उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में विज्ञान संकाय खोलने व पांच अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण की स्वीकृति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

 *आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार के नाम, उपखंड अधिकारी,उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में विज्ञान संकाय खोलने व पांच अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण की स्वीकृति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा


, प्रांत जनजाति कार्य सह संयोजक चितौड़ प्रांत कांतिलाल गरासिया ने बताया है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में सात सौ से अधिक विधार्थी नामांकित हैं जिसमें कला संकाय संचालित हो रही हैं तथा आसपास के सात से आठ विद्यालयों में कला संकाय ही संचालित की जा रही है विधालय से दस किलोमीटर की दूरी  पर विज्ञान संकाय संचालित किया जा रहा है जहां की समितता ओर दूरी के कारण प्रवेश लेना संभव नहीं है विद्यार्थियों की रुचि विज्ञान विषय के प्रति उत्तम है उक्त विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा सरकार ओर माननीय शिक्षा मंत्री से आग्रह है कि जल्द से जल्द विधालय में विज्ञान संकाय खोला जाए ताकि क्षेत्र के विधार्थी रुचि अनुसार अध्ययन कर सके , विद्यार्थियों की रुचि को देखते हुए इसी शिक्षण सत्र में विज्ञान संकाय खोला जाए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व में भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुके साथ ही उक्त विद्यालय में पर्याप्त कक्षा कक्ष नहीं होने से विद्यार्थियों को बाहर बैठना पड़ता है विधालय में पूर्व में निर्मित भवन जर्जर होने से बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है जिससे विद्यार्थियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है उक्त विद्यालय में पांच अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण की स्वीकृति जारी की जाने की मांग करते हैं सरकार जल्द से जल्द उक्त दोनों मांगों को प्राथमिकता देकर पूरी करे इस अवसर पर छात्र नेता ईश्वर कटारा, तहसील सह संयोजक कालूराम भाभोर , वरिष्ठ कार्यकर्ता गौतम पनदा, वालु कटारा, बदीया डिंडोर , सुखराम भूरिया आदि उपस्थित थे।।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*