संदेश

जुलाई 23, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्रह्मदेव जागरण मंच ने मनायी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयन्ती

चित्र
 ब्रह्मदेव जागरण मंच ने मनायी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयन्ती  अमर शहीद की बदौलत स्वतंत्र हवा मे सांस ले पा रहे है ; सत्येन्द्र तिवारी   सुभाष तिवारी लखनऊ भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयन्ती 23 जुलाई 2023 को ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से पंडित श्री प्रकाश दुबे के संयोजकत्व मे शहीद उद्यान पार्क में चंद्रशेखर आजाद के जीवन को याद करते हुए उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इस मौके पर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि हमें इन महान सपूतों को कभी नहीं भूलना चाहिए उनके बलिदान के कारण हम आज स्वतंत्र हवा में सांस ले पा रहे हैं और जो लोकतंत्र का महापर्व हम लोग मना रहे हैं । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश दुबे , जिला महामंत्री पंडित श्याम शंकर दुबे, जिलाउपाध्यक्ष पंडित धर्मराज पाठक , पंडित लालता प्रसाद मिश्र, युवजन अध्यक्ष पंडित रवीन्द्र नारायण तिवारी , युवजन उपाध्यक्ष पंडित मुकेश ओझा, नगर अध्यक्ष पंडित राजेश नारायण मिश्र, नगर उपाध्यक्ष पंडित भवानी...

बनो चैंपियन द्वारा आयोजित फुटबॉल लीग सेम स्कूल नीमकाथाना में आयोजित की गई

चित्र
 बनो चैंपियन द्वारा आयोजित फुटबॉल लीग सेम स्कूल नीमकाथाना में आयोजित की गई पाटन ---एयू फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे स्पोर्ट्स प्रोग्राम में देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग आज सेम स्कूल नीम का थाना से शुरू की गई। स्पोर्ट्स लीग 23 जुलाई 2023 से नवंबर 2023 तक चलेगी जिसमें प्रत्येक रविवार और शनिवार को राजस्थान के अलग-अलग तहसीलों में फुटबॉल वॉलीबॉल कबड्डी एथलेटिक्स थ्रो बॉल के मैच होंगे। इसी के अंतर्गत आज नीमकाथाना में फुटबॉल प्रतियोगिता हुई, जिसका उद्घाटन सेम स्कूल के डायरेक्टर वरुण प्रताप सिंह जी ने किया। यह मैच नीमकाथाना वर्सेस अचरोल के बीच हुआ जिसमें जिसमें नीमकाथाना ने अचरोल को 30 से पराजित किया। एयू बैंक के स्पोर्ट्स इंचार्ज हिमेश सेन ने बताया कि बनो चैंपियन स्पोर्ट्स लीग इंडिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग होने वाली है जो 6 महीने तक चलेगी और प्रत्येक रविवार को इसमें 3000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उद्घाटन सत्र में किशोर कुमावत राहुल सेन सुनील सैनी मौजूद रहे।

राजस्थान नाथ समाज की कार्यकारिणी का गठन हुआ

चित्र
 राजस्थान नाथ समाज की कार्यकारिणी का गठन हुआ पाटन ---कस्बे के डाबला रोड पर स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को राजस्थान नाथ समाज के प्रांतीय अध्यक्ष ईश्वर नाथ योगी के नेतृत्व में पाटन एवं नीम का थाना तहसील के नाथ समाज की कार्यकारिणी का गठन हुआ। लालचंद योगी को नीमकाथाना तहसील एवं पाटन ब्लॉक का अध्यक्ष सर्व सहमति से बनाया गया। लालचंद योगी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक प्रहलाद राय योगी पाटन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र योगी पाटन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र योगी नीमकाथाना, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार निमोद, उपाध्यक्ष डॉक्टर विक्रम कुमार योगी गांवड़ी मोड़, महामंत्री हरिराम योगी खरकड़ा, कोषाध्यक्ष बजरंग लाल अध्यापक कुंडाला,सह कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार अध्यापक रामपुरा,सह महामंत्री मुकेश कुमार रामपुरा, शिक्षा मंत्री सावंत राम योगी प्रिंसिपल रामपुरा, सांस्कृतिक मंत्री किशनलाल किशोरपुरा, सहित कार्यकारिणी के सदस्यों में इंद्राज योगी रावड़ा, महेंद्र कुमार कोला की नांगल, मुकेश कुमार कोला की नांगल, बुधराम योगी पाटन, सहित ग्राम हसामपुर दलपतपुरा,कांथली,कुंडाला गांव से भी सदस्य नियुक्त किए गए। कार...