प्रेरणा स्मारिका पत्रिका "अक्षवी" का प्रकाशन*।
*प्रेरणा स्मारिका पत्रिका "अक्षवी" का प्रकाशन*।
जबलपुर - दिल्ली हिंदी सम्मेलन व राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा के सुअवसर पर हिंदी रचनाकारों के सहयोग से प्रेरणा स्मारिका "अक्षवी" प्रकाशित की जा रही है। स्मारिका "अक्षवी" हिंदी चेतना की संवाहक है।
समस्त विद्वान मनीषियों, कवियों, कवयित्रियों से विनम्र निवेदन है कि स्मारिका अक्षवी में रचनात्मक सहयोग प्रदान करें। स्मारिका "अक्षवी" के मार्गदर्शक डॉ धर्म प्रकाश वाजपेई, दिल्ली व संपादक, सीमा शर्मा मंजरी, मेरठ हैं। स्मारिका "अक्षवी" के संचालक प्रदीप मिश्र अजनबी, दिल्ली हैं। कवि संगम त्रिपाठी, संस्थापक, प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्मारिका "अक्षवी" का लोकार्पण हिंदी दिवस 2025 के अवसर पर किया जाएगा व हिंदी सेवियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
प्रदीप मिश्र अजनबी, महासचिव, प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने 13 सितंबर 25 को दिल्ली हिंदी सम्मेलन व 14 सितंबर 25 को लाल किले के पास राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा में हिंदी प्रेमियों से शामिल होने की अपील की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें