संदेश

जुलाई 25, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधवा या तलाकशुदा पुत्री को पारिवारिक पेंशन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी

चित्र
 विधवा या तलाकशुदा पुत्री को पारिवारिक पेंशन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी उदयपुर, 25 जुलाई। वित्त (पेंशन) विभाग जयपुर के संयुक्त शासन सचिव की ओर से सेवानिवृत्त कार्मिक व उसकी पत्नी (पारिवारिक पेंशनर) की मृत्यु के बाद उसकी विधवा या तलाकशुदा पुत्री को पारिवारिक पेंशन स्वीकृत करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये है। इन निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि विधवा या तलाकशुदा पुत्री तभी पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र होगी यदि विधवा पुत्री की स्थिति में उसके पति की मृत्यु या तलाकशुदा पुत्री की स्थिति में तलाक सरकारी कार्मिक या पेंशनर या उसके जीवनसाथी के जीवित रहने के समय ही हो गया हो एवं वह उन पर आश्रित हो। उन्होंने संभाग के समस्त कार्यालय अध्यक्ष व विभागाध्यक्षों को भविष्य में विधवा या तलाकशुदा पुत्री केे पारिवारिक पेंशन प्रकरण विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार तैयार करने को कहा है।

प्रेरणा: द एक्सपेरिंशल लर्निंग प्रोग्राम में जिले को मिला गौरव 15 अगस्त पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में 4 व्यक्ति लेंगे हिस्सा

चित्र
 प्रेरणा: द एक्सपेरिंशल लर्निंग प्रोग्राम में जिले को मिला गौरव 15 अगस्त पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में 4 व्यक्ति लेंगे हिस्सा उदयपुर, 25 जुलाई। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय समारोह में भाग लेने के लिए उदयपुर जिले से चार व्यक्तियों का चयन किया गया है। यह गौरवपूर्ण चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘प्रेरणा: द एक्सपेरिंशल लर्निंग प्रोग्राम’ के तहत किया गया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भल्लों का गुड़ा की प्रधानाचार्य प्रेरणा नौसालिया ने बताया कि उदयपुर की उमावि भल्लों का गुड़ा की छात्रा नीतू चौहान व नांदेशमा विद्यालय के छात्र प्रह्लाद वैरागी का चयन इस कार्यक्रम के तहत गुजरात के वडनगर में 12 जनवरी से 20 जनवरी तक हुआ था। यहां मूल्य, संस्कृति तथा विज्ञान आधारित गहन प्रशिक्षण हुआ। इसी संदर्भ में पुनः स्कूल प्रधानाचार्य नौसालिया के साथ नीतू चौहान, प्रह्लाद वैरागी तथा गार्डियन शिक्षक सुश्री सुषमा शर्मा नई दिल्ली में लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में 13 अगस्त से 17 अगस्त तक सम्मिलित होंगे। नौसालिया ने बता...

राजेश राठी महेश सेवा संस्थान के अध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
 राजेश राठी महेश सेवा संस्थान के अध्यक्ष निर्वाचित उदयपुर, 25 जुलाई। उदयपुर के भुवाणा स्थित महेश सेवा संस्थान के हाल ही सम्पन्न 12 निदेशकों के चुनाव के उपरांत निदेशकों ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया है। चुनाव अधिकारी सुरेश न्याती ने बताया कि चार साल के कार्यकाल के तहत 12 निदेशकों के चुनाव गत रविवार को सम्पन्न हुए थे। चुनाव में 12 निदेशकों के निर्वाचित होने के उपरांत बुधवार देर शाम 2 साल के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि निदेशक मंडल का चुनाव 4 साल के कार्यकाल के लिए होता है, जबकि कार्यकारिणी का गठन इसी निदेशक मंडल में से चार साल के दरमियान दो बार किया जाता है। इसी के तहत दो साल के लिए गठित की गई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर राजेश राठी को चुना गया। इसी तरह, सचिव पद पर ललित माहेश्वरी, उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्र ईनाणी एवं लक्ष्मीकांत मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष पद पर हितेष भदादा,सह कोषाध्यक्ष पद पर भगवती लाल धुप्पड़ एवं सह सचिव पद पर संजय मालीवाल चुने गए। साथ ही, राधेश्याम तोषनीवाल, नारायण लाल असावा, गोविंद लाल लावटी, रामबाबू खटोड़, राकेश काबरा कार्यकारिणी सदस्य चय...

डी पी एस की आलिया ने तैराकी में जीता कांस्य

चित्र
 डी पी एस की आलिया ने तैराकी में जीता कांस्य उदयपुर। अंडर वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया द्वारा महाराणा प्रताप खेलगाँव, उदयपुर में आयोजित की गई 7वी नेशनल फिनस्वीमिंग चैंपियनशिप-2024 में दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के तैराकों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें आलिया सक्सेना ने 100 मीटर फ्री स्टाइल तथा 4 ग्100 मीटर बी एफ मिक्स रीले में कांस्य पदक जीता है। आलिया ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में भी भाग लिया था। इसमें तनुश सक्सेना, राधा झाँझड तथा मीराया राकेचा ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में खूब उत्साह से भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया। प्राचार्य संजय नरवरिया ने तैराकी के कोच दीपक पंवार को छात्रों की उपलब्धि के लिए बधाई दी। विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन गोंविद अग्रवाल एवं उपप्राचार्य राजेश धामाई ने विजेता तैराकों के साथ ही उनके अभिभावकों को बधाई दी।

सांसद डॉ मन्ना लाल रावत ने की रेल मंत्री से मुलाकात, रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी*

चित्र
 सांसद डॉ मन्ना लाल रावत ने की रेल मंत्री से मुलाकात, रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी* उदयपुर, 25 जुलाई। सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने गुरुवार सुबह केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान सांसद रावत ने रेल मंत्री के साथ मेवाड़-वागड़ में रेल सुविधाओं के विस्तार सहित रेलवे से सम्बन्धित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर चर्चा की। सांसद रावत ने रेलमंत्री को अवगत कराया कि उदयपुर पर्यटन की दृष्टि से विश्व पटल पर विशेष स्थान रखता है, यहाँ वर्ष पर्यन्त लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते है। उदयपुर की देश के दूसरे शहरों से बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए उदयपुर की जनता द्वारा वर्तमान संचालित ट्रेनों के फेरे बढ़ाने, ट्रेनों को उदयपुर से चलाने एवं अन्य मांगे लगातार की जा रही है। सांसद रावत ने आमजन की सुखद, सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा के लिए नई रेलवे लाइनें,कई रेल सेवाओं में बढ़ोतरी, अजमेर तक की सेवाएं उदयपुर तक बढ़ाने, उदयपुर को दक्षिण भारत से वाया अहमदाबाद जोड़ने, उदयपुर सिटी रेलवे-स्टेशन के जनोपयोगी सुधार, जयसमंद रोड पर बुकिंग सुविधा, सुरखनखेडा स्टेशन सह...

पाप कर्माेदय होने पर दुःख का दूत अपनी पूरी टीम को आता है लेकर:संयम ज्योति

चित्र
 पाप कर्माेदय होने पर दुःख का दूत अपनी पूरी टीम को आता है लेकर:संयम ज्योति उदयपुर। समता मूर्ति परम् पूज्य जयप्रभा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या साध्वी डॉ. संयम ज्योति ने कहा कि पाप को जानो और पाप से बचो। वे गुरुवार को दादाबाड़ी स्थित वासुपूज्य मंदिर में आयोजित व्याख्यान को संबोधित कर रही थीं। साध्वी ने कहा कि पाप से व्यक्ति तभी बच सकता है जब वह पाप को पाप मानेगा। पाप को स्वीकार करेगा, पाप का पश्चाताप करेगा, पाप का प्रायश्चित लेगा और पाप कर नही करने का संकल्प लेगा। मन वचन और काया की अशुभ प्रवृति से अशुभ कर्म का बंध होता है। पाप कर्माेदय होने पर दुःख का दूत अपनी पूरी टीम को लेकर आता है। अगर व्यक्ति समाधि से कर्मों का भुगतान करता है तो पुण्य का बंध करता है वहीं आक्रोश से भुगतान करता है, पाप का बंध करता है। उन्होंने कहा कि मन वचन और काया की शुभ प्रवृति से शुभ कर्म का बंध होता है। शुभ कर्मों का उदय आने पर सुख की दूत अपनी पूरी टीम लेकर आता है। अगर व्यकि शुभ कार्य करता है तो पुण्य का बंध का करता है वही अशुभ कार्य करता है तो पाप का बन्ध करता है। साध्वी ने कहा कि कर्म बंध वृत्ति इंटेंशन के आधार प...

आयड़ जैन तीर्थ में अनवरत बह रही धर्म ज्ञान की गंगा

चित्र
 आयड़ जैन तीर्थ में अनवरत बह रही धर्म ज्ञान की गंगा उदयपुर, 25 जुलाई। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोवन की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टाधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा का चातुर्मास की धूम जारी है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि गुरुवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। वहीं सभी श्रावक-श्राविकाओं ने जैन महाभारत ग्रंथ की पूजा-अर्चना की।  आयड़ तीर्थ में 80 तपस्वी बीस विहरमान तप की तपस्या कर रहे है जो निरंतन 40 दिनों तक चलेगी। बीस विहरमान तप करने तपस्वियों का सामूहिक पारणा गया गया। महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि आयोजित धर्मसभा में आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर ने जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन में बताया कि जैन महाभारत में काई भी बात काल्पनिक नहीं बताई गई। सारी बात वस्तुस्थित परक ही बनाई गई है। यह महाभारत 86 हजार से कुछ ज्यादा साल पहले बनी हुई घटना है। पाण्डव एवं कौरव दोनो प्...

भाजपा नये प्रदेश अध्यक्ष बने मदन राठौर

चित्र
 भाजपा नये प्रदेश अध्यक्ष बने मदन राठौर -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर!नई दिल्ली! राष्ट्रीय महा सचिव अरुण सिंह ने मदन राठौड़ को राजस्थान का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। सुमेरपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट से दो बार मदन राठौड़ विधायक रह चुके है। 68 साल के मदन राठोड़ साइंस में स्नातक है। वर्ष 2003 से 2008 और वर्ष 2013 से 2018 तक सुमेरपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट से विधायक रहे। 4 बार भाजपा के पाली जिलाध्यक्ष पद पर रहे। (वर्ष 1989, वर्ष 1993, वर्ष 2003 और वर्ष 2014) और वर्तमान में सिरोही जिले से भाजपा के जिलाप्रभारी है। यह पार्टी अध्यक्ष नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह, विगत प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी के बीच मंथन चल रहा था!

कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा का स्वागत

चित्र
 कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा का स्वागत उदयपुर जनतंत्र की आवाज। प्रो. पी.सी. व्यास स्मृति व्याख्यान समारोह में सम्मिलित होने उदयपुर मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी पधारे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा का प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने तिरंगी पगड़ी, उपरणा एवं सूत की माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर सतीश कुमार राय, वीनू हिरण, अशोक तंबोली, फिरोज अहमद शेख, डॉ. संदीप गर्ग सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

एक ही दिन में वसूली 307 करोड़ रूपए की बकाया पेनल्टी राजस्थान का पहला मामला सर्वाेच्च न्यायालय में चार वर्ष से लंबित था प्रकरण खान विभाग ने प्रभावी पैरवी से हटवाया स्थगन

चित्र
 एक ही दिन में वसूली 307 करोड़ रूपए की बकाया पेनल्टी राजस्थान का पहला मामला सर्वाेच्च न्यायालय में चार वर्ष से लंबित था प्रकरण खान विभाग ने प्रभावी पैरवी से हटवाया स्थगन उदयपुर, 25 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में लंबित राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को लेकर किए जा रहे विशेष प्रयासों के चलते खान एवं भू विज्ञान विभाग से जुड़े एक लंबित प्रकरण में गुरूवार को एक ही दिन में तकरीबन 307 करोड़ रूपए की बकाया पेनल्टी वसूल कर राजकोष में जमा कराई गई। खान विभाग के इतिहास में यह राजस्थान का पहला मामला है, जब इतनी बड़ी रकम एक दिन में वसूल की गई है। मुख्यमंत्री श्री शर्मा के निर्देश पर खान एवं भूविज्ञान विभाग की शासन सचिव श्रीमती आनंदी एवं निदेशक भगवतीप्रसाद की ओर से विभाग से जुड़े लंबित राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड़ के खनन पट्टे पर अनुमोदन से अतिरिक्त खनन करने के मामले में 4 साल से प्रकरण सर्वाेच्च न्यायालय में लंबित था। अतिरिक्त खनन पर विभाग ने नियमानुसार पेनल्टी लगाई थी, लेकिन संबंधित इकाई ने इस पर न्यायालय से स...

सांसद नीरज डांगी ने राज्यसभा में एमपीलैड राशि 5 करोड़ को 15 करोड़ करने की उठाई मांग

चित्र
 सांसद नीरज डांगी ने राज्यसभा में एमपीलैड राशि 5 करोड़ को 15 करोड़ करने की उठाई मांग  ✍️ दिनेश मेघवाल की रिपोर्ट  आबूरोड (सिरोही)। सांसद नीरज डांगी ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैंड) की 5 करोड़ की राशि को नाकाफी बताते हुए विशेष उल्लेख के तहत मामला उठाते हुए सदन में कहा कि 13 वर्ष पूर्व निर्धारित इस राशि पर केन्द्र सरकार को पुनर्विचार करते हुए संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की राशि को बढ़ाकर 15 करोड प्रति सांसद किया जाना चाहिए। सांसद नीरज डांगी ने कहा कि संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना "एमपीलैड" की शुरुआत 23 दिसम्बर 1993 में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव द्वारा सभी दलों के सांसदों के आग्रह पर 5 लाख रुपये प्रति सांसद की थी। जिससे सांसद अपने क्षेत्र में स्थायी सामुदायिक परिसंपत्तियों के निर्माण सहित जनता को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिये विकास कार्यों की सिफारिश कर सकें। डांगी ने सदन में बोलते हुए कहा कि एमपीलैंड फण्ड की राशि को वर्ष 1998-99 में 5 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये किया गया और इसके 13 वर्षों पश्चात् वर्ष 2011-12 में सांसदों के आ...

किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले का एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे गैंग रेप आरोपी लाल बाबू पट्टी पुलिस की गिरफ्त में राजनीतिक रसूख रखने वाले भाजपा नेता का भतीजा से पुलिस की पहुंच से दूर

चित्र
 पट्टी  Subhash Tiwari Lucknow किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले का एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे गैंग रेप आरोपी लाल बाबू पट्टी पुलिस की गिरफ्त में  राजनीतिक रसूख रखने वाले भाजपा नेता का भतीजा से पुलिस की पहुंच से दूर कहीं राजनीतिक संरक्षण तो पुलिस की कार्यवाही नहीं कर रही बाधित  फिलहाल भाजपा नेता के भतीजे की गिरफ्तारी ना होना खड़े कर रहे हैं कई सवाल पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेलसंडी गांव का मामला

शैतान सिंह जी शेरावत जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ से आज नांगल भरड़ा में मुलाकात की

चित्र
 शैतान सिंह जी शेरावत जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ से आज नांगल भरड़ा में मुलाकात की साथ में महिला जिला प्रभारी अर्चना रोलानियां रही कार्यकर्ता महासम्मेलन के विषय में लम्बी चर्चा हुई जिला अध्यक्ष ने पूरा आश्वासन दिया है कि हमारे 100 से 200 कार्यकर्ता प्रोग्राम में पहुंचेंगे, यह मेरी जिम्मेदारी है भारतीय किसान संगठन काफी अनुशासित संगठन है इससे प्रोग्राम में भी एक अनुशासन और एकरूपता दिखेगी

कार्यकारिणी मीटिंग , बिग्नर्स कोर्स एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 कार्यकारिणी मीटिंग , बिग्नर्स कोर्स एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ दांता के तत्वावधान में कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन राजस्थान राज्य वर्सेस स्काउट गाइड के ट्रेनिंग सेंटर बनाथला पर रजनीश कुमार शर्मा प्रभारी सहायक कमिश्नर दांता की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे गत वर्ष आयोजित विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई।बैठक का प्रारंभ स्काउट प्रार्थना एवम समापन राष्ट्र गान के साथ किया। बैठक में इस सत्र की आगामी आयोजित गतिविधियों की रूप रेखा बनाई एवम उनके कार्य दिवस निश्चित किया। बैठक से पूर्व 10 संभागियो का बिगनर्स कोर्स भी किया। इसके साथ ही ट्रेनिंग सेंटर पर सघन वृक्षारोपण किया,जिनको मुख्यमंत्री वृक्षारोपण कार्यक्रम साइट पर जियो टैग किया गया। बैठक में प्रभारी कमिश्नर रजनीश कुमार शर्मा,सचिव राम लाल चौधरी,एल टी स्काउटर पी डी कुमावत,कोषाध्यक्ष छीतर मल वर्मा,सहायक सचिव फूल मोहम्मद,हनुमान प्रसाद सिंघल,भंवर लाल रोहिल,प्रह्लाद राय शर्मा,हेमराज कुमावत आदि ट्रेनिंग काउंसलर उपस्थित रहे। कमिश्नर महोदय ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधारोपण कर उसके वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण जरूरी : सत्येन्द्र तिवारी ब्रह्मदेव जागरण मंच धरती हरा भरा बनाओं अभियान की 70 पौधरोपण के साथ हुई शुरुआत

चित्र
 पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधारोपण कर उसके वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण जरूरी : सत्येन्द्र तिवारी  ब्रह्मदेव जागरण मंच धरती हरा भरा बनाओं अभियान की 70 पौधरोपण के साथ हुई शुरुआत  बिहार : ब्रह्मदेव जागरण मंच धरती हरा भरा बनाओं अभियान की शुरुआत बिहार ब्लॉक के भाव ग्राम पंचायत में ब्रह्मदेव जागरण मंच की अगुवाई में 70 पौधरोपण कर किया गया। ब्रह्मदेव जागरण मंच बिहार ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार शुक्ला महामंत्री पंडित रामराज शुक्ला ग्राम पंचायत के आसपास नीम आंवला अमरुद आदि पौधों को रोपित किया गया । इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौध का रोपण कर उसके वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण जरूरी है तभी सही मायने में हम उसका संरक्षण कर सकेंगे । ब्रह्मदेव जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पंडित श्री प्रकाश दुबे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और धारा को सुंदर बनाने के लिए पौधरोपण अहम कार्य है इसके लिए संगठन की ओर से अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।     ...

ट्रेफिक ब्लॉक कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *अजमेर-सोलापुर-अजमेर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित होगी*

चित्र
 *ट्रेफिक ब्लॉक कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *अजमेर-सोलापुर-अजमेर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित होगी* मध्य रेलवे द्वारा पुणे मण्डल पर दौंड स्टेषन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी:-  1. गाडी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर रेलसेवा जो दिनांक 31.07.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-मिरज-कुर्डुवाडी होकर संचालित होगी।  2. गाडी संख्या 09628, सोलापुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 01.08.24 को सोलापुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया कुर्डुवाडी-मिरज-पुणे होकर संचालित होगी।

तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *जोधपुर-साबरमती रेलसेवा रीशड्यूल रहेगी*

चित्र
 *तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *जोधपुर-साबरमती रेलसेवा रीशड्यूल रहेगी* जोधपुर मण्डल द्वारा लूनी-मारवाड रेलखण्ड के मध्य तकनीकी कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.07.24 व 05.08.24 को जोधपुर से अपने निर्धारित समय 10.00 बजे के स्थान पर 02 घंटे 15 मिनट देरी से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी।

सावन संगीत उत्सव 26 को 20नवोदित कलाकार देंगे प्रस्तुति संगीत से करेंगे सावन का स्वागत बजेगा जल तरंग

चित्र
 सावन संगीत उत्सव 26 को  20नवोदित कलाकार देंगे प्रस्तुति संगीत से करेंगे सावन का स्वागत बजेगा जल तरंग उदयपुर 25 जुलाई। भारतीय शास्त्रीय संगीत प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान की ओर से सावन माह का स्वागत 26 जुलाई को शाम 4:00 बजे संगीत से किया जाएगा। समारोह का मुख्य आकर्षण शहर के जाने-माने उभरते कलाकार संतूर वादक और जल तरंग वादक नंदलाल गंधर्व का जलतरंग वादन रहेगा। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर संगीत के 20 छात्र - छात्राएं नवोदित कलाकार के रूप में संगीत की प्रस्तुति देकर सावन का स्वागत करेंगे। कार्यक्रम गुलाब बाग रोड आरएमवी स्थित मातुल कृपा परिसर में किया जाएगा। सावन संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों मे सुश्री मनस्वी सोनी  प्रोफेसर महेंद्र सिंह ढाका  रोहित शर्मा, देव कुमावत ,सुश्री अवनी तिवारी, प्रवीण बागड़ी   अन्य प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं विनोद शारदा,लवेश वैष्णव, हरमेश जैन,अंबालाल साहू, वंशिका कुमावत, दृष्टि भट्ट, धैर्य बठीजा, जागृत जैन, तमन्ना गोयल, दी...

अभिनेत्री रिंकी वर्मा की झलक फिल्म् बबली बिंदास में एन्ट्री चाहतों का दिल जितेंगीं*

चित्र
 *अभिनेत्री रिंकी वर्मा की झलक फिल्म् बबली बिंदास में एन्ट्री चाहतों का दिल जितेंगीं*   मुंबई संवाददाता स्नेहा उत्तम मडावी  हिंदी मूवी बबली बिंदास की नायिका से मुलाक़ात .एक्ट्रेस प्रोडूसर रिंकी वर्मा.बीना आज किसी के परिचय की मोहताज नहीं है काफी फिल्मों में अपने अभिनय जलवा बिखेर चुकी हैं और अभी जल्द ही किया है मूवी बबली बिंदास रिंकी जी ने बताया स्टार्ट टेल एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी मूवी बबली बिंदास मूवी मै बबली का कैरेक्टर किया है ये मूवी महिला प्रधान है इस मूवी के डायरेक्टर हैं शशि के.के जी और डी ओ पी शोएब अंसारी जी   और असिस्टेंट डायरेक्टर नितिन शर्मा जो मूवी एडिटर भी हैं इंद्रसेन जी फोकास पुलर कोरियोग्राफर संस्कार श्रेयस्कर जी नायक उदय सिंघानिया उदय सिंह आकाश कनौजिया निधि शर्मा रविंद्र यादव धर्मेंद्र कश्यप गौतम राजू शर्मा बाल कलाकार सलोनी शर्मा सौम्या कश्यप नेहा वर्मा खलनायक अली खान रामनरेश गौतम अराफात उस्मानी शाबान शंकर दीक्षित दिनेश वर्मा सुरेंद्र भार्गव मेकअप आर्टिस्ट शांति वर्मा हेयर ड्रेसर प्रियंका सिंह और आइटम सॉन्ग डॉली गुप्ता और और सभी के सहयोग से ...

स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार* रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 3 जोडी स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

चित्र
 *स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार*  रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 3 जोडी स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-  1. गाडी संख्या 03007/03008, हावडा-खातीपुरा (जयपुर)-हावडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हावडा से दिनांक 04.08.24 से 29.09.24 (09 ट्रिप) एवं खातीपुरा (जयपुर) से दिनांक 06.08.24 से 01.10.24 (09 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।  2.. गाडी संख्या 03509/03510, आसनसोल-खातीपुरा (जयपुर)-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में आसनसोल से दिनांक 06.08.24 से 27.08.24 (04 ट्रिप) एवं खातीपुरा (जयपुर) से दिनांक 07.08.24 से 28.08.24 (04 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।  3. गाडी संख्या 03409/03410, मालदा टाउन-खातीपुरा (जयपुर)-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में मालदा टाउन से दिनांक 01.08.24 से 29.08.24 (05 ट्रिप) एवं खातीपुरा (जयपुर) से दिनांक 02.08.24 से ...

जोधपुर-पोकरण स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

चित्र
 *जोधपुर-पोकरण स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन* रेलवे द्वारा परिचालन कारणों से जोधपुर-पोकरण स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04809, जोधपुर-पोकरण स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.08.24 तक जोधपुर से 09.40 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 09.50 बजे रवाना होकर 13.50 बजे पोकरण पहुॅचेगी।

हिंदुस्तान जिंक ने एशिया का पहला लो कार्बन ‘ग्रीन’ जिंक इकोजेन किया लॉन्च

चित्र
 हिंदुस्तान जिंक ने एशिया का पहला लो कार्बन ‘ग्रीन’ जिंक इकोजेन किया लॉन्च मुंबई/ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने अपना लो कार्बन ग्रीन जिंक ब्रांड इकोजेन लॉन्च किया। एसएंडपी ग्लोबल सीएसए के अनुसार विश्व की सबसे सस्टेनेबल धातु और खनन कंपनी के रूप में मान्यता प्राप्त यह कंपनी एशिया की पहली जिंक उत्पादक है जिसने दुनिया भर में अपने ग्राहकों के लिए अपनी तरह का पहला लो कार्बन ग्रीन जिंक ऑफर किया है। इकोजेन को एक प्रसिद्ध वैश्विक स्थिरता परामर्श फर्म द्वारा जीवन चक्र मूल्यांकन, एलसीए के माध्यम से लो-कार्बन जिंक के रूप में प्रमाणित किया गया है और इसका कार्बन फुटप्रिंट प्रति टन उत्पादित जिंक पर एक टन से भी कम कार्बन समतुल्य है, जो वैश्विक औसत से 75 प्रतिशत कम है। जिंक का प्राथमिक अनुप्रयोग स्टील को जंग से बचाने के लिए गैल्वनाइजेशन के लिए है स्टील, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोटिव और सनराइज सेक्टर जैसे अक्षय ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स, हाई-टेक विनिर्माण, ऊर्जा भंडारण, रक्षा और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जैसे ...

भूपाल नोबल्स फार्मेसी के 5 विद्यार्थियों का जीपेट और नाइपर में चयन

चित्र
 भूपाल नोबल्स फार्मेसी के 5 विद्यार्थियों का जीपेट और नाइपर में चयन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी के डीन डॉ युवराज सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि बीएन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के विद्यार्थी मदन जयसवाल, दिव्यांश खत्री, मुकुल कलाल, सूजाराम और भुवनेश बनिया का ग्रेजुएट फार्मेसी ऑप्टिट्यूट टेस्ट (GPATजीपेट) में चयन हुआ और साथ ही इनका नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER)में भी चयन हुआ। इनकी चयन होने पर संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रोफेसर शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव महेंद्र सिंह आगरिया और प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने इन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की और संस्थान का गौरव बढ़ाने पर बधाई दी। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने आयोजित की और इसमें चयन होने के बाद इन विद्यार्थियों को भारत के विभिन्न फार्मेसी महाविद्यालयों में उच्च अध्ययन के लिए भारत सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। ये जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।

पर्यावरण संवर्धन के लिए विराग मधुमालती का अनोखा प्रयास एक हजार किमी की पदयात्रा में 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

चित्र
 पर्यावरण संवर्धन के लिए विराग मधुमालती का अनोखा प्रयास एक हजार किमी की पदयात्रा में 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य उदयपुर जनतंत्र की आवाज की आवाज। वृक्षों की कटाई, नॉन-डिस्पोजेबल प्लास्टिक के उपयोग और बढ़ते प्रदूषण से पृथ्वी को बचाने एवं पर्यावरण संरक्षण व जनजागरूकता के लिए ख्याति प्राप्त गायक, संगीतकार विराग मधुमालती ने एक बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है। जन-जन तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से विराग मधुमालती नवी मुंबई से नाकोडाजी, राजस्थान तक 1000 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेंगे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर एक लाख पौधे एवं वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है। इस मिशन में कई संस्थाएं और लोग शामिल हो रहे हैं, जो “सेव मदर अर्थ“ अभियान को व्यापक बनाने और अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण संरक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस वैश्विक अभियान में सी.के. लाडला भैरुजी परिवार, अणुव्रत महासभा, लायन क्लब, रोटरी क्लब और समाजसेवी व पर्यावरणविद् अर्जुन सिंघवी, चंद्रकुमार जाजोदिया, अतुल अग्रवाल, पुष्पा कटारिया, चंद्रशेखर चौधरी, आर.के.जैन, प्रक...

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने लोकसभा में उठाया मामला - कहा पिछले छह सालों से टीएसपी क्षेत्र में भ्रम फैलाया जा रहा कि “यहां के आदिवासियों पर आईपीसी लागू नहीं होती।“

चित्र
 सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने लोकसभा में उठाया मामला - कहा पिछले छह सालों से टीएसपी क्षेत्र में भ्रम फैलाया जा रहा कि “यहां के आदिवासियों पर आईपीसी लागू नहीं होती।“ उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने बुधवार को लोकसभा में टीएसपी क्षेत्र में आदिवासियों के खिलाफ पिछले कुछ सालों से चलाए जा रहे मामले को उठाते हुए सदन के माध्यम से पूरे मामले की जांच एनआईए सहित अन्य जिम्मेदार एजेंसियों से कराने कि मांग की। सांसद रावत ने सदन को संबोधित करते हुए सभापति से कहा कि वे एक महत्वपूर्ण विषय पर सदन का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। कांकरी डूंगरी प्रकरण का जिक्र करते हुए सांसद डॉ मन्ना लाल रावत ने कहा कि वर्ष 2018 से लेकर 2023 तक की अवधि में इस टीएसपी क्षेत्र में भ्रम फैलाया गया कि आदिवासियों पर आईपीसी लागू नहीं होती।  उसके उपरांत युवाओं को भड़का कर कांकरी डूंगरी कांड कराया गया। जिसमें दो आदिवासी किशोर व युवा गोलीकांड के शिकार हुए। इसके अलावा क्षेत्र में संस्कृति पर आक्रमण करते हुए हुए “द प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट एक्ट “ जो कि संसद का 1955 में बना कानून है। उसकी धारा 3 के विरूद्ध “...