संदेश

मार्च 22, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

चित्र
 - आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग   उदयपुर, 22 मार्च। सामाजिक संस्था महावीर जैन परिषद उदयपुर ने व्यवसायी युवा साथी अनिल जैन (पचोरी) की हत्या का जैन समाज ने रोष व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि जैन समाज के मुख्य पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में लूट की वारदात एवं युवा साथी की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित की गई। श्रद्धाजंलि सभा में परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, सकल दिगम्बर समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, सुरेश चित्तौड़ा, यशवंत आंचलिया, नरेन्द्र सिंघवी, निर्मल पोखरना, महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, जेजेसी अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष अरूण मेहता, महामंत्री नितिन लोढ़ा, बीजेएस अध्यक्ष यशवंत कोठारी, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंघवी, महामंत्री भूपेन्द्र गजावत आदि अनैक पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान प्रशासन से सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में अपराधियों की शीघ्रताशीघ्र गिरफ्...

मौन से मतदान की सीख मूक बधिर विद्यालय के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

चित्र
 मौन से मतदान की सीख मूक बधिर विद्यालय के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली उदयपुर, 22 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को मूक बधिर विद्यालय मल्ला तलाई उदयपुर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व पूजा अग्रवाल एवं शमा परवीन ने किया। रैली मल्ला तलाई क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों से गुजरती हुई विधालय पर संपन्न हुई। मूक बधिर बालक बालिकाओं ने अपने मौन के साथ हाथों में तख्तियां ले कर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। इससे पहले सुबह प्रार्थना सभा में संयुक्त निदेशक भटनागर ने बच्चों को मतदान की जानकारी एवं दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए दी जा रही सुविधाओं से अवगत कराया। साइन लैंग्वेज अनुदेशक द्वारा बालकों को समझाया गया। ज्ञात रहे कि इस स्कूल के 30 युवा बालक बालिका इस बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी ने उत्साहित हो कर मतदान करने का संकल्प लिया।

जिला कलक्टर पैदल निकले शहर भ्रमण पर

चित्र
 जिला कलक्टर पैदल निकले शहर भ्रमण पर शक्तिनगर बोटलनेक खोलने में चिन्हित भवन मालिकों से सहमति जुटाने हेतु की चर्चा देहलीगेट, धानमंडी होते हुए अस्थल मंदिर तक रास्तों का किया अवलोकन उदयपुर, 22 मार्च। जिला कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल एक बार फिर शुक्रवार को नगर के मार्गों पर पैदल निकले। निगम के अधिकारियों को साथ लेकर कलक्टर ने शक्तिनगर बोटलनेक, देहलीगेट से धानमंडी होते हुए अस्थल मंदिर तक मार्गों का अवलोकन किया। जिला कलक्टर सबसे पहले शक्तिनगर बोटलनेक पहुचें। यहां पर बोटलनेक हटाकर रास्ते को चौड़ा कर शक्तिनगर को सूरजपोल मार्ग से सीधा जोड़ने की योजना है। यह बोटलनेक खुलने से टाउनहॉल पर चौपहिया वाहनों का ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा और शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी। यहां रास्ते के बीच आ रहे भवनों की मार्किंग कर ली गई है। जिला कलक्टर ने मार्क किए गए भवन मालिकों की सहमति जुटाने व बोटलनेक खोलने की प्रक्रिया पर चर्चा की। इसके पश्चात वे अधिकारियों के साथ देहली गेट होते हुए धानमंडी की तरफ निकले। रास्ते में उन्होने उस दुकान का अवलोकन किया जो कल आग लगने से नष्ट हो गई थी। इसके बाद वे पैदल ही अस्थल मंदिर...

विज्ञान समिति वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ ने किया तीन दिवसीय कोटा भ्रमण

चित्र
 विज्ञान समिति वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ ने किया तीन दिवसीय कोटा भ्रमण वार्षिक आयोजन मे 70 से 84 वर्षीय महिलाओं को "स्माईल" टी शर्ट पहने जोशीले अंदाज ने लोगों को किया अचंभित उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। विज्ञान समिति अंतर्गत वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की 48 महिलाओं ने डा. पुष्पा कोठारी व कंचन सोनी के नेतृत्व मे बस द्वारा कोटा का तीन दिवसीय भ्रमण करते हुए ऐतिहासिक सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों को देखने के साथ साथ उत्साह से मनोरंजक कार्यक्रमों का भी पूरा पूरा आनंद लिया । इस अविस्मरणीय कार्यक्रम मे उदयपुर से कोटा के बीच में दर्शनीय स्थल सांवरिया सेठ, जोगणिया माता, बिजोलिया जैन मंदिर का भ्रमण करते हुए शाम को रिवर फ्रंट (ईस्ट और वेस्ट) घूमने व बोटिंग का आनंद उठाया। दूसरे दिन त्रिकुटा माता का मंदिर, शिवपुरी, सेवन वंडर, ऑक्सीजन पार्क आदि जगह का भ्रमण करके महिलाओं ने आध्यात्मिक और चंबल नदी के आसपास जो भी दर्शनीय स्थल घूमने का आनंद लिया। इसके साथ ही महिलाओं ने कोटा की कचौरी और जलेबी तथा वहां का राजस्थानी खाना खाने का भरपूर आनंद लिया । कोटा की विश्व प्रसिद्ध साड़ियां भी महिलाओं ने खूब खरीदी । ...

मनोज को स्वामी विवेकानंद आइकन अवार्ड

चित्र
 मनोज को स्वामी विवेकानंद आइकन अवार्ड उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। इमका बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के संपादक ने गुमनाम शहीदों की पराक्रम गाथा को₹21000 फीट कपड़े पर लिखने वाले उदयपुर के मनोज आंचलिया को स्वामी विवेकानंद प्राइड आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया

ज्वैलर्स/प्रतिष्ठान संचालको व आगामी त्यौहारों को लेकर की CLG मीटिंग

चित्र
 ज्वैलर्स/प्रतिष्ठान संचालको व आगामी त्यौहारों को लेकर की CLG मीटिंग उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर योगेश गोयल द्वारा शहर उदयपुर में जैनम ज्वैलर्स के संचालक की हत्या तथा आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए CLG मीटिंग लिये जाने के निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा मार्ग दर्शन में वृताधिकारी वृत पश्चिम कैलाश चन्द्र की उपस्थिति में आदर्श कुमार परिहार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना हाथीपोल द्वारा थाना सर्कल के समस्त ज्वैलर्स/प्रतिष्ठान संचालकों तथा आगामी त्यौहारों को मध्य नजर रखते हुए मीटिंग का आयोजन पुलिस थाना हाथीपोल पर किया गया। जिसमें करीब 50 सदस्यों ने भाग लिया। उपस्थित CLG सदस्यों तथा ज्वैलर्स संचालको के साथ निम्न सुझावों पर चर्चा की गई। आगामी त्यौहारों रमजान, ईद, होली चैटीचण्ड एवं नव वर्ष प्रतिपदा आदि त्यौहारो मे सभी धर्मो के लोगों द्वारा एक दुसरे के धर्म के त्यौहारों को आपस में प्रेम भाव से मनाने हेतु विचार विमर्श कर चर्चा की गई। देश की एकता और सांप्रदायिक सौहार्द बनाने का संकल्प लिया। संदीग्ध व्यक्तियों एवं अपराधि...

3 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त

चित्र
 3 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त उदयपुर, 22 मार्च। आबकारी आयुक्त अंश दीप के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत आदर्श आचार संहिता की पालना में अवैध शराब की रोकथाम के लिए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर ट्रक कंटेनर की तलाशी लेने पर 51 कार्टन में लगभग 3 लाख रूपए की शराब जब्त की गई। आबकारी विभाग द्वारा चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना मंे निरोधात्मक कार्यवाही के तहत मुखबीर की सूचना पर 21 मार्च को देर रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर राजपूताना होटल पीपली के सामने ट्रक कंटेनर नम्बर एमएच 46-एआर-7621 की रूकवाकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान रबर बाॅक्स की आड़ में प्लास्टिक के कट्टो में 41 कार्टन विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब, आरएमएल व बीयर केन के 10 कार्टन अथवा 120 बोतल एवं मैक्डावल नम्बर वन व्हीस्की फोर सेल इन पंजाब के 51 कार्टन शराब बरामद की गई। मौका कार्यवाही के तहत ट्रक कंटेनर चालक संजय मीणा निवासी टीडी उदयपुर को गिरफ्तार किया एवं ट्रक कंटेनर सहित 51 कार्टन में लगभग 3 लाख रूपए की शराब जब्त की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक वृत गिर्वा राहुल शर्मा...

वात्सल्य अकैडमी द्वारा वार्षिक उत्सव का प्रोग्राम का आयोजन अदित् गुप्ता को गोल्ड मेडल पहनाकर पुरस्करित किया गया

चित्र
  अदित गुप्ता को गोल्ड मेडल पहनते हुए पार्षद दिनेश कावट जयपुर विद्याधर नगर सेक्टर 2 के वात्सल्य अकैडमी द्वारा वार्षिक उत्सव का प्रोग्राम का आयोजन वैशाली नगर टैगोर पब्लिक स्कूल, मैं, किया गया जिसमें वात्सल्य अकैडमी के छात्रों द्वारा वार्षिक उत्सव , सरस्वती वंदना के साथ शुरू किया गया वात्सल्य अकैडमी के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा वात्सल्य अकैडमी की खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार भी इस समारोह में दिए गए खेलकूद प्रतियोगिता में अदित कुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुु गुप्ता पुत्र अमित गुप्ता विद्याधर निवासी प्रथम स्थान प्राप्त कियाप्रोग्राम के मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 26 के पार्षद दिनेश कावट द्वारा बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें गिफ्ट अपने हाथों से प्रदान करते हुएअ दित गुप्ता पुत्र अमित गुप्ता विद्याधर निवासी को समारोह में विद्याधर नगर वार्ड नंबर 26 के पार्षद दिनेश कावट द्वारा अदित् गुप्ता को गोल्ड मेडल पहनाकर पुरस्करित किया गया ज्ञात हो आदित्य गुप्ता जयपुर से प्रकाशित समाचार पत्र जनतंत्र की आवाज न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक गोपाल गुप्ता के नाती है...

सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक कॉमर्स कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ. सचिन गुप्ता को प्रबंध विज्ञान में डि.लीट. की उपाधि

चित्र
 सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक कॉमर्स कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ. सचिन गुप्ता को प्रबंध विज्ञान में डि.लीट. की उपाधि ट्राईबल यूथ के आर्थिक विकास स्टार्टअप्स पर शोध उदयपुर, 22 मार्च। कॉमर्स कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सचिन गुप्ता को संबलपुर विश्वविद्यालय, संबलपुर ने प्रबंध विज्ञान में डि.लीट. की उपाधि से अलंकृत किया है l डॉक्टर गुप्ता ने अपना शोध कार्य टेक्नोलॉजिकल स्टार्टअप्स पर किया है, जिसके अंतर्गत उन्होंने दक्षिणी राजस्थान के ट्राईबल यूथ के आर्थिक विकास के लिए टेक्नोलॉजिकल स्टार्टअप्स की भूमिका पर शोध कार्य किया l डॉ. गुप्ता की डि.लीट शोध का विषय  स्टडी ऑन दा कंट्रीब्यूशन ऑफ़ टेक्नोलॉजिकल स्टार्टअप्स इन दा इकनोमिक डेवलपमेंट ऑफ़ ट्राइबल युथ ऑफ़ टीएसपी रीजन ऑफ़ साउथर्न राजस्थान रहा l

वंदना शर्मा ने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में जीते चार पदक

चित्र
 वंदना शर्मा ने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में जीते चार पदक उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। विश्वविद्यालय योग केंद्र के बीएससी योगिक साइंस पाठ्यक्रम के फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा वंदना शर्मा ने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में कुल चार पदक जीत कर रिकॉर्ड बनाया है, जानकारी देते हुए डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में 8 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित हुई खेलो इंडिया वूमेन' योगासन प्रतियोगिता में समूह वर्ग में स्वर्ण तथा रिदमिक पैयर वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया तथा 11 मार्च से 13 मार्च तक अमरोहा ही में नेशनल योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित हुई चौथी राष्ट्रीय सीनियर महिला योगासन प्रतियोगिता के रिदमिक पैयर व ग्रुप में दो रजत पदक जीते। उक्त दोनों राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर इस वर्ष अक्टूबर माह में उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38th राष्ट्रीय खेलों हेतु राजस्थान टीम में चयनित हुई है। सुश्री वंदना शर्मा राजस्थान पुलिस के योगासन प्रशिक्षक राजू सिंह खींची से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।