धांधेला के लोगों ने पानी की समस्या का ज्ञापन सांसद को दिया

धांधेला के लोगों ने पानी की समस्या का ज्ञापन सांसद को दिया पाटन।(के के धांधेला):-ग्राम पंचायत धांधेला में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है तथा अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी खराब हैंडपंपों को ठीक नहीं किया गया है, इसको लेकर ग्रामीणों ने सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती को ज्ञापन देकर पानी की समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने पूर्व में भी प्रशासन को अवगत करवाया था, तथा हाल ही में लगे महंगाई राहत शिविर कैंप में भी पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाई थी, इसका समाधान अभी तक नहीं हुआ है। ग्रामीणों को मजबूरन टैंकरों से पानी मंगवा कर जलापूर्ति करनी पड़ रही है। ज्ञापन देने वालों में सुबे सैनी, अंकित सैनी, संदीप सैनी, कपिल सैनी, हिमांशु, राकेश, विक्रम आदि उपस्थित थे।