पति एवं प्रेमी के संवादों ने किया भावविहल शिल्पग्राम में लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन

पति एवं प्रेमी के संवादों ने किया भावविहल शिल्पग्राम में लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर गुरूवार 27 मार्च को लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन किया गया। कलाकारों के उम्दा अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया कि विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर गुरूवार को लघु नाटक मौलिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ क्रॉएटिव एंड परफोर्मिंग आर्ट द्वारा ‘मरणोपरांत’ का मंचन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में किया गया। इस लघु नाटक के लेखक सुरेन्द्र वर्मा तथा निर्देशक शिवराज सोनवाल है। कलाप्रेमियों ने इस नाटक तथा उसके पात्रों द्वारा किए गए अभिनय को सराहा। कार्यक्रम में केन्द्र के उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत, सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी, सी.एल. सालवी, सिद्धांत भटनागर सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। अंत में सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी ने कि...