साकरोदा में पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला संपन्न

 *साकरोदा में पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला संपन्न*                           



 जमनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर,मावली, उपखंड के साकरोदा ग्राम पंचायत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला एवं संकल्प कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाध्यापक आरती वर्मा ने की, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक कालूराम जाट द्वारा संचालन किया गया, कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. ललित नारायण आमेटा ने स्वच्छ पर्यावरण, समृद्ध भारत पर अपने विचार रखते हुए बताया स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करनी है, विद्यालय का वातावरण स्वच्छ होगा, स्वच्छ शिक्षा का ज्ञान मिलेगा पर्यावरण जागरूकता वृक्ष का महत्व बताते हुए एक वृक्ष जीवन में 15 लाख 70 हजार रुपए पर्यावरण के खाते में डालता है जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में मानव जीवन में उपभोग कर रहा है, इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक कालूराम जाट द्वारा 140 बालक-बालिकाओं को स्वच्छता का संकल्प कराया गया कार्यक्रम में व्याख्याता लोकेश आमेटा , सरोज मोड, साधना वांणावत, दिनेश कुमार प्रजापत विनोद कुमार , सुरेश कश्यप, प्रफुल्ल कुमार शिवकुमार शर्मा, दिगंबर सिंह चाहर, हीरालाल जेवलिया आदि की उपस्थिति में स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया यह कार्यक्रम संस्था प्रधान मधुबाला गहलोत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*