संदेश

जून 26, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धांधेला के लोगों ने पानी की समस्या का ज्ञापन सांसद को दिया

चित्र
 धांधेला के लोगों ने पानी की समस्या का ज्ञापन सांसद को दिया पाटन।(के के धांधेला):-ग्राम पंचायत धांधेला में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है तथा अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी खराब हैंडपंपों को ठीक नहीं किया गया है, इसको लेकर ग्रामीणों ने सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती को ज्ञापन देकर पानी की समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने पूर्व में भी प्रशासन को अवगत करवाया था, तथा हाल ही में लगे महंगाई राहत शिविर कैंप में भी पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाई थी, इसका समाधान अभी तक नहीं हुआ है। ग्रामीणों को मजबूरन टैंकरों से पानी मंगवा कर जलापूर्ति करनी पड़ रही है। ज्ञापन देने वालों में सुबे सैनी, अंकित सैनी, संदीप सैनी, कपिल सैनी, हिमांशु, राकेश, विक्रम आदि उपस्थित थे।

विद्यार्थियों को नहीं भटकना पड़ेगा सीकर कोटपुतली जयपुर नीमकाथाना कॉलेज में M.S.C में फिजिक्स,जूलॉजी सहित पांच संकाय स्वीकृत

चित्र
 विद्यार्थियों को नहीं भटकना पड़ेगा सीकर कोटपुतली जयपुर नीमकाथाना कॉलेज में M.S.C में फिजिक्स,जूलॉजी सहित पांच संकाय स्वीकृत पाटन।(के के धांधेला):-मुख्यमंत्री के बजट घोषणा के अनुपालन में प्रदेश के 21 राजकीय महाविद्यालय जिसमें 16 सहशिक्षा व 5 कन्या महाविद्यालय में नवीन संकाय /विषय खोलने व नवीन पद की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है। जिसमें नीमकाथाना में स्थित सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर लोक प्रशासन विषय एवं स्नातकोत्तर स्तर पर भौतिक शास्त्र, प्राणी शास्त्र, दर्शनशास्त्र एवं अंग्रेजी साहित्य में एक-एक संकाय खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। वहीं नवीन पदों में स्नातक पर लोक प्रशासन में सहायक आचार्य तथा स्नातकोत्तर में सहायक आचार्य, प्रयोगशाला सहायक, व प्रयोगशाला वाहक सहित 13 पद सृजित किए गए हैं। इससे नीमकाथाना क्षेत्र के छात्र- छात्राओं को सीकर एवं कोटपूतली भटकना नहीं पड़ेगा।

मानसून की पहली वर्षा ने खोली कोटपूतली की डे्रनेज व्यवस्था की पोल नालियां जाम, सडक़े जलमग्न, विभिन्न कॉलोनियों में घरों में घुसा पानी

चित्र
 मानसून की पहली वर्षा ने खोली कोटपूतली की डे्रनेज व्यवस्था की पोल नालियां जाम, सडक़े जलमग्न, विभिन्न कॉलोनियों में घरों में घुसा पानी बानसूर रोड़ से लेकर पूरानी नगर पालिका तिराहा व पूतली रोड़ पर पानी में डुबी रही सडक़ें कोटपूतली, 26 जून 2023  बिपरजॉय तुफान के बाद राजस्थान में मानसून तीन तरफ से प्रवेश कर गया। सोमवार अल सुबह कोटपूतली व आसपास के क्षेत्र में भी मानसून की पहली बारिश हुई जो दोपहर बाद तक रूक-रूक कर निरन्तर जारी रही। एक ओर जहाँ यह वर्षा किसानों के चेहरे पर खुशी लेकर आई है। वहीं दुसरी ओर मानसून के पहले दिन की वर्षा ने कस्बे में ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। करीब 8 से 10 घण्टे तक रूक-रूक कर लगातार हुई बारिश से बानसूर रोड़ से लेकर पूरानी नगर पालिका तिराहा, मौहल्ला चौधरियान, पूतली रोड़, गढ़ कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, कोर्ट व पंचायत समिति परिसर के सामने, दुर्गा माता मंदिर के ईलाके की सडक़े सहित कस्बे की विभिन्न कॉलोनियों की सडक़े भी जलमग्न नजर आई। मानसून पूर्व के नाकाफी बंदोबस्त से कस्बावासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के विभिन्न ईलाकों व कॉलोनियों में...