ब्रह्मदेव जागरण मंच ने मनायी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयन्ती

ब्रह्मदेव जागरण मंच ने मनायी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयन्ती अमर शहीद की बदौलत स्वतंत्र हवा मे सांस ले पा रहे है ; सत्येन्द्र तिवारी सुभाष तिवारी लखनऊ भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयन्ती 23 जुलाई 2023 को ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से पंडित श्री प्रकाश दुबे के संयोजकत्व मे शहीद उद्यान पार्क में चंद्रशेखर आजाद के जीवन को याद करते हुए उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इस मौके पर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि हमें इन महान सपूतों को कभी नहीं भूलना चाहिए उनके बलिदान के कारण हम आज स्वतंत्र हवा में सांस ले पा रहे हैं और जो लोकतंत्र का महापर्व हम लोग मना रहे हैं । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश दुबे , जिला महामंत्री पंडित श्याम शंकर दुबे, जिलाउपाध्यक्ष पंडित धर्मराज पाठक , पंडित लालता प्रसाद मिश्र, युवजन अध्यक्ष पंडित रवीन्द्र नारायण तिवारी , युवजन उपाध्यक्ष पंडित मुकेश ओझा, नगर अध्यक्ष पंडित राजेश नारायण मिश्र, नगर उपाध्यक्ष पंडित भवानी...