दो दिवसीय 2 2वीं नेशनल कराटे र्चेिम्पयनशीप आज से

दो दिवसीय 2 2वीं नेशनल कराटे र्चेिम्पयनशीप आज से उदयपुर। चावत स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से न्यू नवरतन कॉम्पलेक्स स्थित चावत स्पोटर््स एकेडमी परिसर में 8 व 9 जून को 22 वीं नेशनल कराटे प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। नेशनल कराटे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेंसई हसरत खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 राज्यों के 400 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें 5 साल से 56 साल तक के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उदयपुर में इस तरह की नेशनल प्रतियोगिता पहली बार आयोजित होने से सारे शहर के कराटे खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि जिन 10 राज्यों से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीमे में पहुंच रही है उनमें हरियाणा गुजरात महाराष्ट्र यूपी उत्तराखंड छत्तीसगढ़ झारखंड आंध्र प्रदेश केरल वेस्ट बंगाल एमपी बिहार पंजाब तमिलनाडु के खिलाड़ी शामिल होंगे। ये वे खिलाड़ी है जो पूर्व में स्टेट प्रतियोगिता जीत चुके हैं और वहां से वह मेडल हासिल कर चुके हैं।