संदेश

जनवरी 6, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आठवां विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर ज्वालेश्वर महादेव मंदिर जवाली में होगा आयोजित

चित्र
 आठवां विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर ज्वालेश्वर महादेव मंदिर जवाली में होगा आयोजित पाली। पाली जिले के रानी उपखंड क्षेत्र में जवाली स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में निशुल्क आठवां विशाल नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर स्वर्गीय श्री दोलारामजी की यादगार में एवं धर्मपत्नी सोनी बाई मेंशन परिवार ढारियां के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा नेत्र चिकित्सा शिविर में सामान्य बीमारियों की जांच सुविधा और ऑपरेशन भी किए जाएंगे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क आठवां विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन जवाली में 12 जनवरी 2023 गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होगा जहां आसपास के लोग इस शिविर में निशुल्क इलाज करा सकते हैं।

पचवीर बाबा का 8 वां विशाल भण्डारा व जागरण आयोजित

चित्र
 पचवीर बाबा का 8 वां विशाल भण्डारा व जागरण आयोजित कोटपूतली, 06 जनवरी 2023  निकटवर्ती ग्राम पंचायत बखराना स्थित पचवीर बाबा का 8 वां विशाल भण्डारा व भव्य जागरण का आयोजन शुक्रवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। कलाकार करण सिंह एण्ड पार्टी द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया गया। आसपास सहित दूर दराज के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पंगत प्रसादी ग्रहण की। आयोजक पचवीर बाबा कमेटी के उपाध्यक्ष ने बताया कि बाबा की लोगों में बड़ी आस्था है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु बाबा के सामने शीश नवाकर सुख सम्रद्धि की कामनाएं करते हैं। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा कि धार्मिक आयोजन सामाजिक समरसता के प्रतीक होते है। ऐसे आयोजनों से आपसी एकजुटता व भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने ग्रामीणों से धर्म के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कमेटी की ओर से आगन्तुक अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सुल्तान यादव, पूर्व पीएमओ डॉ. आर.आर. यादव, आरजेडी नेता रामनिवास यादव, पूर्व सर...

धर्म समाज को सच्चाई के मार्ग पर चलना सिखाता है :- कसाना पूरणनगर में विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन, हजारों ने पाई प्रसादी

चित्र
 धर्म समाज को सच्चाई के मार्ग पर चलना सिखाता है :- कसाना पूरणनगर में विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन, हजारों ने पाई प्रसादी कोटपूतली, 06 जनवरी 2023 कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पूरणनगर में शुक्रवार को अर्जुनराम महाराज के विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर धमाल कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। जिसमें शिम्भु म्हासी, मुकेश म्हासी आदि लोक गायक कलाकारों ने एक से बढकऱ एक प्रस्तुती दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को धर्म के मार्ग पर चलना चाहिये। क्योंकि धर्म ही समाज को सच्चाई के मार्ग पर चलना सिखाता है। कसाना ने युवाओं को शिक्षित होने के साथ-साथ सभी तरह के नशे का त्याग कर अपने परिवार व समाज को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व धार्मिक आयोजनों में भी भाग लेना चाहिये। धार्मिक आयोजनों से सामाजिक समरसता व भाईचारा बढ़ता है। इस मौके पर ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि कसाना का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरा...

निगम की कार्रवाई के बाद भी अवैध निर्माण जोरों पर

चित्र
 निगम की कार्रवाई के बाद भी अवैध निर्माण जोरों पर जयपुर। नमकीन वाली गली चौड़े रास्ते में 1634 सौतेलीवालों का रास्ता नमकीन वाली गली चौराहे पर मनीष जैन ने जो कि भवन का मालिक है अवैध रूप से चौथी मंजिल का निर्माण कर लिया एवं छत डाली.  इस बिल्डिंग में पहले से ही कॉमर्शियल गतिविधि चल रही थी इसके सामने ही अभी सिज हुआ है उसके बावजूद मनीष जैन द्वारा सील बिल्डिंग के सामने ही निगम के अनदेखी करते हुए 1634 में चौथी मंजिल का निर्माण कर लिया निगम मोन क्यों निगम क्यों नहीं कर रहे कार्यवाही

गरीबों को सर्दी से बचाकर दे रहे रजाई ओर गद्दे*

चित्र
 *गरीबों को सर्दी से बचाकर दे रहे रजाई ओर गद्दे* *जयपुर में सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हे तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ऐसे में एसवीजी कंपनी के डायरेक्टर दिनेश कुमार और उनकी टीम द्वारा ऐसे निराश्रित लोगो को ठंड से बचने के लिए शहर में जगह जगह गर्म कपड़े ब्लेनकिट रजाई आदि कपड़े वितरण किए गए सर्दी के मौसम में बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गर्मी में तो काम चल जाता है, कहीं भी पड़े रहो इतनी दिक्कत नहीं होती लेकिन सर्दी में उनके लिए भारी मुसीबत होती है। कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के उनको रातें बीसी गुजारनी पड़ती हैं। ठिठुरते हुए वह रात किसी तरह से रात व्यतीत करते हैं। हालांकि दिन में भी उनको परेशानी होती है लेकिन धूप निकलने पर कुछ राहत मिल जाती है। इस स्थिति में गरीब लोग किसी ऐसे मसीहा क...