उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में विज्ञान संकाय खोलने व पांच अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण की स्वीकृति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

*आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार के नाम, उपखंड अधिकारी,उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में विज्ञान संकाय खोलने व पांच अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण की स्वीकृति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा , प्रांत जनजाति कार्य सह संयोजक चितौड़ प्रांत कांतिलाल गरासिया ने बताया है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में सात सौ से अधिक विधार्थी नामांकित हैं जिसमें कला संकाय संचालित हो रही हैं तथा आसपास के सात से आठ विद्यालयों में कला संकाय ही संचालित की जा रही है विधालय से दस किलोमीटर की दूरी पर विज्ञान संकाय संचालित किया जा रहा है जहां की समितता ओर दूरी के कारण प्रवेश लेना संभव नहीं है विद्यार्थियों की रुचि विज्ञान विषय के प्रति उत्तम है उक्त विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा सरकार ओर माननीय शिक्षा मंत्री से आग्रह है कि जल्द से जल्द विधालय में विज्ञान संकाय खोला जाए ताकि क्षेत्र के विधार्थी रुचि अनुसार अध्ययन कर सके , विद्यार्थियों की रुचि को देखते हुए इसी शिक्षण सत्र में विज्ञान सं...