टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया उदयपुर चैप्टर ने पिकनिक मैं प्राकृतिक जीवन शैली का अनुसरण सीखा |
टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया उदयपुर चैप्टर ने पिकनिक मैं प्राकृतिक जीवन शैली का अनुसरण सीखा |
राकेश जैन राजस्थान उदयपुर
टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया उदयपुर चैप्टर के 65 युगल दम्पति ने समग्रं इको पीरामिड आश्रम द्वारा प्रचारित प्राकृतिक दिनचर्या का अनुसरण कर स्वास्थ्य जीवन जीने की कला की अनुभूति प्राप्त की | प्रातः 8 बजे हर्बल पेय से प्रारंभ हुई इस प्राकृतिक दिनचर्या मैं समग्रं आश्रम के संरक्षक आई एफ एस श्री एन. सी.जैन द्वारा लाफटर थेरेपी , आंख, कान , नाक, गला, गर्दन आदि संबंधित योग के पश्चात जल नेती व मड थेरेपी कराई | स्वीमिंग पूल में संगीत के साथ वॉटर थेरेपी, योगा और विभिन्न एक्सर्साइज के आनन्द की अनुभूति सभी प्रतिभागियों ने जीवन में पहली बार प्राप्त की| अपने उद्बोधन में डॉ एन सी जैन ने बताया कि प्राकृतिक जीवन शैली एवं प्राकृतिक अपक्व आहार के द्वारा बिना दवाओं के स्वस्थ जीवन संभव है तथा हम सबको इसे अपनाना चाहिए |
पिकनिक के साथ आयोजित हुई मासिक मीटिंग को सम्बोधित करते हुए नेशनल गवर्निंग काउंसिल सदस्य एव उदयपुर टाइम बैंक प्रभारी एम के माथुर ने बताया कि टाइम बैंक ऑफ इंडिया एक राष्ट्रीय सेवा संस्था है जहां पैसा जमा नहीं करके सेवा समय जमा किया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य एकाकी बुजुर्गो, अशक्त बीमार जन की सेवा करना है, जो इस ग्रुप से जुड़े हुए हैं। इसी क्रम मे उदयपुर चैप्टर मे करीब 500 घंटो की सेवा का कार्य किया जा चुका है।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि प्रारम्भ में पेसिफिक मेडिकल के डीन स्टुडेंट वेल्फेयर डॉ एम जी वार्ष्णेय ने 30 नए सदस्यों का ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया तथा सभी नवागंतुक सदस्यों का परिचय कराया |
टाईम बैंक पर इंटर्नशिप कर रही देहरादून इंजिनियरिंग काॅलेज की बी टेक की छात्रा लक्षिता देवपुरा ने कहा कि वह 2 माह से टाइम बैंक ऑफ इंडिया के साथ जुड़ी हुई है और उन्हें तब से बहुत कुछ सीखने को मिला वे पूर्व में बुजुर्गों के प्रति जो भाव पहले उनके अंदर नहीं थे वह सम्मान वाले भाव इस प्रकार के आयोजन को देखते हुए स्वतः जागृत हो गए हैं ।
ऐ के गुप्ता व के के शर्मा ने बताया कि आज के आयोजन की विशेष बात प्रोफेसर कल्पना जैन, डॉ प्रज्ञा सांखला और जाह्नवी के नेतृत्व में तैयार किया गया अपक्व आहार रहा, जिसमें बिना अग्नि बिना गैस जलाए सभी विटामिन, मिनरल्स और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर शक्ति दायक, ऊर्जा दायक और स्वास्थ्य प्रदान करने वाला ग्रीन जूस, अपक्व नाश्ता और लंच तैयार किया गया, जिसे सभी प्रतिभागियों ने आनंद से ग्रहण किया |
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एडमिन अनिल कुमार गुप्ता, लोकेश चंद्र पारख, कपूर चंद जैन, सिटी एडमिन के के शर्मा, अखिल भारतीय साहित्य परिषद की आशा पांडे, आर पी शर्मा, बी.एल. कुमावत, सुदर्शन पुरी गोस्वामी, ललित कुमार पारेख, इंटर्न लक्षिता देवपुरा एव मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने योगदान दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें