पशु पालन विभाग में रकम एंठने के काले कारनामे

 पशु पालन विभाग में रकम एंठने के काले कारनामे




-- कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर! राजस्थान सरकार के विभागों में महा भ्रष्ट विभाग पशु पालन विभाग में ड्यूटी पर उपस्थिति का कोई मतलब ही नहीं है! सभी कार्य पैसे दे - लेकर होते हैं और जिसका नहीं करना होता है! उसका कोई भी बहाना बना देते हैं! वेतन का एक हिस्सा कार्यालय में देना होगा तो यह कोई वेतन देने पर विचार करेंगे! इसमें बड़ा रेकिट कार्य करता है?

भुगतान तो रिक्त पदों से किसी भी स्थान से उठाया जा सकता है? समस्या सुलझाने का ग्राफ कम है, उलझाने का ज्यादा है?? 

इस से भी बढ़ कर आई.सी.ए. आर भारत सरकार के पैसोंं का और बढ़ चढ कर महा घौटाला चला आ रहा है! ईमानदार कर्मचारीयों के वेतन- भत्ते रोक कर सजा दी जाती हैं? क्या मुख्य मंत्री जी की यही जीरो टॉलरेंस है! अन्यथा आप द्वारा कार्य वाही क्यों नहीं की जाती हैं? वरिष्ठ पत्रकार , इस विभाग के सभी कारनामों का भुक्त भोगी रहा है??

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*