संदेश

अप्रैल 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आपका मत आपका अधिकार: राजीव सुराणा

चित्र
 आपका मत आपका अधिकार: राजीव सुराणा उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सेक्टर 3 स्थित अनुष्का ग्रुप में आज विद्यार्थियों द्वारा जागो जनमत अभियान के तहत अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने हेतू जागरूक करने के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई। किसी भी देश का विकास तब होता है जब देश की जनता जागरूक होती है। मतदान दिवस पर विद्यार्थियो को अपने घर परिवार तथा आस पास के लोगो को मतदान केंद्रों पर जाने एवम् मतदान करने हेतू प्रोत्साहित करने का आग्रह संस्थान के संस्थापक डॉ.एस. एस. सुराणा द्वारा किया गया। संस्थान के सचिव राजीव सुराणा द्वारा बताया गया कि मतदान प्रत्येक वयस्क नागरिक का अधिकार होने के साथ-साथ कर्तव्य भी होता है। अतः सभी मतदाताओं को मतदान करके योग्य उम्मीदवार के हाथों में देश सौंपने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी गई। देश के विकास में प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। इस शपथ ग्रहण अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों के साथ साथ समस्त स्टॉफ साथियों द्वारा भी शपथ लेकर जागरूक होने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी विद्यार्थियों सहित शिक्षकों एवं स्टॉफ में भूपेश परमार, प्रणय...

सौराष्ट्र और राजस्थान में सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और परिवारजनो को सहायता

चित्र
 - सौराष्ट्र और राजस्थान में सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और परिवारजनो को सहायता उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल तीर्थयात्री मांगुकिया परिवार द्वारका से निकलकर सूरत जा रहा था तभी सड़क दुर्घटना हो गई और दो बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। पूज्य मोरारीबापू ने इन दोनों बहनों को श्रद्धांजलि दी है और उनके परिवारों को 30 हजार रुपये की राहत राशि अर्पण की है। यह सहायता नवसारी स्थित रामकथा श्रोता प्रग्नेश पटेल द्वारा पहुंचाई जाएगी। ऐसा ही एक और सड़क हादसा राजस्थान के झालावाड़ इलाके में हुआ। मध्य प्रदेश में एक शादी में शामिल होकर लौट रहे एक परिवार की कार बस से टकरा गई, जिससे 9 लोगों की करुण मौत हो गई। नाथ‌द्वारा स्थित रामकथा के श्रोताओं की ओर से हनुमंत संवेदना के रूप में घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 1,35,000 रुपये राहत राशि भेजी जाएगी। पूज्य मोरारीबापू ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

विद्या भवन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

चित्र
 विद्या भवन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली उदयपुर, 24 अप्रैल। विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवाली फतेहपुरा स्कूल की ओर से बुधवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत के नेतृत्व में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली की शुरुआत विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मुख्य द्वार से होकर देवाली गांव ,नीमच माता क्षेत्र, मुख्य देवाली, नीमच खेड़ा, हनुमान कॉलोनी, खारोल कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र से गुजरते हुए सेवा मंदिर विद्या भवन सोसायटी के सामने नर्सरी गेट पर संपन्न हुई। इस रैली में विद्यालय के 500 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राएं म्हारो केनो वोट देनो नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली के दौरान छात्र-छात्रा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हाथ में बैनर पोस्टर तख्तिया लेकर संदेश प्रसारित कर रहे थे। जिन पर अधिक से अधिक सौ प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई थी। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक विवेक जांगिड...

सिटी पैलेस उदयपुर में बहुरुपिया कला का हुआ प्रदर्शन

चित्र
 सिटी पैलेस उदयपुर में बहुरुपिया कला का हुआ प्रदर्शन डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कलाकारों से भेंटवार्ता कर की तारीफ उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मेवाड़ के महाराणा अपने-अपने समय में कला एवं कलाकारों को संरक्षण देने के उद्देश्य से उदयपुर राजमहल में विभिन्न अवसरों पर मेवाड़ के पारंपरिक स्वांग तमासा (बहुरुपिया कला प्रदर्शन) के लिए बहुरुपिया कलाकारों को मनोरंजन के लिए आमंत्रित किया करते थे। जीवंत लोक कलाओं को संरक्षण देने की उसी कड़ी में कला और कलाकारों के उत्साहवर्द्धन में महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सभी कलाकारों से भेंटवार्ता की और उनकी कला की तारीफ कर सम्मानित किया। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर ने हमारी प्राचीन लोक कला विरासत संरक्षण के उद्देश्य से मेवाड़ की पारंपरिक बहुरुपिया कला और इन कलाकारों को उसी जीवंत लोक कला को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया। यह पारंपरिक कला हमें गांवों, मेलों, कस्बों और शहर के बाजारों में कई बार देखने को मि...

कांग्रेस पार्टी लोकसभा 2024 का चुनाव संविधान बचाने को लड़ रही राष्ट्रीय प्रवक्ता: संदीप चौधरी

चित्र
 कांग्रेस पार्टी लोकसभा 2024 का चुनाव संविधान बचाने को लड़ रही राष्ट्रीय प्रवक्ता: संदीप चौधरी उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी ने बुधवार को पत्रकार साथियों से वार्ता में संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 संविधान को बचाने के लिए लड़ रही है। क्योंकि भाजपा के द्वारा 400पार का नारा इसलिए बुलंद कर रही है ताकि एससी और एसटी के अधिकारों से वंचित कर नया संविधान बनाने की साजिश रच रही है लेकिन इंडिया गठबंधन की सरकार सत्ता में आते ही एससी एसटी के अधिकारों को सुरक्षित रखेगी। चौधरी ने कहा कि भाजपा को सिर्फ हिंदू धर्म की राजनीति करनी है परंतु कांग्रेस सर्व धर्म को मानते हुए काम करने में विश्वास रखने वाली पार्टी है। मोदी सरकार देश मुद्दों पर चर्चा ही नहीं करते जबकि आज के समय में किसान एमएसपी के लिए, युवा वर्ग बेरोजगारी से और ग्रहणी और मध्यम वर्ग के परिवार मंहगाई से त्रस्त हैं। लेकिन भाजपा सरकार उनके साथ कोई न्याय नहीं कर रही है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने समय में किसानों के कर्जे माफ कर अन्नदाता कि...

लिंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया अंजनी सुत श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव.

चित्र
 लिंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया अंजनी सुत श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव. 56 प्रकार के व्यंजनों का लगाया भोग. हनुमान चालीसा का पाठ कर उतारी गई भव्य आरती. बदायूं, मढई चौक स्थित चाहमीर मोहल्ले में लिंगेश्वर नाथ महादेव हनुमान मंदिर पर 23 अप्रैल दिन मंगलवार को माता अंजनी के पुत्र श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया .  मंदिर के पुजारी धनीराम मिश्रा ने बताया, कलयुग में भगवान श्री राम के परम भक्त श्री हनुमान जी की आराधना करने से भक्तों के सभी रोग,दोष और संकट मिट जाते हैं. प्रातः काल 6:00 बजे श्री हनुमान जी का अभिषेक कर नवीन वस्त्र आभूषण पहना कर भव्य दिव्य श्रृंगार किया . तत्पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ एवं हनुमान जी की महा आरती की गयी. शाम को 7:00 बजे श्री हनुमान जी को छप्पन प्रकार के भोग लगाकर 56 भोग का दर्शन कराकर प्रसाद वितरित किया गया. समस्त धर्म प्रेमी भक्त जनों ने कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर, पुण्य लाभ प्राप्त किया. 56 भोग की सेवा तुषार रस्तोगी ने की. इस मौके पर प्रियांशु मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, संजय रस्त...

स्काउट आवासीय विद्यालय खूडी लक्ष्मणगढ़ में प्रवेश आवेदन प्रारंभ

चित्र
 स्काउट आवासीय विद्यालय खूडी लक्ष्मणगढ़ में प्रवेश आवेदन प्रारंभ          राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, राज्य मुख्यालय, जयपुर के तत्वावधान में संचालित प्रदेश की द्वितीय स्काउट आवासीय विद्यालय खुडी बड़ी, लक्ष्मणगढ़ के लिए कक्षा 6 सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश आवेदन पत्र प्रारंभ हो गए हैं । राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन ने बताया कि आवासीय विद्यालय के लिए आवेदन पत्र स्काउट गाइड के समस्त जिला मुख्यालयों, मंडल मुख्यालयो एवं विद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त किये जा सकते हैं आवेदन पूर्ण कर विद्यालय में व्यक्तिगत अथवा डाक द्वारा ऑफलाईन प्रेषित किए जाएंगे। सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 में 25 सीट के लिए प्रवेश दिया जावेगा। प्रवेश आवेदन के लिए प्रक्रिया 23 अप्रैल से 16 मई 2024 तक रहेगी। अंतिम तिथि तक प्राप्त पूर्ण आवेदनों की सूची 4 जून 2024 को चश्पा की जावेगी तथा उक्त पात्र छात्रों की परीक्षा 9 जून 2024 को आयोजित की जावेगी ।             सी ओ स्काउट गणेश प्रसाद गुर्जर ने बताया कि आवासीय विद्यालय का संचालन सत्र 2023-24 में कक्षा 6 से 8 तक क...

हठीले हनुमान" मूर्ति पर शिलालेख स्थापित

चित्र
 "हठीले हनुमान" मूर्ति पर शिलालेख स्थापित      उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। मोती मंगरी स्कीम स्थित श्री राम धाम ट्रस्ट अंतर्गत स्थित 251 वर्ष प्राचीन "हठीले हनुमान" मूर्ति पर मंगलवार को शिलालेख आवरण वरिष्ठ ट्रस्टी पी सी माथुर, शिवरतन तिवारी, बी पी छापरवाल सहित ट्रस्ट सदस्यगणों ने हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हुए किया। प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि 251 वर्ष पूर्व फतहसागर रोड पर स्थापित इस हनुमान मूर्ति के कालांतर में स्थान परिवर्तन के अनेकानेक असफल प्रयास के परिणाम स्वरूप ही हठीले हनुमान नाम से प्रसिद्ध हुए । मेवाड़ में चारों कोने में सजक प्रहरी के रूप में हनुमान जी की मूर्ति प्रतिष्ठित करने की परंपरा रही है व इन चमत्कारी हनुमान जी की स्थापना भी इसी उद्देश्य के अंतर्गत हुई अत: उनका स्थान परिवर्तन असंभव रहा और यहां बाद मे राम दरबार व शिव दरबार की स्थापना हुई ।

थाईलैंड में आयोजित माइलस्टोन पेजेंट मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2024 में साक्षी पंवार बनी तीसरी रनर अप

चित्र
 थाईलैंड में आयोजित माइलस्टोन पेजेंट मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2024 में साक्षी पंवार बनी तीसरी रनर अप उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल।। उदयपुर की साक्षी पंवार बैंकांक के थाईलैण्ड में आयोजित माइलस्टोन पेजेंट मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता में तीसरी रनर अप रही,जो राज्य के लिये गौरव की बात है। साक्षी ने डॉ.प्रीति पंवार सोलंकी के निर्देशन में मॉडल का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इससे पूर्व साक्षी मोस्ट फोटोजनिक मिस इंडिया 2024 रह चुकी है। साक्षी वर्तमान में एक निजी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

हनुमान जन्मोत्सव पर किए परिंडे वितरण

चित्र
 हनुमान जन्मोत्सव पर किए परिंडे वितरण उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में संभाग उपाध्यक्ष इंद्र लाल मेनारिया जिला उपाध्यक्ष बद्रीलाल खारोल के नेतृत्व में वीर शक्ति बालाजी मंदिर सेक्टर 6 में परिंडे वितरित किये गये । संभाग महामंत्री नंदलाल जोशी ने बताया संगठन का हर वर्ष की बातें इस वर्ष भी गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी के लिए परिंदा वितरण का आयोजन पूरे उदयपुर में शहर में निरंतर चल रहा है और गर्मी के मौसम में निरीह पक्षियों को सुगमता से पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर परिंडे वितरित किए गए इस अवसर पर करतार सिंह , मगन मेनारिया , छगन लाल , मोहन , संतोष , रोनक सोनी , कोशल्या देवी , जमुना बाई , संतोषी देवी आदि महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।

विश्व के उंचे पहाड़ों पर चढ़कर भारत का नाम रोशन करने का लक्ष्यः स्वेचछा सिंघवी

चित्र
 विश्व के उंचे पहाड़ों पर चढ़कर भारत का नाम रोशन करने का लक्ष्यः स्वेचछा सिंघवी एवरेस्ट पार करने पर सीए स्वेच्छा सिंघवी का हुआ सम्मान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। हाल में एवरेस्ट फतह कर पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर हो रही 40 वर्षीय स्वेच्छा सिंघवी ने कहा कि एवरेस्ट फतह करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन आज परिणाम सामनें है। परिणाम को देखते हुए नई उर्जा मिली और अब आगे विश्व के सात बड़ी चोटियों का फतह कर विश्व में भारत का नाम रोशन करने का लक्ष्य है। वे आज सरल ब्लड बैंक की ओर से बैंक परिसर में आयोजित एक सम्मान समारोह में बोल रही थी। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि तमाम चुनौतियों के साथ, कठिन और दुर्गम रास्तों को चीरते हुए 65 किलोमीटर लंबा और ऊंचा रास्ता उन्होंने मात्र 15 दिनों में पार कर लिया। उन्होंने कहा कि अब वह समय गुजर चुका है जब नारी को अबला समझा जाता था। कितनी ही कठिन परिस्थितिया हो या गंभीर चुनौतियां हो, उन सबसे लड़ते हुए अपने हिम्मत और हौसले के साथ बेटियां सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है। तमाम तरह की चुनौतियां उनके सामने आई। कभी-कभी वह घबराई भी थी। ...

भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष का प्रजापत समाज ने किया स्वागत

चित्र
 भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष का प्रजापत समाज ने किया स्वागत उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर का पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेशलाल प्रजापत के नेतृत्व में स्वागत किया गया ओर पार्टी मे प्रजापत समाज के लोगों को उचित दायित्व प्रदान करने की मांग की गई। मेवलिया प्रजापति समाज के मेवाड चौखले के पूर्व अध्यक्ष रूपलाल प्रजापत ने बताया कि वर्तमान में हमारे समाज के गौरव गणेशलाल प्रजापत ओबीसी मोर्चे में प्रदेश कार्य समिति सदस्य है। जबकि वह पूर्व में मंडल अध्यक्ष रहने के साथ ही देहात में जिला मंंत्री ओर मंडल के प्रभारी भी रह चुके हैं। ऐसे में समाज के लोगो का प्रतिनिधित्व पार्टी में बढ़े इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चम्पालाल गेदर ने कुछ देर तक समाज के लोगों के साथ चर्चा करते हुए यहां की परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली। समाज के लोगों ने प्रदेशाध्यक्ष से मोर्चे में प्रदेश महामंत्री या उपाध्यक्ष का पद देने की मांग की। वहीं समाज के लोगों ने आश्वस्त किया कि समाज के सभी लोग पार्ट...

सुफी कत्थक नृत्य पर कार्यशाला "श्रृंगार" 30 जून तक

चित्र
 सुफी कत्थक नृत्य पर कार्यशाला "श्रृंगार" 30 जून तक उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। कला आश्रम फाउण्डेशन की ईकाई कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स, उदयपुर में सुफी कत्थक नृत्य पर कार्यशाला "श्रृंगार" का आयोजन किया जा रहा है। शुभारम्भ कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डॉ. दिनेश खत्री एवं पेट्रोन ट्रस्टी डॉ. सरोज शर्मा द्वारा किया गया। यह कार्यशाला 22 अप्रैल से 30 जून तक सायंकाल 5 बजे से 7 बजे तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आयोजित की जाएगी, जिसका पंजीकरण वेबसाइट पर किया जा सकता है। 30 जून को इस कार्यशाला का समापन किया जाएगा। कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आटर्स की प्राचार्या डॉ. सरोज शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में कत्थक से सुफी और सुफी से श्रृंगार की अनुभूति की यात्रा पर व्याख्यान देकर उसको आकार दिया गया। यह कार्यशाला जून महिने तक रहेगी। इस कार्यशाला में कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स कॉलेज के इन्द्रदेव आर्य, नकुल गन्धर्व एवं इंद्रा कंवर भी सहयोग प्रदान करेंगे। डॉ. सरोज शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स उदयपुर में शास्त्र...

हज यात्रियों का टीकाकरण 29 अप्रेल को

चित्र
 हज यात्रियों का टीकाकरण 29 अप्रेल को उदयपुर, 23 अप्रेल। जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय की ओर से हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम 29 अप्रेल को आयोजित होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उदयपुर, राजसमन्द एवं डूंगरपुर जिले से राजकीय कोटे से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले 215 हाजियों का हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम सोमवार 29 अप्रेल को प्रातः 10 बजे से अलीपुरा मस्जिद सभागार (चिश्तिया हॉल), उदयपुर में आयोजित होगा।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण के न्यायिक सदस्य 25 को उदयपुर में

चित्र
 राष्ट्रीय हरित अधिकरण के न्यायिक सदस्य 25 को उदयपुर में उदयपुर, 23 अप्रेल। राष्ट्रीय हरित अधिकरण प्रधान पीठ नई दिल्ली के न्यायिक सदस्य जस्टिस सुधीर अग्रवाल 25 अप्रैल को सुबह 11.20 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे यहां दो दिवसीय प्रवास के पश्चात 27 अप्रैल को मध्याह्न 12ः05 बजे वायुयान द्वारा उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

पंचमुखी हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया

चित्र
 पंचमुखी हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। श्री नृसिंहद्वारा मीठाराम जी का मंदिर रावजी का हाट्टा में पंचमुखी हनुमानजी एवं संकटमोचन हनुमानजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। महंत हर्षितादास ने बताया कि पंचमुखी हनुमानजी व संकटमोचन हनुमानजी विग्रह को आकर्षक आंगी व पोषाक धारण कराई गई । पेड़ा, रोट, गुड़ व घी का भोग धराया गया। आकर्षक रंगीन विद्युत सज्जा की गई। भक्तों के द्वारा सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। श्री महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर रामचंद्रदासजी खाकी द्वारा मुख्य आरती की गई व वैश्विक सुख शांति की कामना के साथ प्रसाद वितरण किया गया।

नन्हे मुन्नो ने समझी मतदान प्रक्रिया और कठपुतलियों से समझा धरोहर का महत्त्व

चित्र
 नन्हे मुन्नो ने समझी मतदान प्रक्रिया और कठपुतलियों से समझा धरोहर का महत्त्व    उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में मतदान जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय की बाल वाटिका इकाई में एक रोचक गतिविधि करवाई गई। प्राचार्या डॉ.सीमा नरूका ने बताया की गतिविधि के तहत नन्हे विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। इसके लिए बाकायदा मतदान केंद्र का सेटअप तैयार किया गया। ईवीएम मशीन बनाई गई एवं रोचक तरीके से नन्हे बच्चों को मतदान करवा कर उन्हें मतदान प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी दी गई। इस एक्टिविटी में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। उपर्युक्त एक्टिविटी संयोजिका श्रीमती संगीता शर्मा के नेतृत्व में करवाई गई जो बेहद प्रभावशाली व रोचक रही। साथ ही कठपुतली कला जो हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं के धरोहर महत्त्व को समझने के लिए कठपुतली शो आयोजन प्रताप शोध प्रतिष्ठान के तत्वावधान में किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत की जानकारी देना था। वर्तमान में मनोरंजन के अत्याधुनिक साधन होने के बावजूद भी हमारी सांस्कृतिक धरोहर कठपुतली कला को जीव...