आठवां विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर ज्वालेश्वर महादेव मंदिर जवाली में होगा आयोजित

आठवां विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर ज्वालेश्वर महादेव मंदिर जवाली में होगा आयोजित पाली। पाली जिले के रानी उपखंड क्षेत्र में जवाली स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में निशुल्क आठवां विशाल नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर स्वर्गीय श्री दोलारामजी की यादगार में एवं धर्मपत्नी सोनी बाई मेंशन परिवार ढारियां के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा नेत्र चिकित्सा शिविर में सामान्य बीमारियों की जांच सुविधा और ऑपरेशन भी किए जाएंगे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क आठवां विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन जवाली में 12 जनवरी 2023 गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होगा जहां आसपास के लोग इस शिविर में निशुल्क इलाज करा सकते हैं।