संदेश

मार्च 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मडोर मे सीमा त्यागी को किया जाता है परेशान

चित्र
मडोर मे सीमा त्यागी को किया जाता है परेशान माननीय न्यायालय एवं विशेषयोग्य जन राजकीय सामाजिक न्याय अधिकारिता न्यायालय, द्वारा माननीय मुख्य न्यायाधीश "नलासा राजस्थान और दिल्ली मंत्रालय एवं समस्त आयोग, अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग राजस्थान ।       मान्यवर अभी भी मुझे मे कोई कमी है गुरु जी की सेवा करने में समय नहीं मिल रहा ये जो भी है सब आप लोगों की मेहनत   का असर है हमारा दिव्यांग होना ईश्वर की मोजूदगी जिसे सरकारी सिस्टम को जागते हुए सोये है या जो जागे हुए दुर्जन और दुष्टता कर रहे ऐसे प्राण रहते भी मुर्दे है वो ही  प्रेत और मनोरोगी मानसिक रोगी हैं सरकार को चाहिए इनके ही सरकारी वेतन से राज्यकोष से अन्याय का ऋण मुझे प्रथम दिलवाया जाए और सरकार मेरे पूर्ण अपराध शाखा के विभागों में मस्कुलर डिस्ट्रॉफि से पीड़िता का सब कुछ छीन लेने में प्रकरण संख्या 1218 के जांचकर्ता के हस्ताक्षर अनुरूप इस कार्यकाल की प्रतियां विशेष योग्यजन आयुक्त के आदेश की अवहेलना 755,393,703,704, से आज तक  पुलिस ने लिए बयानों परांत जो जो लेख लिखकर पुलिसिया कार्रवाई वितरण की है इसमें यहां के ...

विद्यापीठ -कन्या महाविद्यालय छात्राओं ने रेली निकाल महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश

चित्र
 विद्यापीठ -कन्या महाविद्यालय छात्राओं ने रेली निकाल महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश उदयपुर,18 मार्च। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक कन्या महाविद्यालय एवं लायंस क्लब डिवाइन के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओे की ओर से फतहसागर की पाल आयोजित महिला सशक्तिकरण रेली को कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, क्लब अध्यक्ष पीसी कोगटा, सदस्य प्रो. सुनीता सिंह, निदेशक डाॅ. गुणबाला ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि महिलाएॅ अपने आप में सशक्त है आवश्यकता है उन्हे प्रोत्साहन देने की। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही विद्यापीठ के दोनों परिसरों में कन्या महाविद्यालय की स्थापना की गई है। महिलाओं में निहित प्रबंधन शैली, धैर्यशीलता, नेतृत्व और सामंजस्य के गुणों के कारण वे आज कई बड़े पदों पर आसीन है। महिलाएं अपने आप में शक्ति है, उनमें अपार क्षमताएं हैं, सिर्फ जरूरत है, उन्हें अपने आप को पहचानने की। रैली फतहसागर पाल से होते हुए देवाली तक पहुंची। छात्राएॅ अपने हाथों में तख्तियाॅ लिए नारे लगाते हुए चल रही थी। इस अवसर पर ल...

मोदी सरकार सभी पात्र शरणार्थियों को नागरिकता देगी: अमित शाह

चित्र
मोदी सरकार सभी पात्र शरणार्थियों को नागरिकता देगी: अमित शाह  उदयपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मोदी सरकार द्वारा हाल ही लागू किए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे झूठ के तथ्यों को उजागर करते हुए देश की जनता के सामने स्पष्ट किया कि, 'मोदी सरकार सभी पात्र शरणार्थियों को नागरिकता देगी। सीएए नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं।' राहुल गांधी से लेकर ओवैसी तक और अरविंद केजरीवाल से लेकर ममता बनर्जी तक सभी विपक्षी दलों के नेता झूठ की राजनीति कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का विरोध करने के बजाए वोटबैंक की राजनीति के लिए शरणार्थियों के खिलाफ भ्रम फैला रहे हैं। ममता बनर्जी को सीएए का विरोध करने की जगह घुसपैठ को रोकना चाहिए। दरअसल हिंदू और मुसलमानों के बीच द्वेष पैदा कर अपने वोट बैंक को साधना चाहती हैं ममता बनर्जी। भाजपा के बढ़ते विस्तार से यह मान लेना चाहिए कि वह दिन दूर नहीं है जब पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की सरकार होगी और घुसपैठ पर कड़ी कार्रवाई की ...

सुविवि नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 126 वे सप्ताह में योग प्रशिक्षक ज्योती सिसोदिया ने कराया योगाभ्यास।

चित्र
 सुविवि नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 126 वे सप्ताह में योग प्रशिक्षक ज्योती सिसोदिया ने कराया योगाभ्यास। उदयपुर । सामाजिक सरोकारिता के मद्देनजर सुखाडिया विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम के प्रांगण में विगत 19अक्टूबर 2021 से निरंतर चल रहे नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बिना किसी अवकाश के विगत 126 सप्ताह से निरंतर चल रहे इस शिविरके 882दिन पूर्ण हुए, इस सप्ताह योग प्रशिक्षक ज्योती सिसोदिया द्वारा हार्ट स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए सूक्ष्म व्यायाम, शशांकासन. मकरासन.भुजंगासन. नौकासन. सर्वंगासन. मंडूकासन.आसन के साथ कपालभाति, नाड़ी शोधन एवं भ्रामरी प्राणायाम तथा योगनिद्रा का अभ्यास करवाया गया। भ्रामरी प्राणायाम से तनाव, गुस्सा और अवसाद दूर होता है तथा दिमाग शांत होता है, यह प्राणायाम माइग्रेन की समस्या के लिए बहुत फायदेमंद है। प्रशिक्षक ज्योती सिसोदिया के बताया कि योगनिद्रा का अभ्यास रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, सिरदर्द, तनाव, ...

रेल यातायात प्रभावित*

चित्र
 *रेल यातायात प्रभावित* उदयपुर। गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट का‌ अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। लिंक रेक की कमी के कारण निम्नलिखित रेल सेवाओं को रद्द किया गया है *रद्द रेल सेवाएं* 1. गाड़ी संख्या 19605, मदार जंक्शन-उदयपुर दिनांक 19.03.24 को रद्द। 2. गाड़ी संख्या 09611, उदयपुर-बड़ी सादड़ी दिनांक 19.03.24 को रद्द। 3. गाड़ी संख्या 09612, बड़ी सादड़ी-उदयपुर दिनांक 20.03.24 को रद्द। 4. गाड़ी संख्या 09613, उदयपुर-बड़ी सादड़ी दिनांक 20.03.24 को रद्द। 5. गाड़ी संख्या 09614, बड़ी सादड़ी-उदयपुर दिनांक 20.03.24 को रद्द। 6. गाड़ी संख्या 09601, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ दिनांक 20.03.24 को रद्द। 7. गाड़ी संख्या 09602, चित्तौड़गढ़-उदयपुर दिनांक 21.03.24 को रद्द। 8. गाड़ी संख्या 19606, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ दिनांक 21.03.24 को रद्द। 9. गाड़ी संख्या 09639, मदार जंक्शन-रेवाड़ी दिनांक 19.03.24 को रद्द। 10. गाड़ी संख्या 09640, रेवाड़ी-मदार जंक्शन दिनांक 19.03.24 को रद्द।

23 को विज्ञान समिति परिसर* में *तिलक होली*

चित्र
 23 को विज्ञान समिति परिसर* में *तिलक होली*   उदयपुर, 18 मार्च । विज्ञान समिति एवम एम बी कॉलेज पूर्व छात्र परिषद कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक आज समिति परिसर मे आयोजित हुई जिसमे दोनो संस्थानों के अध्यक्ष , महासचिव, सचिव व मीडिया प्रभारी ने भाग लिया । उक्त मीटिंग मे *शनिवार दिनांक 23 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे से विज्ञान समिति परिसर* में *तिलक होली* कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में विज्ञान समिति एवम एम बी कॉलेज पूर्व छात्र परिषद के सभी सदस्य अपने जीवन साथी के साथ भाग लेंगे। नाच गान व मनोरंजन हेतु हार्मोनियम ढोलक व चंग की व्यवस्था रहेगी व महिलाएं विशेष फागणिया श्रंगार कर आयोजन को उत्साहपूर्वक मनाऐंगी । यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो विमल शर्मा ने दी ।

महिलाओं को सफलता प्राप्त करने के लिये कन्फर्ट जोन से बाहर आना होगाः दीप्ति किरण माहेश्वरी

चित्र
 महिलाओं को सफलता प्राप्त करने के लिये कन्फर्ट जोन से बाहर आना होगाः दीप्ति किरण माहेश्वरी       उदयपुर में स्थापित हुई फोर्टी वूमन विंग,16 महिलाओं को मिला चेंजमेकर्स अवार्ड उदयपुर। राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि महिलाओं को उन सभी महिलाओं से प्रेरणा लेनी चाहिये जो सफलता के झंडे गाड़ चुकी है। महिलाओं को सफलता प्राप्त करने के लिये कम्फर्ट जोन से बाहर आना होगा, तभी महिलायें हर गोल प्राप्त कर सकेंगी। वे आज उदयपुर में स्थापित हुई फोर्टी वूमन विंग के पदस्थापना दिवस समारोह एंव चेंज मेकर्स अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उन्होंने कहा कि संगठन हमें बहुत कुछ देता है। हमे ंभी उसे कुछ देने का प्रयास करना चाहिेय। देश में महिलाओं के लिये 3 हजार सरकारी योजनाएं बनी हुई है। हर क्षेत्र में बहुत स्कोप है,उनका पता होना चाहिये। समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि वूमन में महिलायें हर क्षेत्र में आगे निकल रही है। देश की महिलायें जोश-खरोश के साथ आगे बढ़ रही है। हमें उन्हें व्यापार की मुख्य धारा में लाना है। जीएसटी लग...

मुख्यमंत्री 19 मार्च को उदयपुर में

चित्र
 मुख्यमंत्री 19 मार्च को उदयपुर में उदयपुर, 18 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मंगलवार 19 मार्च को दोपहर 1.35 बजे वायुयान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंग। मुख्यमंत्री यहां से भुवाणा आएंगे और शाम 4.30 बजे पुनः डबोक एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

विद्यापीठ -कन्या महाविद्यालय छात्राओं ने रेली निकाल महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश

चित्र
 विद्यापीठ -कन्या महाविद्यालय छात्राओं ने रेली निकाल महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश उदयपुर,18 मार्च। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक कन्या महाविद्यालय एवं लायंस क्लब डिवाइन के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओे की ओर से फतहसागर की पाल आयोजित महिला सशक्तिकरण रेली को कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, क्लब अध्यक्ष पीसी कोगटा, सदस्य प्रो. सुनीता सिंह, निदेशक डाॅ. गुणबाला ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि महिलाएॅ अपने आप में सशक्त है आवश्यकता है उन्हे प्रोत्साहन देने की। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही विद्यापीठ के दोनों परिसरों में कन्या महाविद्यालय की स्थापना की गई है। महिलाओं में निहित प्रबंधन शैली, धैर्यशीलता, नेतृत्व और सामंजस्य के गुणों के कारण वे आज कई बड़े पदों पर आसीन है। महिलाएं अपने आप में शक्ति है, उनमें अपार क्षमताएं हैं, सिर्फ जरूरत है, उन्हें अपने आप को पहचानने की। रैली फतहसागर पाल से होते हुए देवाली तक पहुंची। छात्राएॅ अपने हाथों में तख्तियाॅ लिए नारे लगाते हुए चल रही थी। इस अवसर पर ल...

चार साल के बच्चे का मर्डर, पहाड़ में मिला शव,खुलासा होने के बाद खुलेगा मौत का राज

चित्र
 चार साल के बच्चे का मर्डर, पहाड़ में मिला शव,खुलासा होने के बाद खुलेगा मौत का राज पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।पाटन थाने के निकटवर्ती ग्राम हरिपुरा में 6 मार्च को एक 4 वर्षीय बच्चा अपने घर से गायब हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पाटन थाने में भी दर्ज कराई गई थी। पाटन पुलिस ने बच्चे की तलाश में टीमों का भी गठन किया परंतु बच्चे का सुराग कहीं नहीं मिला। सोमवार को लगभग तीन बजे एक कुत्ता अपने मुंह में एक पाव लिए गांव में पहुंचता है तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ,क्योंकि वह पांव फुल कर मोटा हो चुका था इसलिए वह किसी युवक का पांव नजर आ रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पाटन पुलिस को दी, पाटन पुलिस तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से पहाड़ में पहुंची जिधर से कुत्ता अपने मुंह में पांव लेकर आया था। ग्रामीणों एवं पुलिस ने पहाड़ पर जाकर काफी तलाश किया, तलाशी के दौरान एक कटीले झाड़ में बच्चे के अंडरवियर और बनियान पाए गए। इससे ग्रामीण एवं पुलिस को शक हो गया कि यह पांव गुमशुदा बच्चे का हो सकता है। पुलिस पहाड़ में जांच कर रही थी तो एक पेड़ पर बच्चे का लटका हुआ शव मिल गय...

मिनाक्षी सैनी के दुवारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड लगाये

चित्र
 कृष्णा विहार कोलोनी श्रीमान नन्द लाल जी की पुत्री मिनाक्षी सैनी के दुवारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड लगाये दादा श्रीमान गोविनदराम जी एव दादी मगली देवी के प्रेरणा से किया उनकी देखभाल उनकी माता लक्ष्मी देवी एव भाई हेमराज बहन पलक पायल प्रिया करती है

भक्तों को रास आ रही है स्काउट गाइड की सेवांऐ

चित्र
 भक्तों को रास आ रही है स्काउट गाइड की सेवांऐ पलसाना। खाटू श्याम जी श्री श्याम फाल्गुनी लक्खी मेले में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मेला सेवा शिविर में भक्तों को स्काउट गाइड की सेवांए रास आ रही है। शिविर संचालक सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि चार पारियों में लगातार 24 घंटे श्याम भक्तों के बीच में अग्रणी सेवा कार्यो को अंजाम दे रहे हैं । इस दौरान स्काउट गाइड द्वारा खाटूश्यामजी तोरण द्वार से नया तिराहा से लामिया तिराहा , जिक जैक, मोदी ग्राउंड , लखदातार ग्राउंड ,श्याम चौक ,श्याम कुंड ,मंदिर परिसर, मंदिर के सामने मेला मजिस्ट्रेट , कबूतर चौक, एवं मेला परिक्षेत्र में अपने ड्यूटी पॉइंट पर सेवा कार्यों को संभाल रहे हैं। इसके साथ ही स्काउट गाइड द्वारा मेला परिसर में , जल सेवा खोया पाया, प्राथमिक सहायता , कतारें बनवाना, दिव्यांग सहायता ,भीड़ नियंत्रण ,आपदा प्रबंधन, स्वच्छता, वृद्ध जनसेवा, सड़क सुरक्षा एवं विकंलाग व्यक्तियों को व्हील चेयर से पहुंचाना सहित विभिन्न सेवा कार्यों को अंजाम दे रहे है। सीओ स्काउट लाटा ने बताया कि स्थानीय संघ पलसाना, दांता, खंडेला, नीमकाथाना, खाट...

वनिता आमेटा को पीएचडी उपाधि

चित्र
 वनिता आमेटा को पीएचडी उपाधि उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि ने सामाजिक विज्ञान संकाय में वनिता आमेटा को उदयपुर जिले की गिर्वा तहसील में कृषि उत्पादन पर तकनीकि प्रभावों का विश्लेषणात्मक अध्ययन विषय पर शोध कार्य करने पर पीएच डी की उपाधि प्रदान की। डाॅ. आमेटा ने अपना शोध कार्य डाॅ. युवराज सिंह राठौड़ के निर्देशन में किया।

राजू कंवर को विद्यावाचस्पति

चित्र
 राजू कंवर को विद्यावाचस्पति उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय ने राजू कंवर राठौड़ को आलमशाह खान और क़मर मेवाड़ी के कथा साहित्य का तुलनात्मक अध्ययन (रचनादृष्टि एवं रचनाशिल्प के संदर्भ में) विषयक शोधकार्य संपन्न करने पर विद्यावाचस्पति (पी-एच. डी) की उपाधि प्रदान की । इन्होंने उक्त शोधकार्य हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डाॅ. हुसैनी बोहरा के निर्देशन में पूरा किया।

नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया

चित्र
 - नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास एवं दादा - दादी के प्रति सम्मान की बात है यह बात विद्यालय संस्थापिक प्रीति सोगानी ने कही। विट्टी इंटरनेशनल स्कूल में प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया। जहां सी.आई. ई की प्राचार्या श्रीमती दीपा चक्रवर्ती ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा णमोकार मंत्र के जाप से शुभारंभ किया गया। विद्यालय प्रशासन की ओर से बच्चों के अभिभावकों विशेष रूप से दादा - दादी , नाना- नानी को आमंत्रित किया गया था। अपने अभिभावकों के सामने छोटे - छोटे बच्चों ने गीत और नृत्य प्रस्तुति द्वारा उनके प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित किया। बच्चों की आयु व रुचियों को ध्यान में रखते हुए मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के दादा - दादी , नाना- नानी ने रेट्रो थीम पर रैंप वॉक किया। अभिभावकों ने भी सभी प्रतियोगिताओ में बड़े जोश व उत्साह से भाग लिया । कार्यक्रम की समाप्ति पर प्राचार्या श्रीमती दीपा चक्रवर्ती ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने...

राठौड़ मेवाड़ जनशक्ति दल के मार्गदर्शक मनोनित

चित्र
 राठौड़ मेवाड़ जनशक्ति दल के मार्गदर्शक मनोनित    उदयपुर, 18 मार्च। मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर संगठन की ओर से सोमवार को कार्यकारिणी का विस्तार किया गया गया। संगठन के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि उदयपुर के संगठन को सनातन धर्म संस्कृत प्रचार में मार्ग दर्शक मंडल में चोटिला धाम पाली ओम बन्ना के पुत्र पराक्रमी सिंग राठौड़ चोटिला को मेवाड़ जनशक्ति दल संगठन उदयपुर में मार्ग दर्शक के रूप में मनोनित किया गया। जिस पर संगठन के पदाधिकारियों ने आभार जताया और शुभकामनाएं दी। संगठन के कार्यकर्ताओं ने धाम पर जाकर राठौड़ को मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर प्रदीप सिंह परिहार, नितेश जन्नावत, सूर्यवीर सिंह यदुवंशी, सूरज तेली आदि मौजूद रहे।

जगदीश सालवी अध्यक्ष, चौहान सचिव

चित्र
 जगदीश सालवी अध्यक्ष, चौहान सचिव उदयपुर। प्रतापनगर स्थित जय अम्बे माँ सेवा समिति की रविवार को हुई बैठक में जगदीश सालवी अध्यक्ष और चंद्रवीर सिंह चौहान सचिव निर्वाचित हुए। इस अवसर पर कार्यकारिणी में गुरदीप सिंह दिगपाल उपाध्यक्ष, दिनेश खूबचंदानी कोषाध्यक्ष, गणेश स्वामी सहसचिव, अनिल सालवी संगठन मंत्री, ललित सालवी प्रचार मंत्री और राहुल सक्सेना सांस्कृतिक मंत्री चुने गए।

नारायण सेवा संस्थान का विशाल शिविर दिव्यांगों को शारीरिक और सामाजिक सशक्त बनाने का संस्थान के प्रयास अनुकरणीय : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

चित्र
 ,नारायण सेवा संस्थान का विशाल शिविर दिव्यांगों को शारीरिक और सामाजिक सशक्त बनाने का संस्थान के प्रयास अनुकरणीय : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर में प्रदेशभर से 1500 दिव्यांग आए उदयपुर, 17 मार्च । नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में रविवार को दादाबाड़ी, रायपुर में आयोजित नि:शुल्क ऑपरेशन जांच-चयन और कृत्रिम अंग व केलिपर्स माप केम्प का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर दिव्यांगों, उनके परिजनों और रायपुर, के सम्मानित सदस्यों को अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में कहा संस्थान की सेवाएं निःशुल्क ऑपरेशन आर्टिफिशियल लिम्ब लगाना, 5000 लोगों को रोज भोजन करना, गुरुकुल का संचालन, आर्थिक रूप से असमर्थ 600 मजदूरों के बच्चों के लिए निःशुल्क नारायण चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल चलाना, सैकड़ो दिव्यांगों को स्वरोजगार के कंप्यूटर, मोबाइल, सिलाई, मेहंदी का प्रशिक्षण देना और उनका सामूहिक विवाह कर घर बसाने जैसे अनेक प्रकल्प जानकर बहुत प्रसन्नता है। नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने के ल...

अजमेर मदार रेलवे स्टेशन के पास हुआ बड़ा हादसा*12548 साबरमती-आगरा कैंट एक्सप्रेस के साथ हुआ हादसा, ट्रेन अजमेर से जा रही थी आगरा की ओर, इसी दौरान इंजन सहित 10 डिब्बे उतरे पटरी से, हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना,

चित्र
अजमेर मदार रेलवे स्टेशन के पास हुआ बड़ा हादसा* 12548 साबरमती-आगरा कैंट एक्सप्रेस के साथ हुआ हादसा, ट्रेन अजमेर से जा रही थी आगरा की ओर, इसी दौरान इंजन सहित 10 डिब्बे उतरे पटरी से, हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना, घटना के बाद मौके पर मचा हड़कंप, अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन पर बजा इमरजेंसी सायरन, बचाव और राहत दल पहुंचा मौके पर, हादसे में हुए घायल लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास हुए रेल हादसे से जुड़ी खबर* साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट दुर्घटनाग्रस्त, मेन लाइन पर हुए हादसे के कारण अन्य गाड़ियां हुई प्रभावित, एक ही लाइन पर निकाला जा रहा बाकी गाड़ियों को, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी, अजमेर ट्रैक से गुजरने वाली अधिकतर गाड़ियां को किया जा रहा रीशेड्यूल, ट्रक को पुनः शुरू होने में कम से कम 8 घंटे का लगेगा समय, दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को पहुंचाया अजमेर रेलवे स्टेशन  अजमेर के मदार स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा* 12548 साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन हुई दुर्घटनाग्रस्त, मालगाड़ी से टकराकर हुई सुपरफास्ट ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, रेलवे...