संदेश

मार्च 27, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पति एवं प्रेमी के संवादों ने किया भावविहल शिल्पग्राम में लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन

चित्र
 पति एवं प्रेमी के संवादों ने किया भावविहल शिल्पग्राम में लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर गुरूवार 27 मार्च को लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन किया गया। कलाकारों के उम्दा अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया कि विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर गुरूवार को लघु नाटक मौलिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ क्रॉएटिव एंड परफोर्मिंग आर्ट द्वारा ‘मरणोपरांत’ का मंचन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में किया गया। इस लघु नाटक के लेखक सुरेन्द्र वर्मा तथा निर्देशक शिवराज सोनवाल है। कलाप्रेमियों ने इस नाटक तथा उसके पात्रों द्वारा किए गए अभिनय को सराहा। कार्यक्रम में केन्द्र के उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत, सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी, सी.एल. सालवी, सिद्धांत भटनागर सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। अंत में सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी ने कि...

थिएटर फोटोग्राफी सीख और रंगमंच विधा से जुड़े बेहतरीन छायाचित्रों की प्रदर्शनी से मनाया वर्ल्ड थिएटर डे -समापन अवसर पर श्रेष्ठ प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत

चित्र
 थिएटर फोटोग्राफी सीख और रंगमंच विधा से जुड़े बेहतरीन छायाचित्रों की प्रदर्शनी से मनाया वर्ल्ड थिएटर डे -समापन अवसर पर श्रेष्ठ प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत उदयपुर जनतंत्र की आवाज।। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय थिएटर फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार सुबह मुख्य अतिथि श्रद्धा मुर्डिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इस दौरान राजदीप द्वारा खींचे गए 75 चुनिंदा रंगमंचीय छायाचित्रों की प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई। मुख्य अतिथि श्रद्धा मुर्डिया ने कहा कि रंगकर्म के इस दिन विशेष पर जिस समर्पण भाव से अभिनय, नृत्य, संगीत जैसी अन्य प्रदर्शन कलाओं को छायाचित्रों के माध्यम से उजागर किया है, वह सराहनीय और प्रेरक है. किसी कला और कलाकार के लिए इससे बड़ी बात और नहीं हो सकती. पहले सत्र में थिएटर फोटोग्राफी के उपकरणों व लाइटिंग पर चर्चा की गई। वहीं, दूसरे सत्र में प्रतिभागियों ने व्यावहारिक अभ्यास किया तथा सांध्यकालीन सत्र में मंचित नाटक की फोटोग्राफी की गई। इस कार्यशाला में वरिष्ठ छायाकार राकेश शर्मा ...

बोरवेलअविलंब बंद किया जाए

 नीमकाथाना में नगर परिषद की नाक के नीचे रोड़ के बाएं  और एक ओपन बोरवेल जिसके ऊपर एकमात्र पत्थर रखा हुआ है  उस पत्थर को हटा करके कोई भी दुर्भावनावश बच्चा डाल दे, तो उसका उसका जिम्मेवार कौन होगा।एसडीएम नीमकाथाना या यह नगर परिषद आयुक्त नीमकाथाना होगा ।आए दिन बोरवेल में छोटे-छोटे अबोध बहुत बच्चों को गिरने की घटनाएं होना आजकल आम बात हो गई है।।।ऐसी घटनाऐं संपूर्ण राजस्थान में हो रही है, तो भी इनकी(नीमकाथाना परशासन)आंखें बंद है।। ।कोई दुर्घटना हो जाएगी ।उसके बाद उनकी आंखें ओपन होगी ।इसलिए इसे समय रहते अविलंब  बंद किया जाए ।और उसे लॉक  किया जाए।

युवाओं के अन्दर निहीत शक्ति विकसित भारत की द्योतक - डॉ. कर्नाटक

चित्र
युवाओं के अन्दर निहीत शक्ति विकसित भारत की द्योतक - डॉ. कर्नाटक उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविरों का आयोजन किया गया, जिसके तहत आज करीब 300 छात्र-छात्राओं को माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने ‘‘विकसित भारत में सामाजिक परिवर्तन में युवाओं की भूमिका‘‘ पर अपने वक्तव्य से छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने मुख्य वक्ता के रूप में अपने वक्तव्य में कहा कि जमीन, जंगल, जन्तु, जनता, जनार्दन को जागरूक, शिक्षित और व्यवहारिक शिक्षा से युवा ही साक्षात करवा सकता है। युवाओं में निहीत ऊर्जा शक्ति का संचार राष्ट्र को विकसित बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन करेगी। आगामी वर्षो में राष्ट्र की प्रगति युवाओं पर ही निर्भर है। उन्हौंने विवेकानन्द के बारे में समझाते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों से आव्हान किया कि आपका अदम्य साहस के साथ राष्ट्र के हितार्थ कार्य करना जिसमें - राष्ट्र को साफ-सुथरा रखना, जल संरक्षण, जमीन संरक्षण, जंगल (वन क्षैत्र) जन्तु का बचाव अति आव...

एंबुलेंस सेवादेने की मां ग

चित्र
 उदयपुर                                                                जनतंत्र की आवाज।                                             अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर की पहल पर उदयपुर नगर निगम क्षेत्र में मुस्लिम कौम (समाज) के  घर पर कोई गमी (इंतकाल) हो जाने पर जनाजे को आखिरी सफर कब्र (कब्रिस्तान) तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस की जरूरत महसूस की गई। जिसे खरीदने में करीब सात-आठ लाख रुपए का खर्चा आएगा। उसी के तहत आज खांजी पीर निवासी मोहम्मद सलीम शेख ने अकील अहमद,पूर्व पार्षद, हज कमेटी के सदस्य फिरोज अहमद शेख, खलील अहमद शेख के साथ 51000 रूपए (इक्यावन हजार) का चेक एंबुलेंस खरीदने के लिए अंजुमन कार्यालय मे सदर मुजीब सिद्दीकी, मौलाना जुल्करनैन साहब, अंजुमन के वरिष्ठ सदस्य नज़र मोहम्मद मेवाफरोश, एडवोकेट अशफाक खान  एडव...

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति पहली बार पिछोला में दिखा कयाकिंग का भव्य प्रदर्शन उदयश्याम मंदिर में हुई भव्य महाआरती

चित्र
 अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति पहली बार पिछोला में दिखा कयाकिंग का भव्य प्रदर्शन  उदयश्याम मंदिर में हुई भव्य महाआरती आज (28 मार्च) फतहसागर किनारे देवाली छोर पर होगा अपना देश अपना वेश अपनी पगड़ी सजाओ पारंपरिक वेशभूशा कार्यक्रम उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर निगम, आलोक संस्थान व सर्व समाज, संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में नव संवत्सर 2082 के कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज राजस्थान कायाकिंग एवं केनोइंग संघ , क्रीडा भारती और समिधा संस्थान की ओर से कयाकिंग प्रदर्शन का भव्य आयोजन परशु घाट अंबापोल से लेकर और गणगौर घाट तक किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राश्ट्रीय सचिव डाॅ. प्रदीप कुमावत थे। शशांक टांक, प्रतीक कुमावत ने बताया कि परशुघाट पर डॉ प्रदीप कुमावत द्वारा ढोल नगाड़ों से ज्योति स्थापना नाव में की गई। पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। आमजन ने चांदपोल के पुल जोधसिंह जी की पुलिया पर समिथा संस्थान के चंद्रगुप्त सिंह चौहान के सानिध्य मे  छात्रो  द्वारा एवं गणगौर घाट से भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।  ...

उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित* उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में गुरुवार दिनांक 27.03.2025 को प्रधान कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित संकल्प सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों का सम्मान किया गया।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार वर्ष-2024 में किए गए कार्य के आधार पर उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत 37 उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिनका चयन उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक, उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ ने अपने उद्बोधन में महिला कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी  तथा उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा डा. अंजू द्वारा उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।  प्रधान कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों में...

डूबते को तिनके का सहारा ही काफी, लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों को तिनके तक का सहारा नहीं - सांसद डांगी

चित्र
 डूबते को तिनके का सहारा ही काफी, लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों को तिनके तक का सहारा नहीं - सांसद डांगी  आबूरोड (सिरोही)। सांसद नीरज डांगी ने सदन में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा के दौरान अपने भाषण में कहा कि 2014 और 2025 के बीच, भारत ने बाढ़, हीटवेव, चक्रवात और भूस्खलन सहित कई आपदाओं का अनुभव किया, लेकिन इन आपदाओं से प्रभावितों को राहत के लिये गठित राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण (NDMA) द्वारा कोई राहत नहीं दी गई, कहा जाता है कि 'डूबते को तिनके का सहारा ही काफी है, लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार आपदा प्रभावितों को तिनके की सहायता तक देने में असमर्थ रही है।' नीरज डांगी ने सदन में बोलते हुए कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य आपदा प्रबंधन में शामिल विमिन्न हितधारकों के बीच 'स्पष्टता' और 'समन्वय' को बढाना है। प्रस्तावित संशोधन उन प्रयासों की कड़ी हैं जो यूपीए सरकार द्वारा शुरू किए गए थे, जब 2005 में आपदा प्रबंधन अधिनियम को पेश और लागू किया गया था। इस अधिनियम का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के लिए एक सुदृढ और व्यापक ढांचा स्थापित करना था जो रोकथाम, तैयारी, प्र...

स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों ने प्रकृति एवं ऐतिहासिक स्थल का किया भ्रमण हर्ष पर्वत पर क्विंटलो पॉलिथीन एकत्रित किया हर्ष पर्वत पर किया श्रमदान

चित्र
 स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों ने  प्रकृति एवं ऐतिहासिक स्थल का किया भ्रमण  हर्ष पर्वत पर क्विंटलो पॉलिथीन एकत्रित किया हर्ष पर्वत पर किया श्रमदान  सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के तहत नेशनल ग्रीन कौर जिला मुख्यालय सीकर के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर चल रहे हैं जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर के शिविरार्थियों ने प्रकृति एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड सुश्री प्रियंका कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रातः 7:00 बजे शैक्षिक भ्रमण दल को रवाना किया। जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर के संभागियों ने सर्वप्रथम श्री जानकी नाथ बड़ा मंदिर अग्रपीठ रेवासा धाम में मंदिर दर्शन किया। जहां वैदिक परंपरा के अनुसार गुरुकुल पद्धति के अनुसार वेदों का अध्ययन करने की परंपरा को बारीकी से देखा। उसके बाद रेवासा में प्रकृति की खुली गोद में तैयार हो रहे नमक के प्लांट को देखा एवं नमक की तैयार होने की विधि उसका उपयोग लागत खपत एवं आय ...

Jaipur #जोबनेर नकली नोटों के खिलाफ जोबनेर SHO सोहेल खान की कार्रवाई*

चित्र
 *Jaipur #जोबनेर नकली नोटों के खिलाफ जोबनेर SHO सोहेल खान की कार्रवाई*  पुलिस ने जाली नोटों के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी से 100-100 रुपए के 21 नकली नोट किए जब्त, बीती रात नकली नोटों को दुकानदार को देने की फिराक में था युवक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अशोक कुमार को किया गिरफ्तार, जाली नोटों के व्यवसाय को लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, जोबनेर इलाके के आसलपुर गांव में बीती रात हुई कार्रवाई

*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा विकसित राजस्थान पर कार्यशाला आयोजित* *विकसित भारत बनाने के लिए राजस्थान को भी विकसित बनाना जरूरी : प्रो. एसके सिंह, कुलपति* कोटा, 27 मार्च, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, लीड नॉलेज इंस्टीट्यूट एवं राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विकसित राजस्थान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आरटीयू के सह जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में विकसित राजस्थान@2047-विजन मिशन एंड चैलेंजस थीम पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कुलपति प्रो. एसके सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि विकसित राजस्थान अभियान में युवाओं से जुड़ने और विकास के पथ पर उनका मार्ग दर्शन करने में शिक्षकों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, युवाओं का इस आंदोलन में शामिल होना और विकसित राजस्थान पर अपने सपने और दृष्टिकोण को साझा करना महत्वपूर्ण है। हमारे देश का भविष्य जिम्मेदार युवा शक्ति के हाथों में हैं।भारत को एक वैश्विक शक्ति बनाने के लिए आवश्यक है। इसके माध्यम से, हम न केवल आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देंगे, बल्कि नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी विकसित करेंगे। हम सभी को भारत को दुनिया की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम करना होगा, जहां हर भारतीय खुश, संतुष्ट, सशक्त और स्वस्थ होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ अंशु भारद्वाज, नोडल ऑफिसर लीड नॉलेज इंस्टीट्यूट, यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान, जयपुर ने कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में नीति आयोग दिल्ली एवं रीति आयोग राजस्थान के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में तकनीकी व्याख्यान हेतु एक्सपर्ट के तौर पर श्री प्रवीण भंडारी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रमाण इंडस्टरीज, कोटा, प्रो प्रताप सिंह, डीन (एक्सटेंशन सेंटर) एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कोटा, अक्षय तापड़िया, सीनियर डिजाइन इंजीनियर, ए एम डी, हैदराबाद एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. बीडी गिडवाणी, डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रोफेसर दिनेश बिड़ला, प्रो रंजन महेश्वरी,ने भी शिरकत की एवं विज्ञान एवं सामाजिक सरोकार के समागम के विषय में चर्चा की। सादर प्रकाशनार्थ, (डॉ. एसडी पुरोहित) जनसंपर्क अधिकारी राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय

चित्र
 *राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा विकसित राजस्थान पर कार्यशाला आयोजित* *विकसित भारत ब नाने के लिए राजस्थान को भी विकसित बनाना जरूरी : प्रो. एसके सिंह, कुलपति*    कोटा, 27 मार्च, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, लीड नॉलेज इंस्टीट्यूट एवं राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विकसित राजस्थान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आरटीयू के सह जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में विकसित राजस्थान@2047-विजन मिशन एंड चैलेंजस थीम पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कुलपति प्रो. एसके सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि विकसित राजस्थान अभियान में युवाओं से जुड़ने और विकास के पथ पर उनका मार्ग दर्शन करने में शिक्षकों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, युवाओं का इस आंदोलन में शामिल होना और विकसित राजस्थान पर अपने सपने और दृष्टिकोण को साझा करना महत्वपूर्ण है। हमारे देश का भविष्य जिम्मेदा...

राजसमंद: अंत्योदय कल्याण समारोह का भव्य आयोजन जन-जन के कल्याण को समर्पित है डबल इंजन की सरकार : उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा

चित्र
 राजसमंद: अंत्योदय कल्याण समारोह का भव्य आयोजन जन-जन के कल्याण को समर्पित है डबल इंजन की सरकार : उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा राजसमंद / पुष्पा सोनी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अंत्योदय के सपने को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। गुरुवार को प्रदेशभर में अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित हुए। राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन भरतपुर में हुआ जिसका सभी जिलों में सीधा प्रसारण हुआ। राजसमंद में आयोजित जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह में उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, राजसमंद प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, समाजसेवी माधव जाट सहित जिलेभर से बड़ी संख्या में पहुंचे आमजन उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन की...

क्या है राणा सांगा का टोंक से संबंध ? खानवा युद्ध के विजेता थे राणा सांगा --

चित्र
 क्या है राणा सांगा का टोंक से संबंध ? खानवा युद्ध के विजेता थे राणा सांगा -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। टोंक , डिग्गी का यह एक शिलालेख प्रमाणित करता है कि डॉ. योगेंद्र सिंह नरुका शिक्षाविद्  के  अनुसार खानवा के युद्ध में राणा सांगा हारे नहींं थे ,अपितु खानवा से बाबर को बुरी तरह से खदेड़ने के बाद घायल अवस्था में बसवा दौसा आए वहाँ के वैद्य उनका इलाज करने में असमर्थ रहे क्योंकि उनके तोप का बारूद लगा था और उसका जहर शरीर में फैलता जा रहा था फिर तय हुआ कि एक तरफ से राणा सांगा चलेगे दूसरी ओर से मेवाड से उनके राजवैद्य चलेगे इसीक्रम में राणा सांगा डिग्गी टोंक पहुंचे। यहाँ उनकी हालत बहुत ही नाजुक हो चली थी। उन्होने अपनी अवस्था देखते हुए खानवा युद्ध में वीरता पराक्रम दिखाने वाले समस्त सामंतों को पुरस्कृत किया व जागीरे प्रदान की।   इतिहासकार डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका'फुलेता' बताते है कि इतिहास में यह भी देखने योग्य है कि राणा सांगा घायल अवस्था में सम्पूर्ण मैदानी भाग से मेवाड़ की ओर जा रहे थे बाबर ने पीछा कर उन्हे मारा क्यों नही??? मेवाड़ पर आक्रमण क्यों नही किया??? बाबर खानव...