आपका मत आपका अधिकार: राजीव सुराणा

आपका मत आपका अधिकार: राजीव सुराणा उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सेक्टर 3 स्थित अनुष्का ग्रुप में आज विद्यार्थियों द्वारा जागो जनमत अभियान के तहत अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने हेतू जागरूक करने के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई। किसी भी देश का विकास तब होता है जब देश की जनता जागरूक होती है। मतदान दिवस पर विद्यार्थियो को अपने घर परिवार तथा आस पास के लोगो को मतदान केंद्रों पर जाने एवम् मतदान करने हेतू प्रोत्साहित करने का आग्रह संस्थान के संस्थापक डॉ.एस. एस. सुराणा द्वारा किया गया। संस्थान के सचिव राजीव सुराणा द्वारा बताया गया कि मतदान प्रत्येक वयस्क नागरिक का अधिकार होने के साथ-साथ कर्तव्य भी होता है। अतः सभी मतदाताओं को मतदान करके योग्य उम्मीदवार के हाथों में देश सौंपने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी गई। देश के विकास में प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। इस शपथ ग्रहण अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों के साथ साथ समस्त स्टॉफ साथियों द्वारा भी शपथ लेकर जागरूक होने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी विद्यार्थियों सहित शिक्षकों एवं स्टॉफ में भूपेश परमार, प्रणय...