संदेश

जुलाई 24, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में विज्ञान संकाय खोलने व पांच अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण की स्वीकृति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

चित्र
 *आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार के नाम, उपखंड अधिकारी,उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में विज्ञान संकाय खोलने व पांच अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण की स्वीकृति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा , प्रांत जनजाति कार्य सह संयोजक चितौड़ प्रांत कांतिलाल गरासिया ने बताया है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में सात सौ से अधिक विधार्थी नामांकित हैं जिसमें कला संकाय संचालित हो रही हैं तथा आसपास के सात से आठ विद्यालयों में कला संकाय ही संचालित की जा रही है विधालय से दस किलोमीटर की दूरी  पर विज्ञान संकाय संचालित किया जा रहा है जहां की समितता ओर दूरी के कारण प्रवेश लेना संभव नहीं है विद्यार्थियों की रुचि विज्ञान विषय के प्रति उत्तम है उक्त विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा सरकार ओर माननीय शिक्षा मंत्री से आग्रह है कि जल्द से जल्द विधालय में विज्ञान संकाय खोला जाए ताकि क्षेत्र के विधार्थी रुचि अनुसार अध्ययन कर सके , विद्यार्थियों की रुचि को देखते हुए इसी शिक्षण सत्र में विज्ञान सं...

प्रेरणा स्मारिका पत्रिका "अक्षवी" का प्रकाशन*।

चित्र
 *प्रेरणा स्मारिका पत्रिका "अक्षवी" का प्रकाशन*।              जबलपुर - दिल्ली हिंदी सम्मेलन व राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा के सुअवसर पर हिंदी रचनाकारों के सहयोग से प्रेरणा स्मारिका "अक्षवी" प्रकाशित की जा रही है। स्मारिका "अक्षवी" हिंदी चेतना की संवाहक है।    समस्त विद्वान मनीषियों, कवियों, कवयित्रियों से विनम्र निवेदन है कि स्मारिका अक्षवी में रचनात्मक सहयोग प्रदान करें। स्मारिका "अक्षवी" के मार्गदर्शक डॉ धर्म प्रकाश वाजपेई, दिल्ली व संपादक, सीमा शर्मा मंजरी, मेरठ हैं। स्मारिका "अक्षवी" के संचालक प्रदीप मिश्र अजनबी, दिल्ली हैं। कवि संगम त्रिपाठी, संस्थापक, प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्मारिका "अक्षवी" का लोकार्पण हिंदी दिवस 2025 के अवसर पर किया जाएगा व हिंदी सेवियों को सम्मानित भी किया जाएगा। प्रदीप मिश्र अजनबी, महासचिव, प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने 13 सितंबर 25 को दिल्ली हिंदी सम्मेलन व 14 सितंबर 25 को लाल किले के पास राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा में हिंदी प्रेमियों से शामिल होने की अपील की है।

अमरनाथ यात्रा के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु जबलपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *अमरनाथ यात्रा के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु जबलपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन*  रेलवे द्वारा अमरनाथ यात्रा के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु यात्रियों की सुविधा हेतु जबलपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 01707, जबलपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.08.25 व 11.08.25 को (02 ट्रिप) जबलपुर से सोमवार को 05.25 बजे रवाना होकर मंगलवार को 18.00 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 01708, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.08.25 व 12.08.25 को (02 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से मंगलवार को 21.15 बजे रवाना होकर गुरूवार को 09.35 बजे जबलपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, मुरैना, आगराकैंट, मथुरा जं., अलवर, रेवाडी, झज्...

अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिख कर दी जानकारी, पटना से चलाई गई हैं 17 नई ट्रेनें

चित्र
 अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिख कर दी जानकारी, पटना से चलाई गई हैं 17 नई ट्रेनें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद गिरधारी यादव को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के रेलवे नेटवर्क का अभूतपूर्व विकास हुआ है। वर्ष 2014 के बाद यहां लगभग 1,900 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण हुआ। 2025-26 में राज्य को रिकॉर्ड 10,066 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया।  बिहार में 13 वंदे भारत एक्सप्रेस, 5 अमृत भारत एक्सप्रेस और एक नमो भारत रैपिड रेल का परिचालन प्रारंभ किया गया है। साथ ही मोदी जी की सरकार ने 2014 के बाद पटना से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए 17 ट्रेनें चलाई हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गिरधारी यादव को लिखे गए पत्र में उन ट्रेनों की सूची की संलग्न की है, जिनका परिचालन पटना से होता है। इन ट्रेनों में शामिल हैं। 1. सहरसा – आनंद विहार एक्सप्रेस (15529/15530) 2. मालदा टाउन – आनंद विहार एक्सप्रेस (13429/13430) 3. पटना – बैंगलोर प्रीमियम एक्सप्रेस (22353/22354) 4. जयनगर – लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस (15547/15548) 5. नाहरलग...

टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया उदयपुर चैप्टर ने पिकनिक मैं प्राकृतिक जीवन शैली का अनुसरण सीखा |

चित्र
 टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया उदयपुर चैप्टर ने पिकनिक मैं प्राकृतिक जीवन शैली का अनुसरण सीखा |   राकेश जैन राजस्थान उदयपुर टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया उदयपुर चैप्टर के 65 युगल दम्पति ने समग्रं इको पीरामिड आश्रम द्वारा प्रचारित प्राकृतिक दिनचर्या का अनुसरण कर स्वास्थ्य जीवन जीने की कला की अनुभूति प्राप्त की | प्रातः 8 बजे हर्बल पेय से प्रारंभ हुई इस प्राकृतिक दिनचर्या मैं समग्रं आश्रम के संरक्षक आई एफ एस  श्री एन. सी.जैन द्वारा लाफटर थेरेपी , आंख, कान , नाक,  गला, गर्दन आदि संबंधित योग के पश्चात जल नेती व मड थेरेपी कराई | स्वीमिंग पूल में संगीत के साथ वॉटर थेरेपी, योगा और विभिन्न एक्सर्साइज के आनन्द की अनुभूति सभी प्रतिभागियों ने जीवन में पहली बार प्राप्त की| अपने उद्बोधन में डॉ एन सी जैन ने बताया कि प्राकृतिक जीवन शैली एवं प्राकृतिक अपक्व आहार के द्वारा बिना दवाओं के स्वस्थ जीवन संभव है तथा हम सबको इसे अपनाना चाहिए | पिकनिक के साथ आयोजित हुई मासिक मीटिंग को सम्बोधित करते हुए नेशनल गवर्निंग काउंसिल  सदस्य एव उदयपुर टाइम बैंक प्रभारी एम के माथुर  ने बताया कि टाइम बैंक ...

बॉडी शेप जिम पर आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन

चित्र
 बॉडी शेप जिम पर आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन    संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ वाराणसी  बॉडी शेप जिम पर आर्म रेसलिंग का हुआ आयोजन जिसमें लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया 50 किलो के कैटगरी में प्रथम विजेता सात्विक उपाध्याय , 60 से 70 किलो के कैटगरी में प्रथम विजेता देव प्रताप सिंह प्रथम , 70 से 80 किलो कैटगरी में प्रतीक श्रीवास्तव ,80 + किलो में  प्रथम विजेता आकाश विक्रम सिंह ,बाएं हाथ प्रथम विजेता शब्द सिंह और चैंपियन ऑफ चैंपियन देव प्रताप सिंह , रनर अप  चैंपियन ऑफ चैंपियन प्रतीक श्रीवास्तव को मिला  खेल  के आयोजन  करने में प्रमुख सहयोगी के रूप में अनुराग पाठक ,आदित्य श्रीवास्तव ,अभिषेक पटेल, दिव्यांशु चौबे  प्रमुख रूप से थे बॉडी शेप जिम बसही से सौरभ पाठक और बॉडी शेप जिम चांदमारी से धीरज सिंह बच्चा की उपस्थिति भी  रही गेम का सफल  संयोजन  एशियन बॉडी बिल्डर शरद वर्मा ने किया  15 अगस्त को फिर एक एक आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन की भी घोषणा शरद वर्मा के द्वारा हुई

साकरोदा में पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला संपन्न

चित्र
 *साकरोदा में पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला संपन्न*                             जमनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर,मावली, उपखंड के साकरोदा ग्राम पंचायत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला एवं संकल्प कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाध्यापक आरती वर्मा ने की, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक कालूराम जाट द्वारा संचालन किया गया, कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. ललित नारायण आमेटा ने स्वच्छ पर्यावरण, समृद्ध भारत पर अपने विचार रखते हुए बताया स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करनी है, विद्यालय का वातावरण स्वच्छ होगा, स्वच्छ शिक्षा का ज्ञान मिलेगा पर्यावरण जागरूकता वृक्ष का महत्व बताते हुए एक वृक्ष जीवन में 15 लाख 70 हजार रुपए पर्यावरण के खाते में डालता है जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में मानव जीवन में उपभोग कर रहा है, इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक कालूराम जाट द्वारा 140 बालक-बालिकाओं को स...

पशु पालन विभाग में रकम एंठने के काले कारनामे

चित्र
 पशु पालन विभाग में रकम एंठने के काले कारनामे -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान सरकार के विभागों में महा भ्रष्ट विभाग पशु पालन विभाग में ड्यूटी पर उपस्थिति का कोई मतलब ही नहीं है! सभी कार्य पैसे दे - लेकर होते हैं और जिसका नहीं करना होता है! उसका कोई भी बहाना बना देते हैं! वेतन का एक हिस्सा कार्यालय में देना होगा तो यह कोई वेतन देने पर विचार करेंगे! इसमें बड़ा रेकिट कार्य करता है? भुगतान तो रिक्त पदों से किसी भी स्थान से उठाया जा सकता है? समस्या सुलझाने का ग्राफ कम है, उलझाने का ज्यादा है??  इस से भी बढ़ कर आई.सी.ए. आर भारत सरकार के पैसोंं का और बढ़ चढ कर महा घौटाला चला आ रहा है! ईमानदार कर्मचारीयों के वेतन- भत्ते रोक कर सजा दी जाती हैं? क्या मुख्य मंत्री जी की यही जीरो टॉलरेंस है! अन्यथा आप द्वारा कार्य वाही क्यों नहीं की जाती हैं? वरिष्ठ पत्रकार , इस विभाग के सभी कारनामों का भुक्त भोगी रहा है??

महिला सुरक्षा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया

चित्र
 महिला सुरक्षा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया   सुनील कुमार मिश्रा बद्री राजस्थान उदयपुर हरियाली अमावस्या मेला  फतेहसागर की पाल उदयपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , महिला अधिकारिता विभाग और बाल अधिकारिता विभाग childline Udaipur गुमशुदा बच्चों मेले में कोई बच्चा खो जाए एवं बच्चों के अधिकारों के लिए कल्याणकारी योजना के लिए महिला सुरक्षा के लिए निशुल्क विधिक सहायता के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है  , सौरभ गुप्ता न्यायिक सदस्य निराश्रित बच्चों की कमेटी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर

विटामिन सी से भरपूर है शहतूत।

चित्र
 विटामिन सी से भरपूर है शहतूत।   शहतूत को सबसे महत्वपूर्ण औषधीय पौधों में से एक माना जाता है और इसके व्यापक चिकित्सीय उपयोगों के लिए इसे औषधि में महत्व दिया जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम मोरस है जो लैटिन शब्द 'मोर-अस' , जिसका अर्थ "अजीब तरह से" है, ने "मौल" शब्द की उत्पत्ति से बना है। मोरस वंश में कई प्रमुख प्रजातियाँ शामिल हैं, जैसे कि देशी लाल शहतूत ( मोरस रूब्रा ), पूर्वी एशियाई सफेद शहतूत ( मोरस अल्बा ), और दक्षिण-पश्चिमी एशियाई काला शहतूत ( मोरस नाइग्रा ) आदि। शहतूत के फल, जिन्हें तूत या शहतूत (अर्थात राजा का शहतूत) कहा जाता है, मीठे, रसीले और मुँह में पानी लाने वाले होते हैं। ये फल भारत, चीन, जापान, उत्तरी अफ्रीका, अरब और दक्षिणी यूरोप सहित समशीतोष्ण क्षेत्रों में पाए जाने वाले पर्णपाती वृक्षों पर उगते हैं। शहतूत के पेड़ की पत्तियाँ रेशम के कीड़ों का एकमात्र भोजन स्रोत हैं और दवा, सौंदर्य प्रसाधन और खाद्य उद्योगों में इनका महत्वपूर्ण महत्व है। इसके विविध लाभों के कारण, इस वृक्ष को अक्सर कल्पवृक्ष या "इच्छा-पूर्ति करने वाला वृक्ष" कहा जाता है।  ...

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय नई दिल्ली की टीम ने किया रींगस के उत्कृष्ट इको क्लबों का अवलोकन*_

चित्र
 _*वन एवं पर्यावरण मंत्रालय नई दिल्ली की टीम ने किया रींगस के उत्कृष्ट  इको क्लबों का अवलोकन*_ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ रींगस परिक्षेत्र की राजकीय और निजी स्कूलों में संचालित इको क्लबों का एनवायरमेंट एजुकेशन प्रोग्राम के तहत अवलोकन किया गया। स्थानीय संघ के सचिव विष्णु कुमार जोशी ने बताया कि पर्यावरण शिक्षा प्रभाग,पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली से आए हुए दल के द्वारा संघ के 3 उत्कृष्ट इको क्लब राउमावि सरगोठ, भारतीय उमावि रींगस और वेदांता कॉलेज रींगस का अवलोकन किया गया।इस दल का नेतृत्व वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली से आए संजीत कुमार कंसलटेंट ए और नीति वर्मा कंसलटेंट बी,स्टेट कॉर्डिनेटर जयपुर से एल आर शर्मा, व कृष्ण सैनी, जिला मुख्यालय सीकर से सी ओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने किया। राउमावि सरगोठ में इको क्लब प्रभारी शंकरलाल रैगर और प्रधानाचार्य रक्षा चौधरी ने,वेदांता कॉलेज रींगस में इको क्लब प्रभारी डॉ.ज्योति राजावत और प्राचार्य डॉ .शुभा शर्मा ने तथा भारतीय उमावि रींगस में इको क्लब प्रभारी विद्याधर योगी और प्रधानाचार्य दि...