाटा, मनोहर लाल, महेंद्र कुमार पारीक, देवीलाल जाट, सुरेंद्र कुमार शर्मा ओम प्रकाश रेगर, निकिता जांगिड़ ,गायत्री ,हेमंत ,कवि ओम, विजय काकडवाल, सीताराम गढवाल, निर्मला माथुर, कोमल कोक, मोनिका  अनेक स्काउट गाइड सदस्य दोपहर 11:30 बजे से 4:00 बजे तक लगातार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और यात्रियों को निशुल्क ठंडा जल एवं नींबू की शिकंजी रसना शरबत पिला रहे हैं । टीबडा आई केयर हॉस्पिटल के सौजन्य से रेल यात्रियों को तपती धूप में मनवार करके रसना पिलाई गई । 28 जून तक जल सेवा जारी रहेगी

पर्यावरण सप्ताह का विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समापन ऊर्जा संरक्षण से जीवन संरक्षण होगा --कुल्हरि

चित्र
 पर्यावरण सप्ताह का विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समापन ऊर्जा संरक्षण से जीवन संरक्षण होगा --कुल्हरि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 1 से 7 जून तक विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण सप्ताह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत आज बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के निर्देशन में व मोहनलाल मौर्य पेंटिंग प्रशिक्षक के नेतृत्व में स्वयं मोहनलाल मौर्य एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पर पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण संबंधी विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स बनाई गई और पर्यावरण संरक्षण सिंगल यूज प्लास्टिक निषेध ,पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने इलेक्ट्रॉनिक आइटम को सेव मोड पर रखना, साइकिल का अधिक से अधिक उपयोग करने, ट्रैफिक के दौरान लाल लाइट होने पर वाहन का इंजन बंद करने संबंधी विभिन्न प्रकार के चित्र मटको पर बनाए गए । ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया। पेंटिंग प्रतियोगिता का अवलोकन शीशराम कुल्हरि जिला कमिश्नर स्काउट एवं एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सीकर ने अवलोकन किया । पेंटिंग कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण से ही जीव...

8 जून को होगा ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान की ओर से महाराणा प्रताप जयंती पर विराट कवि सम्मेलन*

चित्र
 *8 जून को होगा ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान की ओर से महाराणा प्रताप जयंती पर विराट कवि सम्मेलन* उदयपुर। युवाओं के मन में राष्ट्रभक्ति और महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व के प्रति श्रद्धा भाव को पल्लवित करने के लिए, ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान और संस्कृति क्रिएशंस की तरफ से प्रातः 10:00 बजे आरएनटी मेडिकल कॉलेज में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा आयोजक राहुल मेघवाल और सुशील आर्य ने बताया कि, इस कवि सम्मेलन में उदयपुर के सिद्धार्थ देवल, भीलवाड़ा से दीपक पारीक, मावली से मनोज गुर्जर, कोटा से डॉक्टर आदित्य जैन, सोनियाणा से नरेंद्र रावल, और अजमेर से भावना लोहार कविता पाठ करेंगे। इसमें भवानी सिंह हिम्मत प्रजापत विरभद्र सिंह बारेठ विजय खंडेलवाल अजय लिंजारा नरेश प्रजापत आदि उपस्थित रहेंगे इस अवसर पर प्रबुद्धजन सम्मान समारोह भी रखा जाएगा।

राम काल्पनिक नहीं थे और मैं कल्पना नहीं कर सकता था — विश्वकर्मा

चित्र
 राम काल्पनिक नहीं थे और मैं कल्पना नहीं कर सकता था — विश्वकर्मा  —अयोध्या में बिराजित रामलला की प्रतिमा से पहले चित्र बनाने वाले डॉ. सुनील विश्वकर्मा हुए उदयपुर के कला विद्यार्थियों से रूबरू  —प्रताप गौरव केन्द्र में चल रही कार्यशाला में साझा किए अपने अनुभव  उदयपुर। अयोध्या में बिराजित रामलला की प्रतिमा से पहले उसका चित्र बनाने वाले डॉ. सुनील विश्वकर्मा का कहना है कि भगवान राम काल्पनिक नहीं थे और उनके चित्र की वे कल्पना भी नहीं कर सकते थे। चित्र बनाना शुरू करने और चित्र पूरा होने के क्षण का भान उन्हें है, इस दरमियान क्या हुआ, उन्हें नहीं पता। उन्होंने भी भगवान से तीन दिन तक यही प्रार्थना की थी कि अब आप जैसा बनवाना चाहते हैं, आपके हाथों में है और जो आज सामने है यह उनके द्वारा मुझसे करवाया गया कार्य है, वे सिर्फ इस कार्य के निमित्त बने।  यहां प्रताप गौरव केन्द्र 'राष्ट्रीय तीर्थ' में चल रहे महाराणा प्रताप जयंती समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय कला कार्यशाला में कला के साधकों व विद्यार्थियों से परिचर्चा में उन्होंने यह बात कही। रामलला का चित्र बनाने का अव...

पीटीईटी एवं प्री बीए बीएड, बीएससी बीएड परीक्षा 9 को- तैयारियां पूर्ण

चित्र
 पीटीईटी एवं प्री बीए बीएड, बीएससी बीएड परीक्षा 9 को- तैयारियां पूर्ण उदयपुर। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा (पीटीईटी 2024) का आयोजन 9 जून को किया जाएगा। उदयपुर जिले में इस परीक्षा के लिए मीरा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी को जिला समन्वयक बनाया गया है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक का आयोजन मीरा कन्या महाविद्यालय के सभागार में किया गया। जिसमें जिला समन्वयक डॉ. दीपक माहेश्वरी विशेष जिला पर्यवेक्षक प्रो अनिल कोठारी तथा अतिरिक्त जिला समन्वयक प्रो अशोक सोनी ने उदयपुर के 40 केन्द्रअधीक्षकों एवं केन्द्र पर्यवेक्षकों को परीक्षा संबंधित नियमों की जानकारी दी गई और परीक्षा संचालन में बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा की गई। उदयपुर में यह परीक्षा 40 केंद्रों पर होगी। जिन पर 17537 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्राचार्य एवं जिला समन्वयक प्रो. दीपक माहेश्वरी ने केंद्राधीक्षको को परीक्षा के दौरान विशेष ध्यान रखने वाले बिंदुओं की जानकारी दी । परीक्षा एक पारी में ...

मुख्यमंत्री के बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में राजस्थान नर्सेज़ यूनियन ने लिया भाग

चित्र
 मुख्यमंत्री के बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में राजस्थान नर्सेज़ यूनियन ने लिया भाग उदयपुर। राजस्थान नर्सेज यूनियन उदयपुर के जिलाध्यक्ष हितेश लबाना ,सचिव गुलाम नबी एव उपाध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने प्रदेश लेवल पर मज़बूती से पक्ष रखने की पैरवी । इस बैठक मे राजस्थान नर्सेज़ यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष व राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक देवाराम चौधरी एवं टीम ने भाग लिया और राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष नर्सेज की ज्वलंत समस्याओं को रखा।सचिव ग़ुलाम नबी ने बताया कि नर्सेज को अतिआवश्यक दवा लिखने का अधिकार देने,नर्सिंग निदेशालय की स्थापना करने,केंद्र के समान वेतन करने, संविदा सेवा से नियमित हुए नर्सेज को नोशनल लाभ देते हुए 9,18,27का लाभ देने,प्रोबेशन से में पूर्ण वेतन देने ,वेतन विसंगति दूर करते हुए खेमराज कमेटी की रिपोर्ट लागू करने , पुरानी पेंशन योजना यथावत लागू रखते हुए असमंजस्य की स्थिति स्पष्ट करने,समयबद्ध डीपीसी करने ,नर्सेज को हार्ड ड्यूटी अलाउंस देने,स्टूडेंट नर्सेज को समानजनक स्टाई फण्ड देने,ग्रेजुएट नर्सेज 3 प्रतिशत पोस्टग्रेजुएट 5 प्रतिशत अतिरिक...

थोक जमा सीमा बढ़ाने से बैंक अधिक खुदरा जमायें प्राप्त कर सकेंगे : बरूआ

चित्र
 थोक जमा सीमा बढ़ाने से बैंक अधिक खुदरा जमायें प्राप्त कर सकेंगे : बरूआ उदयपुर। एचडीएफसी बैंक के चीफ इकोनोमिस्ट अभीक बरूआ ने आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की मीटिंग में लिये गये फैसलों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ कहा है कि नियामक मोर्चे पर थोक जाम सीमा को 2 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 3 करोड़ रूपये करना एक सराहनीय प्रयास है। आरबीआई की यह पहल बैंकों को ऋण वृद्धि को फण्ड देने के लिये अधिक खुदरा जमा प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित करने के इरादे को दर्शाता है। बरुआ ने कहा कि जैसा कि अपेक्षित था, आरबीआई ने अपनी नीति दर और रुख को अपरिवर्तित रखा। हालांकि, एमपीसी के निर्णय में पिछली नीति में देखी गई असहमति के बजाय दो असहमति देखी गई। नीति से एक सकारात्मक बात यह थी कि वित्त वर्ष 25 के लिए जीडीपी वृद्धि पूर्वानुमान में 7 प्रतिशत से 7.2 प्रतिशत किया गया है। दूसरी ओर, मुद्रास्फीति पूर्वानुमानों को अपरिवर्तित रखा गया। आरबीआई दरों पर आगे बढऩे से पहले मानसून के प्रदर्शन, खाद्य मुद्रास्फीति और नई राजकोषीय रणनीति जैसे घरेलू विकास का आंकलन करने के लिए प्रतीक्षा और निगरानी मोड में है। हम...

गुरुदेव पुष्कर मुनि महाराज का तीन दिवसीय संयम शताब्दी महोत्सव 14 जून से

चित्र
 गुरुदेव पुष्कर मुनि महाराज का तीन दिवसीय संयम शताब्दी महोत्सव 14 जून से उदयपुर जनतंत्र की आवाज । अखिल भारतवर्षीय श्री गुरु पुष्कर संगठन समिति उदयपुर की ओर से साधना के शिखर विश्वसंत उपाध्याय गुरुदेव पुष्कर मुनि महाराज का तीन दिवसीय संयम शताब्दी समारोह का अयोजन शुक्रवार 14 जून से 16 जून तक धूमधाम से मनाया जाएगा। अध्यक्ष संजय भण्डारी एवं मंत्री श्याम झगड़ावत ने बताया कि शुक्रवार 14 जून को शास्त्री सर्कल स्थित श्री तारक गुरु जैन ग्रंथालय में प्रात: 7.30 बजे नवकार महामंत्र जाप होगा व शाम को 8 बजे से विराट भक्ति संध्या का आयोजन होगा। नरेन्द्र सेठिया, राजेंद्र हिंगड़, मंयक करणपुरिया व लोकेश कोठारी ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार 15 जून को शास्त्री सर्कल स्थित श्री तारक गुरु जैन ग्रंथालय से गोगुन्दा सेमटाल स्थित गुरु पुष्कर पावन धाम तक चार पहिया वाहन से नमन यात्रा निकाली जाएगी। पुष्कर युवा मंच के अध्यक्ष प्रवीण पोरवाल ने बताया कि अंतिम दिन रविवार 15 जून को टाउन हॉल स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच पर प्रात: 9 बजे गुरु गुणगान एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा। अध्यक्ष संजय भण्डारी ने बताया कि कार्यक...

कला व वाणिज्य वर्ग में 12वीं पास विद्यार्थियों को बी.एस. सी. (योग विज्ञान) के एक ही कोर्स में 3 डिग्री लेने का सुनहरा अवसर

चित्र
 कला व वाणिज्य वर्ग में 12वीं पास विद्यार्थियों को बी.एस. सी. (योग विज्ञान) के एक ही कोर्स में 3 डिग्री लेने का सुनहरा अवसर उदयपुर जनतंत्र की आवाज। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष प्रो. नीरज शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा युवाओं में योग विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने एवं अधिक से अधिक युवाओं में स्वास्थ्य एवं सदभावना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई योजना तथा नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कला व वाणिज्य वर्ग से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों हेतु सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने बी.एस.सी योग विज्ञान के (तीन वर्षीय 6 सेमेस्टर पाठ्यक्रम ) के चतुर्थ बैच हेतु आनलाइन प्रवेश आवेदन प्रारंभ कर दिये है। विश्वविद्यालय योग केंद्र के समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि (बी.एस.सी योगिक साइंस तीन वर्षीय 6 सेमेस्टर) उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्रथम सेमेस्टर उत्तीर्ण करने के पश्चात योग में सर्टिफिकेट तथा 2 दूसरा सेमेस्टर उत्तीर्ण करने की पश्चात योग में डिप्लोमा तथा चौथे सेमेस्...

र्यावरण संरक्षण थीम पर बनी सूक्ष्म कृतियों का विमोचन*

चित्र
 *र्यावरण संरक्षण थीम पर बनी सूक्ष्म कृतियों का विमोचन*  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर शहर के रिकॉर्ड होल्डर शिल्पकार चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की थीम बनाई विभिन्न कृतियों विमोचन उदयपुर के प्रबुद्ध वर्ग के वैचारिक मंच “राष्ट्रमंथन“ की ओर से आयोजित पर्यावरण विषयक संगोष्ठी में किया गया। कार्यक्रम के अतिथि राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति शिव सिंह सारंगदेवोत, विद्याभवन पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अनिल मेहता, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एन के सिंह और बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के निदेशक व राष्ट्रमंडल के संयोजक रमन कुमार सूद ने कलाकार चित्तौड़ा की कृतियों का विमोचन कर उन्हें बधाई दी। चित्तौड़ा ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती साइकिल,ं पृथ्वी, पेड आदि की कृति एवं एक पुस्तिका में पर्यावरण का महत्व बताया है।