अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिख कर दी जानकारी, पटना से चलाई गई हैं 17 नई ट्रेनें

 अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिख कर दी जानकारी, पटना से चलाई गई हैं 17 नई ट्रेनें



रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद गिरधारी यादव को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के रेलवे नेटवर्क का अभूतपूर्व विकास हुआ है। वर्ष 2014 के बाद यहां लगभग 1,900 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण हुआ। 2025-26 में राज्य को रिकॉर्ड 10,066 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया। 


बिहार में 13 वंदे भारत एक्सप्रेस, 5 अमृत भारत एक्सप्रेस और एक नमो भारत रैपिड रेल का परिचालन प्रारंभ किया गया है। साथ ही मोदी जी की सरकार ने 2014 के बाद पटना से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए 17 ट्रेनें चलाई हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गिरधारी यादव को लिखे गए पत्र में उन ट्रेनों की सूची की संलग्न की है, जिनका परिचालन पटना से होता है। इन ट्रेनों में शामिल हैं।


1. सहरसा – आनंद विहार एक्सप्रेस (15529/15530)

2. मालदा टाउन – आनंद विहार एक्सप्रेस (13429/13430)

3. पटना – बैंगलोर प्रीमियम एक्सप्रेस (22353/22354)

4. जयनगर – लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस (15547/15548)

5. नाहरलगुन – नई दिल्ली एक्सप्रेस (22411/22412)

6. पटना – मुंबई सीएसटीएम सुविधा एसी एक्सप्रेस (22355/22356)

7. अगरतला – आनंद विहार एक्सप्रेस (14019/14020)

8. पटना – बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस (22913/22914)

9. अगरतला – आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस (20501/20502)

10. मधुपुर – आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (12235/12236)

11. पटना – बनासवाड़ी हमसफर एक्सप्रेस (22353/22354)

12. आनंद विहार – मधुपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22465/22466)

13. आनंद विहार – मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस (22459/22460)

14. गोड्डा – लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (22311/22312)

15. लोकमान्य तिलक – सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस (11015/11016)

16. राजेंद्र नगर – नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस (22361/22362)

17. बापूधाम मोतिहारी – आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस (15567/15568)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*